बुंदेलखंड में किसानों की आय बढ़ाने हेतु मल्टी लेयर फार्मिंग सार्थक पहल
![]()
ललितपुर। साईं ज्योति संस्था द्वारा राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के सहयोग से संचालित कृषि आधारित आजीविका संवर्धन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद झांसी के विकासखंड बड़ा गांव के पांच गांव में मल्टी लेयर फार्मिंग के मॉडल विकसित कर किसानों की आय बढ़ाने हेतु सार्थक प्रयास किया जा रहा है।
यह मल्टी लेयर फार्मिंग मॉडल पूर्णत: ऑर्गेनिक खेती पर आधारित है। इनमें किसी भी तरह की रासायनिक खाद एवं रासायनिक कीटनाशकों का प्रयोग नहीं किया गया है। सब्जी उत्पादन की यह तकनीक बहु परतीय खेती किसने की आय बढ़ाने में सार्थक सिद्ध हो रही है। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक भूपेश पाल ने बताया कि नाबार्ड किसने की आय बढ़ाने के लिए खेती के विभिन्न मॉडल विकसित करने का कार्य कर रही है। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से इसे पूर्णता ऑर्गेनिक किया जा रहा है।
श्रीपाल ने कहा कि इस मॉडल के माध्यम से किसानों को कम लागत में काम स्थान में अधिक उत्पादन प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया की बहू प्रत्येक खेती के अंतर्गत एक ही स्थान पर जमीन के अंदर जमीन के ऊपर एवं मचान पर खेती का मॉडल तैयार किया गया है इसमें जमीन के अंदर चुकंदर मूली जमीन के ऊपर पालक मेथी पत्ता गोभी आदि एवं मचान पर लौकी तुरई एवं करेला की फसले लगाई जा रही है। खेती के इस मॉडल से किसानों को अच्छा लाभ हो रहा है। साई ज्योति संस्था के अजय श्रीवास्तव ने बताया बुंदेलखंड में किसानों के लिए सब्जी की खेती उत्तम विकल्प के रूप में सामने आ रही है। उन्होंने बताया कि हमारे क्षेत्र की जमीन कम उपजाऊ है एवं पैदावार भी यह काम होती है, ऐसे में अगर किसान सब्जी की खेती करेगा तो उसे कम लागत में अधिक मुनाफा की संभावना हो जाती है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि जिस अनुपात में जनसंख्या बढ़ रही है उसे अनुपात में जमीन नहीं बढ़ रही, इसी के साथ-साथ लोगों की व्यय के अनुपात में आय नहीं बढ़ रही है, ऐसे में जरूरी है कि कृषि के नए मॉडल आए जिनमें लागत कम हो एवं आमदनी ज्यादा हो, मल्टी लेयर फार्मिंग इसका बेहतर विकल्प है।
परियोजना संबंधित श्रीकांत मिश्रा ने बताया कि झांसी के पांच गांव में 200 किसानों के साथ साईं ज्योति संस्था द्वारा मल्टी लेयर फार्मिंग के मॉडल दीक्षित किया जा रहे हैं।
Mar 24 2024, 18:12