NANDANDUMRI

Apr 10 2024, 18:07

मतदाता जागरूकता पर एक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन एनसीसी विभाग द्वारा किया गया।
डुमरी:पारसनाथ मह‌ाविद्यालय के सभागार में बुधवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्र म पर एक संगोष्ठी का आयोजन एनसीसी विभाग द्वारा किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत एनसीसी के पदाधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ पिंटू कुमार पाण्डेय के द्वारा अतिथियों का स्वागत कर किया गया।संगोष्ठी में मुख्य अतिथि अंचल कार्यालय डुमरी से (राजस्व उपनिरीक्षक) श्री कुशवाहा के द्वारा एनसीसी बच्चों को मतदान से संबंधित एवं वोटर कार्ड से संबंधित विषयों की जानकारी देते है मतदान के लिए प्रेरित किया,महाविद्यालय प्राचार्य के डॉ मनोज
कुमार मिश्रा ने मतदाता के लिए बच्चों को वोटर कार्ड बनवाने एवं नाम जुडवाने के लिए प्रेरित किया।मौके पर एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट दिव्या कुमारी उप प्राचार्य यशवंत सिन्हा,प्रो डेगलाल महतो कैडेट कुसुम कुमारी,कंचन कुमारी,जाकृति कुमारी,खुशी कुमारी सिमरन कुमारी,रूपा कुमारी,बाबू कुमार,लव रविदास, विवेक कुमार यादव,भागीरथ माहतो,अभिषेक कुमार
आदि उपस्थित थे।
फोटो:&&&&;(संगोष्ठी में उपस्थित प्राध्यापक व अन्य)

NANDANDUMRI

Apr 10 2024, 18:04

डीजे बजाने  एवं आग से जुड़े करतब नहीं दिखाने का सख्त मनाही - थाना प्रभारी
डुमरी:ईद और रामनवमी शांति और सौहार्द वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर बुधवार को डुमरी थाना एवं
निमियांघाट थाना में शान्ति समिति की बैठक की गयी जिसमें संबंधित थाना क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि,शांति समिति के सदस्य,प्रबुद्ध नागरिक व जनप्रतिनिधिगण
शामिल हुए।बैठक में दोनों पर्व को शांति और सौहार्द के साथ मनाने के विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया साथ ही लोगों से किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नही देने की अपील की गयी जबकि बताया गया कि पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहेगी और समाज में वैमनस्य फैलाने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वही सभी अखाड़ा समिति से कहा गया कि वे अपने अखाड़ा का अनुज्ञप्ति एवं वॉलंटियर की सूची थाना को उपलब्ध करा देंगे।वहीं जुलूस अपने निर्धारित रूट में निकालने,डीजे नहीं बजाने एवं आग से जुड़े करतब नहीं दिखाने का निर्देश सभी समिति को दिया गया।
डुमरी थाना में बैठक का संचालन थाना प्रभारी प्रिनन
एवं निमियांघाट थाना में बैठक का संचालन थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह ने किया।डुमरी थाना की बैठक में भाजपा नेता प्रशांत जायसवाल प्रमुख उषा देवी ज़िप सदस्य बैजनाथ महतो पुर्व ज़िप सदस्य भोला सिंह आजसू विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी
झामुमो नेता कारी बरकत अली,राजकुमार पाण्डेय मुखिया नुरउद्दीन अंसारी,निर्मल जायसवाल मुखिया खेमलाल महतो,असलम अंसारी,शमशुद्दीन अंसारी, लियाकत अंसारी आदि सहित दोनों समुदाय के दर्जनों लोग उपस्थित हुए।

NANDANDUMRI

Apr 07 2024, 16:23

डुमरी अंचल अंतर्गत जमीन संबंधी मामले को लेकर झापीपा नेता  फिर हुए मुखर, की डीसी से शिकायत,

