Nawada

Apr 11 2024, 14:57

लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम ने डिस्पैच सेन्टर का लिया जायज, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

नवादा : लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के मद्देनजर कन्हाई लाल साहु इंटर विद्यालय, नवादा डिस्पैच सेन्टर का जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार के द्वारा भ्रमण कर जायजा लिया गया। 

लोक सभा आम निर्वाचन क्षेत्र हेतु कन्हाई लाल साहु इंटर विद्यालय, नवादा में डिस्पैच सेन्टर बनाया गया है। उक्त परिपेक्ष्य में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ उक्त स्थल का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। 

उन्होंने सीसीटीवी कैमरा का जायजा लिया और वहां पर साफ-सफाई के लिए कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को आवश्यक निर्देश दिया। 

डीएम ने बिजली, पेयजल की सुविधा की समुचित व्यवस्था करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया। 

जिला पदाधिकारी ने डिस्पैच सेंटर में कन्ट्रोल रूम बनाने का निर्देश दिया एवं उन्होंने कहा कि सभी पोलिंग पार्टियों को ससमय दूरभाष के द्वारा सम्पर्क कर ईवीएम को डिस्पैच करें। 

उन्होंने काफी संख्या में गाडियों का पार्किंग के लिए 03 नम्बर बस स्टैंड का भी निरीक्षण किया। 

इस अवसर पर जिला बन्दोवस्त पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त , डीसीएलआर सदर, अनुमंडल पदाधिकारी सदर के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

Nawada

Apr 11 2024, 13:21

एटीएम फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश, नवादा पुलिस ने तीन शातिर जालसाज को रंगे हाथ दबोचा

नवादा : जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जिला पुलिस ने एटीएम कार्ड से जालसाजी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इसके साथ ही पुलिस ने रंगेहाथ तीन जालसाजों को धर-दबोचा है। 

आरोपियों के पास से दो चाकू, फेवीक्विक, एक इंजेक्शन, एक पिलास, आईफोन समेत तीन एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। नगर थाना की पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई में जुट गयी है। 

पकड़े गए आरोपी बहुत ही शातिराना अंदाज में लोगों को निशाना बनाते थे। शातिर एटीएम स्लॉट में फेवीक्विक लगाकर कस्टमर का एटीएम फंसा दिया करते थे और उपभोक्ताओं के एटीएम से रुपये की अवैध निकासी करते थे। 

नगर थाना की पुलिस ने शहर के व्यवहार न्यायालय के नजदीक लगे एसबीआई एटीएम के पास से तीनों शातिर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े सभी शातिर नालंदा के कतरीसराय थाना क्षेत्र के देवसपुरा गांव के मोहन कुमार का पुत्र विक्की कुमार, जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के कुमार सिकंदरा गांव के अलखदेव प्रसाद का बेटा विशाल कुमार और रामरतन सिंह का पुत्र अमृत कुमार शामिल है। 

नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया की शातिर युवकों द्वारा एटीएम मशीन में सिरिंच के जरिए एटीएम कार्ड लगाने वाले सॉकेट में फेवीक्विक इंजेक्ट कर दिया जाता था। जैसे ही कोई व्यक्ति रुपये निकालने एटीएम में दाखिल होता तो ये लोग अलर्ट हो जाते थे। इसके बाद पैसा निकालने वाला व्यक्ति अपना एटीएम कार्ड जैसे ही डालते थे, वैसे ही थोड़ी देर बाद उसका कार्ड उसमें चिपकने की वजह से नहीं निकल पाता था। इसी दौरान फ्रॉड करने वाला युवक अंदर दाखिल होकर परेशानी पूछता था। पीड़ित जब बताता कि उसका कार्ड नहीं निकल रहा है तो ये उसकी मदद में लग जाते थे। 

ये तीनों शातिर चोर एटीएम फ्रॉड की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। फिलहाल पुलिस सभी चोरों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई कर रही है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

Nawada

Apr 11 2024, 12:53

धार्मिक ही नहीं, वैज्ञानिक कारणों से भी महत्वपूर्ण है महापर्व छठ, 12 अप्रैल से छठ महापर्व का नहाय- खाय से होगा शुभारंभ

