गोण्डा में युवा मतदाताओं को जागरूक करने की जिला प्रशासन की अनूठी पहल

गोण्डा । जिलाधिकारी नेहा शर्मा की पहल पर जनपद के युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अनूठी प्रयास किया गया है। अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस (इंटरनेशनल डे आॅफ स्पोर्ट फॉर डेवेलपमेंट एंड पीस) के अवसर पर शनिवार को गोण्डा मतदान लीग (जीएमएल) का आयोजन किया जाएगा। जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में जनपद भर से आने वाले युवा खिलाड़ी यहां अपना दमखम दिखाएंगे।

जनपद गोण्डा में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए आगामी 20 मई को मतदान होना है। वर्तमान में जनपद में कुल पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 25,35,566 है। इसमें, 13,50,089 पुरुष, 11,82,382 महिला और 95 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। जनपद में करीब 44,336 युवा पहली बार मतदान करने जा रहे हैं।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा की पहल पर युवा मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। बीती 30 मार्च को सुव्यहवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत वाकथॉन के साथ वृहद कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। इसी कड़ी में (इंटरनेशनल डे आॅफ स्पोर्ट फॉर डेवेलपमेंट एंड पीस) के अवसर गोण्डा मतदान लीग (जीएमएल) का आयोजन किया जाएगा।

जनपद भर से आ रही हैं टीमें उपक्रीड़ाधिकारी गोण्डा अशोक सोनकर ने बताया कि गोण्डा मतदान लीग (जीएमएल) को लेकर युवा खिलाड़ियों में काफी उत्साह है। क्रिकेट, बालीबॉल, कबड्डी और खो-खो के मैच का आयोजन किया जा रहा है। इसमें, ब्लॉक स्तर से लेकर कई महाविद्यालय और विद्यालयों की टीम प्रतिभाग कर रही हैं। सुबह आठ बजे से स्टेडियम में शुरूआत होगी। जिलाधिकारी द्वारा प्रतिभागियों को मतदान की शपथ भी दिलाई जाएगी। विजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा।

शत्रु सम्पत्ति फजीर्वाड़ा मामले मे गोंडा नगरपालिका की चेयरपर्सन गिरफ्तार

गोण्डा । शत्रु सम्पत्ति फजीर्वाड़ा मामले मे गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रही नगरपालिका की चेयर पर्सन उज्मा राशिद को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया। गुरुवार शाम से ही पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर रखा था। शुक्रवार दोपहर को गिरफ्तारी और मेडिकल जांच के बाद उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

16 मार्च को नगर कोतवाली मे सहायक रजिस्ट्रार कानूनगो सदर तहसील की ओर से उनपर सरकारी अभिलेखों मे कूटरचना व हेराफेरी समेत कई गंभीर धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। उनपर आरोप लगाया गया कि पद का दुरुपयोग करते हुए उन्होंने नगरपालिका के महत्पूर्ण अभिलेखों मे कूट रचना की और शत्रु सम्पत्ति को उन्होंने अपने नाम दर्ज करा लिया था। मामले में पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए सपा नेत्री और चेयरपर्सन उज्मा राशिद ने हाई कोर्ट मे अपील की थी लेकिन वहां उन्हें कोई राहत नहीं दी गई।

कोर्ट से राहत नहीं दिए जाने पर सक्रिय हुई पुलिस ने गुरुवार देर शाम से उन्हें हाउस अरेस्ट करा लिया और शुक्रवार को विवेचना अधिकारी की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

भाजपा ने राजनैतिक कुचक्र रचकर उन्हें फंसाया- उजमा

-- समाजवादी पार्टी के टिकट से चुनाव लड़कर लगातार दूसरी बार चेयरमैन बनी उज्मा राशिद गिरफ्तारी के वक़्त फफक कर रो पडी। मेडिकल जांच के बाद उन्होंने वहां मौजूद मीडिया से कहा कि उन्हें फंसाया गया है। शहर मे लगातार दूसरी बार समाजवादी पार्टी की जीत को भाजपा हजम नहीं कर पा रही है। इसलिए उनके विरुद्ध राजनैतिक साजिश रची गई है। इसके विरुद्ध वो न्यायालय मे अपील करेंगी।

