Jharkhand

Apr 15 2024, 15:16

अपडेट: झारखंड के 4 सीटों पर कांग्रेस आज रात तक कर सकती है प्रत्यशियों की घोषणा,

राँची,से सुबोधकांत तो धनबाद से अनुपमा,चतरा से केएन त्रिपाठी हो सकते हैं उम्मीदवार


गोड्डा सीट पर रेस में प्रदीप यादव और दीपिका सिंह के नाम की है चर्चा


झारखंड डेस्क

लोकसभा चुनाव 2024 में जहां झारखंड के सभी 14 सीटों पर प्रत्याशी की नामो की घोषण कर दी गई है वहीं ,कांग्रेस द्वारा 4 सीटों पर अभी तक संशय से आज पर्दा उठ सकती है।

जानकार सूत्रों से जो बातें सामने आ रही है उसके अनुसार आज झारखंड में कांग्रेस की 4 लोकसभा सीटों पर घोषणा की पूरी संभावना है।उम्मीद है कि कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी इसकी घोषणा आज रात तक कर दे।

ऐसे इस दौर में कई नाम हैं। रांची से कांग्रेस को सुबोधकांत सहाय के नाम का विकल्प मिलता नजर नहीं आ रहा है। वहीं, धनबाद से जयमंगल सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह को टिकट मिल सकता है। चतरा से केएन त्रिपाठी और गोड्डा से प्रदीप यादव व दीपिका पांडेय सिंह का नाम आगे चल रहा है।ये नाम आलाकमान को यहां से भेजा गया हैं।ऐसे में किसी भी वक्त आज कांग्रेस लोकसभा की चार सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर सकती है। 

धनबाद लोकसभा सीट से ददई दूबे का नाम खूब चर्चा में था। वहीं, फुरकान अंसारी के नाम पर भी कांग्रेस गोड्डा में दांव खेलने की सोच रही थी। लेकिन दोनों के ही नाम पर आलाकमान ने उम्र की तलवार खड़ी कर दी।ऐसे में कांग्रेस के सामने जिन नामों का विकल्प बचा हुआ है वह अनुपमा सिंह और प्रदीप यादव या दीपिका सिंह पांडेय का ही है।

 कांग्रेस एक लंबे समय से 4 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम के घोषणा के इंतजार में थी। लगातार इसे लेकर बैठकों का दौर जारी रहा। ऐसे में आज की घोषणा से सभी का इंतजार खत्म हो जायेगा।

Jharkhand

Apr 15 2024, 10:54

किसी पार्टी विशेष के लिए गृह प्रवेश कार्ड में वोट का अपील वाला स्लोगन लिखना पड़ा महंगा

आचार सहिंता उलंघन का केस दर्ज,मामले का अनुसंधान जारी

झारखंड डेस्क

 झारखंड के रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के बड़की पोना में एक व्यक्ति को गृह प्रवेश के निमंत्रण कार्ड पर पार्टी विशेष के पक्ष में स्लोगन लिखवाना महंगा पड़ा। दरअसल चितरपुर प्रखंड के रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़की पोना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने गृह प्रवेश के निमंत्रण कार्ड पर लिखा कर एक स्लोगन से अपील किया था किसी व्यक्ति के पक्ष राष्ट्रहित में वोट करने के लिए।

सोशल मीडिया पर यह कार्ड धीरे-धीरे वायरल हो गया इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। उसके विरुद्ध रामगढ़ डीसी चंदन कुमार के निर्देश पर सीओ चितरपुर ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में आईपीसी 1860 की धारा 188 और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 A के तहत रजरप्पा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है।

पूरे प्रकरण का किया जा रहा जांच

इस मामले में रामगढ़ के एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले का अनुसंधान किया जा रहा है। फिलहाल उस व्यक्ति से इस बाबत संपर्क करने की कोशिश की गई। लेकिन, वह फिलहाल बड़की पोना स्थित अपने घर में नहीं है।

