बेगूसराय में आग लगने से 20 घर जलकर राख:15 एकड़ में लगी फसल भी बर्बाद, सिलेंडर विस्फोट से फैली आग
बेगूसराय में तेज हवा के कारण आज विभिन्न जगहों पर लगी आग ने जमकर कहर बरपाया है। चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया घाट बिंदटोली में आग लगने से 20 घर जलकर राख हो गए हैं। वहीं, कुसमहौत बहियार में आग लगने 15 एकड़ से अधिक में लगे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
पहली घटना मल्हीपुर दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या- 15 सिमरिया घाट बिंदटोली की है, जहां दोपहर में खाना बनाने के दौरान एक घर में आग लगी। लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक तेज पछुआ हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते आसपास के घरों को चपेट में ले लिया।
इस दौरान एक घर में सिलेंडर विस्फोट हो जाने के कारण आग अधिक भयंकर हो गया और लोगों ने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ सफलता नहीं मिली। इसी बीच पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी ने काफी कोशिश के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक 20 से अधिक घर जलकर राख हो गए।
घटना के बाद पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। मौके पर सदर एसडीओ राजीव कुमार, सीओ एवं अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन कर रहे हैं। पीड़ित परिवारों को जल्द ही राहत मुहैया कराने का आश्वासन दिया गया है। वहीं, जनप्रतिनिधि भी अपने स्तर से राहत देने के प्रयास में जुटे हुए हैं।
दूसरी घटना लाखो थाना क्षेत्र के कुसमहौत बहियार की है। जहां की दोपहर में अचानक ही गेहूं के एक खेत में आग लग गई। आग लगने के बाद आसपास के किसानों ने प्रशासन को सूचना दिया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और काफी प्रयास के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक 15 एकड़ से अधिक में लगा गेहूं की फसल जलकर राख हो गया है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Apr 01 2024, 16:55