डुमरी झारखंड पीपुल्स पार्टी के बोकारो जिलाध्यक्ष व
गिरिडीह लोकसभा प्रभारी अशोक अग्रवाल आजाद ने उपायुक्त गिरिडीह,एसपी गिरिडीह व एसी गिरिडीह
को पत्र प्रेषित कर डुमरी प्रखंड के कुलगो के वर्तमान कर्मचारी एवं सीआई डुमरी द्वारा कमरुद्दीन के पक्ष में
अनुशंसा रिपोर्ट करने का आरोप लगाते हुए उचित जांच पड़ताल कर कार्रवाई करने की मांग किया है।
पत्र की प्रतिलिपि एसडीएम डुमरी,एसडीपीओ डुमरी,
सीओ डुमरी,पुलिस इंस्पेक्टर डुमरी एवं थाना प्रभारी डुमरी को भी प्रेषित किया है।प्रेषित पत्र में लिखा है कि उक्त पंचायत के कर्मचारी एवं सीआई डुमरी की अनुशंसा रिपोर्ट 22.3.2024 की ओर आप सबों का ध्यान आकर्षण करते हुए न्याय की मांग करने वाले कमरुद्दीन को न्याय दिलाने की मांग करना है क्योंकि वर्तमान कर्मचारी कुलगो एवं सीआई डुमरी के द्वारा कमरुद्दीन के पक्ष में अनुशंसा रिपोर्ट 22.3.2024 से स्पष्ट है कि मौजा कुलगो खाता 96 प्लॉट 3103 में 2 डिसमिल जमीन है जिसपर वह घर बना रहा था परंतु दूसरा पक्ष शब्बीर,तैयब अंसारी और उसके कई साथी काम करने से रोक दिया।कर्मचारी रिपोर्ट के अनुसार कमरुद्दीन की जमीन पर दूसरा पक्ष जोर जबरदस्ती के साथ काम करने लगे और मारपीट कर भगा दिया।वहीं
लिखा है कि काम रोकने व कार्रवाई हेतु रिपोर्ट थाना  डुमरी को किया जा सकता है।परंतु दुर्भाग्यवंश अंचल अधिकारी का हस्ताक्षर अब तक नहीं हुआ है जिसके कारण वह आवेदन डुमरी थाना तक नहीं पहुंच पाया है और कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।जबकि शब्बीर वगैरह जबरदस्ती मकान बना लिया जा रहा है।लिखा है कि पुलिस तबतक कोई कार्रवाई नहीं करेगी जब तक की अंचल से जमीन संबंधित रिपोर्ट नहीं आएगा लेकिन ऐसा हर मामला में नहीं होता है।क्योंकि डुमरी थाना के एक सब इंस्पेक्टर 2 मार्च 2024 को हमारे विरोधी गीता और आशुतोष की कथित आवेदन पर तेजी से संज्ञान लिया और 4 मार्च को हमारे आने का इंतजार तक नहीं किया और काम रूकवा दिया।साथ ही हमारे नवनिर्मत मकान पर जांच के नाम पर लेबर मजदूर को भगा देते हैं और गीता और आशुतोष के परिवार द्वारा की पुलिस की उपस्थिति में चाभी छीन लिया जाता है,पता नहीं जमीन की मामला में इसबार पुलिस अंचल से रिपोर्ट क्यों नहीं मांगी जबरदस्ती कर
लेबर से चाभी लिया जाता है और कई खूनी अनहोनी की घटनाएं हो सकती है इसकी विस्तृत जांच होनी चाहिए।

NANDANDUMRI

Apr 07 2024, 09:36

पेयजल समस्या का शीघ्र समाधान करें विभाग : जिप सदस्या ,
डुमरी:जिप सदस्या सुनीता कुमारी ने शनिवार को एक प्रेस व्यान जारी कर कहा कि डुमरी प्रखंड के दर्जनों गांव के ग्रामीण पीने की पानी के लिए मोहताज है और विभाग चैन की नींद सो रहा है,हमारी लगातार शिकायत के बाद भी पता नहीं किसकी दबाव के कारण शिकायत का अनसुना किया जा रहा है,जिप सदस्या ने कहा कि डुमरी जामतारा ग्रामीण जलापूर्ति योजना मरामत के आभाव में पांच माह से बंद है जिसकी मरामत कराने के लिए विभाग से मांग कर चुके हैं लेकिन विभाग मरामत की सिर्फ प्राकलन तैयार कर छोड़ दिया है वहीं रोशना रंगामाटी ग्रामीण जलापूर्ति योजना से रांगामाटी पंचायत को पानी सप्लाई देनी है परंतु रेलवे की कुछ मुद्दा होने के कारण काम बंद थी जबकि रेलवे का मुद्दा दूर होने के बाद भी काम बंद कर दी गई है वहीं बरमसिया,डुगडुगिया गांव संवेदक की सिर्फ लापरवाही के कारण वहां सप्लाई पानी नहीं पहुंच रही है वही हाल हर घर जल नल योजना के तहत लगी जलमीनार की है खैराटूंडा पंचायत के बुधनडीह नीमटांड जमुआकला शिमरबेडा
माघगोपाली पंचायत के झरना जामतारा पंचायत के पीड़िटांड़,जामतारा विद्यालय के पास लगी जलमिनार सिर्फ दिखावे के लिए खड़ी है इन जलमीनारों में एक बाल्टी भी पानी नहीं मिल रही है वहां के लोग पीने की पानी के लिए मोहताज हो रहें है यह समस्या को पूर्व में जिला परिषद की बैठक में उठाए विभाग के अधिकारी के साथ साथ गिरिडीह उपायुक्त को लिखित शिकायत की गई परन्तु अबतक सामाधान नहीं हुआ।
फोटो:&&&&;( जिप सदस्य सुनीता कुमारी की)

