औरंगाबाद प्रत्याशी के पक्ष में काम करने का मुफस्सिल थाना अध्यक्ष पर आरोप, एसपी ने किया लाइन हाजिर

औरंगाबाद : लोकसभा चुनाव से पहले मुफस्सिल थाना अध्यक्ष बबन बैठा हटाए गए हैं। थानाध्यक्ष पर किसी प्रत्याशी के पक्ष में काम करने का आरोप लग रहा था। कई लोगों ने इससे संबंधित शिकायत की थी। जांच में मामला सत्य पाए जाने पर कार्रवाई की गई है।

एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि 2009 बैच के इंस्पेक्टर अशोक कुमार मुफस्सिल के नए थाना अध्यक्ष होंगे। निर्वाचन आयोग में स्वीकृति के लिए चार नए थाना अध्यक्षों के नाम भेजे गए थे, जिनमें अशोक के नाम पर मुहर लगी है।

एसपी ने बताया कि मुफस्सिल थाना अध्यक्ष को लाइन हाजिर किया गया है। बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद जिले के चार थाना अध्यक्षों के विरुद्ध अधिकारियों को शिकायत मिली थी। शिकायतों की जांच एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय एवं एसडीओ संतन कुमार सिंह ने की थी।

कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप

इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि जांच के बाद थानाध्यक्ष से जवाब मांगा गया था। शुक्रवार को उन्होंने जवाब दिया था। एसपी ने बताया कि मुफस्सिल थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया गया है।

बताया जाता है कि चुनाव के दौरान चार थानाध्यक्षों के खिलाफ अधिकारियों को शिकायत मिली थी। शिकायतों की जांच एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय एवं एसडीओ संतन कुमार सिंह के द्वारा की गई थी। 

सूत्रों के अनुसार जिन थानाध्यक्षों के खिलाफ जांच हुई है उसमें कुटुंबा, मुफस्सिल, रफीगंज एवं कासमा थानाध्यक्ष शामिल हैं।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

लोकसभा चुनाव के सफल आयोजन एवं संचालन हेतु जिला प्रशासन की तैयारी जोरो पर, मतदान कार्य के पदाधिकारियों और कर्मियों के लिए वाहन की पूरी व्यवस्था

औरंगाबाद : लोकसभा चुनाव के सफल आयोजन एवं संचालन हेतु जिला प्रशासन औरंगाबाद लगातार अनुश्रव ण कर रही है जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में मतदान में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों पुलिस पदाधिकारी सेक्टर पदाधिकारियो एवं अन्य के लिए प्रचुर मात्रा में वाहन की व्यवस्था की गई है।

लोकसभा निर्वाचन 2024 के सफल आयोजन हेतु गठित वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी शैलेश कुमार दास ने बताया कि लोकसभा आम निर्वाचन के सफल आयोजन एवं संपन्न कराने हेतु पोलिंग पार्टी के लिए 752 वाहन की आवश्यकता थी इसमें 350 वाहन संबंधित पार्टी को उपलब्ध करा दी गई है।  

इसके अतिरिक्त 107 वाहन सेक्टर मजिस्ट्रेट को एवं 100 वाहन पुलिस पदाधिकारी को भी उपलब्ध कराया गया है। 

वाहन कोषांग में प्रतिनियुक्त सभी कर्मी ने बताया कि जिला प्रशासन औरंगाबाद द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में वाहन की व्यवस्था कर ली गई है और निर्देशानुसार संबंधित को प्रतिदिन वाहन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

बीजेपी प्रत्याशी सुशील सिंह के लिए मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने किया जनसंपर्क, लोगों को केन्द्र सरकार की कल्याकारी योजनाओं से कराया अवगत

औरंगाबाद : आज बिहार सरकार के सहकारिता सह पर्यावरण मंत्री डॉ. प्रेम कुमार के नेतृत्व में औरंगाबाद लोक सभा अंतगर्त इमामगंज विधानसभा के बाके बाजार,हसनपुर, विसनपुर, मैगरा, बिकुआ, बरवाडीह, कोलसइता, इमामगंज, रानीगंज सहित विभिन्न गाँव में भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह के लिए किया जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान डॉ कुमार ने जनता के बीच पीएम मोदी और केन्द्र सरकार की गतिविधियों और योजनाओं का विस्तार से साझा करते हुए चर्चा किए। 

