सामुदायिक शौचालयों में तालाबंदी से शौच मुक्त भारत का सपना दिखा फेल

बलरामपुर । ग्राम पंचायतो में सामुदायिक शौचालय व्यवस्था की बात की जाए तो करोड़ों की लागत से सरकार द्वारा सुविधाओं को लेकर हाथी के दांत साबित हो रहा है यहां का हमेशा मौसम गुलाबी देखा जा रहा है और उच्च अधिकारियों को संतुष्ट करने के लिए उच्च गुणवत्ता संचालित रिपोर्ट भेजी जाती है यहां पर शौचालय संचालन बराबर किया जा रहा है लेकिन विकासखंड कौवापुर के लगभग शौचालय को छोड़कर सभी का यही हाल है जहां ग्रामीण बताते हैं शौचालय तो बना दिया गया है यहां पर ताला लगा होता है ।

जिससे सभी शौच को आज भी बाहर जाने को मजबूर है। लेकिन स्वक्ष भारत मिशन को लेकर सरकार के दावे धरातल पर फेल नजर आ रहे है । जबकिं सरकार करोड रुपए लगाकर ग्राम पंचायतों में सुविधा के लिये सुविधा प्रदान करने का दावा करती है । जिसकी तस्वीर विकास खण्ड कौवापुर ग्राम सभा बनकटवा परसपुर कल्याणपुर पीपल हवा बिशनपुर सिकटिहवा और अनेक ग्राम पंचायत में देखा जा सकता है जंहा शौचालय बन्द रहता है इसके एलवह कई ऐसे है जिनमे कोई व्यवस्था तक नही है । जबकि महिला समूह के कार्यकतार्ओं को केयरटेकर की जिम्मेदारी दी गई है लेकिन जिम्मेदारी के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति का खेल किया जा रहा और संचालन सिर्फ कागजो में ही संचालित होता है । बाकी शौचालय संचालन से उन्हें कोई मतलब नहीं है ऐसे में सवाल उठता है क्या स्वक्ष भारत मिशन योजना के अंतर्गत शौच मुक्त भारत का सपना सरकार करने के लिए सरकार जब करोड़ों रुपए खर्च करती है उसके बाद भी शौचालय का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिलता और योजना फेल होने की बात सामने आ रही है। इसमें जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते सरकार का महत्व कांक्षी योजना स्वक्ष भारत मिशन धरातल पर फेल नजर आरहे है। जिसको लेकर प्रथम अनिल सचिव संवाददाता बात किया गया तो कह सचिव कह रहे हैं इसकी जिम्मेदारी कौवापुर वीडियो है हम नहीं जानते और हमें फोन मत लगाना प्रथम अनिल सचिव तानाशाह सचिव संवाददाता से बात किया गया ।

तेज रफतार स्कोर्पियो के ठोकर से महिला व दो मासूम बच्चे गम्भीर घायल

बलरामपुर।जनपद बलरामपुर की पुलिस व यातायात विभाग यातायात नियमों के पालन और सड़क सुरक्षा को लेकर जनता को जागरूक करती है और वाहन चालक और यात्रियों को यातायात नियम के पालन करवाने के बात करती है । और नियमों के पालन के उलंघन पर दंडात्मक कार्यवाही करती है ।

लेकिन जो नजारा कल तुलसीपुर नगर के हनुमान गढ़ी के निकट देखा गया वह काफी भयानक था और जिसके कारण 3 की मौत की बात भी नगर में कई जारहीं थी वह तस्वीर काफी भयानक था जिसमे बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो वाहन उस समय तुलसीपुर नगर के हनुमानगढ़ चौराहे के निकट एक कपड़े की दूकान हाजी क्लॉथ में जा घुसी जंहा ईद के पर्व को लेकर महिला और पुरुषों के द्वारा खरीदारी की जा रही थी घटना से अफरा तफरी मच गया ।

