श्रीश्री 108 महन्थ धनराज गिरी का स्वागत करेगा पत्रकार संगठन

गोण्डा। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ 31 मार्च को श्री भूतनाथ महादेव बंगलामुखी सिद्ध पीठ आनन्द आश्रम जम्मू-कश्मीर के महंथ और अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक श्री श्री 108 धनराज गिरी का स्वागत करेगा।

उक्त आशय की सूचना संगठन के केन्द्रीय कार्यालय द्वारा जारी की गई है। सूचना में संगठन के गोण्डा जिला प्रभारी अविनाश श्रीवास्तव के हवाले से बताया गया है 108 महन्थ धनराज गिरी जी अयोध्या में श्री रामलला का दर्शन करने जाएंगे। इस अवसर पर उन्हें संगठन के जिला कार्यालय मोहल्ला शुगर मिल पूर्वी, मिशन स्कूल रोड, नवाबगंज गोण्डा 11 बजे दिन में सम्मानित किया जाएगा।

इस आयोजन में संगठन के जिला प्रभारी के अलावा संगठन के गोण्डा जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार मिश्रा, सदर तहसील अध्यक्ष इन्द्रपाल एवम तहसील प्रभारी तरबगंज नवीन गुप्ता भी अपने पत्रकार शुशील तिवारी, विवेक त्रिपाठी, पंश्याम त्रिपाठी अभय शुक्ला, के साथ रहेंगे।

*सिंगल विंडो सिस्टम से मिलेगी अनुमति*

गोण्डा । उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्याशियों तथा राजनैतिक दलों को मीटिंग, रैली, वाहनों, अस्थायी निर्वाचन कार्यालय, माइक, हेलीकाप्टर तथा हेलीपैड से सम्बन्धित अनुमति प्राप्त करने हेतु सुविधा ऐप (सिंगल विण्डो सिस्टम) विकसित किया गया है ।

सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा ऐप के माध्यम से अनापत्ति प्रमाण-पत्र निर्गत किये जायेगें। अतः निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों / राजनैतिक दलों को सूचित किया जाता है कि बैठकों/रैली/वाहनों / अस्थायी निर्वाचन कार्यालय, लाउडस्पीकर, हेलीकाप्टर तथा हेलीपैड से सम्बन्धित अनुमति हेतु जिलाधिकारी कार्यालय स्थित एम०सी०एम०सी० कक्ष में सिंगल विण्डों सिस्टम स्थापित की गयी है। नांमांकन की तिथि तक अनुमतियां प्रभारी अधिकारी परमीशन / मुख्य राजस्व अधिकारी गोण्डा के स्तर से प्राप्त की जायेगी तथा नामांकन के दिनांक 26 अप्रैल से अनुमतियां रिटर्निंग आफिसर के स्तर से प्राप्त की जायेगी।

अतः निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों/ राजनैतिक दलों को सूचित किया जाता है कि बैठकों/रैली/वाहनों/अस्थायी निर्वाचन कार्यालय/लाउडस्पीकर / हैलीकाप्टर तथा हैलीपैड से सम्बन्धित अनुमति मुख्य राजस्व अधिकारी के स्तर से एम०सी०एम०सी० कक्ष में स्थापित सिंगल विंडो सिस्टम (सुविधा पोर्टल) के माध्यम से प्राप्त करने का कष्ट करें। सुविधा ऐप भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट (http://eci.gov.in) एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र० लखनऊ की वेबसाइट (http://ceoup.nic.in) से एन्ड्राइड ऐपल मोबाइल पर डाउनलोड किया जा सकता है। किसी प्रकार की असुविधा के लिए जिलाधिकारी कार्यालय स्थित एमसीएमसी कक्ष में सिंगल विंडो सिस्टम एवं मुख्य राजस्व अधिकारी गोण्डा से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

*अभ्यर्थियों को प्रकाशित कराना होगा अपना अपराधिक रिकार्ड*

गोण्डा । लोकसभा चुनाव लड़ने वाले आपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों को लेकर केन्द्रीय चुनाव आयोग काफी गम्भीर है। उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार उम्मीदवार और संबंधित राजनैतिक दल अभ्यर्थी के विरुद्ध लंबित तथा प्रचलित आपराधिक मामलों को व्यापक रूप से प्रचलित समाचार पत्रों में तीन बार प्रकाशित करेंगे।

लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा या विधान परिषद के चुनाव में ऐसे उम्मीदवार जिनके विरुद्ध आपराधिक मामले या तो लम्बित हैं, या जिनमें दोष सिद्ध हो गए हैं, ऐसे मामलों को निर्वाचन क्षेत्र में व्यापक रूप से प्रचलन वाले समाचार पत्रों में प्ररूप सी-1 में नाम वापसी की अन्तिम तारीख से लेकर मतदान होने की तारीख से दो दिन पहले तक कम से कम तीन अलग-अलग तिथियों में प्रकाशित करेंगे।