जनपद के करनैलगंज क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही

गोण्डा। जनपद में अवैध खनन की घटनाओं और शिकायतों को ध्यान में रखते हुए खनन विभाग द्वारा कार्यवाही तेज कर दी गई है। गुरुवार की रात करनैलगंज क्षेत्र में अवैध खनन में इस्तेमाल किए जा रहे एक डम्पर समेत 03 ट्रकों को पकड़ा गया। इनमें अवैध रूप से मिट्टी, सैण्ड स्टोन और गिट्टी का परिवहन करने की पुष्टि हुई है।

वाहनों को कोतवाली करनैलगंज की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। वहीं, 96 हजार 02 सौ का ऑनलाइन चालान भी किया गया। खान अधिकारी डॉ. अभय रंजन ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ गुरुवार रात को करनैलगंज क्षेत्र में निरीक्षण कर रहे थे।

करनैलगंज हुजूरपुर मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक डम्पर (यूपी41एटी5362) की जांच की गई। जिसमें, लगभग 09 घनमीटर साधारण मिट्टी लोड पाई गई। इस साथ ही, 14 चक्का एक ट्रक (यूपी70एफटी3700) को भी निरीक्षण के दौरान पकड़ा गया। इसमें, लगभग 40 घनमीटर सैण्ड स्टोर, गिट्टी पाई गई। इनका बिना वैध अभिवहन पास के परिवहन किया जा रहा था। दोनों वाहनों को कोतवाली करनैलगंज की सुपुर्दगी में दे दिया गया।

रेलवे भूमि पर खनन का कार्य बंद कराया

करनैलगंज से करीब 05 किलोमीटर दूर करनैलगंज-परसपुर मार्ग पर प्रवर्तन के दौरान टीम को दो 14 चक्का ट्रक में लगभग 35 घनमीटर सैण्ड स्टोन, गिट्टी बरामद की। जिसका 96,200 रुपये का ऑनलाइन चालान किया गया।

खान अधिकारी डॉ. अभय रंजन ने बताया कि एक अन्य कार्यवाही में रात करीब 12.30 बजे उनकी टीम ने करनैलगंज रेलवे स्टेशन के पास मिट्टी पटाई में प्रयुक्त एक डम्पर (खाली) की जांच की गई। चालक द्वारा कार्यालय उप मुख्य इंजीनियर पूर्वोत्तर रेलवे गोण्डा द्वारा जारी किया गया पत्र प्रस्तुत किया गया, जिसमें मिट्टी रेलवे भूमि से लेकर रेलवे कार्य हेतु करनैलगंज में ले जाना अंकित किया गया है।

खान अधिकारी और उनकी टीम ने चालक के साथ खनन स्थल का निरीक्षण किया, जिसमें रेलवे लाइन के पास मिट्टी खनन स्थल दिखाया गया। खान अधिकारी ने बताया कि मौके पर काम रुकवा दिया गया है। खनन स्थल की पुष्टि तहसील से करायी जाएगी।

मंदिर परिसर में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कार्यवाही- जिलाधिकारी

गोण्डा ।शुक्रवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शारदीय नवरात्रि के दृष्टिगत तहसील तरबगंज विकासखंड बेलसर थाना उमरीबेगमगंज अंतर्गत माँ बाराही देवी मंदिर पहुंचकर मंदिर के आसपास एवं मंदिर परिसर में साफ- सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर के सभी दुकानदारों को कड़े निर्देश दिए हैं कि आप सभी लोग अपनी-अपनी दुकानों के सामने साफ -सफाई व्यवस्था को सही एवं सुरक्षित रखने हेतु डेस्टबिन अवश्य रखवाएं, अन्यथा की दशा में सभी दुकानदारों को गंदगी फैलाने पर उन्हें दंडित किया जाएगा। वहीं निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी बेलसर तथा ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव को कड़े निर्देश दिए हैं कि मंदिर परिसर में सभी दुकानदारों को कड़ाई के साथ साफ -सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये जाये। ताकि मंदिर के आस-पास एवं मंदिर परिसर में साफ- सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।