दुकान मैं घुसी स्कोर्पियोचपेट में एक महिला और 2 मासूम बच्चों के आने से उनकी हालत गम्भीर बताई जा रही है जिसको स्थानीय लोगो ने सीएचसी तुलसीपुर पहुचाया जंहा उनका इलाज किया गया और गम्भीर अवस्था को देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर अवस्था में एक महिला और एक बच्चे को बलरामपुर जिला अस्पताल रेफर किया है जिनकी पहचान निवासी सकीना उम्र 25 वर्ष पत्नी नसीम अहमद निवासी पुरानी बाजार पचपेड़वा और उनके दो बच्चे काशिफ 3 वर्ष और कादिर 4 वर्ष के रूप में की गई है घटना की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस घटना स्थल पहुंच कर वाहन और वाहन चालक को अपने कब्जे में लेकर थाना लाई ।सूत्रों की माने तो स्कोर्पियो वाहन तुलसीपुर निबासी दिलीप गुप्ता की बताई जा रही है अब देखना यह होगा कि इस मामले में पुलिस कार्यवाही करती है य मामला सुलह समझौता करा दिया जाता है ।

घटना की जानकारी पर सीएचसी तुलसीपुर में काफी हुजूम देखा गया स्थानीय लोगों द्वारा यह भी बताया गया कि लड़की का यहा मायका है और ईद में वह मायका आई थी जो तुरंतपुर पुर वार्ड 2 में है ।

इस मामले को लेकर थाना तुलसीपुर पुलिस से बात की गई तो बताया गया की अभी इलाज चल रहा पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मामला दर्ज किया जा सकता है ।

अग्रवाल सभा द्वारा होली मिलन का कार्यक्रम अग्रसेन मंदिर परिसर में किया गया

बलरामपुर। अग्रवाल सभा द्वारा श्री महाराजा अग्रसेन मंदिर परिसर में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन श्री महाराजा अग्रसेन जी के माल्यार्पण से किया गया। माल्यार्पण सभा अध्यक्ष निष्काम गुप्ता, उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता एवं सचिव मनीष तुलस्यान द्वारा सम्पन्न हुआ। इसके पश्चात होली मिलन एवं जलपान व ठंडाई का भरपूर आनंद सभी ने उठाया। तदुपरांत आम सभा की वार्षिक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें पुनः एक वर्ष के लिए वर्तमान पदाधिकारियों का कार्यकाल बढ़ाया गया। साथ ही सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि अग्रसेन रसोई को पुनः एक वर्ष के लिए संचालित किया जाएगा और माह मई से इसे मंगलवार के स्थान पर बुद्धवार को यथावत स्थान व समय पर किया जाता रहेगा।

सायंकालीन रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां लखनऊ एवं वृन्दावन से आए कलाकारों द्वारा की गईं जिसमें गणेश वंदना, बाल हनुमान, श्री राम, सीता व लक्ष्मण की सुंदर प्रस्तुति, बाहुबली हनुमान, अबीर गुलाल की होली सहित प्रसिद्ध फूलों वाली होली तथा विभिन्न नग़मों की मनमोहक प्रस्तुतियां हुईं। प्राँगण में मौजूद बच्चों के साथ विभिन्न हँसी की प्रतियोगिता भी हुईं। उपस्थित सभी ने इस कार्यक्रम में जमकर मस्ती करते हुए अंत में स्वादिष्ट रात्रि भोज का भी सपरिवार आनंद उठाया।

उक्त जानकारी देते हुए अग्रवाल सभा, बलरामपुर के जन सम्पर्क अधिकारी सौम्य अग्रवाल ने बताया कि आज के होली मिलन समारोह से सम्बंधित समस्त प्रकार की व्यवस्थाओं इत्यादि में राजीव अग्रवाल, सुशील हमीरवासिया, विनोद बंसल, आलोक अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल, पवन अग्रवाल, अजय अग्रवाल, साकेत तुलस्यान, अभिषेक सिंघल, अरुण केडिया, अमन अग्रवाल एवं पंकज अग्रवाल का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