डीएम नेहा शर्मा ने दिए नेहरू स्टेडियम से अतिक्रमण हटाने के आदेश

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद के नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम के मुख्य प्रवेश द्वार के पास हो रहे अनाधिकृत निर्माण को रोककर सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने के आदेश जारी किए हैं। उप जिलाधिकारी सदर को इस कार्यवाही को सुनिश्चित करने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि उप जिलाधिकारी सदर को नायब तहसीलदार के नेतृत्व में टीम गठित कर आगामी 31 मार्च तक कार्यवाही सुनिश्चित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम के मुख्य प्रवेश द्वार साइड की बाउन्ड्रीवाल तथा रोड के मध्य रिक्त भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अनधिकृत रूप से निर्माण गतिविधियां किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई थी।

इस संबंध में उप जिलाधिकारी सदर को उक्त प्रकरण में तत्काल जांच कराते हुए स्टेडियम अथवा रोड साइड की भूमि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न होना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, यदि किसी व्यक्ति द्वारा रोड साइड में अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया गया हो अथवा वर्तमान में किया जा रहा है, तो तत्काल रुकवाकर सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त करने की कार्यवाही की जाए। उप जिलाधिकारी सदर के साथ ही क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी को इस प्रकरण में सक्रियता बरतने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने साफ किया है कि क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी स्टेडियम परिसर तथा बाहरी हिस्से की निगरानी करते हुए यहां पर किसी प्रकार का अवैध कब्जा न होने दें। यदि, अवैध कब्जों के संबंध में कोई प्रकरण सामने भी आता है तो वह इसकी सूचना जिला प्रशासन और पुलिस के स्थानीय अधिकारियों को तत्काल प्रेषित करते हुए व्यक्तिगत रूप से अवगत करायें।

जनपद में खेतों से गुजरने वाली सभी विद्युत लाइन होगी दुरुस्त

गोण्डा। गर्मी के मौसम में विद्युत लाइन ट्रिपिंग तथा इनसे खेतों में फसल जलने की घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने विद्युत विभाग को जनपद की सभी विद्युत लाइन का सघन निरीक्षण एवं सर्वे कराने के आदेश दिए हैं।

अधीक्षण अभियन्ता (विद्युत) को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वह खेतों से गुजरने वाली लाइन के तार लूज स्थिति में न रहें, ताकि अग्निकाण्ड जैसी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति से बचा जा सके।

विगत कुछ दिनों में मौसम में आए बदलाव के साथ ही दिन में गर्मी शुरू हो चुकी है। वर्तमान में गेहूं की अधिकांश फसल खेतों में तैयार हो गई है। कुछ दिनों में इसकी कटाई प्रारम्भ हो जाएगी।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि गर्मी के सीजन में विद्युत लाइन ट्रिपिंग तथा इनसे खेतों में फसल जलने की घटनाएं होने की आशंका बलवती हो जाती है। इसके मद्देनजर यह कदम उठाए गए हैं।

अभियान के रूप में कराएं कार्यवाही

जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियन्ता (विद्युत) को स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए समस्त प्रखण्डों के अधिशासी अभियन्तागण, उप खण्ड अधिकारी तथा अन्य सभी फील्ड कर्मियों के स्तर पर अभियान के रूप में लाइन दुरुस्ती की कार्यवाही सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराने को कहा है। इस संदर्भ में की गई कार्यवाही की रिपोर्ट 31 मार्च तक उपलब्ध कराने होगी।

कंट्रोल रूम में आई 107 शिकायतें
गोण्डा । र्निर्वाचन के लिए बनाये गये कंट्रोल रूम में 107 शिकायतें आई हैं। यह जानकारी चुनाव कंट्रोल प्रभारी ने दी। उन्होंने बताया कि 107 शिकायतों में से अधिकतर शिकायत  वोटर आईडी बनवाने, वोटर आईडी प्राप्त न होने तथा वोटर आईडी में त्रुटि को लेकर आई। निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतों के लिये कोई भी नागरिक 1950 या चुनाव कंट्रोल रूम के नंबर 05262-230125 पर कॉल कर निर्वाचन संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
15 मई तक विभिन्न विभागों द्वारा मतदान  के लिए किया जायेगा जागरूक