आगामी आयोजित होने वाले शारदीय नवरात्रि के दौरान मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं एवं आमजन मानस को किसी भी प्रकार की समस्याएं ना होने पाए। इस पर भी विशेष ध्यान दिए जाने की निर्देश दिए गए हैं।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी तरबगंज विशाल कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, खंड विकास अधिकारी विजयकांत मिश्र, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

12 में से कोई एक दस्तावेज दिखाकर डाल सकते है वोट

गोण्डा । जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग आदेशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदाताओं को वोट डालने के लिए मतदाता पहचान पत्र के अलावा अन्य वैकल्पिक 12 प्रकार के दस्तावेजों में से कोई भी दस्तावेज होने पर मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेत मतदाता फोटो पहचान पत्र के विकल्प के संबंध में प्रतिरूमण को रोकने की दृष्टि से मतदान के समय मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा, परन्तु ऐसे मतदाता जो अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते व है, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए वं वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा।

जिसमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैकों/डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गये सांसदों या विधायकों अथवा विधान परिषद् सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र, यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र शामिल है।

उन्होने यह भी बताया कि वातान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा हेतु मतदाता सूचना पर्ची बीएलओ के माध्यम से वितरित किये जायेगें। मतदाता सूचना पर्ची को मतदाता के पहचान दस्तावेज के रूम में नहीं माना जायेगा। मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए मतदाता सूचना पर्ची के साथ उपरोक्तानुसार वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक साथ लाना अनिवार्य होगा।

लोगो को मतदान के प्रति किया जागरूक

गोण्डा । जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर स्वीप अभियान के तहत जनपद के राजाराम त्रिपाठी इंटर कॉलेज मुजेहना, किसान बालिका इंटर कॉलेज तरबगंज, जनता इंटर कॉलेज बभनान, दीनदयाल इंटर कॉलेज निपनिया बभनजोत, महाराजा देवी बक्स सिंह इंटर कॉलेज पूरे ललक, विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक वि‌द्यालय करनैलगंज गोंडा, बेनी माधव जंग बहादुर इंटर कॉलेज परसपुर गोंडा सच्चिदानंद बाल ब्रह्मचारी इंटर कॉलेज नकही गोंडा, डीएवी इंटर कॉलेज आईटीआई मनकापुर गोंडा, गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज रेलवे कॉलोनी गोंडा बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज इटियाथोक गोंडा, श्री भगवती प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज रूपईडीह, न्यू इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल सोनबरसा बालिका इंटर कॉलेज साहिबपुर रामलाल इंटर कॉलेज चौहान पुरवा, जेम्स हार्वे इंटर कॉलेज नवाबगंज, लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज बादलपुर गोण्डा जनपद के एक नगर क्षेत्र तथा 16 ब्लॉक क्षेत्र में ईएलसी कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इसमें वि‌द्यालय के अंम्बेसडर के द्वारा नए युवा मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया है। आम जनमानस में लोकतांत्रिक भावना का संचार करने हेतु वि‌द्यालय के छात्र-छात्राओं ‌द्वारा रैली भी निकल गई। समस्त प्रतिभागियों के द्वारा देश के लोकतंत्र को मजबूत एवं सुदृढ़ करने हेतु तथा अपने परिवार के सभी सदस्यों, रिश्तेदारों एवं पड़ोसियों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करने का संकल्प लिया गया।