नवादा : वैदिक साहित्य में सूर्य सर्वाधिक प्रत्यक्ष देव हैं।अतः उनका प्राकृतिक व्यक्तित्व स्पष्ट निर्देश और तेजस्वी का है। सूर्य दीर्घदर्शी हैं,दिव्य प्रकाश हैं। अंधकार को दूर भगाने की शक्ति के कारण भूत- चुड़ैल उनसे दूर भागते हैं। 

सूर्यदेव भौतिक सूर्य के प्रतिनिधि है तो सविता उनकी प्रेरक शक्ति हैं।सविता स्वर्णिम हैं, नेत्र,हाथ, जिह्वा और भुजाएं सभी स्वर्णिम हैं। सविता भगवान सूर्य का एक ही नाम है।

संस्कृत साहित्य एवं पुराणों में सूर्य का 109 नाम गिनाया गया है।यथा, आदित्य, सविता नाम से अधिक छठ के गीत गाए जाते हैं। सविता नाम सूर्य की एक विशेष अवस्था का नाम है,वह अवस्था प्रारंभिक या उदीयमान या उदय कालीन की है। यह रूप मनोहर आकर्षक एवं दर्शनीय होता है। 

उदय कालीन अवस्था में सविता सूर्य का रूप देखते ही बनता है। सविता की यह स्थिति लगभग आधे घंटे तक रहती है। व्रत धारी सविता की अर्चना और वंदना करते हैं। 

वैदिक साहित्य के अनुसार सविता के इस मनभावन रूप के दर्शन स्वप्रकाश, रोग मुक्ति के साथ-साथ पुष्टि कारक और स्वास्थ्यवर्धक है। 

खगोलविदों के अनुसार सूर्य हम से 15 करोड़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसका व्यास 1312000 किलोमीटर और इसका कुल भार पृथ्वी से 330000 गुना अधिक है।यदि हमारे सौर मंडल के सभी ग्रहों को जोड़ दिया जाए तो भी सूर्य 1000 गुना अधिक रहेगे। सूर्य में गैसों का भंडार है और उसकी आकृति एकदम गोल है। गैसों की परत लगभग 5 से 10000 मील तक मोटी है। उसके नीचे की परत के बारे में अनुमान है कि काफी ठोस होगी। सूर्य गैसों का भंडार निरंतर चलता रहता है। सूर्य की ज्वाला की लपटें लाखों मिल तक फैली रहती है। सूर्य प्रतिक्षण अपनी 56 करोड़ 40 लाख टन हाइड्रोजन को जलाकर 56 करोड़ टन हिलयम में परिवर्तित करता रहता है और शेष 4000000 टन हाइड्रोजन नष्ट हो जाती है। वैज्ञानिकों के अनुसार हाइड्रोजन के नष्ट होने और अपनी शक्ति को वितरित करने की अगर गति अगले 950 अरब वर्षों तक और चलती रहे तो सूर्य अपनी शक्ति का 1% से भी कम भाग व्यय कर पाएगा। इस वितरण से सूर्य की प्रचंड ऊर्जा का सहज अनुमान लगाया जा सकता है। अगर हमारी पृथ्वी कभी सूर्य की चपेट में आ जाए तो उसी प्रकार से जलकर नष्ट हो जाएगी जैसे किसी धधकती हुई भट्टी में घी का एक बूंद। 

प्राचीन काल से मगध वासी सविता, छठी मैया के नाम से सुंदर शरीर की कामना के साथ चैत और कार्तिक महीने में आराधना करते आ रहे हैं।

सूर्य के 6 शक्ति जिसके कारण साल में छह ऋतुएं होती हैं, उसकी पूजा घी,दीप और अन्न के प्रसाद, फल फूल से भरी डाली भगवान को निवेदित करते हैं। षष्ठी व्रत या छठ पर्व में किसी नदी तालाब पर आराधना की जाती है।

मगध के लोकपर्व का कालान्तर में विकास एवं विस्तार हुआ है।अब वाराणसी से अजगैंवीनाथ मंदिर तक गंगा किनारे बिना किसी जातिभेद के और बिना किसी पुरोहित के भक्त सीधे भगवान सूर्य को प्रथम दिन अस्ताचलगामी सूर्य और दूसरे दिन उगते सूर्य के सामने फल फूल और प्रसाद की डाली निवेदित करते हैं। 

छठ मैया की आराधना में गाए गए लोकगीत में लोगों की कामना स्पष्ट रूप से सामने आती है। छठ व्रती के साथ औरतें इस प्रकार गाती हैं:-