यह कार्ड पूरे राज्य में बना चर्चा का विषय

पार्टी विशेष के लिए गृह प्रवेश के कार्ड पर स्लोगन लिखवाने का यह मामला रामगढ़ समेत पूरे झारखंड में चर्चा में है। रामगढ जिला प्रशासन ने आम लोगों से चुनाव आदर्श आचार संहिता का हर हाल में पालन करने का आवाहन किया है। फिलहाल यह मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

Jharkhand

Apr 15 2024, 10:35

झारखंड बना साइबर ठगों का केंद्र,बाहर से आकर लोग यहां करते हैं साइबर ठगी,देवघर पुलिस ने महाराष्ट्र के दो ठग को किया गिरफ्तार


झारखंड डेस्क

झारखंड इन दिनों साइबर ठगों का गढ़ बनता जा रहा है। ताज़ा सूचना के अनुसार साइबर देवघर पुलिस ने महाराष्ट्र के नासिक के रहने वाले दो साइबर ठगों को देवघर और जसीडीह से गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी कुंडा थाना क्षेत्र से हुई है।

गिरफ्तार किए गए साइबर अपराधियों से पुलिस ने मोबाइल फोन, फर्जी सिम कार्ड और एटीएम भी बरामद किया है। इस मामले को लेकर देवघर पुलिस ने बताया कि आरोपी टेलीग्राम के माध्यम से फर्जी लिंक भेजकर नया क्रेडिट कार्ड लेने के लिए नकली बैंक अधिकारी बनकर उनसे खातों की जानकारी लेते थे।

आरोपी बैंक अधिकारी बनकर गोपनीय जानकारी हासिल करते थे। हैरानी की बात ये है कि देवघर में दूसरे राज्यों से आकर साइबर अपराधी किराये पर कमरा लेकर साइबर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे थे।

देवघर पुलिस ने बताया कि हम साइबर क्राइम के खिलाफ लागातार कार्रवाई कर रहे हैं। अपराधियों की गिरफ्तारी हो रही है। अधिकारियों ने लोगों से भी थोड़ा सचेत रहने का आग्रह किया है और अपनी निजी जानकारी किसी से शेयर नहीं करने का आग्रह किया है। पुलिस ने कहा है कि ठगी का शिकार होने पर लोगों को तुरंत साइबर थाने से संपर्क करना चाहिए।

इसी तरह कुछ दिन पहले झारखंड के पलामू में पुलिस ने साइबर फ्रॉड के मामले को लेकर बड़ी कार्रवाई की थी। रात में एक मकान में छापेमारी कर पुलिस ने दस आरोपियों को अरेस्ट किया था। अधिकारियों का कहना है कि ये आरोपी ऑनलाइन सट्टेबाजी एप्लिकेशन के जरिए लोगों को फंसाते थे। फिर उनके साथ धोखाधड़ी करते थे।

 

एजेंसी के अनुसार, पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि एक स्थान पर कुछ साइबर क्रिमिनल मौजूद थे, जो लोगों के साथ धोखाधड़ी कर लोगों को नुकसान पहुंचा रहे थे। सूचना के बाद पुलिस की टीमों ने अपने स्तर से जानकारी की इकट्ठा की जिसके बाद छापेमारी की गई। इस दौरान मौके से 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Jharkhand

Apr 14 2024, 20:38

बोकारो: CISF का बोर्ड लगाकर बोलेरो से अवैध शराब की तस्करी, छापेमारी में विदेशी शराब बरामद

बोकारो डेस्क :बोकारो में अवैध शराब के धंधेबाजों ने शराब तस्करी के लिए सीआईएसएफ के नाम का इस्तेमाल किया. बोलेरो पर सीआईएसएफ का बोर्ड लगाकर धड़ल्ले से अवैध शराब तस्करी की जा रही थी. छापेमारी कर बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गयी.

 सहायक आयुक्त उत्पाद उमाशंकर सिंह को मामले की जानकारी मिली. गुप्त सूचना पर शनिवार को निरीक्षक उत्पाद सदर संदीप देव के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. उत्पाद दल व बालीडीह ओपी पुलिस बल द्वारा संयुक्त रूप से मोहनपुर गांव में प्रदीप मंडल के घर पर छापेमारी की गयी.

