कंट्रोल रूम में आई 107 शिकायतें
गोण्डा । र्निर्वाचन के लिए बनाये गये कंट्रोल रूम में 107 शिकायतें आई हैं। यह जानकारी चुनाव कंट्रोल प्रभारी ने दी। उन्होंने बताया कि 107 शिकायतों में से अधिकतर शिकायत  वोटर आईडी बनवाने, वोटर आईडी प्राप्त न होने तथा वोटर आईडी में त्रुटि को लेकर आई। निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतों के लिये कोई भी नागरिक 1950 या चुनाव कंट्रोल रूम के नंबर 05262-230125 पर कॉल कर निर्वाचन संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
15 मई तक विभिन्न विभागों द्वारा मतदान  के लिए किया जायेगा जागरूक

गोण्डा । गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप के अंतर्गत जनपद का वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए 15 मई तक चलने वाले स्वीप अभियान को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि जनपद में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए 50% से कम  मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर स्वीप चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत स्वीप वाकथॉन, स्वीप चौपाल, ई.एल.सी. कार्यशाला, चुनावी पाठशाला, चौकीदार की दस्तक, हस्ताक्षर अभियान, जनजागरूकता कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सहभागिता, युवक मंगल दलों के बीच प्रतिस्पर्धा आयोजन, नुक्कड़ नाटक, जगह-जगह पर सेल्फी प्वाइंट्स, एफ.एम. रेडियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम का प्रसारण, संचारी एवं दस्तक अभियान में लगाए गए कार्मिकों के माध्यम से मतदाताओं को बूथ तक आने के लिए अनुरोध, परिवहन निगम / प्राइवेट बसों में वॉयस क्लिप चलाकर मतदान के प्रति जागरूक करना, ट्रान्सजेंडर्स, युवाओं तथा विभिन्न क्लबों / संगठन के सदस्यों के साथ गोष्ठी, विशिष्ट दिवसों पर नवाचारयुक्त कार्यकम / प्रतियोगिताएं, जनपद स्तर पर तथा विधानसभा स्तर पर मानव श्रृंखला का नियत तिथियों पर आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने कहा इस दौरान मनुहार पाती का वितरण, बेकरी व दुग्ध के उत्पादों  एवं अखबारों में हैंडबिल, गैस सिलेंडर पर8उ स्टीकर आदि के द्वारा लोगों को 20 मई को मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य राजस्व अधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी के द्वारा कराए गए कार्यक्रमों का डॉक्यूमेंटेशन किया जाए ताकि सिर्फ स्वीपोत्सव के दौरान उसे प्रदर्शित किया जा सके।  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, अपर जिलाधिकारी चन्द्र शेखर, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, डीपीआरओ लालजी दूबे, डीडी एजी प्रेम ठाकुर, बीएसए, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत मिश्र, समस्त बीडीओ सहित सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैंक के कर्मचारी नगदी के आवागमन का दौरान रखे पहचान पत्र व साक्ष्य

गोण्डा । गुरूवार को जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण को लेकर एलडीएम एवं बैंको के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन संपन्न होने तक सभी खातों पर निगरानी रखी जाए। यदि किसी खाते में संदेहास्पद लेनदेन हो उस पर विशेष नजर रखी जाए। निर्वाचन के दौरान सभी अभ्यर्थियों का अलग खाता खोला जाएगा उस खाते में होने वाले लेनदेन पर निगाह रखी जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि बैंक के अधिकारी व कर्मचारीगण नगदी के आवागमन के दौरान अपने साथ पर्याप्त साक्षय रखें।

जनपद में उड़न दस्ता टीम द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है। बैंक के कर्मचारी अपना पहचान पत्र अवश्य रखें जिससे एफएसटी टीमों उनकी पहचान कर सके। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, समस्त एसडीएम संबंधित आधिकारी उपस्थित रहे।
अर्द्धसैनिक बलों की टीम ने किया पैदलगस्त, सरयू घाट चौकी इंचार्ज ने की अगुवाई

नवाबगंज (गोंडा) ।थाना क्षेत्र के खडौआ गांव से बस्ती सीमा तक सरयूघाट चौकी इंचार्ज संजीव सिंह की अगुआई मे अर्द्धसैनिक बलों की टीम ने किया पैदलगस्त लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रहे इसके कोल्हमपुर चौकी व सरयूघाट चौकी के सिपाही सहित अर्द्धसैनिक बलों की टीमो ने गस्त किया।

लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हो आराजक तत्वो पर कडी निगाह रखी जा रही है इसके मद्देनजर सरयूघाट चौकी व कोल्हमपुर चौकी क्षेत्र के सिपाही और अर्द्धसैनिक बलों की टीमों के साथ खडौआ गांव से बस्ती सीमा तक गश्त किया गया इस मौके सरयूघाट चौकी इंचार्ज संजीव सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनावों में कोई गडबडी ना हो और त्यौहारों मे कोई गडबडी ना हो इसके मद्देनजर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर गश्त किया गया है इसी कडी मे खडौआ गांव से बस्ती सीमा तक गश्त किया गया है इस मौके पर कोल्हमपुर चौकी इंचार्ज शेषनाथ पांडेय दीवान विपिन सिंह देशदीप गिरी रविन्द्र कुमार सिंह सुनील यादव सहित अर्द्धसैनिक बलों की टीम और स्थानीय सिपाही मौजूद रहे हैं।

करोड़ों रुपये पानी में, साफ पानी को तरस रहे लोग

नवाबगंज (गोंडा) ।सरकार द्वारा स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति के लिए भारी-भरकम बजट पानी की तरह बहाया जा रहा है लेकिन कार्यदायी संस्थाओं, ठेकेदारों और विभागीय जिम्मेदारों की अकर्मण्यता के कारण कई दर्जन गांवों के हजारों लोग स्वच्छ पेयजल की एक बूंद को तरस रहे हैं। यही कारण है कि राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना धरातल पर ध्वस्त हो गई और अब जल जीवन मिशन की परिकल्पना भी औंधे मुंह गिरती नजर आ रही है।

क्षेत्र के उमारिया गांव मे करीब दो करोड़ लागत से टंकी बनी बनने के बाद कभी एक बूंद पानी किसी ने नही लिया गांव के प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक सिंह ने बताया कि जलकल विभाग के तरफ से तमाम लोग आये आश्वासन दीया पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नही हुआ यह सफेद हाथी साबित हो रही है। वही लौव्वाबीरपुर गांव में लगभग सवा करोड़ की लागत से बनी पानी की टंकी ट्रायल में ही लीकेज हो गई थी।

सालों से यह बंद है। यहां का आपरेटर भी लापता है। सैकड़ों परिवारों को इस टंकी के द्वारा साफ पानी की आपूर्ति की जानी थी।ग्राम विकास अधिकारी पवन गुप्ता ने बताया कि टंकी बनने के बाद ही लीक हो गई थी जिसके संबंध में संबंधित अधिकारियों को लिखकर दिया गया है। मरम्मत के बाद जल आपूर्ति शुरू कराई जायेगी।

ग्राम पंचायत मंहगूपुर में बनी पानी की टंकी से शुरूआत के लगभग 03 साल तक ग्रामीणों को सुचारू रूप से जल आपूर्ति की गई फिर लीकेज की समस्या के कारण यह भी बंद हो गई। यहां पर आपरेटर रहे उमाशंकर तिवारी ने बताया कि लगभग 05 वर्ष से आपूर्ति बंद है।

ग्राम प्रधान संतोष पांडे कक्के ने बताया कि जिलाधिकारी से शिकायत के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ है।

ग्राम पंचायत जलालपुर में 01 वर्ष पूर्व लीकेज की समस्या के कारण पानी की टंकी बंद कर दी गई है। प्रधान प्रतिनिधि अरविंद ने बताया कि कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आपरेटर मन्ना मौर्या ने बताया कि उसे मानदेय भी नहीं मिला।

बगल के ही गांव सिरसा में लगभग 06 वर्ष पूर्व बनने के बाद से ही पानी की टंकी बंद है।यहां लाखों रूपये खर्च कर बनी टंकी मात्र शो पीस बनकर रह गई है।

आंशिक बाढ़ ग्रस्त गांव दुल्लापुर में भी पानी की टंकी के निर्माण और आपूर्ति के लिए मनमाने ढंग से बिछाई गई पाइपों में लीकेज के कारण यह टंकी भी आपूर्ति नहीं कर रही है। ग्राम प्रधान धनराज निषाद ने कहा कि पाइपों में लीकेज के कारण आये दिन लोगों में झगड़ा होता था।

