पुलिस ने चोरी की विद्युत मोटर मय पम्प व एक अदद देशी तमंचा व दो जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक अदद नाजायज चाकू के साथ दो को किया गिरफ्तार
अयोध्या।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के द्वारा चलाये जा रहे अपराध नियंत्रण एवं अपराधियो के विरूद्ध अभियान के अन्तर्गत एवं पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) महोदय के निर्देशन में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी रुदौली के कुशल पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक थाना बाबा बाजार के निर्देशन मे उ0नि0 देवेन्द्र नाथ राय द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 57/2024 धारा 379/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अज्ञात अभियुक्त 1.समरजीत पुत्र बेचूलाल उम्री करीब 19 वर्ष नि0ग्राम महादेव का पुरवा मजरे रायपट्टी थाना खण्डासा जनपद अयोध्या,2.सुखराम पुत्र बुधई उम्री 24 वर्ष नि0ग्राम सधारी का पुरवा मजरे पेंडुकिया थाना खण्डासा जनपद अयोध्या को एक अदद देशी तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक अदद नाजायज चाकू के साथ डबल नहर चौराहा बहद ग्राम लोहटी सरैया से अन्तर्गत धारा 379/411 भादवि0 व 3/25 व 4/25 शस्त्र अधिनियम मे समय करीब 06.10 बजे गिरफ्तार किया गया है ।अवैध एक अदद देशी तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक अदद नाजायज चाकू के बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 058/24 धारा 3/25 व 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या पंजीकृत किया गया है ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 09.04.2024 को मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली की दो व्यक्ति चोरी की विद्युत मोटर मय पम्प के साथ डबल नहर चौराहा बहद ग्राम लोहटी सरैया से होते हुए विद्युत मोटर मय पम्प लेकर बेचने जा रहा है जिनके पास अवैध शस्त्र भी है मुखबिर खास की सूचना पर थाना बाबा बाजार पुलिस टीम द्वारा डबल नहर चौराहा बहद ग्राम लोहटी सरैया से विद्युत मोटर मय पम्प बेचने जा रहे अभियुक्त 1. समरजीत पुत्र बेचूलाल उम्री करीब 19 वर्ष नि0ग्राम महादेव का पुरवा मजरे रायपट्टी थाना खण्डासा जनपद अयोध्या,2.सुखराम पुत्र बुधई उम्री 24 वर्ष नि0ग्राम सधारी का पुरवा मजरे पेंडुकिया थाना खण्डासा जनपद अयोध्याको चोरी की विद्युत मोटर मय पम्प व एक अदद देशी तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-
समरजीत पुत्र बेचूलाल उम्री करीब 19 वर्ष नि0ग्राम महादेव का पुरवा मजरे रायपट्टी थाना खण्डासा जनपद अयोध्या,सुखराम पुत्र बुधई उम्री 24 वर्ष नि0ग्राम सधारी का पुरवा मजरे पेंडुकिया थाना खण्डासा जनपद अयोध्या बरामदगी चोरी की विद्युत मोटर मय पम्प एक अदद देशी तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक अदद नाजायज चाकू
अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0स0 57/2024 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना बाबा बाजार अयोध्या
2. मु0अ0स0 58/2024 धारा 3/4/25 आर्म्स एक्ट थाना बाबा बाजार अयोध्या
गिरफ्तारी टीम उ0नि0 देवेन्द्र नाथ राय प्रभारी चौकी सैदपुर थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या ,उ0नि0 रामनरेश यादव थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या ,का0 सौरभ कुमार थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या ,का0 सुधांशु यादव थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या ,का0 उमेश कुमार यादव थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या
Apr 10 2024, 19:55