NANDANDUMRI

Apr 05 2024, 19:52

पूर्व ऊर्जा मंत्री के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने उमड़ी लोगों की भीड़,


डुमरी:झारखंड के प्रथम ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो का
पार्थिव शरीर जैसे ही रांची से डुमरी अनुमंडल कार्यालय परिसर आया।लोगों की भीड़ पार्थिव शरीर
के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।फुलों से सजी शव वाहन गाड़ी में दिवंगत लालचंद महतो के साथ उनके परिजन व शुभचिंतक और मंत्री बेबी देवी के पुत्र अखिलेश महतो राजू थे।उपस्थित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं समाज के वर्गों के लोगों ने दिवंगत लालचंद महतो को श्रद्धांजलि अर्पित किया।इस दौरान पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो भाजपा नेता प्रशांत जायसवाल झामुमो प्रखंड अध्यक्ष पोरैया मुखिया राजकुमार महतो,राजकुमार पांडेय,बरकत अली,कैलाश चौधरी,डेगनारायण महतो भाजपा नेता प्रदीप साहू,कामाख्या गिरि जदयू जिलाध्यक्ष त्रिभुवन दयाल,डुमरचंद महतो बहुजन सदान मोर्चा के बैजनाथ महतो झारखंड आंदोलनकारी राजकमल महतो भाजपा नेता निर्मल महतो अधिवक्ता अशोक कुमार जैन,छत्रधारी महतो मुखिया जागेश्वर यादव,लालमणि साव,जगरनाथ ठाकुर अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि डुमरी सह आजसू जिला प्रधान सचिव छक्कन महतो
आजसू पार्टी के डुमरी विधानसभा प्रभारी सह केंद्रीय महासचिव यशोदा देवी उपप्रमुख उपेन्द्र महतो पंसस शंभुनाथ महतो आजसू बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष रामाकांत गोविन्द सेवा भारती के उतरी छोटानागपुर प्रभारी नीलकण्ठ महतो हिन्द मजदूर किसान यूनियन के अनुमंडल अध्यक्ष गंगाधर महतो,करमचंद महतो, रवीन्द्र महतो आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे
फोटो:&&&;( श्रद्धांजलि अर्पित करने उमड़ी लोगों की भीड़)

NANDANDUMRI

Apr 03 2024, 18:52

वाहन चेकिंग के दौरान निमियाघाट पुलिस ने जब्त किए लाखों रूपये,
डुमरी:लोकसभा चुनाव को देखते हुए निमियाघाट पुलिस ने इसरी बाज़ार स्थित अरगाघाट के पास वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में नगदी बरामद किया है।
इस बाबत नोडल मजिस्ट्रेट सह डुमरी बीडीओ अन्वेषा ओना ने बताया कि विभिन्न वाहनों को चेक करने दौरान अलग अलग वाहनों से लगभग 29 लाख रुपये जब्त किए गए जिसे जब्त करते हुए जांच हेतु अग्रतेर कार्रवाई हेतू उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी गई है।
इधर पुलिस द्वारा किये जा रहे वाहन चेकिंग के दौरान राशि जब्त करने से बड़े व्यवसाय करने लोगो को परेशान देखा जा रहा है।
फोटो:&&&&;( जांच करते हुए अधिकारी)

