वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन ने करायी प्रतियोगिता

ललितपुर। वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में वामा सारथी स्थानीय अध्यक्षा ललिता दहिया पत्नी मो. मुश्ताक (पुलिस अधीक्षक) की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में पुलिस परिवार के बच्चों की बौद्धिक क्षमता को विकसित करते हुये सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु वाद विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन, डान्स प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। उक्त प्रतियोगिता में पुलिस कॉलोनी की महिलाओं एवं बच्चों-बच्चियों के द्वारा बढ़-चढ़कर व हर्षो उल्लास से प्रतिभाग किया गया।

स्थानीय अध्यक्षा द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों/बच्चियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अन्विता तिवारी पत्नी (क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय), प्रतिसार निरीक्षक जगदीश चन्द व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण एवं पुलिस परिवार की महिलाएं एवं बच्चे मौजूद रहे।

आजमगढ़ : आयजा शाहिद एवं शिजा शाहिद को किया गया सम्मानित ,हेरा पब्लिक स्कूल में हुआ सम्मान समारोह

सिद्धेश्वर पाण्डेय, आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के फदगुदिया स्थित हेरा पब्लिक स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में वार्षिक परीक्षाफल में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वालों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज निदेशक इंजीनियर मोहम्मद तारिक आज़मी ने बताया कि स्कूल में सर्वाधिक अंक 100 प्रतिशत कक्षा नर्सरी की छात्रा आयजा शाहिद पुत्री शाहिद शादाब ने प्रथम रैंक प्राप्त किए। कक्षा पांच की छात्रा शिजा शाहिद पुत्री शाहिद शादाब ने 97.68 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम रैंक मिला है।

शाहिद शादाब की दोनों पुत्रियों को गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस क्रम में अन्य कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। मोहम्मद तारिक ने कहा कि शिक्षा ऐसी देनी चाहिए जो सभी को सरलता पूर्वक समझ में आए। शिक्षा में शिक्षक और अभिभावकों की अहम भूमिका होती है ।

प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी सौहार्दपूर्ण तरीके से आयोजित होगा उर्स : डीएम

ललितपुर। जनपद में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हजरत बाबा सदनशाह की दरगाह पर लगने वाले उर्स शरीफ के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक की।

बैठक में जिलाधिकारी ने आयोजन से सम्बंधित प्रमुख विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उर्स के दौरान परिसर में लगने वाली दुकानों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रहे, इसके साथ वैकप्लिक बिजली, जनरेटर, इमरजेंसी लाइट, पानी के टैंकर, पोर्टेबल टॉयलेट आदि पूर्व से ही सुनिश्चित कर लिये जायें। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां, अस्थायी वाहन पार्किंग स्टैण्ड भी बनाये जायें।

उन्होंने कहा कि उर्स में हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है, ऐसे में कुछ अराजक तत्व भी भीड़ में शामिल हो जाते हैं, इस हेतु उर्स परिसर में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे, पुलिस बल, महिला कॉन्सटेबल व वालेन्टियर्स मौजूद रहें। आयोजन परिसर में पानी का छिड़काव कराया जाए, मेडिकल डेस्क, हेल्पडेस्क व खोया-पाया डेस्क स्थापित करायी जाये, साथ ही दुकानों में इस्तेमाल होने वाले सिलिण्डर की भी चैकिंग करायी जाये। उन्होंने आयोजकों से कहा कि वर्तमान में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है, इसलिए उर्स के दौरान होने वाले प्रत्येक इवेन्ट की सूचना जिला प्रशासन को पूर्व में उपलब्ध करा दें, साथ ही मंच पर बोलने वालों को पूर्व में आदर्श आचार संहिता के बारे में अवगत करा दें।

पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक ने कहा कि उर्स में भीड़ को देखते हुए विभिन्न मार्गों से आने वाले वाहनो को नियंत्रित किए जाने हेतु समुचित प्रबंध किए जाएगें, जिससे कि यात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, महिला पुलिस बल की भी व्यवस्था की जायेगी। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से सी.सी.टी.वी. कैमरों से पूरे उर्स की निगरानी की जाएगी और एलआईयू भी सक्रिय रहेगी।

उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उर्स में घुमंतु व संदिग्ध लोगों की प्रोपर चैकिंग की जाये, साथ ही अभियान चलाकर सदनशाह मैदान के आसपास अवैध मांस व चाय नास्ता की दुकानों को हटवाया जाए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभूषण प्रताप, उप जिलाधिकारी राघवेन्द्र शर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर अभयनारायण राय, एआरटीओ मो.कय्यूम सहित विद्युत, जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बुंदेलखंड में किसानों की आय बढ़ाने हेतु मल्टी लेयर फार्मिंग सार्थक पहल

ललितपुर। साईं ज्योति संस्था द्वारा राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के सहयोग से संचालित कृषि आधारित आजीविका संवर्धन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद झांसी के विकासखंड बड़ा गांव के पांच गांव में मल्टी लेयर फार्मिंग के मॉडल विकसित कर किसानों की आय बढ़ाने हेतु सार्थक प्रयास किया जा रहा है।

यह मल्टी लेयर फार्मिंग मॉडल पूर्णत: ऑर्गेनिक खेती पर आधारित है। इनमें किसी भी तरह की रासायनिक खाद एवं रासायनिक कीटनाशकों का प्रयोग नहीं किया गया है। सब्जी उत्पादन की यह तकनीक बहु परतीय खेती किसने की आय बढ़ाने में सार्थक सिद्ध हो रही है। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक भूपेश पाल ने बताया कि नाबार्ड किसने की आय बढ़ाने के लिए खेती के विभिन्न मॉडल विकसित करने का कार्य कर रही है। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से इसे पूर्णता ऑर्गेनिक किया जा रहा है।

श्रीपाल ने कहा कि इस मॉडल के माध्यम से किसानों को कम लागत में काम स्थान में अधिक उत्पादन प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया की बहू प्रत्येक खेती के अंतर्गत एक ही स्थान पर जमीन के अंदर जमीन के ऊपर एवं मचान पर खेती का मॉडल तैयार किया गया है इसमें जमीन के अंदर चुकंदर मूली जमीन के ऊपर पालक मेथी पत्ता गोभी आदि एवं मचान पर लौकी तुरई एवं करेला की फसले लगाई जा रही है। खेती के इस मॉडल से किसानों को अच्छा लाभ हो रहा है। साई ज्योति संस्था के अजय श्रीवास्तव ने बताया बुंदेलखंड में किसानों के लिए सब्जी की खेती उत्तम विकल्प के रूप में सामने आ रही है। उन्होंने बताया कि हमारे क्षेत्र की जमीन कम उपजाऊ है एवं पैदावार भी यह काम होती है, ऐसे में अगर किसान सब्जी की खेती करेगा तो उसे कम लागत में अधिक मुनाफा की संभावना हो जाती है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि जिस अनुपात में जनसंख्या बढ़ रही है उसे अनुपात में जमीन नहीं बढ़ रही, इसी के साथ-साथ लोगों की व्यय के अनुपात में आय नहीं बढ़ रही है, ऐसे में जरूरी है कि कृषि के नए मॉडल आए जिनमें लागत कम हो एवं आमदनी ज्यादा हो, मल्टी लेयर फार्मिंग इसका बेहतर विकल्प है।

परियोजना संबंधित श्रीकांत मिश्रा ने बताया कि झांसी के पांच गांव में 200 किसानों के साथ साईं ज्योति संस्था द्वारा मल्टी लेयर फार्मिंग के मॉडल दीक्षित किया जा रहे हैं।

*स्कूलों में धूमधाम से मना होली उत्सव, एक-दूसरे को गुलाल लगाकर दी बधाईयां*

ललितपुर- जिले के विभिन्न स्कूलों में शनिवार को हर्षोल्लास के साथ होलिकोत्सव मनाया गया। रंगों के त्योहार होली पर छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर इस उत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया। अंत में सभी ने एक-दूसरे को गले लगकर होली की बधाई दी।

माई छोटा स्कूल व एसबीएन कान्वेंट स्कूल के डायरेक्टर अशोक सेन एवं प्रधानाचार्या आराधना शर्मा ने होली के रंगों का महत्व और उस दौरान बरती जाने वाली सावधानी के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि होली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। होली भारतीयों द्वारा अत्यधिक पसंद किया जाने वाला त्यौहार है और आज के समय यह त्यौहार देश के सभी समुदायों द्वारा काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