अवैध विदेशी शराब बरामद

छापेमारी के बाद तलाशी के क्रम में घर के बाहर खड़े महिंद्रा बोलेरो (जेएच10एजे-3568) व आवास से बड़ी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की गयी. छापेमारी दल को स्थल से विदेशी शराब 449.28 लीटर, 2200 पीस ख़ाली बोतल, 12000 पीस बोतल ढक्कन, 3500 पीस शराब कंपनी का लेबल, एक महिंद्रा बोलेरो (जेएच10एजे-3568) को पकड़ने में सफलता मिली.

सीआईएसएफ का बोर्ड लगाकर अवैध शराब की तस्करी

वाहन के सामने सीआईएसएफ का बोर्ड लगाकर रात्रि में अवैध शराब की तस्करी की जाती थी.

 अभियुक्त प्रदीप मंडल, संदीप मंडल व अन्य के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. छापामारी दल में उत्पाद सदर निरीक्षक संजीत देव, अवर निरीक्षक उत्पाद सदर कृष्णा प्रजापत्ति, अवर निरीक्षक उत्पाद तेनुघाट दीपिका कुमारी व प्रतिनियुक्त गृहरक्षक शामिल थे.

Jharkhand

Apr 14 2024, 20:37

पोइला बैसाख पर कोयलांचल की सड़कों पर दिखी बंगाली संस्कृति की रंग बिरंगी छटा


धनबाद, डेस्क : पोइला बैसाख... यानी बांग्ला कैलेंडर के नए साल का पहला दिन। बंगाली समुदाय ने रविवार को उत्साह व उमंग के साथ नए साल का स्वागत किया। पूजा अर्चना के साथ नए साल की शुरुआत हुई।

शहर भर में विशेषकर महिलाओं ने प्रभात फेरी निकाली। सफेद-लाल पाड़ की साड़ी पहनकर और जुड़े में सुंगधित फूल डालकर पांरपरिक गीतों पर नृत्य करती हुई महिलाओं ने नगर भर में शोभा यात्रा निकाली। ऐशो हे बैसाख एशो-एशो तापशो नि:शासो बाए, मुमुर्षर दाओ उड़ाएन (अर्थात, हे वैशाख का महीना, तुम आओ, अपनी गर्म हवा से सभी विकार को उड़ा कर ले जाओ) जैसे पारंपरिक गीत गुंजायमान हुए।

 एक दूसरे को शुभो नोबो बोरसो कहकर नए साल की शुभकानाएं दी। नगर की सड़कों पर अल्पना बनाकर नए साल के आगमन की खुशियां प्रकट की और पूरे शहर को नए साल की शुभकांनाए दी। इस अवसर पर पूरा शहर बांग्ला नव वर्ष का स्वागत नई उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ किया।

पूजा अर्चना से की दिन की शुरुआत :

 पोइला वैशाख पर पूजा अर्चना कर बंगाली समाज ने नववर्ष का स्वागत किया। सुबह से ही हीरापुर दुर्गा मंदिर, हरि मंदिर, नेपाल काली मंदिर, कोयला नगर आद्या काली मंदिर, पुराना बाजार काली मंदिर सहित अन्य मंदिरों में लोगों की भीड़ रही। नूतन वस्त्र धारण कर नववर्ष पर रोसोगुल्ला, संदेश, मिष्ठी दोई, पाइस और माछ जैसे पकवान घर-घर बने। वहीं वर्ष के पहले दिन बंगाली समाज के व्यापारियों ने पूजा अर्चना के बाद बीते साल का लेखा-जोखा किया।

जेसी मल्लिक से निकली प्रभात फेरी : बंगाली कल्याण समिति की ओर से जेसी मल्लिक से एक सुंदर प्रभातफेरी निकाली गई। पारंपरिक परिधानों से सजी महिलाएं युवतियां, बच्चियां प्रात: आठ बजे जेसी मल्लिक रोड से निकलकर सांस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए प्रभात फेरी में हीरापुर दुर्गा मंदिर, पार्क मार्केट, बाजार समिति और शक्ति मेडिकल होते हुए हरि मंदिर में पहुंची। इस दौरान जगह - जगह प्रभातफेरी का स्वागत किया गया और नववर्ष की बधाई दी गई।

