लापता मजदूर का खेत में मिला शव:घर से कल शाम बाहर निकला था, आपसी रंजिश में हत्या की आशंका
बेगूसराय में गुरुवार की शाम से लापता एक मजदूर का शव आज मक्का के खेत से बरामद किया गया है। घटना डंडारी थाना क्षेत्र के मेहा बहियार की है। मृतक की पहचान मेहा वार्ड संख्या-2 के निवासी मदन तांती के पुत्र ऋषि मुनि तांती (37) के रूप में की गई है।
शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना मिलते ही डंडारी थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने सहित अन्य प्रक्रिया की जा रही है। मौत के कारणों का खुलासा जांच और पोस्टमार्टम के बाद हो सकेगा।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ऋषि मुनि तांती मजदूरी कर जीवन यापन करता है। कल शाम वह घर से थोड़ी देर में आने की बात कह कर बाहर निकला था, उसके बाद काफी देर तक वापस नहीं लौटा। उसके बाद परिजन लगातार खोजबीन करते रहे।
आज 11 बजे तक कुछ पता नहीं चलने पर डंडारी थाना को सूचना और आवेदन दिया गया, उसके बाद पुलिस और परिजन लगातार खोजबीन करते रहे। इसी बीच शाम में मेहा बहियार के एक खेत में पौधा टूटा देख कर लोग अंदर पहुंचे तो ऋषि मुनि तांती का शव मिला।
शव मिलने का हल्ला होते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिजन स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बता रहे हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि आपसी विवाद में हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया है। डंडारी थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल किया जा रहा है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Apr 14 2024, 13:37