गोण्डा । गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप के अंतर्गत जनपद का वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए 15 मई तक चलने वाले स्वीप अभियान को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि जनपद में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए 50% से कम  मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर स्वीप चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत स्वीप वाकथॉन, स्वीप चौपाल, ई.एल.सी. कार्यशाला, चुनावी पाठशाला, चौकीदार की दस्तक, हस्ताक्षर अभियान, जनजागरूकता कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सहभागिता, युवक मंगल दलों के बीच प्रतिस्पर्धा आयोजन, नुक्कड़ नाटक, जगह-जगह पर सेल्फी प्वाइंट्स, एफ.एम. रेडियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम का प्रसारण, संचारी एवं दस्तक अभियान में लगाए गए कार्मिकों के माध्यम से मतदाताओं को बूथ तक आने के लिए अनुरोध, परिवहन निगम / प्राइवेट बसों में वॉयस क्लिप चलाकर मतदान के प्रति जागरूक करना, ट्रान्सजेंडर्स, युवाओं तथा विभिन्न क्लबों / संगठन के सदस्यों के साथ गोष्ठी, विशिष्ट दिवसों पर नवाचारयुक्त कार्यकम / प्रतियोगिताएं, जनपद स्तर पर तथा विधानसभा स्तर पर मानव श्रृंखला का नियत तिथियों पर आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने कहा इस दौरान मनुहार पाती का वितरण, बेकरी व दुग्ध के उत्पादों  एवं अखबारों में हैंडबिल, गैस सिलेंडर पर8उ स्टीकर आदि के द्वारा लोगों को 20 मई को मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य राजस्व अधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी के द्वारा कराए गए कार्यक्रमों का डॉक्यूमेंटेशन किया जाए ताकि सिर्फ स्वीपोत्सव के दौरान उसे प्रदर्शित किया जा सके।  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, अपर जिलाधिकारी चन्द्र शेखर, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, डीपीआरओ लालजी दूबे, डीडी एजी प्रेम ठाकुर, बीएसए, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत मिश्र, समस्त बीडीओ सहित सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैंक के कर्मचारी नगदी के आवागमन का दौरान रखे पहचान पत्र व साक्ष्य

गोण्डा । गुरूवार को जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण को लेकर एलडीएम एवं बैंको के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन संपन्न होने तक सभी खातों पर निगरानी रखी जाए। यदि किसी खाते में संदेहास्पद लेनदेन हो उस पर विशेष नजर रखी जाए। निर्वाचन के दौरान सभी अभ्यर्थियों का अलग खाता खोला जाएगा उस खाते में होने वाले लेनदेन पर निगाह रखी जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि बैंक के अधिकारी व कर्मचारीगण नगदी के आवागमन के दौरान अपने साथ पर्याप्त साक्षय रखें।

जनपद में उड़न दस्ता टीम द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है। बैंक के कर्मचारी अपना पहचान पत्र अवश्य रखें जिससे एफएसटी टीमों उनकी पहचान कर सके। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, समस्त एसडीएम संबंधित आधिकारी उपस्थित रहे।
अर्द्धसैनिक बलों की टीम ने किया पैदलगस्त, सरयू घाट चौकी इंचार्ज ने की अगुवाई

नवाबगंज (गोंडा) ।थाना क्षेत्र के खडौआ गांव से बस्ती सीमा तक सरयूघाट चौकी इंचार्ज संजीव सिंह की अगुआई मे अर्द्धसैनिक बलों की टीम ने किया पैदलगस्त लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रहे इसके कोल्हमपुर चौकी व सरयूघाट चौकी के सिपाही सहित अर्द्धसैनिक बलों की टीमो ने गस्त किया।

लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हो आराजक तत्वो पर कडी निगाह रखी जा रही है इसके मद्देनजर सरयूघाट चौकी व कोल्हमपुर चौकी क्षेत्र के सिपाही और अर्द्धसैनिक बलों की टीमों के साथ खडौआ गांव से बस्ती सीमा तक गश्त किया गया इस मौके सरयूघाट चौकी इंचार्ज संजीव सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनावों में कोई गडबडी ना हो और त्यौहारों मे कोई गडबडी ना हो इसके मद्देनजर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर गश्त किया गया है इसी कडी मे खडौआ गांव से बस्ती सीमा तक गश्त किया गया है इस मौके पर कोल्हमपुर चौकी इंचार्ज शेषनाथ पांडेय दीवान विपिन सिंह देशदीप गिरी रविन्द्र कुमार सिंह सुनील यादव सहित अर्द्धसैनिक बलों की टीम और स्थानीय सिपाही मौजूद रहे हैं।