Jharkhand

Apr 14 2024, 20:35

निरसा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सरगना को किया गिरफ्तार,9 बाइक एक स्कूटी बरामद,

 धनबाद ,डेस्क : निरसा पुलिस ने बड़े ही नाटकीय ढंग से करवाई करते हुये शनिवार की शाम निरसा थाना क्षेत्र के सिंहपुर में मुस्लिम बस्ती के इम्तियाज शेख के घर पर छापामारी कर चोरी का 9 बाइक और एक स्कूटी बरामद किया , और मौके वारदात पर इम्तियाज को गिरफ्तार कर थाना ले आई ,पुलिस गम्भीरता पूर्वक उससे पूछताछ कर रही है ।

निरसा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मनजीत कुमार के अनुसार उन्हें गोपनीय सूचना मिली कि इम्तियाज शेख चोरी के बाइक की खरीद बिक्री करता है , उसके आधार पर नाटकीय ढंग से तीन पुलिस सादे लिवास में इम्तियाज के घर पर बाइक खरीदने के बहाने पंहुंचे । 

इम्तियाज ने ही दरवाजा खोला और बाइक दिखाने घर के अंदर ले गया जंहा 9 बाइक एक स्कूटर रखा हुआ था । जैसे ही घर के अंदर पहुंचा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ धावा बोल दिया और इम्तियाज को गिरफ्तार कर लिया । घर की महिलाओं ने इसका विरोध किया लेकिन पुलिस के आगे उनलोंगों की चाल सफल नही हुई ।

 पुलिस के कड़े रुख को देखते हुये पीछे हटना पड़ा । पुलिस अपनी करवाई करते हुये चोरी की बाइक के साथ शेख को थाना लाकर गम्भीरता पूर्वक पूछताछ कर रही है ।

Jharkhand

Apr 14 2024, 19:53

जयराम महतो ने लोकसभा चुनाव में उतारे चार प्रत्याशी,स्यंव गिरिडीह से और अन्य तीन ,धनबाद, रांची और दुमका से लड़ेंगे चुनाव


झारखंड डेस्क

पिछले कुछ दिनों से अपने सभाओं में युवाओं के भीड़ जुटाने वाले जयराम महतो ने चुनाव में भाग्य आजमाने के लिए अपना राजनीतिक सफर शुरू कर दिया है।

 अब देखना यह है कि इसका यह भीड़ वोट में तब्दील हो रहा है या नही।हालांकि राजनीतिक प्रेक्षकों का मानना है कि जयराम महतो ने थोड़ा जल्दीबाजी कर दी, अभी उसके संघर्ष को और धार देने की जरूरत थी।

बहरहाल उसने अब तक चार प्रत्याशी के नामों की घोषणा कर दी है।जयराम महतो स्यंव गिरिडीह सीट से चुनाव लड़ रहा है जहां उसका टक्कर दो दिग्गज नेताओं से हो रहा है।वहीं धनबाद, रांची, और दुमका में भी प्रत्याशी तय कर दिया।

  गिरिडीह से आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी दो बार सांसद रहे वे मैदान में हैं।वहीं मथुरा महतो दो बार टुंडी से विधायक रहे और राजनीति में जन आंदोलन से जुड़े रहे। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उन्हें गिरिडीह से उतारा है। गिरिडीह में जयराम महतो को इन दो दिग्गज नेताओं से संघर्ष करना होगा।

 इसके अलावे झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के और तीन प्रत्याशी लोकसभा चुनाव में जयराम महतो ने उतारा।

 धनबाद, दुमका और रांची लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। 

धनबाद में मुस्लिम समुदाय के इकलाख अंसारी को उम्मीदवार बनाया गया है। 

वहीं दुमका सीट से बेबीलता टुडू और रांची लोकसभा सीट से देवेंद्रनाथ महतो को टिकट दिया गया है।  