उन्होंने जनता से सीधे संपर्क में आकर उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें समाधान करने की गारंटी दी। इसके साथ ही, उन्होंने वोट की मांग की और लोगों से मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनने के लिए प्रत्याशी सुशील सिंह के लिए समर्थन मांगा। 

डॉ कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए बताए कि मोदी जी ने विगत 10 वर्षों में जितने काम किए, जितनी योजनाएं लागू किए हैं, विगत 60 वर्षों में नहीं हुआ। क्यों नहीं हुआ, क्योंकि लोग एक योजना बनाकर उसको लूटने में लगे रहते थे। देश में कांग्रेस और बिहार में लालू की सरकार ने केवल घोटाला कर लूटने का काम किया है अभी जोर-जोर से बोल रहे हैं की अगर उनकी सरकार बनी तो भाजपा के लोग जेल जाएंगे उनको यह देखना चाहिए की नौकरी के बदले जमीन का सौदा करने वाले, जिनकी विरासत ही घोटाले से शुरू होकर घोटाले पर खत्म होती है, वह देश को नई ऊंचाई पर पहुंचाने वाले मोदी सरकार पर उंगली उठा रहे हैं। जो लोग वंचितों गरीबों और दलितों का शोषण करते रहे, इस्तेमाल करते रहे, कभी उनको आगे बढ़ाने का कोशिश नहीं किया क्योंकि आगे बढ़ जाएगा तो समझदार हो जाएगा और उनके इशारों पर नहीं चलेगा। 

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ सबका प्रयास से सभी का उत्थान हो रहा है। गरीबों को गरीबी से बाहर निकाला जा रहा है। वंचितों और दलितों को विशेष योजनाएं बनाकर सहायता प्रदान की जा रही है जिनमे जल जीवन मिशन के तहत 3,92,484 (2019- 2023) जन औषधि केंद्र 9 (2014-2023) स्वछ भारत मिशन 2,96,856 (2014- 2023) प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 63,067 (2016, 2023) प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना 100℅ (2019) प्रधानमंत्री गरीब जन कल्याण योजना 1799 (2023) प्रधानमंत्री आवास योजना 1,61,012 (2014-2023) प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 1874 (2014-2023) आयुष्मान भारत योजना 1,98,831(2023) प्रधानमंत्री संवनिधी योजना 6,371(2023) मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड 5,268(2024) प्रधानमंत्री मंत्री कौशल विकास योजना 18,441(2023) प्रधानमंत्री जन-धन योजना 100℅ (2024) दिनदयाल अंतोदय योजना 3,49,023(2024) नेशनल सोशल असिस्टेंस प्रोग्राम 5,40,859 (2020-2024) उज्ज्वला योजना 5,93,814 led's distributed (2024) national apprenticeship promotion scheme 10,619 (2024) shram yogi maandhan 6,949(2019-2024) eshram 7,91,233(2022)आयुष्मान योजना उज्ज्वला योजना अंत्योदय योजना किसान क्रेडिट कार्ड वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन जैसी योजनाएं चल रही है और आगे भी चलाई जाती रहेगी। 

डॉ कुमार का जनसंपर्क अभियान इमामगंज से शुरू होकर डुमरिया आमस औरंगाबाद देव होते हुए वापस गया समाप्त हुआ। 

आज के अभियान में सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल हुए जिसमें लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक प्रेम सागर, इमामगंज विधानसभा प्रतिनिधि विरेंद्र दांगी, चंद्रवंशी महासभा शेर घाटी अनुमंडल के अध्यक्ष नरेश चंद्रवंशी, युवा नेता अक्षय चंद्रवंशी, संजीव पाठक, बिरबल राय, नरेंद्र प्रसाद दांगी, प्रमोद चंद्रवंशी, अखौरी पिंकू लाल, ओमप्रकाश चंद्रवंशी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद के गोह प्रखंड में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहेब की 133 वीं जयंती

