केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को बताया झूठ का पुलिंदा', कहा- 60 साल में कुछ काम नहीं किया
बेगूसराय : बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को डपोरशंखी घोषणा और झूठ का पुलिंदा करार दिया है। गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल से अधिक समय तक देश पर राज किया, लेकिन काम कुछ नहीं किया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस का 60 साल का घोषणा पत्र लूट का पुलिंदा रहा। अभी जो घोषणा पत्र जारी किया गया है, यह भी वही रहेगा। यह भी डपोरशंखी घोषणा के सिवा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि बेगूसराय में राजीव गांधी ने 1985 में मंच से कहा था कि पेट्रोकेमिकल बनेगा, लेकिन पेट्रोकेमिकल बन नहीं पाया। नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो पेट्रोकेमिकल की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हुआ। आज कांग्रेस ने जो घोषणा किया गया है, वह सिर्फ और सिर्फ झूठ का पुलिंदा है। मोदी जी के गारंटी की तरह कांग्रेस ने भी गारंटी की बात कही है, नौकरी देने की बातें कही है। लेकिन सभी घोषणा सिर्फ जनता को दिग्भ्रमित करने के लिए झूठ का पुलिंदा बनाया गया है।
इससे पहले बैठक के दौरान गिरिराज सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं से टीम बनाकर काम करने की अपील किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सभी इकाई के कार्यकर्ता एनडीए के सहयोगी दल जदयू, लोजपा, हम आदि के कार्यकर्ताओं के साथ टीम बनाकर बूथ लेवल पर घर-घर जाएं। मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों से लोगों को अवगत कराएं।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Apr 06 2024, 18:39