केंद्रीय सूचना प्रसारण युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर पहुंचे मुरादाबाद जानिए क्या कहा
मुरादाबाद। लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र में प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है, मुरादाबाद जनपद में सभी लोकसभा प्रत्याशी अपनी अपनी जीत दर्ज करने के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं, वहीं चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का जन संपर्क भी अब तेजी पकड़ता जा रहा है। सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं का सिलसिला भी मुरादाबाद लोकसभा में शुरू हो चुका है इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के मुरादाबाद लोकसभा 6 से प्रत्याशी कुँवर सर्वेश सिंह के समर्थन में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मुरादाबाद पहुंचे।
केंद्रीय सूचना प्रसारण युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के मुरादाबाद पहुंचने पर भाजपाईयों के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया।केंद्रीय सूचना प्रसारण युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शहर के दिल्ली रोड स्थित एक होटल में भाजपा के द्वारा आयोजित सोशल मीडिया लोकसभा वॉलिंटियर सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के साइबर योद्धाओं की बैठक है,हर साइबर योद्धा को मोदी बनना होगा, मास्टर ऑफ डिजिटल इंफॉर्मेशन के जरिए मोदी जी ने न्यू मीडिया का उपयोग करके यह दिखाया की दुनिया में अगर सबसे जायदा फॉलोअर है तो मोदी जी के है । आज के साइबर योद्धा को चुनावी रणनीति के तहत मोदी की सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाना है, भविष्य में हम देश को विकसित भारत बनाने वाले है।वहीं विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता देश को टुकड़ों में बांटना चाहते है,जाति धर्म के नाम पर बांटना चाहते है,हमे उसमे नहीं जाना है हमे अपनी उपलब्धियां बतानी है।
वह भ्रष्ट चारियो को एक मंच पर इकट्ठा करना चाहते है, हम भरष्टाचार के खिलाफ जांच करने के लिए जांच एजेंसियों को स्वतंत्र करते हैं।वहीं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा की आम आदमी पार्टी का आधार झूठ पर बना है,एक से बड़ा एक झूठा आम आदमी पार्टी में है।
Apr 04 2024, 17:16