करोड़ों रुपये पानी में, साफ पानी को तरस रहे लोग

नवाबगंज (गोंडा) ।सरकार द्वारा स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति के लिए भारी-भरकम बजट पानी की तरह बहाया जा रहा है लेकिन कार्यदायी संस्थाओं, ठेकेदारों और विभागीय जिम्मेदारों की अकर्मण्यता के कारण कई दर्जन गांवों के हजारों लोग स्वच्छ पेयजल की एक बूंद को तरस रहे हैं। यही कारण है कि राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना धरातल पर ध्वस्त हो गई और अब जल जीवन मिशन की परिकल्पना भी औंधे मुंह गिरती नजर आ रही है।

क्षेत्र के उमारिया गांव मे करीब दो करोड़ लागत से टंकी बनी बनने के बाद कभी एक बूंद पानी किसी ने नही लिया गांव के प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक सिंह ने बताया कि जलकल विभाग के तरफ से तमाम लोग आये आश्वासन दीया पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नही हुआ यह सफेद हाथी साबित हो रही है। वही लौव्वाबीरपुर गांव में लगभग सवा करोड़ की लागत से बनी पानी की टंकी ट्रायल में ही लीकेज हो गई थी।

सालों से यह बंद है। यहां का आपरेटर भी लापता है। सैकड़ों परिवारों को इस टंकी के द्वारा साफ पानी की आपूर्ति की जानी थी।ग्राम विकास अधिकारी पवन गुप्ता ने बताया कि टंकी बनने के बाद ही लीक हो गई थी जिसके संबंध में संबंधित अधिकारियों को लिखकर दिया गया है। मरम्मत के बाद जल आपूर्ति शुरू कराई जायेगी।

ग्राम पंचायत मंहगूपुर में बनी पानी की टंकी से शुरूआत के लगभग 03 साल तक ग्रामीणों को सुचारू रूप से जल आपूर्ति की गई फिर लीकेज की समस्या के कारण यह भी बंद हो गई। यहां पर आपरेटर रहे उमाशंकर तिवारी ने बताया कि लगभग 05 वर्ष से आपूर्ति बंद है।

ग्राम प्रधान संतोष पांडे कक्के ने बताया कि जिलाधिकारी से शिकायत के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ है।

ग्राम पंचायत जलालपुर में 01 वर्ष पूर्व लीकेज की समस्या के कारण पानी की टंकी बंद कर दी गई है। प्रधान प्रतिनिधि अरविंद ने बताया कि कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आपरेटर मन्ना मौर्या ने बताया कि उसे मानदेय भी नहीं मिला।

बगल के ही गांव सिरसा में लगभग 06 वर्ष पूर्व बनने के बाद से ही पानी की टंकी बंद है।यहां लाखों रूपये खर्च कर बनी टंकी मात्र शो पीस बनकर रह गई है।

आंशिक बाढ़ ग्रस्त गांव दुल्लापुर में भी पानी की टंकी के निर्माण और आपूर्ति के लिए मनमाने ढंग से बिछाई गई पाइपों में लीकेज के कारण यह टंकी भी आपूर्ति नहीं कर रही है। ग्राम प्रधान धनराज निषाद ने कहा कि पाइपों में लीकेज के कारण आये दिन लोगों में झगड़ा होता था।

क्षेत्र के उमरिया और चकशिवरहा गांव में विगत 05 बर्षों बन रहे वाटर टैंकों का निर्माण अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। कछुए की गति से हो रहे इस निर्माण कार्य को देखकर ग्रामीणों की आंखे थक चुकी हैं।चक्रशिवरहा गांव मे भी बना हुआ है पर वहा भी पानी का एक बूंद नही लोगों को मिल पाया है। बहरहाल करोड़ों रूपयों की लागत से बनी इन खस्ताहाल पानी की टंकियों के संचालन का जिम्मा ग्राम पंचायतों का है। कार्यदायी संस्थाओं, ठेकेदारों द्वारा व्यापक भ्रष्टाचार कर आधी-अधूरी बनाई गई इन पानी की टंकियों की मद में सरकार के अरबों रूपये डकारे जा चुके हैं। विभाग भी इनकी मरम्मत कराने की जहमत नहीं उठा रहा है वहीं इन खस्ताहाल टंकियों से जल आपूर्ति कराने में ग्राम पंचायतों के जिम्मेदारों के पसीने छूट रहे हैं।लाखों रुपये बनी इन पानी की टंकियों में फिलहाल ग्रामीणों द्वारा तम्बाकू और गोबर के उपले सुखाये जा रहे हैं। विकासखंड के लगभग तमाम गांवो मे यही स्थिति है ब्लाक के लाखो की आबादी स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति किताबो मे ही सिमित है

इन सभी मामलों के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी एम. अरून्मौली ने कहा कि नई परियोजनाओं के अनुमोदन के लिए शासन को पत्र लिखा गया है और पूर्व में कराये गये कार्यों और समस्याओं के संबंध में जल निगम के अधिकारियों से बात की जायेगी।