औरंगाबाद :- आज रविवार 14 अप्रैल को गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय संविधान के निर्माता व शिल्पकार और देश के दलित एवं पिछड़े वर्ग के लोगों के मसिहा डॉ भीमराव अंबेडकर के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर 133 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। 

पुंदौल गांव निवासी सह अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विंदेश्वरी शर्मा के आवास पर पहुंचे समाजसेवी बुद्धिजीवी एवं कई गणमान्य लोगों ने भाग लेकर बाबा साहेब के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। 

वहीं शोषित समाज दल के विचारक देवरंजन दास अम्बेडकर ने कहा कि बाबासाहेब के नाम से मशहूर अंबेडकर ने अपना पूरा जीवन भारतीय समाज के पिछड़े वर्गों, दलितों और गरीबों के उत्थान के लिए न्योछावर कर दिया। बाबासाहेब एक विश्व स्तरीय वकील तथा समाज सुधारक थे। जिन्होंने आजादी के बाद देश को सही दिशा में आगे बढ़ने में अहम योगदान दिया था। 

इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक शिव शंकर राम , शिक्षक वृजमोहन राम, सुरेन्द्र सिंह अमीन , डॉ शिव शंकर राम, कामदेव चंद्रवंशी, विजय शर्मा, रामजन्म बौद्ध सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

गोह से गौतम कुमार

औरंगाबाद के देवहरा में शिवलिंग प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलशयात्रा, जलभरी यात्रा में शामिल हुए बड़ी संख्या में श्रद्धालू

औरंगाबाद :- जिले के गोह प्रखंड के देवहरा गांव में शिवलिंग प्राण- प्रतिष्ठा को लेकर आज रविवार को कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। देवहरा पुनपुन नदी घाट पर ब्राह्मण आचार्य अखिलानंद मिश्रा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जलभरी कराई गई। तत्पश्चात नदी घाट स्थित सूर्य मंदिर का सभी कलश धारियों ने परिक्रमा करते हुए पुनः पूजा स्थल पहुंचे। 

विदित हो कि पूर्व से स्थापित शिवलिंग को थोड़ा ऊंचा स्थान पर स्थापना कराई जा रही है। इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा 24 घंटे का अखंड सकिर्तन किया जा रहा है। वहीं 15 अप्रैल को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है। 

कलशयात्रा में मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार शैण्डिक, समाजिक कार्यकर्ता राजीव मिश्रा, सुनील ठाकुर, सुनील बोबी, अजीत बारी, पवन कुमार, विनय बारी, मुन्ना बारी, शम्भू गुप्ता गोल्डन कुमार , मुकूल कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

गोह से गौतम कुमार

औरंगाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत संपन्न होने वाले मतदान के समय किया गया निर्धारन, जानिए पूरा डिटेल

औरंगाबाद : भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी औरंगाबाद के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में 37 औरंगाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विधानसभा में संपन्न होने वाले मतदान के समय का निर्धारण कर दिया गया है।

औरंगाबाद(37) लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 222-कुटुम्बा (अ.जा.), 224-रफीगंज, 225-गुरूआ, 227-इमामगंज (अ.जा.) एवं 231-टिकारी में मतदान का समय 19.04.2024 (शुक्रवार) को पूर्वाह्न 7:00 बजे अपराह्न 4:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।

वहीं 223-औरंगाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान का समय पूर्वाह्न. 7:00 बजे से अपराह्न 6:00 बजे निर्धारित किया गया है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गुप्त सूचना पर छापेमारी कर एक अवैध हथियार किया बरामद

औरंगाबाद : लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिले की पुलिस और प्रशासन काफी सतर्क है। पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों और आपराधिक घटनाओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है। वहीं पुलिस के इसमें सफलता भी हासिल हो रही है। 