लोकसभा चुनाव में धनबाद की सीट पर भाजपा ने बाघमारा के विधायक ढुलू महतो को टिकट दिया है। कांग्रेस अभी तक अपने पत्ते नहीं खोल रही है।

 इकलाख अंसारी धनबाद के गोविंदपुर के रहने वाले हैं।धनबाद से मुस्लिम प्रत्याशी को खड़ा कर जयराम महतो ने यह मैसेज देने का कोशिश किया है कि भाषा संघर्ष समिति आंदोलन सभी समुदाय का है।और सभी वर्ग के लोग इस आंदोलन से जुड़े हैं।

 धनबाद लोकसभा सीट झारखंड की सबसे बड़ी लोकसभा सीट है। यहां 22 लाख से अधिक मतदाता हैं। यह भाजपा का गढ़ भी माना जाता है। अभी तक इस सीट पर 13 बार लोकसभा चुनाव हुआ और इसमें सात बार भाजपा विजयी रही है।

तीन बार कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत हासिल की और तीन बार निर्दलीय प्रत्याशी विजयी रहे। इस सीट पर मुस्लिम समुदाय के तीन लाख 37 हजार मतदाता हैं। यह कुल वोटरों का 15.9 प्रतिशत है।

अब देखना यह है कि जयराम के आंदोलन में जुटने वाले भीड़ लोकसभा चुनाव में उनका वोट बैंक बन पाता है या नही

Jharkhand

Apr 14 2024, 16:52

गांडेय उपचुनाव को लेकर आजसू भाजपा में मतभेद,आजसू यहां के कार्यकर्ताओं से बात कर अपने स्टैंड का करेगी खुलासा


झारखंड डेस्क

गिरिडीह के गांडेय विधानसभा में हो रहे उपचुनाव के कारण जेएमएम के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को मैदान में होने से यह सीट चर्चा में आ गया है। इस सीट को लेकर एनडीए की घटक दल आजसू के सुप्रीमो भाजपा से नाराज चल रहे हैं।आजसू का आरोप है कि भाजपा उनकी पार्टी से विचार विमर्श किए बिना दिलीप वर्मा को मैदान में उतार दिया है, लेकिन उसी दिन से आजसू में इसको लेकर नाराजगी चल रही है।

 गांडेय विधानसभा क्षेत्र में आजसू का मतदाताओं पर अगर कितनी पकड़ है इस पर बात करें तो इतना मजबूत पकड़ भी नही कहा जा सकता है। इसके बावजूद आजसू के अंदर इस सीट को लेकर मंथन चल रहा है।

अब इस सीट को लेकर आजसू पार्टी का क्या स्टैंड होगा, इसका खुलासा अभी पार्टी ने नहीं किया है। लेकिन वहां के जमीनी हकीकत जानने के लिए पार्टी ने पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गयी थी। अब वहां की वस्तुस्थिति जानने के लिए पार्टी प्रमुख सुदेश महतो खुद 14 अप्रैल को गांडेय आ रहे हैं। 

आजसू गांडेय विस के तीन चुनाव (2005, 2009, 2019) लड़ चुकी है, पर तीनों में मिले वोट की संख्या भी 20 हजार के पार (19389) नहीं पहुंच पाई है।

 वहीं, भाजपा व आजसू पार्टी को मिले वोट की तुलना करें तो आजसू की स्थिति में सुधार तो हुआ, लेकिन भाजपा उससे काफी आगे रही।

विधानसभा चुनाव 2005 में जहां भाजपा तीसरे नंबर पर और आजसू 10 वें नंबर पर रही थी। आजसू से करीब 22 गुना ज्यादा वोट भाजपा को मिले थे। 2009 के चुनाव में भाजपा फिर तीसरे और आजसू खिसककर छह नंबर पर आ गया। इसमें भी दोनों में अंतर का फासला करीब नौ गुना रहा। 

