जिला परिषद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव : डीएम ने 4 अप्रैल को बुलाई बैठक, वोटिंग के जरिये तय होगा कुर्सी रहेगी या जाएगी
बेगूसराय : जिले में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ जिला परिषद अध्यक्ष पर लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव की राजनीति भी तेज हो गई है। जिला परिषद अध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान के ऊपर लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर 4 अप्रैल को बैठक होगी।
डीएम रोशन कुशवाहा ने समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभागार भवन में सुबह 10:30 बजे जिला परिषद के सभी सदस्यों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में पहले अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी, उसके बाद वोटिंग कराया जाएगा। इसको लेकर राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज हो गई है।
जिला परिषद क्षेत्र संख्या- 13 (बखरी) के सदस्य अमित कुमार देव ने अविश्वास प्रस्ताव पारित होने का दावा किया है। उन्होंने बताया कि हमारे साथ अभी 28 जिला परिषद के सदस्यों का समर्थन है अध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान की कुर्सी हर हाल में हमलोग गिराएंगे।
फिलहाल जिला परिषद के सदस्य दो खेमें में बटे हुए हैं। जिला परिषद के कुछ सदस्य जिला परिषद अध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान के साथ हैं तो कुछ जिला परिषद के सदस्य अमित कुमार देव के साथ में हैं। उल्लेखनीय है कि 14 मार्च को जिला परिषद के 11 नाराज सदस्यों ने जिला परिषद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन दिया था।
अध्यक्ष पर आरोप लगाया गया है कि बिहार पंचायत राज अधिनियम एवं अन्य नियमों के अधीन कृत्यों एवं कर्तव्यों को करने से इंकार किया जाता है। जिला परिषद की सामान्य बैठक नियमानुसार नहीं किया जाता है। नियम के अनुसार अब तक 9 बार सामान्य बैठक होना चाहिए, लेकिन मात्र 3-4 बार बैठक किया गया है।
सामान्य एवं विशेष बैठक में लिए गए निर्णय को बदलकर अपने अनुसार प्रस्ताव को जोड़ा एवं हटाया जाता है। किसी भी जिला परिषद कर्मी के विरूद्ध वरीय पदाधिकारी को आवेदन देकर कुछ दिन बाद वापस लेते हुए कर्मी के समर्थन में पत्र लिखा जाता है। योजनाओं का समय पर भुगतान नहीं किया जाता है।
जिला परिषद की कार्य प्रणाली विसंगति पूर्ण है। सुधारने का प्रयास करने पर और बिगड़ ही जाता है। जनवरी 2023 की बैठक में लिए गए प्रस्ताव को 14 माह बाद भी मूर्त रूप नहीं दिया गया। जनता परेशान है, हम सब चुने हुए जनप्रतिनिधि हैं। जनता द्वारा हमें कहा जाता है, लेकिन यहां कोई कार्रवाई नहीं होती है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Apr 02 2024, 20:09