इसी कड़ी में जिले की गोह थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर पेमा गांव में छापेमारी कर एक अवैध हथियार बरामद किया है। इस बात की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि सूचना मिली थी कि पेमा गांव निवासी रविंद्र दास हथियार के बल पर अवैध कार्य करता है। उक्त सूचना के आधार पर पीटीसी सियाराम मंडल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित टीम में शामिल बल विमलेश कुमार सिंह, रामाशीष पासवान, राजकुमार मंडल, महिला सिपाही पिंकी व निक्की कुमारी के द्वारा उक्त गांव निवासी रविंद्र दास के घर में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान आरोपित के घर के पश्चिम कमरे के छाजा से एक देसी बंदूक बरामद किया है।

 थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि पीटीसी सियाराम मंडल के बयान पर धारा आर्म्स एक्ट 25(1) ए बी एवं 26 आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 79/24 दर्ज किया गया है। जिसमें पेमा गांव के रविन्द्र दास को आरोपित किया गया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

गोह: आग लगने से लाखों रुपए की संपत्ति जलकर हुई राख

 गोह (औरंगाबाद) देवकुंड थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में शनिवार को फूंस के मकान में आग लग गई जिसमें पीड़ित परिवार को काफी नुकसान हुआ है। 

मामले में बताया जाता है कि पीड़ित परिवार के घर के चूल्हे से उठी चिंगारी से मकान में आग लग गई। आग काफी भयावाह थी देखते ही देखते पूरा मकान धू-धू कर जलने लगा। 

सूचना पर पहुंची उपहारा थाना से अग्निशमन टीम एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर जैसे-तैसे काबू पाया गया। पीड़ित सत्येंद्र पासवान ने बताया कि घर में रखा पांच हजार रुपए नगद, भारी मात्रा में अन्नाज, कपड़ा, चौकी, पलंग, साइकिल, आटा चक्की मिल, बिजली का मोटर सहित अन्य समाग्री आग के चपेट में आने से जलकर खाक हो गई।

गाेह से गौतम कुमार 

गोह: श्रीराम जन्मोत्सव कथा सुनकर भाव विभोर हुए श्रोता

 

 गोह (औरंगाबाद) देवकुंड थाना क्षेत्र के गढ़पर गांव में महावीर प्रतिमा की प्राण- प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित पांच दिवसीय श्रीराम कथा के तीसरे दिन शनिवार की संध्या भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। 

कथावाचक रमेश पांडेय ने कहा कि जब-जब धर्म की हानि होती है तो धर्म की रक्षा के लिए भगवान प्रकट होते हैं। अपनी लीला से सभी बाधाओं को दूर कर परमानंद प्रदान करते हैं। परमानंद की प्राप्ति के बाद मानव जन्म-मरण के चक्र से मुक्त हो जाता है। 

उन्होंने कहा कि आशा की किरण को पूरा करने के लिए मनुष्य को ईश्वरवादी होना जरूरी है। भगवान श्रीराम का जीवन चरित्र ही धर्म है। कथावाचक ने कहा कि इस जगत में भगवान श्रीराम जैसा दूसरा चरित्र नहीं है। प्रभु श्रीराम की कथा के श्रवण मात्र से ही जीव के तमाम सांसारिक पाप नष्ट हो जाते हैं।

गाेह से गौतम कुमार 

गोह: पुलिस ने पांच किलो गांजा के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार

गोह (औरंगाबाद) गोह थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पांच किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि सूचना मिली की अकौना गांव निवासी संतोष कुमार व अभिषेक कुमार उर्फ भंटालाल गांजा की खरीद बिक्री करता है। 

सूचना के सत्यापन हेतु पहुंची पुलिस को देखते ही दोनों तस्कर भागने लगे हालांकि पुलिस द्वारा खदेड़कर दोनों को पकड़ लिया गया। वहीं संतोष कुमार के भूंसा वाले कमरे से पांच किलो गांजा बरामद किया गया।

 दोनों तस्करों की तलाशी ली गई तो भंटालाल के जेब से पांच हजार रुपया व एक मोबाइल बरामद किया गया है। मामले में कांड संख्या 78/ 24 दर्ज कर दोनों गिरफ्तार आरोपितों को शनिवार को जेल भेज दिया है।

गाेह से गौतम कुमार