शिक्षिका रानी कुशवाहा ने बच्चों को टीका लगाया और सभी को होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि होली उत्सव का दिन है। यह वह दिन है, जिसे पूरे भारत के लोगों द्वारा और दुनिया के कई अन्य हिस्सों में रंगों के साथ बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है। होली के त्यौहार के समय हमें एक दूसरे के प्रति आपसी मनमुटाव को भुलाकर एक-दूसरे के साथ होली का त्यौहार मानना चाहिए।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे।

वहीं जेबी पब्लिक एकेडमी मड़वारी स्कूल में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ की ओर से नृत्य, भाषण एवं विचार आिद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल के प्रबन्धक अरविन्द कुशवाहा ने बताया कि हिन्दू संस्कृति में रंगों का पावन पर्व होली का त्योहार हर वर्ष की भांति विद्यार्थियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर तथा रंग बिरंगे फूलों से होली खेलते हुए नृत्य व होली गीत के साथ महोत्सव मनाया गया। पानी व स्वच्छता के महत्व को ध्यान में रखते हुए गुलाल व फूलों से होली खेली गई। विद्यालय के समस्त विद्यार्थी व स्टाफ ने एक दूसरे को कुमकुम का तिलक लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। स्कूल की प्रधानाचार्य राजकुमारी कुशवाहा ने बताया कि होली पर्व के मद्देनजर स्कूल में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल की शिक्षक-शिक्षिकाओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर पर्व को उल्लास से मनाया। प्रधानाचार्य ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि रंगों का यह त्यौहार होली देशभर में मस्ती और उत्साह के साथ मनाया जाता है। पहले दिन होलिका दहन और दूसरे दिन दुल्हैंडी खेली जाती है। इसमें सभी अपनी-अपनी टोलिया बनाकर एक दूसरे पर रंग गुलाल डालकर, गले मिलकर होली की शुभकामनाएं देते है और स्पेशल गुजिया की मिठाई एक-दूसरे को खिलाते है। कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

*आजादी के लिए खुद को बलिदान देने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देकर किया गया याद*

ललितपुर- शनिवार को जिला बार एसोसिएशन के सभागार में आजादी के लिए खुद को बलिदान करने वाले भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को अधिवक्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि देकर याद किया गया। साथ ही उनसे प्रेरणा लेने की बात कही गई।जिला बार एसोसिएशन के महामंत्री ने कहा कि देश की आजादी के नायक भगत सिंह में देशभक्ति बचपन से ही कूट-कूट कर भरी हुई थी, युवा पीढ़ी को क्रांतिकारियों के जीवन के बारे में जानकर देशसेवा की सीख लेनी चाहिए।

वरिष्ठ अधिवक्ता शरद चौबे ने कहा कि शहीद सुखदेव, भगत सिंह और राजगुरु ने न सिर्फ जीते जी देश की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष किया बल्कि अपने बलिदान से हर भारतवासी के हृदय में स्वाधीनता की अलख जगाई। यह तीनों राष्ट्रभक्त स्वतंत्रता आंदोलन के अमर प्रतीक हैं जो हमें सदैव राष्ट्र की सेवा और एकता के लिए प्रेरित करते रहेंगे। पूर्व कनिष्ठ उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि जिंदगी लंबी नहीं बल्कि बड़ी होनी चाहिए। यह सिर्फ एक साधारण कथन नहीं बल्कि संपूर्ण जीवन दर्शन है। इस दर्शन को जिसने भी अपनाया वो हमेशा के लिए अमर हो गया। एक ऐसे ही शख्स थे शहीद-ए-आज़म भगत सिंह।

भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 में हुआ और 23 मार्च 1931 को भारत मां का यह सपूत देश के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गया। अंग्रेजी हुकूमत को अपने अदम्य साहस से झकझोर देने वाले भगत सिंह के रग-रग में देशभक्ति और क्रांति थी। वह कहते थे, ''मेरे जज्बातों से इस कदर वाकिफ हैं मेरी कलम, मैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो इंकलाब लिखाता हैं।

इस दौरान मनोहर चतुर्वेदी,चंद्रप्रकाश संज्ञा, बृजेन्द्र सिंह चौहान, मुरारी कुशवाहा,आनंद प्रजापति,रमेश कुशवाहा,राजेश पाठक,रवि साहू,छोटेलाल कुशवाहा आदि कई अधिवक्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की व अधिवक्ता शशिकांत लोधी ने संचालन किया।

*राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन*

ललितपुर- अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्तरीय समन्वय समिति की बैठक एवं संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन स्थानीय एक होटल में किया गया। शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दीप प्रज्जवलन कर एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। सर्वप्रथम डॉ.आशीष अग्निहोत्री अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी / नोडल अधिकारी एन.टी.सी.पी. द्वारा सभी उपस्थित अधिकारियों का स्वागत करते हुए तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभावों एवं कोटापा अधिनियम में वर्णित दण्ड के प्रावधानों से अवगत कराया।

राज्य तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश लखनऊ से पधारे कार्यक्रम के राज्य सलाहकार सतीश त्रिपाठी द्वारा वहां मौजूद जनपद के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व प्रतिनिधियों को पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से कोटपा एक्ट 2003 के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। उन्होने तम्बाकू मुक्त ग्राम पंचायत बनाये जाने हेतु दिशा- निर्देशों से अवगत कराया। वालेंट्री हेल्थ एसोसिएशन लखनऊ स्वास्थ्य भवन उ.प्र. के प्रतिनिधि पुनीत श्रीवास्तव ने उपस्थित अधिकारियों से अपेक्षा की कि जनपद को तम्बाकू मुक्त बनाने हेतु सब मिलकर प्रयास करें। उन्होंने आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोटपा एक्ट के प्रावधानों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। डा.

सौरभ सक्सेना डिस्ट्रिक पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट द्वारा उपस्थित सभी को अधिनियम की धारा-4 के अनुसार सार्वजनिक स्थल जैसे स्टेशन, बस स्टैण्ड, होटल, विद्यालय, कॉलेज या अन्य सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करना वर्जित है तथा नियम तोड़ने वाले को 200 रुपये का जुर्माना देना होगा। कार्यक्रम के जनपद सलाहकार ड. रूपद्रप्रताप सिंह बुन्देला द्वारा सभी को बताया गया कि धारा-5 के अन्तर्गत विज्ञापन संबंधित कानून को तोड़ने पर जुर्माना एवं सजा का प्राविधान है। इसी तरह धारा-6 के अन्तर्गत 18 वर्ष की उम्र से कम आयु वाले लोगों को तम्बाकू उत्पाद बेचने या उनके द्वारा बिकवाने पर भी सजा / जुर्माने का प्रावधान है। एडीएम एफआर अंकुर श्रीवास्तव द्वारा सभी कार्यालयों के कार्यालयध्क्षों को भी निर्देशित किया गया कि वह भी अपने कार्यालय परिसर में धूम्रपान निषेध का बोर्ड निर्धारित प्रारूप के अनुसार ही लगायें एवं उल्लंघन करने वाले कर्मचारियों- अधिकारियों का जुर्माना किया जाये।

प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य चिकित्सा अधिकारी ललितपुर द्वारा सभी से कोटपा नियम का अनुपालन करने हेतु अपेक्षा की गयी उन्होने बताया कि राष्ट्रीय कार्यक्रम के लक्ष्यों को पाने के लिये सभी को मिलकर कार्य करना होगा। कार्यक्रम के अंत में नोडल अधिकारी एन.सी.डी. द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस दौरान सीएमएस डा. मीनाक्षी सिंह, एसीएमओ डा. वीरेन्द्र सिंह, उप सीएमओ डा. प्रदीप यादव, डा. राजेश भारती, डा. विशाल पाठक, डा. सिद्धार्थ जैन, डॉ.केतन यादव, डा. स्वाति खरे, डीपीएम रजिया फिरोज, डा. शशांक गुप्ता, डा. देशराज दोहरे, डा. पंकज सुखदेव, दीपक जैन, संजय त्रिपाठी, मंजूलता यादव, पवन कुमार, अनुराग श्रीवास्तव एवं अन्य कर्मचारियों की भी उपस्थिति रहें।

आगामी पर्व और लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में जनता प्रशासन का करे

बानपुर। गुरुवार को थाना परिसर में आगामी पर्व, होली, ईद और  लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए शान्ति समिति की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया ।