चुनाव के दौरान प्रचार सम्बंधी अनुमति के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित की गयी एकल खिड़की

बलरामपुर ।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अरविन्द सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रचार के दौरान पब्लिक मीटिंग/रैलियों, लाउडस्पीकरों तथा वाहनों के उपयोग के साथ-साथ गैर वाणिज्यिक/रिमोट/अन्य कन्ट्रोल एयर रिपोटर््स/हेलीपैड हेतु अनुमति दिये जाने हेतु कलेक्ट्रेट कैम्पस, बलरामपुर में सिंगल सिस्टम/सिस्टम परमीशन सेल (एकल खिड़की)/अनुमति प्रकोष्ठ स्थापित किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रत्याशी/प्रत्याशियों के चुनाव अभिकर्ता/राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्षों द्वारा प्राप्त ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन/प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण हेतु गठित टीम में नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रमोद कुमार, सहायक नोडल अधिकारी के रूप में संचित मोहन तिवारी मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट बलरामपुर एवं आईटी सेल के नोडल/ईडीएम प्रतीक नरेश* को नामित किया गया है।

उन्होंने बताया कि अनुमति के लिए ई-सुविधा पोर्टल एवं इन कोर पोर्टल पर ऑन लाइन आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी/प्रत्याशियों के चुनाव अभिकर्ता/राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि/जिलाध्यक्ष के माध्यम से प्राप्त ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदनों/प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा।

पारंपरिक व उत्साह के साथ होली का कार्यक्रम साकुशल संपन्न

तुलसीपुर बलरामपुर ।तुलसीपुर नगर में पारंपरिक ढंग से उत्साह के साथ होली 25 और 26 तारीख को मनाई गई तुलसीपुर नगर में 25 तारीख को होली तथा 26 तारीख को देवीपाटन के पीठाधीश्वर महंत मिथलेश नाथ योगी के नेतृत्व में जुलूस के रूप में देवीपाटन मंदिर से प्रारंभ होकर लाल चौराहा मिल चुंगी नाका पुरानी बाजार होते हुए हनुमानगढ़ मंदिर तिराहा नई बाजार से होते हुए अति उत्साह के साथ जुलूस निकाला गया।

जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे 26 तारीख को हुए होली के जुलूस में विश्व हिंदू महासंघ के दर्जनों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने भाग लिया वहीं नगर तथा आसपास देहात क्षेत्र के भी लोग होली का आनंद लेते रहे जहां एक गाड़ी पर मंदिर के महंत मिथलेश नाथ योगी दूसरी गाड़ी पर किन्नर प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष मीना कुमारी व सैकड़ो की संख्या में महिलाएं व बच्चों जुलूस में अबीर गुलाल एक दूसरे को लगाते हुए देखे गए इस शोभा यात्रा में भारी संख्या में पुलिस व अधिकारी भी शामिल रहे।

उतरौला नगर में होली के जुलूस में लोगों ने जगह-जगह अबीर गुलाल व फूलों का वर्षा लोगों पर किया

बलरामपुर।जनपद बलरामपुर उतरौला में होली का त्यौहार पर परपरागत तरीके से हर्षोल्लाह उसके साथ मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि अनूप चंद्र गुप्ता प्रतिनिधि आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला ने जुलूस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जनपद बलरामपुर मे रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय मानव कल्याण उत्तर प्रदेश ने उतरौला के विधायक राम प्रताप वर्मा व एक दूसरे से गले मिलकर लोगों को होली की बधाई दी,जिसमें जुलूस को दुःख हरण नाथ मंदिर से निकालकर उतरौला बाजार होते हुए चांद मस्जिद के पास जाकर संपन्न हुआ जिसमें जगह-जगह साउंड स्पीकर बजता हुआ गाना पर लोग झूमते रहे लोग भांगड़ा पर भी डांस करते हुए लोग नजर आए वहीं पर छोटे से बड़े व बूढ़े लोग रंग से सराबोर होकर नाचते गाते धूम मचाते नजर आए एक दूसरे के ऊपर अभी गुलाल व रंग लगाकर गले से मिलकर एक दूसरे को बधाई देते रहे होली जुलूस में सभ्रातं व्यक्तियों के द्वारा जुलूस संकुशल व उतरौला एसडीएम,नगर कोतवाल व पुलिस प्रशासन ने शांतिपूर्ण होली को संपन्न कराने में अहम भूमिका रहा ।