जनपद के समस्त वि‌द्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के माध्यम से उनके अभिभावक को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा आम जनमानस के बीच जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। बच्चों ने जमकर नारा लगाकर लोगोँ को मतदान के प्रति जागरूक किया।

शत्रु संपत्ति के मामले में सपा नगर पालिका अध्यक्ष गिरफ्तार

गोंडा । नगर पालिका परिषद अध्यक्ष उजमा राशिद के खिलाफ नगर कोतवाली में गत 16 मार्च को जालसाजी धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हुआ था। आरोप है कि नगर पालिका परिषद के दस्तावेज में कूट रचना कर अवैध तरीके से शत्रु सम्पत्ति को उजमा राशिद के नाम अंकित किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार सुबह उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया। उसके बाद पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण करने के बाद जेल भेज दिया।

नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष उजमा रशीद के खिलाफ शत्रु संपत्ति के मामले में अवैध कबजेदारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गत 16 मार्च को नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ धोखाधड़ी जालसाजी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

संरक्षक शत्रु सम्पत्ति गृह मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के निर्देश पर जून 2023 में नगर पालिका अध्यक्ष उजमा राशिद के आवास को प्रशासन ने सील करा दिया था। मामला नगर पालिका क्षेत्र के रकाबगंज में स्थित दुकान संख्या 15 और 16 से संबंधित है। यह शत्रु सम्पत्ति है। वर्ष 1967 में देश भर की शत्रु सम्पत्तियां गृह मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के नाम हस्तांतरित कर दी गई थीं। वर्ष 2020 में गोण्डा के रकाबगंज स्थित इस शत्रु सम्पत्ति पर अवैध कब्जा किए जाने का प्रकरण सामने आया। संरक्षक शत्रु सम्पत्ति गृह मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के स्तर पर जांच कराई गई। इस जांच में शत्रु सम्पत्तियों पर अनधिकृत रूप से कब्जा किए जाने का खुलासा हुआ। जांच में सामने आया कि उजमा राशिद को वर्ष 2001-02 से इस सम्पत्ति का किरायेदार दिखाया गया है। बाद में इस सम्पत्ति का हस्तांतरण भी किया गया।

जांच में स्पष्ट हुआ है कि नगर पालिका परिषद गोण्डा के शत्रु सम्पत्ति संबंधी दस्तावेजों में छेड़छाड़ की गई है। कूट रचना कर अनियमित तरीके से उजमा राशिद का नाम इन दस्तावेजों में अंकित किया गया है। संरक्षक शत्रु सम्पत्ति गृह मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली के आदेश पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर 16 मार्च को नगर कोतवाली में धोखाधड़ी जालसाजी सहित विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष की गिरफ्तारी के कयास लगाये जा रहे थे। पुलिस ने आज नगर पालिका अध्यक्ष को हाउस अरेस्ट करने के बाद दोपहर में जुम्मे की नमाज के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया।

बिना अनुमति जनसभा करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन- सीआरओ

गोण्डा । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 दृष्टिगत मुख्य राजस्व अधिकारी प्रभारी अधिकारी परमिशन ने गुरुवार को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को गुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा बताया गया कि विगत 16 मार्च को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की घोषणा के उपरान्त तत्काल प्रभाव से सम्पूर्ण जनपद में आदर्श आचार संहिता के उपबन्ध प्रभावी हो गये है।

उन्होंने कि आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के उपरान्त राजनैतिक दलों को रैली/मंच/ वाहन/जनसभा/जुलूस इत्यादि के लिए सुविधा ऐप के माध्यम से अनुमति / परमीशन लिया जाना आवश्यक होगा। बिना अनुमति के कोई भी आयोजन आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा। आयोग की व्यवस्था के अनुसार जिस चीज की अनुमति लेनी हो उसका ऑनलाइन सुविधा ऐप के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है उक्त सुविधा ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त कलेक्ट्रेट में स्थित एमसीएमसी कक्ष में सिंगल विंडो सिस्टम बनाया गया है।