जिसकी अध्यक्षता संयुक्त रूप से उपजिलाधिकारी महरौनी राजबहादुर सिंह व क्षेत्राधिकारी महरौनी अजय कुमार ने की । इस अवसर पर आगामी पर्व और लोकसभा निर्वाचन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गयी । इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों,समाजसेवियों और सम्भ्रान्त जनों से उनके क्षेत्र के बारे में आवश्यक सुझाव लिये गये व उनके सकारात्मक विचारों को सुना गया ।

इस अवसर अधिकारी द्वय ने उपस्थित जनों से रमजान,होलिका दहन,ईद और पूर्व के चुनावों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी ली साथ ही कस्बे के होलिका दहन के स्थान और परिस्थिति साथ ही मस्जिद और ईदगाहों के विषय में भी जानकारी ली । उपरांत बानपुर थाना क्षेत्र के संवेदनशील बूथों की स्थिति जानने का प्रयास किया । उपरांत उपजिलाधिकारी महरौनी ने कहा कि आप सभी लोग अपने आसपास के वातावरण को सकारात्मक बनाने में प्रशासन का सहयोग करें साथ ही वोटर मतदाता सूची में अगर किसी का नाम छूट गया है तो उसे बीएलओ से सम्पर्क कर सूची में दर्ज कराये ।

साथ ही कहा कि व्यापारी बंधु होली के अवसर पर कैमिकल युक्त रंग न बेचे व मिठाई आदि शुद्ध व ताजा बेचे व बूथ आदि पर  प्रकाश ,पेयजल व भोजन सम्बन्धी व्यवस्था में सम्बन्धित ग्राम प्रधान सहयोग करें । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी महरौनी ने कहा कि आप सभी अपने - अपने क्षेत्रों में हो रहे अनैतिक कार्यों व अराजक तत्व की जानकारी सम्बन्धित थाने में देना सुनिश्चित करें । सभी जनप्रतिनिधि अपने - अपने हल्का प्रभारियों से जुड़े रहे व क्षेत्र के सम्भ्रान्त जनों से अच्छा व्यवहार करें । इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना बानपुर ने कहा कि पुलिस आपकी सेवा में तत्पर है अतः पुलिस से वास्तविक जानकारी भी साझा करें । भ्रम न फैलाये न फैलने दें । इस अवसर पर डॉ आशीष रावत जिला पंचायत सदस्य बानपुर,काशीराम रजक ग्राम प्रधान बानपुर,संदीप दुबे,चौ० आनंद कुमार जैन अंकल, चौधरी मनोज कुमार जैन,सतीश रजक, रविन्द्र नामदेव, दीपक गौर,राजबहादुर सिंह परमार,अवध बिहारी पटैरिया प्रधान पाह,गजराज सिंह यादव प्रधान पुरा धनकुवा,देशराज प्रधान बानौनी,रामपाल राजपूत,प्रधान चकौरा के साथ - साथ क्षेत्र व कस्बा के पत्रकार बन्धु,सम्भ्रान्त जन,समाजसेवी व जनप्रतिनिधि सहित सम्पूर्ण पुलिस स्टाफ बानपुर उपस्थित रहा ।

भारी बहुमत के साथ केंद्र में तीसरी बार भाजपा सरकार बनने जा रही : अनुराग शर्मा

तालबेहट/ललितपुर। लोकसभा चुनाव 2024 का ऐलान हो चुका है। प्रत्याशी को जिस भी पार्टी से टिकट मिला गया वह जीत सुनिश्चित करने के लिए जनता का समर्थन अपने पक्ष में करने की तैयारी कर रहा है।

आज भाजपा के झांसी ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के अधिकृत प्रत्याशी अनुराग शर्मा ने मण्डल तालबेहट ललितपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कड़ेसरा, बिगारी, थानागांव, बनगुंआ, मुक्टोरा, बिजरौठा, तेरई बम्होरी में जनसम्पर्क किया।

जहां ग्रामीण सहित पार्टी के नेताओं ने उनका स्वागत किया।

ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए अनुराग शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ आप सबका विश्वास प्राप्त करने के लिए कार्य करने वाली पार्टी है।

