प्रभू श्री कृष्ण के जन्म से भक्त प्रशन्न हुए
बीकापुर अयोध्या । आचार्य नगर नाका फैजाबाद में पूर्व आयोजित साप्ताहिक भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में व्यास पीठ पर विराजमान आचार्य पंडित राकेश पांडे द्वारा देवकी की शादी में होने वाली आकाशवाणी सेकेंड्स के विचलित होने एवं देवकी को वासुदेव के साथ कारागार में डालने की कथा को विस्तार करते हुए प्रभु के प्रकट होने से पूर्व छह बच्चों की।
कंस द्वारा हत्या करने की कथा के साथ सातवें पर बलराम के जन्म एवं आठवीं जन्म पर प्रभु श्री कृष्ण के प्रकट होने की कथा को अपनी अमृतमई वाणी से वर्णन करने पर लोगों में प्रसन्नता जाग गई। जब की देवकी और वासुदेव को कारागार में डालने की कथा पर सता गांव की आंखें भर आई थी।
लेकिन जिस समय प्रभु श्री कृष्ण के प्रकट होने पर पहरेदारों का सोना यशोदा नंद के घर पहुंचने की कथा को सुनकर सौदागर मंत्र मुक्त हो उठे। उक्त कथा को आचार्य राकेश पांडे की अमृतवाणी की वर्षा से प्रमुख जजमान अवधेश प्रताप मिश्र पत्नी प्रतिभा देवी मिश्रा के साथ सोता का भक्ति के रस में डुबकी लगाते रहे हैं। जिससे कार्यक्रम के संचालक अशोक मिश्रा की भी श्रोतागनूनी प्रशंसा की है।
Mar 31 2024, 19:21