क्षेत्र के उमरिया और चकशिवरहा गांव में विगत 05 बर्षों बन रहे वाटर टैंकों का निर्माण अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। कछुए की गति से हो रहे इस निर्माण कार्य को देखकर ग्रामीणों की आंखे थक चुकी हैं।चक्रशिवरहा गांव मे भी बना हुआ है पर वहा भी पानी का एक बूंद नही लोगों को मिल पाया है। बहरहाल करोड़ों रूपयों की लागत से बनी इन खस्ताहाल पानी की टंकियों के संचालन का जिम्मा ग्राम पंचायतों का है। कार्यदायी संस्थाओं, ठेकेदारों द्वारा व्यापक भ्रष्टाचार कर आधी-अधूरी बनाई गई इन पानी की टंकियों की मद में सरकार के अरबों रूपये डकारे जा चुके हैं। विभाग भी इनकी मरम्मत कराने की जहमत नहीं उठा रहा है वहीं इन खस्ताहाल टंकियों से जल आपूर्ति कराने में ग्राम पंचायतों के जिम्मेदारों के पसीने छूट रहे हैं।लाखों रुपये बनी इन पानी की टंकियों में फिलहाल ग्रामीणों द्वारा तम्बाकू और गोबर के उपले सुखाये जा रहे हैं। विकासखंड के लगभग तमाम गांवो मे यही स्थिति है ब्लाक के लाखो की आबादी स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति किताबो मे ही सिमित है

इन सभी मामलों के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी एम. अरून्मौली ने कहा कि नई परियोजनाओं के अनुमोदन के लिए शासन को पत्र लिखा गया है और पूर्व में कराये गये कार्यों और समस्याओं के संबंध में जल निगम के अधिकारियों से बात की जायेगी।

पुलिस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता-2024 में गोंडा पुलिस टीम द्वारा प्रथम स्थान लाकर "चल बैजयन्ती" चैंपियनशिप जीतने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को

गोण्डा । गोरखपुर जोन की अंतर्जनपदीय पुलिस बालीबाल-क्लस्टर, बास्केटबाल, हैंडबॉल, योगा, सेपक टेकरा एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2024 का आयोजन दिनांक 18.03.2024 से 22.03.2024 तक जनपद महाराजगंज में संपन्न हुआ था। जिसमें गोरखपुर जोन के पुलिस खिलाडियों द्वारा प्रतिभाग किया गया था।

गोरखपुर जोन में जनपद गोंडा के बास्केटबाल के पुरुष खिलाडियों द्वारा टीम प्रभारी व कोच के कुशल नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में जनपद देवरिया को 20 अंको से पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए चल बैजयती शील्ड(चैम्पियनशीप) पर कब्जा किया गया। वही योगा के क्षेत्र (28 से 35 वर्ष की आयु) मे आरक्षी नवीन प्रताप सिंह द्वारा गोल्ड मेडल व (35 से 45 वर्ष की आयु) मुख्य आरक्षी सरताज अहमद द्वारा सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

सेपक टेकरा खेल में कोच के कुशल नेतृत्व में महिला खिलाडियों द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए जनपद गोण्डा उपविजेता( द्वितीय स्थान) रही। जिन्हे सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया गया।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा आज गोरखपुर जोन की अन्तर्जनपदीय पुलिस बालीबॉल प्रतियोगीत वर्ष- 2024 में गोंडा पुलिस टीम द्वारा प्रथम स्थान लाकर "चल बैजन्ती" चैंपियनशिप जीतने पर सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए देकर बधाईयां दी गई तत्पश्चात् खिलाडियों से एक-एक करके वार्ता किया गया तथा उनके अभ्यास में आ रही समस्याओं/ कठिनाईयों के बारे में जानकारी की गयी तथा खेल से सम्बन्धित उपकरणों को समय से खिलाडियों को उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