जिसमें उतरौला नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप चंद्र गुप्ता,अमित गुप्ता,मनोज सिंह कसेरा,आकाश गुप्ता,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिलाध्यक्ष वैश्य समाज जनपद बलरामपुर,मंटू गुप्ता,अभिषेक गुप्ता सभासद कपिल गुप्ता,फरेंन्द्र गुप्ता,उमानंद गुप्ता,नरेंद्र पटवा,पंकज गुप्ता संजय गुप्ता,राम प्रकाश गुप्ता बलराम गुप्ता,दीपक चौधरी,रुपेश गुप्ता,सकटू गुप्ता,अखिलेश गुप्ता जितेंद्र गुप्ता,मारुति नंदन गुप्ता आलोक गुप्ता,अभिषेक गुप्ता अनिल गुप्ता व उतरौला नगर के आसपास कई लाखों की संख्या में होली के जुलूस में मौजूद है।

अंधाधुंध वन कटान से सुहेलवा वन्य जीव प्रभाग के अस्तित्व को खतरा

तुलसीपुर बलरामपुर.।

सरकारी नियम और आदेशों को अनदेखा करते हुए विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते बड़े पैमाने पर जंगलों में हो रहा है अवैध कटान पर अंकुश लगाने में वन विभाग असफल हो रहा है। वहीं एक तरफ जहां पर वन विभाग अधिकारियों के द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के दावे सिर्फ कागजों में ही दिखाई दे रहा है दूसरी तरफ धरातल पर जो तस्वीर दिखती है वह सच्चाई बयां कर रही है।

अगर सूत्रों की माने तो वन विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों की मिलीभगत के चलते जंगलों मे बड़े पैमाने पर अवैध कटान किया जा रहा है।

जिस पर अंकुश लगाने में वन विभाग विफल साबित हो रहा है ।मामला सुहेलवा वन्य जीव प्रभाग के भाभर रेंज से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है जहां पर आए दिन विभिन्न वन क्षेत्रों से जैसे की चन्दनपुर बीट, डुमरी बीट और वीरपुर बीट मे हो रहे अवैध कटान वन विभाग के दावे की पोल खोलने के लिए काफी है।

वही जब इस विषय में उप प्रभागीय वन अधिकारी मनोज कुमार को पक्ष जानने के लिए किया गया फोन तक उन्होंने बिना जांच पक्ष देने से किया माना

*होली और ईद को शांतिपूर्ण मनाने को लेकर डीएम की अध्यक्षता में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक*

लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 के बयार एवं चुनावी माहौल में होली का त्यौहार एवं ईद का त्योहार शांतिपूर्ण,सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने के लिए डीएम अरविंद सिंह की अध्यक्षता में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में डीएम ने कानून व्यवस्था एवं होली का त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु तैयारियो को लेकर सर्किलवार क्षेत्राधिकार एवं थानाध्यक्षो के कार्यों की विस्तारपूर्वक विंदुवार समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

डीएम ने पीस कमेटी में विभिन्न थानों से आए संभ्रांत नागरिकों से संवाद किया एवं उनके महत्वपूर्ण सुझाव एवं समस्याएं सुनी तथा इस संबंध से आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिए।

डीएम ने कहा की लोकसभा सामान्य निर्वाचन की तिथियां की घोषणा के बाद चुनावी माहौल में होली का त्यौहार अतिसंवेदनशील है,होली के त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए गए हैं। सभी मजिस्ट्रेट अपने पुलिस के काउंटर पार्ट के साथ सामंजस्य बनाकर होली का त्योहार शांतिपूर्ण एवं सकुशल रूप से संपन्न कराएंगे।