जहां पर जानकारी ली जा सकती है। इस के अतिरिक्त सी-विजिल ऐप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति पोर्टल पर जाकर शिकायत कर सकता है जिसका उत्तर शिकायतकर्ता को 100 मिनट में प्राप्त होगा।

बैठक में शिव कुमार दूबे, प्रवक्ता, इण्डियन नेशनल कांग्रेस, राकेश तिवारी, जिला गहामंत्री, भारतीय जनता पार्टी, राम शरण गौतम, कार्यकारिणी सदस्य, बहुजन समाज पार्टी, अमित शुक्ल, जिला मंत्री, कम्यूनिष्ट पार्टी ऑफ इण्डिया (मार्क्सवादी) व जावेद अख्तर, सचिव, समाजवादी पार्टी उपस्थित रहे।

कृष्ण जन्म की कथा सुन आनंदित हुए श्रोता

नवाबगंज (गोंडा)। महंगूपुर गाँव में चल रही भागवत कथा के चौथे दिन ब्रहस्पतिवार को कथा प्रवाचक ने गजेंद्र मोक्ष व राम कृष्ण जन्म की कथा का बखान किया।कथा प्रवाचक आचार्य विद्याभूषण शरण ने कहा कि अपने पराये की पहचान मुसीबत में होती है। बुरे समय में अपने भी साथ छोड़ देते हैं। जब पानी में गजेंद्र का पैर मकर ने पकड़ लिया तो उसे बचाने के लिए परिवार भी पीछे हट गया। सबसे निराश हो गजेंद्र ने विष्णु हरि को पुकारा तो भगवान दौड़े चले आये। और गजेंद्र की रक्षा की।

कथा व्यास ने कृष्ण जन्म की कथा का बखान करते हुए कहा कि कंस के अत्याचार को समाप्त करने के लिए कृष्ण ने कारागार में जन्म लिया। देवकी की आठवी संतान के रूप में अवतरित श्यामसुंदर ने माँ को कारागार में ही अपने विराट रूप के दर्शन करा दिए। कृष्ण जन्म से पृथ्वी वासियों सहित देवता भी आनंदित हुए। रात्रि में ही पिता वसुदेव ने उन्हें गोकुल नंदबाबा के यहां पंहुचा दिया। वहीं पर उनका पालन पोषण होने लगा। इस बात की तनिक भी भनक कंस को न हुई। इधर भगवान जन्म की कथा सुन श्रोता भावविभोर हो गए। महिलाओ ने सोहर गीत गाये। कथा में भाई जी पांडेय, अश्वनी मिश्र, अमरनाथ पांडेय, हरिहर पांडेय, संदीप पांडेय, ज्ञान प्रकाश संजू, टोनी मिश्र, खुशीराम शर्मा, संजय शर्मा, रामनिहाल पांडेय, दिनेश पांडेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए एमसीएमसी से लेनी होगी अनुमति

गोण्डा । उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर ने बताया लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भड़काऊ, भ्रामक व घृणा फैलाने वाले विज्ञापनों के मतदान के दिन और उससे एक दिन पूर्व को प्रिंट मीडिया में प्रकाशित किये जाने से रोकने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये है।

जिसके अनुसार किसी भी राजनैतिक दल या उम्मीदवार या किसी अन्य संगठन या व्यक्ति द्वारा मतदान के दिन और उससे एक दिन पूर्व प्रिंट मीडिया में प्रकाशित कराये जाने वाले विज्ञापनों की सामग्री को राज्य अथवा जिला स्तरीय एमसीएमसी (मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनिटरिंग कमेटी) से पूर्व आवेदकों को विज्ञापन के प्रकाशन के प्रस्तावित तिथि से न्यूनतम दो दिन पूर्व मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनीटरिंग कमेटी के समक्ष आवेदन करते हुए विज्ञापन प्रभाणित कराया जाना अनिवार्य होगा।