अब गर्मी के साथ उपभोक्ताओं को रुलायेगी बिजली कटौती
रायबरेली। गर्मी का दौर शुरू होते ही बिजली कटौती शुरू हो गई है। अप्रैल महीने में गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली विभाग में कटौती का आदेश जारी कर दिया जिसके कारण उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वही लोकल फाल्ट भी परेशानियों का सबक बने हुए हैं।
बिजली विभाग लोगों को 24 घंटे बिजली देने का दम भर रहा है लेकिन हकीकत बिल्कुल अलग है। अप्रैल महीने में ही बिजली विभाग बिजली आपूर्ति नहीं कर पा रहा है जिसके कारण उपभोक्ता बहुत परेशान है। वही वही गर्मियों के मौसम में मच्छरों का प्रकोप अधिक बढ़ जाता है जिसके कारण लोगों को बिजली पर ही निर्भर रहना पड़ता है। ऐसे में बिजली विभाग में एक अप्रैल से कटौती का आदेश जारी कर दिया है। आदेश मिलते ही कटौती का सिलसिला शुरू हो गया है। सबसे खराब हालत ग्रामीण क्षेत्र की है जहां कटौती के साथ-साथ दिन में तेज हवाएं चलने के कारण लाइन भी ब्रेकडाउन हो रही हैं संविदा कर्मी हवा बंद होने पर ही लाइनों की मरम्मत करते हैं। वहीं बिजली विभाग की रिवैप डिस्ट्रीब्यूशन योजना के तहत चलने वाला काम भी बहुत धीमा चल रहा है।
जिसके चलते अभी 40 प्रतिशत भी काम पूरा नहीं हो सका।वहीं ग्रामीण क्षेत्र की जर्जर लाइनों के ना तो तार बदले गए ना ही खंबे अधिकारियों के उदासीनता के कारण रिवैप योजना रफ्तार नहीं पकड़ सकी। वही लोकल फाल्ट बढ़ाने के कारण उपभोक्ताओं को दिन और रात में भी बिजली नहीं मिल पा रही है। ऐसे में सवाल उठ रहा है की बिजली विभाग 24 घंटे बिजली देने का दम भरने वाला था। अब गर्मी आते ही पोल खुलनी शुरू हो गई है।
क्या कहते हैं उपभोक्ता
उपभोक्ता राम नरेश ,शिवबरन, कमलेश , रामदुलारे, मोती लाल आदि ने बताया कि बिजली कटौती से परेशानी बढ़ गयी है। ?शाम होते ही मच्छरों का प्रकोप भी बढ रहा है। ऐसे समय में कटौती से दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा,
क्या है आदेश
लखनऊ कंट्रोल डिवीजन के अधीक्षण अभियंता ने जो पत्र जारी किया है उसके अनुसार एक अप्रैल से 30 तक ग्रामीण क्षेत्रों में 6 घंटे तहसील मुख्यालय में 2.30 घंटे तथा नगर पंचायत में 2.30 घंटे कटौती होनी है।
ग्रामीण क्षेत्र में पहले से ही हो रही कटौती
आग पर नियंत्रण पाने और ग्रामीण क्षेत्रों में गेहूं की पकी फसल को आग से बचाने के लिए बिजली विभाग दोपहर में तीन घंटे कटौती कर रहा है जिससे फसल को बचाया जा सके।इस पर एक और आदेश से ग्रामीण क्षेत्र के लोग परेशान हैं।
क्या बोले जिम्मेदार
कटौती का मैसेज आया है सभी जगह रोस्टर के अनुसार बिजली दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं।ग्रामीण इलाकों में हवा चलने पर ही बिजली काटी जायेगी।
रामकुमार अधीक्षण
अभियंता विद्युत वितरण
मंडल द्वितीय
Apr 06 2024, 19:01