NANDANDUMRI

Mar 31 2024, 17:43

लोकसभा क्षेत्र के बेरोजगार शोषित पीड़ित वंचित युवाओं को हक और अधिकार को दिलाने का काम करेंगे - लालचंद महतो ,
डुमरी:झारखंड तीसरा मोर्चा का गिरिडीह संसदीय क्षेत्र का एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को इसरी बाजार स्टेशन रोड स्थित तेरहपंथी कोठी में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता मणि गोप व संचालन हिमकियू के डुमरी अनुमंडल अध्यक्ष गंगाधर महतो ने किया।उक्त कार्यक्रम का आयोजन बहुजन सदान मोर्चा और हिन्द मजदूर किसान यूनियन के सहयोग से किया गया था। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया कि गिरिडीह संसदीय लोकसभा सीट से राज्य के प्रथम ऊर्जा मंत्री सह बहुजन सदान मोर्चा के सुप्रीमो सह हिन्द मजदूर किसान यूनियन के केन्द्रीय अध्यक्ष लालचंद महतो तीसरा मोर्चा के उम्मीदवार होंगे।इस दौरान कार्यकर्ताओं के बीच विचार मंथन और विजय पर विचार विमर्श किया गया।कार्यक्रम में लोकसभा क्षेत्र के सभी छह विधानसभा के प्रमुख कार्यकताओं एवं समर्थक शामिल हुए।उपस्थित वक्ताओं ने झारखंड तीसरा मोर्चा का प्रतिनिधित्व करने वाले लालचंद महतो को बधाई दी।वहीं लालचंद महतो ने कहा की आज तक जितने लोगों ने लोकसभा का चुनाव जीत कर गया वे क्षेत्र में कहीं भी सक्रिय नहीं नजर आये ना किसी तरह का कोई विकास नजर ही आया।कहा कि उन्हें यदि जनता का आशीर्वाद मिला तो गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के बेरोजगार शोषित पीड़ित वंचित युवाओं को हक और अधिकार को दिलाने का काम करेंगे।इस दौरान केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के नीतियों पर जमकर हमला बोला।कार्यक्रम को हेमा एक्का,सुबीर पाल,चेतलाल महतो,अशोक कुमार जैन,मुन्ना मण्डल, चिंतामणि महतो,रामेश्वर महतो आदि ने भी संबोधित किया।इस दौरान संजय प्रकाश ठाकुर,सहबाज खान सकील खान,सुजीत मोहली,जितेन्द्र महतो,रेवतलाल महतो,विजय महतो,टेकलाल महतो,करमचन्द महतो, महावीर महतो,शाहीद अंसारी,राजु मोहली,तेजलाल महतो,सादिक खान,खेमलाल महतो,रविन्द्र राजवार, रूपलाल महतो,जितन मोहली,सुकर पंडित,प्रोफेसर सिकंदर,सुभाष पंडित,राजेन्द्र मोहली,मोहन महतो, सुनिता देवी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे। फोटो:&&&&;( कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि और उपस्थित कार्यकर्ता)

NANDANDUMRI

Mar 30 2024, 18:53

पुलिस ने चोरी की पाईप के साथ ट्रक को किया जब्त,
डुमरी:डुमरी पुलिस ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि बिगत कुछ दिनों पूर्व डुमरी थाना क्षेत्र के जीतपुर गाँव में सरकारी योजना हेतु रखे गये पानी का डीआई पाईप को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था।इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अधीक्षक महोदय गिरिडीह के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरी सुमित प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था तथा टीम के द्वारा आमसूचना संकलन और लगातार छापामारी की जा रही थी।इसी क्रम में 29 मार्च की
रात्रि में सूचना प्राप्त हुआ कि डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जीतपुर में सरकारी योजना हेतु रखे गये पानी का डीआई पाईप को चोरी कर ट्रक संख्या डीडी 01एल
9896 में लोड किया जा रहा है।टीम के द्वारा त्वरित रूप से की गई सूचना के सत्यापन एवं अग्रतर कार्रवाई में ग्राम जीतपुर में सरकारी योजना हेतु रखे गये पानी का पाईप को चोरी कर ले जाने के क्रम उक्त ट्रक के चालक सूरज कुमार सिंह (उम्र करीब 23 वर्ष) पिता उपेन्द्र सिंह ग्राम सिन्दरी शहरपुरा थाना बलियापुर, जिला धनबाद को गिरफ्तार किया गया साथ ही ट्रक में रखा गया पानी का पाईप को बरामद किया गया है।इस संबंध में सुसंगत धाराओं के तहत इस घटना में संलिप्त उक्त ट्रक के चालक के अतिरिक्त अन्य अपराधकर्मियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया साथ ही गिरफ्तार चालक को जेल भेज दिया गया।इस दौरान निम्न वस्तुएं बरामद किया गया जिसमें उक्त नंबर की ट्रक,एक मोबाइल,आधार कार्ड जिसपर बिरेन्द्र प्रसाद यादव पिता त्रिलोकी प्रसाद यादव इसरी बाजार प्रोफेसर बस्ती बस स्टैण्ड,
केजरीवाल कंपनी का काले रंग का करीब 5.5 मीटर लम्बा तीन पाइप शामिल हैं जबकि छापामारी टीम में
पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार डुमरी थाना प्रभारी
प्रिनन  पुअनि रूपेश कुमार डुमरी थाना,पुअनि मोतीलाल प्रसाद डुमरी थाना एवं डुमरी थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।
फोटो:&&&--(

