लोकसभा चुनाव हेतु निर्वाचन कंट्रोल रूम की हुई स्थापना

गोण्डा। जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 की संबंधित शिकायतों के समयबद्व निस्तारण एवं शांतिपूर्वक निर्वाचन संबंधी समस्त प्रक्रियाओं हेतु निर्वाचन कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।

निर्वाचन कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 05262-230125 है। निर्वाचन संबंधी विभिन्न प्रकार की शिकायत के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु भारत निर्वाचन आयोग को प्रेषित किए जाने वाली समस्त सूचनाओं को समय से प्रेषित किए जाने हेतु कर्मचारियों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है।

प्रत्येक शिफ्ट में सात कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है पहली शिफ्ट सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12 से रात 10 बजे तक एवं तीसरी शिफ्ट रात 10 से सुबह 6 बजे तक रहेगा।

*छापेमारी में 95 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 2 मामले दर्ज*

गोण्डा- जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम तुलसीपुर माझा थाना नवाबगंज में आकस्मिक दबिश दी गई। दबिश के दौरान 10 कुन्तल लहन तथा शराब बनाने का उपकरण नष्ट किया गया। इस दौरान 95 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। और आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कुल 02 अभियोग पंजीकृत किया गया।

दविश के दौरान 95 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। दबिश के दौरान 10 कुन्तल शराब बनाने का उपकरण नष्ट किया गया तथा आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कुल 02 अभियोग पंजीकृत किया गया। विशेष प्रवर्तन अभियान निरन्तर जारी है। जनपद में अवैध कच्ची शराब की छापेमारी का कार्यक्रम चलता रहेगा।

*भगत सिंह, राजगुरु-सुखदेव की शहादात दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का अयोजन, ट्रेड यूनियनों ने वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था पर उठाए सवाल*

गोण्डा- ट्रेड यूनियनों सीआईटीयू एवं एटक से संबद्ध संगठनों के द्वारा शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु सुखदेव की शहादात दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का अयोजन लाल झंडा कार्यालय गोंडा में किया गया। जिसकी अध्यक्षता कॉमरेड एहसान हुसैन ने किया तथा संचालन कॉमरेड राम कृपाल यादव ने किया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए सीआईटीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष कॉमरेड कौशलेंद्र पांडेय ने कहा कि सेंट्रल एसेंबली में बहरे कानों को सुनाने के लिए बम फेंका था, जिसमें मुख्य था ट्रेड डिस्प्यूट बिल तथा ब्रिटिश ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट का विरोध किया था। वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था में पूंजीवाद ने पूरी तरह से मजदूरों नौजवानों छात्रों और किसानों के शोषण को बढ़ाने के लिए काम कर रहा है जो शहीद भगत सिंह की विचारधारा के पूरी तरह खिलाफ है।

सभा को सम्बोधित करते हुए कॉमरेड रघुनाथ ने कहा कि भगत सिंह को नौजवानों को पढ़ना चाहिए, ताकि क्रान्ति और उनके उद्देश्य को समझ सकें। सभा को किसान नेता अमित शुक्ला ने संबोधित करते हुए कहा कि कि किसानों और मजदूरों पर पूंजीवादी सरकार अपने प्रताड़ित करने के सभी हथकंडे अपना रही। जिससे छोटे मध्यम व्यापारी कर्ज में डूबे किसान और बेरोजगार नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं।

सभा को ईश्वर शरण शुक्ल, सत्य प्रकाश पाण्डेय, अमित शुक्ला, विनीत तिवारी, संतोष शुक्ला, मयंक, माता प्रसाद यादव, राम गोविंद मिश्रा, आद्या प्रसाद तिवारी विपिन कुमार मिश्रा, अनिल मिश्रा, अजीत कुमार पांडेय , अंबरीश तिवारी आदि ने संबोधित किया।