रुनकी झुंकी बेटी मांगी,वेद पढ़न को दामाद, छठी मैया प्रातः दर्शन देहो।

प्रातः दर्शन देने की कामना के साथ ही बेटे के अलावा बेटी छठी मैया से व्रतधारी मांगते हैं। लोक भाषा के रूनकी झुमकी का अर्थ है कभी रूठने वाली और कभी मान जाने वाली बेटी चाहती है। लेकिन दामाद हर हालत में पढ़ने वाला ही मांगते हैं। 

इससे स्पष्ट होता है कि बिहार खासकर प्राचीन मगध के नारियों के मन में वेद और वैदिक साहित्य के प्रति गहरा अनुराग कायम है।

मगध क्षेत्र के बड़गांव, देव, उलार ,औंगारी,पंडारक और बोधगया,एवं नारदीगंज के हड़िया में प्राचीन सूर्य मंदिर होने का पुरातात्विक साक्ष्य है। बड़गांव प्राचीन नालंदा खंडहर के क्षेत्र के पास अवस्थित है।

यहां एक प्राचीन सूर्य मंदिर और तालाब है।इस स्थल पर चैत और कार्तिक महीने में प्रत्येक वर्ष दो बार 500000 से 1000000 की संख्या में भक्त पधारते हैं। कहा जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण के पुत्र शाम्ब निकुल ने 6 सूर्य मंदिर का निर्माण करवाया था,जिसमें मुल्तान का सूर्य मंदिर और एक बड़गांव का सूर्य मंदिर एवं नारदीगंज के हड़िया का सूर्य मंदिर महत्वपूर्ण है।

शाम्ब के संबंध में भविष्य पुराण, श्रीमद्भभागवत पुराण और ब्रह्मांड होने के बाद शाम्ब रचित शाम्ब पुराण में अंकित है। 

शुक्रवार 12 अप्रैल से नहाय- खाय के साथ चार दिवसीय महापर्व छठ का आगाज होगा। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। छठ व्रतियों की आगवानी के लिए ठाट- बाट के साथ छठ घाट को तैयार किया गया है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

Nawada

Apr 11 2024, 12:18

डाक पार्सल लिखे एक मिनी कंटेनर से बरामद हुआ 24 लाख का शराब, एक तस्कर गिरफ्तार

नवादा : जिले में मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर डाक पार्सल लिखे एक मिनी कंटेनर से 24 लाख की हिमाचल प्रदेश की शराब बरामद किया है। 

रजौली थाना क्षेत्र के फुलवरिया डैम के समीप यह कार्रवाई की गई है। मौके से एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। 

गिरफ्तार तस्कर की पहचान पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव के संजय राय के बेटे सन्नी कुमार के रूप में की गयी है। 

कंटेनर से 200 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी है। जिसमें 750 एमएल की कुल 2400 बोतलें पायी गयी। जिसकी कुल मात्रा 1800 लीटर आंकी गयी। सभी बोतलों पर सोलन, हिमाचल प्रदेश लिखा है। कंटेनर नंबर बीआर 01 जीएन 1311 जब्त कर ली गयी। 

बरामद शराब की कीमत खुले बाजार में करीब 24 लाख रूपये बतायी जाती है। छापेमारी टीम का नेतृत्व नवादा मद्य निषेध विभाग के अवर निरीक्षक पिंटू कुमार व अन्य अधिकारियों ने किया।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

Nawada

Apr 10 2024, 16:05

नवादा में ट्रैक्टर के धक्के से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

नवादा : जिले में ट्रैक्टर क़े चपेट में आने से मोटरसाईकिल सवार एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया जिसे इलाज क़े लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। इलाज क़े दौरान युवक की मौत हो गयी।

आपको बता दें कि करीब 10 बजे दिन में कोनिबर पांडेयबिगहा पथ पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक युवक को धक्का मार दिया। धक्का लगने से युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। आनन फानन में आसपास के लोगों एवं स्वजनों ने घायल युवक को नरहट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां स्थिति गम्भीर देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर ईलाज के लिए नवादा रेफर कर दिया। 