भाजपा सदैव गरीब कल्याण और अपने अंत्योदय के संकल्प के साथ लेकर कार्य करने वाली आप सबकी सच्ची हितैषी है। आज आपने देखा होगा की प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व मै देश रामराज्य के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहा है और 140 करोड़ लोग उनका परिवार है आज हम सबको यह संकल्प लेना है कि आने वाले मतदान के दिन हमे मोदी के हाथो को फिर से मजबूत करना है और 400 पार के लक्ष्य मे ऐतिहासिक मतदान भाजपा के पक्ष में करके अपनी आहुति प्रदान करना है।

इस दौरान   कृष्णपाल सिंह राजपूत  ;(पूर्व विधायक) श्याम सुंदर (पूर्व एमएलसी ) ,शिवपाल सिंह यादव (पूर्व विधायक) कैलाश निरंजन  ;(जिला पंचायत अध्यक्ष), ना पा अध्यक्ष पुनीत सिंह परिहार,ब्लाक प्रमुख तालबेहट राजदीप सिंह बुन्देला , विजय परिहार, अनिल अडजरिया,अभिनाश बुंदेला, अमन सिंह,  केशवेंद्र बुन्देला, अभिषेक बुन्देला पत्रकार,अशोक गोस्वामी जी ,गन्धर्व सिंह लोधी जी अजय पटेरिया जी (क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कि ०मो  ;) ,अमर विश्वकर्मा  जी ,ब्रजेन्द्र  यादव, धर्मेश द्विवेदी  ,सुशील अग्निहोत्री ,मोनू  पस्तोर  ,हरिराम राजपूत, बाबूलाल पाल , विनोद अरजरिया  ,ज्ञान सिंह यादव , पप्पू दाऊ  सरकडी, महेंद्र बुन्देला , शरद राजा, छोटू राजा, मानवेंद्र सिंह सहित वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष गण, ग्राम प्रधान ,देवतुल्य कार्यकर्ता एवं स्थानीय जन उपस्थित रहे ।

प्राकृतिक शाश्वत यौगिक खेती के लिए जागरूक प्रशिक्षण: ब्रह्माकुमारी

ललितपुर। ब्रह्माकुमारीज के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग द्वारा किसान भाइयों को प्राकृतिक शाश्वत यौगिक खेती के विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक जिला स्तर पर प्रशिक्षण हेतु भेजा जा रहा है।

ललितपुर से प्रशिक्षण लेने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नामित विजय सिंह निरंजन प्रबंधक एमएसडी महाविद्यालय,  डॉ0 पूरन सिंह निरंजन, रामस्वरूप साहू, रामस्वरूप पटेल, पंचम सिंह निरंजन, आल्हा प्रसाद निरंजन, वीरेंद्र सहाय निरंजन किसान भाइयों को माउंट आबू राजस्थान भेजा गया। जिसमें प्रशिक्षण के दौरान प्राकृतिक शाश्वत योग खेती करने व रासायनिक/ उर्वरक न डालने के लिए प्रेरित किया गया।

प्रशिक्षण में अवगत कराया गया कि रासायनिक खाद हमारी प्रकृति मां को दूषित कर रहे हैं भूमि की उर्वरा शक्ति क्षीण हो रही है एवं मानव स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है जिससे किस्म किस्म बीमारियां फैल रही हैं।

   

 शाश्वत योग खेती के लिए किसान भाइयों को पहले परमात्मा शिव की याद से भूमि को तैयार करना इसके बाद बीज को दूषित कर सुरक्षित करें, बीज को परमात्मा शिव  की याद से शक्तिशाली बनाए इसके बाद खेती में विधि पूर्वक बीजों की बुवाई करें और परमात्मा पिता की याद द्वारा तैयार होने वाली फसल को शुभ भावना के प्रकंपन दे और प्रकृति मां का आह्वान करें कि हमारी यह फसल अनेकों के कल्याण हेतु उपजे और कई गुना फल देगी। जिससे शक्तिशाली बीज उत्पन्न होगा वह हमारे मन पर सकारात्मक प्रभाव डालता है हमारे देश में पुरानी कहावत भी है जैसा होगा अन्न, वैसा होगा मन। जैसा होगा पानी, वैसी होगी वाणी। परमात्मा शिव पिता की याद द्वारा प्रकृति मां, पशु–पंछियों एवं समस्त प्राणी मात्र के कल्याण की भावना के साथ किसान भाई खेती कर धन-धान्य से परिपूर्ण होंगे।