चिमनी मालिक से लेवी मांगने वाला नक्सली गिरफ्तार:बेगूसराय पुलिस ने दो आरोपी को पकड़कर खगड़िया पुलिस को सौंपा
बेगूसराय पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी का पर्चा पहुंचाकर लेवी मांगने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए नक्सली की पहचान खगड़िया के अलौली थाना क्षेत्र के पोखड़ा गांव निवासी संदीप कुमार यादव है।
एसपी मनीष ने बताया कि 16 मार्च की देर शाम छौड़ाही थाना क्षेत्र के बरैपुरा में स्थित राजेश ईंट चिमनी पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(माओवादी) का पर्चा थमा कर लेवी के रूप में एक लाख रुपए की मांग की गई थी। मामला दर्ज होने के बाद मंझौल डीएसपी के नेतृत्व में अनुसंधान और आगे की कार्रवाई चल रही थी। इसी दौरान UPA एक्ट सहित अन्य धाराओं के आरोपी संदीप कुमार यादव को बरैपुरा के पास से गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार संदीप यादव की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान उसने कुछ राज खोले। इसके आधार पर छौड़ाही थाना की पुलिस ने अलौली में छापेमारी कर एक राइफल, छह कट्टा और 10 गोली के साथ दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया। लेकिन वहां से गिरफ्तार संदीप के ग्रामीण अलोक कुमार यादव उर्फ चंदन यादव और रामबालक यादव को अलौली पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि छौड़ाही थाना क्षेत्र के बरैपुरा में स्थित राजेश ईंट चिमनी पर 16 मार्च की देर शाम करीब 7 बजे तीन मोटरसाइकिल पर सवार 3-3 व्यक्ति आए और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) उत्तर बिहार मध्य जोनल कमेटी का पर्चा नंबर 1790 थमाकर 26 मार्च तक एक लाख रुपए लेवी देने की मांग की। नहीं देने पर उड़ा देने की धमकी दी गई। इसी दौरान बगल के ही एक अन्य चिमनी वाले अमित दास को भी लेटर नंबर-1990 देकर एक लाख लेवी देने की मांग किया गया।
इसके बाद धमकी देते हुए जब मोटरसाइकिल पर सवार सभी लोग चले गए तो मामला दर्ज कराया गया। अचानक काफी दिनों के बाद नक्सली गतिविधि की जानकारी मिलते ही नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की भी टीम पटना से पहुंची और जांच की थी। इसके बाद जांच पड़ताल तेज हो गई और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Apr 17 2024, 17:11