बीते 2019 के चुनाव में आजसू पार्टी तीसरे व भाजपा दूसरे नंबर पर आ गई, लेकिन इसमें भी दोनों दलों में वोट का अंतर करीब चार गुना रहा।

आजसू के प्रत्याशी की जमानत हो चुकी है जब्त

विगत तीनों चुनाव में आजसू पार्टी के प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गयी थी। 2005 में सनातन मरांडी को एक प्रतिशत से भी कम सिर्फ 1488 वोट मिले थे। 2009 में आजसू के अनिमा हांसदा को 1.9 यानी 2540 वोट, 2019 में अर्जुन बैठा को 8.2 यानी 15361 वोट मिले थे। पिछले तीन चुनावों में आजसू पार्टी का ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

कार्यकर्ताओं से बात कर आजसू लेगी निर्णय

पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने बताया कि 14 को हमलोग गांडेय जा रहे हैं। वहां विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायत प्रमुख, ग्राम प्रभारी एवं चूल्हा प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में वस्तुस्थिति की जानकारी ली जाएगी। 

उसके बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा जोर पार्टी की नहीं एनडीए की जीत पर है।

Jharkhand

Apr 14 2024, 16:15

एसएनएमएमसीएच के पारा मेडिकल छात्रों के लिए अच्छी खबर, छात्रों को अब प्रतिमाह 400 रुपए शुल्क पर होस्टल होगा उपलब्ध


धनबाद :एसएनएमएमसीएच के पारा मेडिकल छात्रों के लिए अच्छी खबर। उन्हें जल्द हॉस्टल मिलने के आसार हैं। मेडिकल कॉलेज की एकेडमिक काउंसिल की बैठक में एमबीबीएस के छात्रों के हॉस्टल शुल्क की तरह पारा मेडिकल छात्रों के हॉस्टल के

 एवज में भी प्रतिमाह 400 रुपया किराया निर्धारण का निर्णय लिया गया है।

शनिवार को प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन प्रसाद की अध्यक्षता में यह बैठक उनके कार्यालय कक्ष आयोजित की गई थी।

बता दें कि धनबाद मेडिकल कॉलेज में पारा मेडिकल छात्र और छात्राओं के लिए अलग अलग हॉस्टल वर्ष 200 से बनकर तैयार है। चार साल से मामला बिजली और सुरक्षा में फंसा था। इसी बीच तीन अप्रैल को छात्र हॉस्टल का ताला तोड़कर उसमें घुस गए थे।

 प्राचार्य ने एक सप्ताह के अंदर आवंटन का आश्वासन देकर हॉस्टल खाली करवाया था। इसके बाद से मामला हॉस्टल का किराया निर्धारण में फंसा था। इसपर एकेडमिक काउंसिल की बैठक हुई और निर्णय लिया गया। अधिकारियों के अनुसार कुछ औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद हॉस्टल आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

Jharkhand

Apr 14 2024, 16:01

धनबाद लोकसभा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने सिखों के पर्व बैसाखी पर बड़ा गुरुद्वारा में मत्था टेका

धनबाद :भारतीय जनता पार्टी धनबाद लोकसभा प्रत्याशी ढुल्लू महतो सिखों के बैसाखी पर धनबाद स्थित बड़ा गुरुद्वारा में आकर गुरु ग्रंथ साहिब जी के आगे माथा टेका और प्रार्थना की। धनबाद बैक मोड़ बड़ा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने ढुल्लू महतो का स्वागत किया और धनबाद बड़ा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उन्हें विजय सिरोपा पहनाकर उनका सम्मानित किया।

 प्रत्याशी के साथ गुरभीत सिंह, मनिंदर सिंह, सोनी, गुरजीत सिंह, सोनी सिंह, गुरवेज सिह, टोनी सिंह ,मनजीत सिंह, जगजीत सिंह, हरजीत सिंह, राजेंद्र सिंह चावला, हरभजन सिंह, प्रीत कमल सिंह, भूपेंद्र सिंह, गुनीत सिंह कालरा तरनजीत सिंह, गुरमन सिंह और समाज के कई महिलाएं पुरुष और बच्चे उपस्थित थे।