डुमरी में खुशियों एवं भाईचारा का पर्व ईद हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,
डुमरी:मुस्लिम संप्रदाय का एक माह के रमजान महीने की समाप्ति के पश्चात् आज गुरूवार को डुमरी में खुशियों एवं भाईचारा का पर्व ईद हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
.इस अवसर पर डुमरी प्रखंड के डुमरी, इसरी, निमियाघाट, मधुपुर, पोरदाग, खाखी, गट्टीगढ़ा, रांगामाटी, परसाबेड़ा, धावा टांड, भावानन्द आदि स्थानों में स्थित मस्जिदों तथा ईदगाहों में इस्लाम धर्म के अनुयायियों ने सामूहिक रुप से शांतिपूर्ण वातावरण में नमाज़ अता की और दिन- हीन व्यक्तियों को फ़ित्र अर्थात दान दिए. इस मौके पर मस्जिदों व ईदगाहों के आसपास आज तडके से ही भीड़-भाड लगी रही. ईद-उल-फितर के नमाज़ से पूर्व पेशीमामों ने मुस्लिम धर्मावलम्बियों को ख़ुशी, जकात व दीर्घ उपवास के बाद इस पर्व की महत्ता बताया साथ ही खुदा से सुख-शांति और बरक्कत के लिए दुआएं की. इस पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन ने जगह जगह सुरक्षा के पुख्ता इन्तेजाम - किये थे. डुमरी एवं निमियाघाट पुलिस के जवान चौकसी लगाते देखे गए. लोगों ने एक माह के लागातार रोज़े के बाद आज दिन का भोजन किया. बच्चे, वृद्ध, युवा, महिला, पुरुष सभी नए-नए वस्त्रों में सुगन्धित तथा सुसज्जित थे. ईद के मौके पर सबसे जरुरी मीठी सिवईय्या खाए और खिलाये गए. नमाज़ की समाप्ति के उपरांत दिन भर मित्रों, सगे सम्बन्धियों से गले मिल कर प्रशन्नता व्यक्त करने का सिलसिला जारी रहा. हिन्दू भाईयों ने भी मुस्लिम मित्रों को ईद की बधाईयाँ दिया।इस बाबत युवा कांग्रेस के जिला सचिव सरफराज अहमद (गुड्डू) सदिक अली, सहीद अन्सारी, असलम अन्सारी, रमजान अन्सारी, ताज हसन, सनाउलाह अन्सारी, मकसुद अन्सारी, नौशाद, अख्तर आदि सक्रिय रहे.
Apr 14 2024, 20:37