नरहट अस्पताल से रेफर होने के बाद स्वजनों ने नवादा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जाता है कि युवक की स्थिति काफी दयनीय था जिसको लेकर परिजनों ने सदर अस्पताल न ले जाकर बेहतर इलाज क़े लिए एक निजी हॉस्पिटल ले गया। जहां अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। 

मृतक की पहचान जिले क़े नरहट थानाक्षेत्र क़े पतरौल गांव निवासी करुण चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र करण कुमार के रूप में हुई है। 

मृतक के भाई पंजाबी चौधरी ने बताया कि मेरा भाई अपने ससुराल पवई गांव से मोटरसाईकिल से लौट रहा था। इसी बीच ट्रैक्टर से दुर्घटना में भाई घायल हो गया। जिसे हमलोगों ने सरकारी अस्पताल से रेफर होने क़े बाद बेहतर इलाज क़े लिए नवादा क़े निजी क्लीनिक में भर्ती कराया।जहां इलाज के दौरान नवादा में ही इसकी मौत हो गई। 

दुर्घटना क़े बाद ट्रैक्टर को पुलिस ने जप्त कर लिया है। वहीं दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया था। 

थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह ने बताया कि घायल युवक की मौत की जानकारी क़े बाद पुलिस पदाधिकारी को भेज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू की गई है। पुलिस ने शव क़ो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया फिर शव क़ो परिजनों क़ो सौंप दिया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

Nawada

Apr 10 2024, 16:00

3 बच्चों की मां का पीट-पीटकर हत्या, ससुराल वालों पर लगा हत्या का आरोप

 नवादा : जिले में तीन बच्चों की मां की पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। 

बताया गया है कि महिला की हत्या ससुराल वालों ने ही किया है। यह घटना जिले क़े कौआकोल थाना क्षेत्र के ईटपकवा गांव की है। जहां मंगलवार की रात्रि एक विवाहिता महिला की पीट- पीटकर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। 

मृतक महिला तीन छोटे-छोटे बच्चों की मां बताई जाती है। महिला के हत्या का आरोप मायके वालों ने मृतक के ससुराल वालों पर ही लगाया गया है। 

आरोप है कि पारिवारिक विवाद में मृतक के ससुराल वालों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दिया गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महिला ईटपकवा गाँव निवासी सुबोध यादव की 30 वर्षीय पत्नी खुशबू कुमारी बताई जाती है। 

मृतक महिला के पिता कौआकोल थानाक्षेत्र के करमा गांव निवासी जगरनाथ यादव ने घटना को लेकर कौआकोल थाना में आवेदन देकर मृतक के पति सुबोध यादव,ससुर अर्जुन यादव सहित मृतक के सास एवं देवर पर साजिश के तहत हत्या कर देने का आरोप लगाया है। 

उन्होंने नामजद आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। 

बताया जाता है कि मृतक महिला की शादी 2014 में हुई थी। इस बीच दो पुत्री समेत मृतक को तीन संतान हुए। इधर घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है। 

थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि घटना को लेकर मृतक के ससुराल वालों के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांचकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट

Nawada

Apr 10 2024, 15:58

बन्द पड़ी राइस मिल के गोदाम में लगी आग, मची अफरा तफरी

नवादा : जिले के काशीचक प्रखंड के शाहपुर थाना क्षेत्र के महरथ गाँव स्थित बन्द पड़ी राइस मिल में अचानक आग लग गई। जिससे मिल के परिसर में स्थित गोदाम में रखा भूसा और बिचाली जलकर राख हो गया। 

बताया जाता है कि उक्त मिल के गोदाम को बरबीघा के एक व्यवसायी ने भाडे पर ले रखा है। जिसमें पशु चारा तथा भूसा, बिचाली आदि का भण्डारण करते हैं। आग लगने के कारण का पता नहीं चला है । 

मौके पर रहे लोगों ने घटना की जानकारी अग्नि शमन विभाग को दी । नवादा अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पाया । तेज पछुआ हवा के कारण आग पर काबू पाने में अग्निशमन विभाग के टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी । 

अग्निशमन पदाधिकारी सोम बहादुर तमांग के मुताबिक राइस मिल के भीतर रखे भूसा व नेवारी में आग लगी है। जेसीबी की मदद से भूसे को बाहर निकाला गया ।

इस बाबत थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अभीतक पीड़ित पक्ष के द्वारा मामले से सम्बंधित आवेदन नहीं दिया गया है । जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे थे। तबतक आग बुझा दी गई थी ।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

