लावारिस हालत में रखा था शव...खोजबीन में परेशान थे परिजन:3 दिन से पड़ा था शव, गिरिराज सिंह ने जताई नाराजगी, SP से जांच की मांग
![]()
बेगूसराय के तेघड़ा थाना क्षेत्र से 25 मार्च की शाम से लापता, जिस युवक की खोजबीन के लिए परिजन परेशान थे। थाने का घेराव किया जा रहा था। युवक की लाश 26 मार्च से ही लावारिस हालत में सदर अस्पताल में रखा हुआ था। आज 72 घंटा होने के बाद उसके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया की जानी थी, तो सूचना के आधार पर पहुंचे परिजनों ने उसकी पहचान की।
इसके बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने और अपहरण कर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। परिजनों का कहना है कि तेघड़ा मुशहरी गंज निवासी लखिन्द्र पासवान (42) 25 मार्च की शाम से लापता था। लकड़ी का कारोबार करने वाले लखिन्द्र को उसके दोस्त मो. अफरोज, मो. गुड्डू और अमित कुमार बुलाकर ले गए थे।
परिजनों का आरोप है कि रात भर खोजने के बाद जब लखिन्द्र नहीं मिला तो हम लोगों ने तेघड़ा थाना में नामजद एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने तीनों आरोपी को पकड़ भी लिया। लेकिन फिर छोड़ दिया गया। आज जब हम लोगों ने पहचान की तो कहा गया कि 26 मार्च को चकिया थाना की पुलिस ने एक्सीडेंट में मौत होने की बात कह कर लावारिस शव यहां छोड़ा था।
पुलिस को अगर यह लावारिस हालत में मिला तो मोटरसाइकिल नंबर के आधार पर जांच करनी चाहिए। लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया, ऊपर से तुरंत पोस्टमार्टम भी कर दिया गया। ऐसे में मामले की जांच होनी चाहिए। दोषी को पकड़ कर कारवाई किया जाए। पुलिसकर्मी भी इसके लिए दोषी हैं, उन पर भी कार्रवाई हो। आरोप है कि लकड़ी के कारोबार में लखिन्द्र की हत्या की गई है।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह, बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, सीपीआई के लोकसभा प्रत्याशी अवधेश कुमार राय सदर अस्पताल पहुंचे तथा परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। अवधेश राय ने इसके जांच की मांग की है तो गिरिराज सिंह ने एसपी से बात कर घटना की जांच करने तथा परिजनों को सहायता का आश्वासन दिया है।
गिरिराज सिंह ने कहा कि आखिर किस हालत में लाश को लावारिस घोषित किया गया। बगैर परिजनों के ही पोस्टमार्टम कर दिया गया, इसकी जांच होनी चाहिए। एसपी ने जांच का आश्वासन दिया है। बेगूसराय में खास समुदाय के लोग तरह-तरह की अपराधिक घटना कर रहे हैं। सुनियोजित तरीके से खास समुदाय के लोगों द्वारा घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट






Mar 30 2024, 17:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.0k