NANDANDUMRI

Mar 30 2024, 18:50

लांयस क्लब इसरीबाजार द्वारा निःशुल्क कृत्रिम अंग शिविर  का आयोजन ,
डुमरी:लांयस क्लब सेवा सदन इसरीबाजार में शनिवार को श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति एवं लायंस क्लब इसरी डुमरी के द्वारा निःशुल्क कृत्रिम अंग शिविर में 20 लोगों का अंग प्रत्यारोपण किया गया।बताया गया कि जिन लोगों का अंग प्रत्यारोपण किया गया उनलोगों को बीते 19 मार्च को लायंस क्लब सभागार में आयोजित अंग प्रत्यारोपण जांच शिविर में चिन्हित किया गया था उन्हें अंग प्रत्यारोपन किया गया।लोगों को अंग प्रत्यारोपण करते हुए
बैसाखी एवं श्रवण यंत्र दिया गया।कार्यक्रम में लांयस क्लब के अध्यक्ष महेश डागा भगवान श्री महावीर विकलांग सहायता समिति के रितेश कुमार पटवारी, डॉ एच के साहू,रामकुमार महतो,राम किशोर शरण, शिवकुमार जायस्वाल,बलदेव राम सेठ,पक्न गुप्ता, आनन्द प्रमार्थ,कैलाश माथुर,सोनु कुमार आदि उपस्थित थे।
फोटो:&&&&;( अंग प्रत्यारोपण शिविर में उपस्थित लोग)

NANDANDUMRI

Mar 28 2024, 17:50

मिट्ठू लाल महतो ने झारखंड आंदोलन को गतिमान बनाया, 29 मार्च मिट्ठू लाल महतो की पुण्यतिथि पर विशेष ,
डुमरी:अलग राज्य के आंदोलन को गतिमान बनाने में मिट्ठू लाल महतो का योगदान अतुल्य रहा है। आज गिरिडीह जिला में 29 मार्च 2024 को सच्चा झारखंड आंदोलनकारी पुत्र के रूप में मिट्ठू लाल महतो की पुण्यतिथि पर फ्रक के साथ याद किया जाता है। झारखंड के जन जन और कण कण  में मिट्ठू लाल महतो आज भी लोगों का अरमान बनकर जिंदा हैं.
16 अगस्त 1934 ई को जन्मे मिट्ठू लाल महतो  गिरिडीह जिला में झारखंड आंदोलन के अगुआ विनोद बिहारी महतो के साथ  मिलकर प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को 1972 में दिल्ली से गिरिडीह डुमरी आने के लिए विवश कर दिया था। यह वह वक्त था जब  विनोद बिहारी महतो को श्रीमती इंदिरा गांधी ने यह कह दिया था कि  किसने झारखंड अलग राज्य मांगने की हिम्मत की है इसी के विरोध स्वरूप गिरिडीह जिला न रेलखंड सहित लगभग हजारों हजारों की संख्या में झारखंड आंदोलनकारियों ने जाम कर दिया था। 72 घंटे  जाम के क्रम  में ही प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी गिरिडीह आई और  विनोद बिहारी महतो शिबू सोरेन मिठू लाल महतो को हर पगड़ी पहनाकर सम्मानित की। अलग राज्य के आंदोलनकारियों के अगुआ लोगों से गंभीर चर्चा के बाद रांची होते दिल्ली वापस लौट गयी। मिट्ठू लाल महतो की गोलबंदी और प्रबंध  जबरदस्त देखते ही बनता था। मिट्ठू लाल महतो विनोद बिहारी महतो के सबसे करीबी और विश्वास पत्रों में एक थे विनोद बिहारी महतो  की आवाज को चहुंओर अनुगूंज बना देते थे। मिट्ठू लाल महतो के प्रति गिरिडीह जिला के आसपास सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों में उनके प्रति जबरदस्त विश्वास था चाहे वह महतो हो, माझी हो या मियां हो। समाज के प्रत्येक वर्ग में मिट्ठू लाल महतो की गहरी पैठ थी। विनोद बिहारी महतो भी उनके ऊपर जबरदस्त विश्वास करते थे जो जिम्मेवारी  मिट्ठू लाल महतो को दी जाती वो बखूबी निभाते और अलग राज्य आंदोलन के मुद्दे को गतिमान करते थे। आज उनके आंदोलन के लिए संघर्ष व समर्पण  का ही फलाफल झारखंड अलग राज्य है। 29 मार्च 2024 मिट्ठू लाल महतो की 8 वीं पुण्यतिथि है। मिट्ठू लाल महतो को याद कर प्रत्येक झारखंड आंदोलनकारी गौरवांवित हैं।