Nawada

Apr 10 2024, 12:19

दिल्ली जाने के लिए निकले युवक 30 मार्च से लापता, परिजन परेशान

नवादा :- जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के पचाढा से दिल्ली जाने के लिए एक युवक निकला जो बीच रास्ते से हीं लापता हो गया है। परिजनों का कहना है कि उक्त युवक ना तो दिल्ली पहुंचा है और ना ही वापस घर लौटा है।उसके घर नहीं आने से परिवार वाले काफी चिंतित और परेशान हैं।

परिवार के एक सदस्य ने बातचीत में आज बुधवार को बताया है कि आसपास के गांव के कुछ परिचित लोगों से बातचीत की लेकिन उनका कुछ भी पता नहीं चला। उसके बाद जहां दिल्ली में काम करते हैं वहां भी फोन के माध्यम से पता किया वहां भी नहीं पहुंचे हैं। आखिरकार हिसुआ के स्थानीय पत्रकार से बातचीत कर ढूंढने में मदद करने की गुहार लगाई है। 

लापता युवक की पहचान रमाकांत शर्मा का 29 वर्षीय पुत्र जयप्रकाश कुमार ग्राम भौरीडीह थाना टेकारी के रूप में किया गया है। परिवार के सदस्य ने बातचीत में ढूंढने के लिए क्षेत्र वासियों से भी गुहार लगाकर कहा है कि दिए गए नंबर 81 14501761 और 9267941492 पर संपर्क कर सूचना जरूर दें।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

Nawada

Apr 09 2024, 21:40

शाहपुर थाना परिसर में बीडीओ सौरव कुमार व सीओ दिव्यांशु कुमार साह के नेतृत्व में मंगलवार को शान्ति समिति की बैठक हुई आयोजित

शाहपुर थाना परिसर में बीडीओ सौरव कुमार व सीओ दिव्यांशु कुमार साह के नेतृत्व में मंगलवार को शान्ति समिति की बैठक आयोजित की । जिसमें चैत्र नवरात्रि , ईद , छठ व्रत और रामनवमी को शान्तिपूर्वक संपन्न कराने पर चर्चा की गई । थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने उपस्थितजनों से सामजिक सद्भाव के साथ पर्व मनाने की अपील की । उन्होने कहा कि जुलुस और शोभायात्रा निकलने के लिये सक्षम पदाधिकारी से विहित प्रपत्र में आदेश लेना अनिवार्य होगा । इस दौरान डीजे बजाने पर और शस्त्र प्रदर्शन पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा । उन्होने कहा की इंटरनेट पर अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निबटा जायेगा । इस दौरान आमजनों से पर्व के दौरान अमन चैन बहाल रखने में सहयोग की अपील की गई । मौके पर दर्जनों समाजसेवी और स्थानीय लोग उपस्थित थे ।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

Nawada

Apr 09 2024, 21:39

नवादा :- रजौली चेक पोस्ट का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण।

लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के के आलोक में श्री प्रशांत कुमार सी.एच. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, नवादा एवं श्री कार्तिकेय के शर्मा पुलिस अधीक्षक, नवादा के द्वारा लगभग 12ः30 AM में समेकित जॉच चौकी, रजौली का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने उपस्थित एसएसटी मजिस्ट्रेट से चेक पोस्ट से संबंधित फिडबैक प्राप्त किये। उन्होंने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को सभी गाड़ियों का सघन जॉच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उनके द्वारा सीसीटीवी कैमरा का भी फिडबैक प्राप्त किया गया।

जिला पदाधिकारी ने एसएसटी दंडाधिकारी को निर्देश दिया कि चेकपोस्ट पर किसी भी तरह का गाड़ी में ले जाये जाने वाला अनाधिकृत नगद राशि, शराब, ड्रग्स एवं अनाधिकृत सामान एवं वस्तुओं को जब्त करें एवं E-SMS APP पर अपलोड कर संबंधित नोडल पदाधिकारी को सूचित करें। उन्होंने झारखंड से आने वाले यात्रियों को ब्रेथ एनेलाईजर मशीन से सघन जॉच करने का निर्देश दिये। झारखंड के तरफ से आने वाले मालवाहक वाहनों का सघन तालाशी करने का निर्देश दिया गया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!