लोकसभा क्षेत्र के बेरोजगार शोषित पीड़ित वंचित युवाओं को हक और अधिकार को दिलाने का काम करेंगे - लालचंद महतो ,
डुमरी:झारखंड तीसरा मोर्चा का गिरिडीह संसदीय क्षेत्र का एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को इसरी बाजार स्टेशन रोड स्थित तेरहपंथी कोठी में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता मणि गोप व संचालन हिमकियू के डुमरी अनुमंडल अध्यक्ष गंगाधर महतो ने किया।उक्त कार्यक्रम का आयोजन बहुजन सदान मोर्चा और हिन्द मजदूर किसान यूनियन के सहयोग से किया गया था। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया कि गिरिडीह संसदीय लोकसभा सीट से राज्य के प्रथम ऊर्जा मंत्री सह बहुजन सदान मोर्चा के सुप्रीमो सह हिन्द मजदूर किसान यूनियन के केन्द्रीय अध्यक्ष लालचंद महतो तीसरा मोर्चा के उम्मीदवार होंगे।इस दौरान कार्यकर्ताओं के बीच विचार मंथन और विजय पर विचार विमर्श किया गया।कार्यक्रम में लोकसभा क्षेत्र के सभी छह विधानसभा के प्रमुख कार्यकताओं एवं समर्थक शामिल हुए।उपस्थित वक्ताओं ने झारखंड तीसरा मोर्चा का प्रतिनिधित्व करने वाले लालचंद महतो को बधाई दी।वहीं लालचंद महतो ने कहा की आज तक जितने लोगों ने लोकसभा का चुनाव जीत कर गया वे क्षेत्र में कहीं भी सक्रिय नहीं नजर आये ना किसी तरह का कोई विकास नजर ही आया।कहा कि उन्हें यदि जनता का आशीर्वाद मिला तो गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के बेरोजगार शोषित पीड़ित वंचित युवाओं को हक और अधिकार को दिलाने का काम करेंगे।इस दौरान केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के नीतियों पर जमकर हमला बोला।कार्यक्रम को हेमा एक्का,सुबीर पाल,चेतलाल महतो,अशोक कुमार जैन,मुन्ना मण्डल, चिंतामणि महतो,रामेश्वर महतो आदि ने भी संबोधित किया।इस दौरान संजय प्रकाश ठाकुर,सहबाज खान सकील खान,सुजीत मोहली,जितेन्द्र महतो,रेवतलाल महतो,विजय महतो,टेकलाल महतो,करमचन्द महतो, महावीर महतो,शाहीद अंसारी,राजु मोहली,तेजलाल महतो,सादिक खान,खेमलाल महतो,रविन्द्र राजवार, रूपलाल महतो,जितन मोहली,सुकर पंडित,प्रोफेसर सिकंदर,सुभाष पंडित,राजेन्द्र मोहली,मोहन महतो, सुनिता देवी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे। फोटो:&&&& कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि और उपस्थित कार्यकर्ता)
Apr 03 2024, 18:52