उन्होंने कहा की सभी थानों के प्रभारी पिछले चुनावों के दौरान हुई चुनावी रंजिश एवं घटनाएं आदि की हिस्ट्री चेक कर ले तथा अतिसक्रियता के साथ शांति व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक निरोधात्मक कारवाही सुनिश्चित करें। त्योहार से दौरान माहौल बिगाड़ने वाले तत्वों को चिन्हित करते हुए पाबंद एवं निरोधात्मक कारवाही की जाए। अवैध मदिरा आदि जैसे अपराधो में संगठित रूप से लिप्त अपराधियों, शराब माफियाओं पर आबकारी एक्ट के तहत गुंडा/गैंगस्टर एक्ट में कारवाही की जाए। होली के दौरान अवैध मदिरा की बिक्री न हो यह कड़ाई से साथ सुनिश्चित किया जाए।

चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू है,होली के दौरान मुफ्त में रेवड़ियां बाटने आदि पर कड़ाई से नजर रखी जाए। सोशल मीडिया आदि प्लेटफार्म पर कड़ी निगरानी रखी जाए। सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने वालो के विरुद्ध एक्ट के तहत कड़ी कारवाही की जाएगी। त्योहार में किसी नई परंपरा की शुरुवात नही की जाएगी। होली पर निकलने वाले जुलूस में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। 

डीएम ने सभी से अपील किया की व्हाट्सएप, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले किसी भी मैसेज को फॉरवर्ड न करे तथा इसकी सूचना नजदीकी थाने में दें।

डीएम ने अपील किया की सभी जनपदवासी आपसी भाईचारे एवं सांप्रदायिक सौहार्द के साथ एक दूसरे को अबीर लगाते एवं गुझिया खिलाकर त्योहार मनाए। ऐसा कोई कृत्य न करे जिससे किसी की भी धार्मिक भावनाएं आहत हो। धार्मिक टिप्पणियां आदि न की जाए। 

सभी होलिका दहन स्थलों पर सुरक्षा चाक चौबंद किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की होलिका दहन स्थल पर साफ सफाई की समुचित व्यवस्था, अग्निशमन यंत्र की उपलब्धता,विद्युत तारो से पर्याप्त दूरी आदि सुनिश्चित किया किया जाए। 

बैठक में एसपी केशव कुमार,एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार,एडीएम न्यायिक प्रमोद कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक,समस्त एडीएम, सीओ ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी,डीपीआरओ,विभिन्न थानों से आए संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहें।

सामुदायिक शौचालयों में तालाबंदी से शौच मुक्त भारत का सपना दिखा फेल

बलरामपुर।ग्राम पंचायतो में सामुदायिक शौचालय व्यवस्था की बात की जाए तो करोड़ों की लागत से सरकार द्वारा सुविधाओं को लेकर हाथी के दांत साबित हो रहा है यहां का हमेशा मौसम गुलाबी देखा जा रहा है और उच्च अधिकारियों को संतुष्ट करने के लिए उच्च गुणवत्ता संचालित रिपोर्ट भेजी जाती है। यहां पर शौचालय संचालन बराबर किया जा रहा है लेकिन विकासखंड पचपेड़वा के लगभग शौचालय को छोड़कर सभी का यही हाल है जहां ग्रामीण बताते हैं शौचालय तो बना दिया गया है यहां पर ताला लगा होता है ।

जिससे सभी शौच को आज भी बाहर जाने को मजबूर है। लेकिन स्वक्ष भारत मिशन को लेकर सरकार के दावे धरातल पर फेल नजर आ रहे है । जबकिं सरकार करोड रुपए लगाकर ग्राम पंचायतों में सुविधा के लिये सुविधा प्रदान करने का दावा करती है । जिसकी तस्वीर विकास खण्ड पचपेड़वा में बनघुसरी खदगौरा मधवानगर खादर, इमलिया खादर सकरीकुइया कोहरा गड्डी कोढर,ललभरिया और अनेक ग्राम पंचायत में देखा जा सकता है जंहा शौचालय बन्द रहता है इसके एलवह कई ऐसे है जिनमे कोई व्यवस्था तक नही है ।

