*संदिग्ध परिस्थितियों में नाले में उतराता मिला युवक का शव*
![]()
लखीमपुर खीरी। फरधान थाना क्षेत्र के गांव पचपेड़वा के निवासी मंशाराम मौर्य 37 वर्षीय का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार की दोपहर बाद नाले में उतराता हुआ मिला।
करीब दो घंटे के बाद गांव के लोगों ने शव को नाले में देखा था। घटना की सूचना से युवक के परिजन मौके पर पहुंचे तो चीख पुकार मच गई।
पचपेड़वा गांव निवासी मंशाराम मौर्या (37) मंगलवार दोपहर को घर साइकिल से निकल गया था। गांव के बगल से होकर शारदा नहर ब्रांच की नहर से नाला निकला हुआ है। दोपहर बाद करीब चार बजे मंशाराम का शव पीलीभीत बस्ती मार्ग के किनारे नाले में संदिग्ध परिस्थितियों में उतराता हुआ मिला। आसपास से निकलने वाले राहगीरों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकलवाया। नाले में डूब कैसे गया इसका पता नहीं चल सका। मंशा की साइकिल और चप्पल नाले के बाहर पड़े मिले। ग्रामीणों के अनुसार वह साइकिल से निकल रहा होगा और लड़खड़ा कर नाले में गिर जाने के बाद निकल नही सका और हादसा हो गया। मंशा की मौत के बाद उसकी पत्नी गायत्री देवी समेत एक बेटा इशू 17 वर्ष, दो बेटी नीलम 13 और नैंशी 8 वर्ष का रोरोकर बुरा हाल है।
असमय मौत के उसके परिवार दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। खेती कम होने के कारण मंशाराम मेहनत मजदूरी करके अपने घर का खर्च उठाता था। पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



Apr 06 2024, 18:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.4k