कुख्यात नागमणि महतो गैंग का सक्रिय सदस्य है राजा, STF और बेगूसराय पुलिस ने दबोचा
बेगूसराय: एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर कुख्यात नागमणि महतो गैंग के सक्रिय सदस्य 50 हजार का इनामी क्रिमिनल राजा कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक कट्टा और दो गोली भी बरामद किया गया है।
खोदावंदपुर थाना परिसर में पत्रकारों को इसकी जानकारी देते हुए मंझौल डीएसपी नवीन कुमार ने बताया कि खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी गांव निवासी इनामी बदमाश राजा कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर बाड़ा-तेतराही पथ स्थित आम बगीचा से गिरफ्तार किया गया है।
दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। इसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देश पर लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा था। खोदावंदपुर एवं चेरिया बरियारपुर थाना की पुलिस, जिला आसूचना इकाई और एसटीएफ एसओजी-3 की कार्रवाई में यह सफलता मिली।
डीएसपी ने बताया कि पुलिस की टीम नागमणि महतो के पूरे गैंग की कमर तोड़ रही है। छापामारी टीम में शामिल अधिकारियों एवं पुलिस बलों को एसपी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
मौके पर पुलिस निरीक्षक निगम कुमार वर्मा, चेरिया बरियारपुर थानाध्यक्ष विवेक भारती एवं खोदावंदपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार भी उपस्थित थे।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Apr 14 2024, 14:12