प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी सौहार्दपूर्ण तरीके से आयोजित होगा उर्स : डीएम
![]()
ललितपुर। जनपद में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हजरत बाबा सदनशाह की दरगाह पर लगने वाले उर्स शरीफ के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी ने आयोजन से सम्बंधित प्रमुख विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उर्स के दौरान परिसर में लगने वाली दुकानों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रहे, इसके साथ वैकप्लिक बिजली, जनरेटर, इमरजेंसी लाइट, पानी के टैंकर, पोर्टेबल टॉयलेट आदि पूर्व से ही सुनिश्चित कर लिये जायें। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां, अस्थायी वाहन पार्किंग स्टैण्ड भी बनाये जायें।
उन्होंने कहा कि उर्स में हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है, ऐसे में कुछ अराजक तत्व भी भीड़ में शामिल हो जाते हैं, इस हेतु उर्स परिसर में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे, पुलिस बल, महिला कॉन्सटेबल व वालेन्टियर्स मौजूद रहें। आयोजन परिसर में पानी का छिड़काव कराया जाए, मेडिकल डेस्क, हेल्पडेस्क व खोया-पाया डेस्क स्थापित करायी जाये, साथ ही दुकानों में इस्तेमाल होने वाले सिलिण्डर की भी चैकिंग करायी जाये। उन्होंने आयोजकों से कहा कि वर्तमान में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है, इसलिए उर्स के दौरान होने वाले प्रत्येक इवेन्ट की सूचना जिला प्रशासन को पूर्व में उपलब्ध करा दें, साथ ही मंच पर बोलने वालों को पूर्व में आदर्श आचार संहिता के बारे में अवगत करा दें।
पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक ने कहा कि उर्स में भीड़ को देखते हुए विभिन्न मार्गों से आने वाले वाहनो को नियंत्रित किए जाने हेतु समुचित प्रबंध किए जाएगें, जिससे कि यात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, महिला पुलिस बल की भी व्यवस्था की जायेगी। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से सी.सी.टी.वी. कैमरों से पूरे उर्स की निगरानी की जाएगी और एलआईयू भी सक्रिय रहेगी।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उर्स में घुमंतु व संदिग्ध लोगों की प्रोपर चैकिंग की जाये, साथ ही अभियान चलाकर सदनशाह मैदान के आसपास अवैध मांस व चाय नास्ता की दुकानों को हटवाया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभूषण प्रताप, उप जिलाधिकारी राघवेन्द्र शर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर अभयनारायण राय, एआरटीओ मो.कय्यूम सहित विद्युत, जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Mar 24 2024, 18:15