गोण्डा से शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों का नाम

उ0नि0 प्रेमचंद राव, मु0आ0 अवधेश यादव, मु0आ0ओंकार विश्वकर्मा, मु0आ0भूपेंद्र गुप्ता, मु0आ0 नीरज कुमार, मु0आ0 शंभू, मु0आ0 नितेश कुमार, मु0आ0 शैलेश मौर्या, आरक्षी मंगतराम, आरक्षी आयुष कुमार यादव, मु0आ0-दिनेश कुमार, आरक्षी राहुल यादव, आरक्षी शनि सिंह, आरक्षी अजय कुमार, आरक्षी राजकुमार राणा, का0 दिनेश सिंह, मु0आ0अफजल अली मु0आ0 ढुनमुन साहनी, म0आ0 रचना कुमारी, म0आ0 संध्या रावत, म0आ0 वर्षा सिंह , म0आ0 अनीता चौरसिया , म0आ0 वंदना तिवारी, म0आ0 सरस्वती पाठक , म0आ0 नीतू गौतम, म0आ0 लक्ष्मी सिंह, म0आ0 प्रांशी यादव, म0आ0 नेहा सिंह, म0आ0 रूपाली ।

जिलाधिकारी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

गोण्डा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न करने के लिए जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने विधानसभा गोण्डा के अंतर्गत आने वाले कई बूथों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय जानकीनगर, प्राथमिक विद्यालय खिरौरा मोहन, माडल प्राथमिक स्कूल मुण्डेरवा कला, प्राथमिक विद्यालय मुण्डेरवा माफी, प्राथमिक विद्यालय पण्डरीकृपाल तथा प्राथमिक विद्यालय इन्द्रापुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बूथों में मूलभूत सुविधाओं बिजली, शुद्ध पेयजल, शौचालय, रैम्प, साफ-सफाई, छाया व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी एवं ग्राम प्रधान को कड़े निर्देश दिए हैं कि मतदान से पहले सभी पोलिंग बूथों में साफ सफाई तथा मतदाताओं के आने-जाने हेतु सुगम रास्ता एवं लाइट, पानी, सहित अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं तैयार करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान कुछ बूथों पर मिली कमियों को एक सप्ताह के अन्दर सही कराकर अवगत कराने के निर्देश दिये हैं।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर गोण्डा अवनीश त्रिपाठी, तहसीलदार सदर देवेंद्र कुमार , नायब तहसीलदार गोण्डा अनुराग पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर, खण्डशिक्षा अधिकारी झंझरी समय प्रकाश पाठक, खण्डशिक्षा अधिकारी पण्डरीकृपाल शशांक, संबंधित ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल, ग्राम प्रधान तथा बीएलओ सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने किया रवानगी स्थल का निरीक्षण

गोण्डा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ ने पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पोलिंग पार्टी के बैठने की व्यवस्था, साफ-सफाई शौचालय, पेयजल, टेंट हाउस, प्रकाश व्यवस्था, वाहनों के खड़े होने आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए की सभी तैयारियां समय रहते ही पूरी कर ली जाए इसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही ना बरती जाए। पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के दौरान उन्हें पर्याप्त निर्देश दिए जाने हेतु लाउडस्पीकर भी लगाये जाए। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर आदि उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव हेतु निर्वाचन कंट्रोल रूम की हुई स्थापना

गोण्डा। जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 की संबंधित शिकायतों के समयबद्व निस्तारण एवं शांतिपूर्वक निर्वाचन संबंधी समस्त प्रक्रियाओं हेतु निर्वाचन कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।

निर्वाचन कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 05262-230125 है। निर्वाचन संबंधी विभिन्न प्रकार की शिकायत के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु भारत निर्वाचन आयोग को प्रेषित किए जाने वाली समस्त सूचनाओं को समय से प्रेषित किए जाने हेतु कर्मचारियों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है।

प्रत्येक शिफ्ट में सात कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है पहली शिफ्ट सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12 से रात 10 बजे तक एवं तीसरी शिफ्ट रात 10 से सुबह 6 बजे तक रहेगा।

*छापेमारी में 95 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 2 मामले दर्ज*

गोण्डा- जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम तुलसीपुर माझा थाना नवाबगंज में आकस्मिक दबिश दी गई। दबिश के दौरान 10 कुन्तल लहन तथा शराब बनाने का उपकरण नष्ट किया गया। इस दौरान 95 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। और आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कुल 02 अभियोग पंजीकृत किया गया।

दविश के दौरान 95 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। दबिश के दौरान 10 कुन्तल शराब बनाने का उपकरण नष्ट किया गया तथा आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कुल 02 अभियोग पंजीकृत किया गया। विशेष प्रवर्तन अभियान निरन्तर जारी है। जनपद में अवैध कच्ची शराब की छापेमारी का कार्यक्रम चलता रहेगा।