जबकि महिला समूह के कार्यकर्ताओं को केयरटेकर की जिम्मेदारी दी गई है लेकिन जिम्मेदारी के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति का खेल किया जा रहा और संचालन सिर्फ कागजो में ही संचालित होता है । बाकी शौचालय संचालन से उन्हें कोई मतलब नहीं है ऐसे में सवाल उठता है क्या स्वक्ष भारत मिशन योजना के अंतर्गत शौच मुक्त भारत का सपना सरकार करने के लिए सरकार जब करोड़ों रुपए खर्च करती है उसके बाद भी शौचालय का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिलता और योजना फेल होने की बात सामने आ रही है।

इसमें जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते सरकार का महत्व कांक्षी योजना स्वक्ष भारत मिशन धरातल पर फेल नजर आरहे है। जिसको लेकर विकास खण्ड पचपेड़वा अधिकारी को फोन किया गया लेकिन उनका फोन नही लगा जिससे उनका पक्ष नही मिला बिनोद कुमार यादव सचिव को फोन मिलाया तो वह कह रहे हैं कि इसका जिम्मेदार पचपेड़वा BDOसाहब है हमें नहीं पता

जो भी पूछना रहेगा उन्हीं से पूछना दूसरी बात अब हमें फोन मत लगाना

36वां होली ठिठोली,कवि सम्मेलन एंव सम्मान समारोह आयोजन

बलरामपुर। होली महोत्सव समिति द्वारा आयोजित 36वॉं होली ठीठोली,सम्मान एंव कवि सम्मेलन नगर के रामलीला मैदान में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला,विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी,नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस सहित अन्य अतिथियों का समिति के अध्यक्ष राज कुमार श्रीवास्तव व पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

कार्यक्रम के दौरान समाजिक सांस्कृतिक,शैक्षिक सहित अन्य विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाले समाजसेवी राजेन्द्र सिंह पक्षकार श्रीराम जन्मभूमि,समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार सर्वेश सिंह,अविनाश मिश्रा,पत्रकार भानु प्रकाश तिवारी,राजेन्द्र गुप्ता पप्पू,हरिहर बाबा, बाला जी सेवा समिति,लक्ष्य सेवा समिति वेद प्रकाश कारूष,अमित त्रिपाठी को होली महोत्सव समिति द्वारा सम्मानित किया गया। होली ठिठोली के दौरान देवेश मिश्रा को मूर्खाधिराज व राजेश्वरी सोनी को मूर्खाधिपति के अलंकार से सब्जी व फलों की विशेष माला व पट्टिका पहना कर विभूषित कर सम्मानित किया गया। ततपश्चात समिति द्वारा शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया ।

इसमें जाने माने वीर रस के कवि सुरेश सैनिक,श्रेयस त्रिपाठी,हास्य रस के कवि राहुल यादव,देवेश मिश्रा,अंकिता आज़ाद सहित आदि कवियों ने काव्य पाठ के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव,महामंत्री राधेश्याम मिश्र,उपाध्यक्ष संजय शर्मा,डॉ तुलसीश दुबेअम्बरीष शुक्ल,रमेश पाहवा,रघुनाथ अग्रवाल,सुनील सिंह कसेरा,कृष्ण गोपाल गुप्ता,शुभेन्द्र मिश्रा गौरव,संजय शुक्ला,भानु प्रकाश,अक्षय शुक्ला,निशांत चौहान,रजत पांडेय,विजय कश्यप,झूमा सिंह,आद्या सिंह,अभय कसेरा,राम प्यारे कश्यप आदि लोग होली महोत्सव समिति के कार्यक्रम में उपस्थित रहे।