सोलह वर्षीय लापता किशोर का पता नहीं लगा सकी पुलिस

गोण्डा। जिले के सिविल लाइन पुलिस चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत हाउसिंग कालोनी निवासी सोलह वर्षीय एक किशोर के बीते नौ मार्च को लापता हो जाने के संबंध में थाने में दर्ज करायी गई गुमशुदगी के बावजूद पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है,जिससे पीड़ित माँ काफी हैरान व परेशान होकर अपने पुत्र की बरामदगी के लिए थाने के चक्कर लगाने पर मजबूर है।

पीड़ित महिला किसमती पत्नी नागेन्द्र प्रसाद निवासिनी हाउसिंग कालोनी, मकान नम्बर 16, सिविल लाइन पुलिस चौकी के बगल जनपद गोंडा ने बताया कि उसके पति नागेन्द्र प्रसाद आयुक्त आवास गोरखपुर में कार्यरत हैं। महिला घर पर अकेले ही निवास करती है। उसका पुत्र यश कुमार आयु लगभग 16 वर्ष पुत्र नागेन्द्र प्रसाद जो दिनांक 09.03.2024 को सायं 7 बजे कालोनी से निकला था और कहीं गायब हो गया है। कई जगह पर उसने पता किया लेकिन कही भी नहीं मिला।पीड़ित महिला के मुताबिक जो व्यक्ति उसके पुत्र को ले गया है उसकी फोटो उसके मोबाइल में है,लेकिन उसका नाम व पता नही मालूम है।

महिला का कहना है कि उक्त घटना की रिपोर्ट थाने पर दर्ज करायी गई लेकिन थाने द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे वह काफी हैरान व परेशान होकर अपने पुत्र की बरामदगी के लिए थाने के चक्कर लगा रही है।

संचारी रोग नियंत्रण की कार्ययोजना बनाकर 28 मार्च तक स्वास्थ्य विभाग को करायें उपलब्ध संबंधित अधिकारी:जिलाधिकारी

गोण्डा। शुक्रवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की तैयारियों से संबंधित बैठक कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को 28 मार्च तक कार्ययोजना बनाकर स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। 

वहीं संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण एवं स्थाई उपचार हेतु जनपद में 01 अप्रैल से 09 अप्रैल तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान की होगी शुरुआत।

     

 इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता एवं संचारी रोगों व सभी को अपने आसपास साफ-सफाई पर ध्यान रखने, बच्चा बुखार से पीड़ित होता है तो तुरंत इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाये।

      

उन्होंने ने बताया है कि सभी संचारी रोगों जैसे - डेंगू, मलेरिया, फाईलेरिया, दिमागी बुखार, कालाजार व टीबी आदि पर एक साथ प्रहार कर इन रोगों को समुदाय से ही नहीं अपितु जनपद, प्रदेश और देश से दूर भगाना है। अभियान के दौरान टीमें गांवों में घर-घर जाकर लोगों को बीमारियों से बचने के प्रति जागरूक करेंगे। नगर पालिका, नगर पंचायत, गांव और शहरों में लोगों को जागरूक करेंगे।पानी इकट्ठा है, तो उसकी निकासी कराएं, नालियों में जल बहाव को अवरोधित ना होने देना, रुके हुए पानी के गड्ढों में सप्ताहिक एंटी लारवा, डीजल व मिट्टी के तेल का छिड़काव आदि ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति द्वारा जागरूक किया जाएगा। 

इसके अलावा जनमानस में बीमारी से बचाव के लिए सोते समय मच्छरदानी के प्रयोग करने के लिए प्रचार-प्रसार किये जाने पर जोर दिया जायेगा। 

        

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को दिमागी बुखार, डेंगू, मलेरिया, फाईलेरिया, कालाजार, चिकनगुनिया व टीबी जैसे संचारी रोगों से सुरक्षित रहने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हम सभी दिमागी बुखार से गाँव, ब्लॉक, जनपद और प्रदेश को मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अभियान के तहत व्यक्तिगत साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए विभिन्न सहयोगी विभागों के सहयोग से आमजन को जागरूक किया जाए। 

अभियान को सफल बनाने हेतु आमजन से सहयोग प्रदान करने का अपील करते हुए कहा कि यदि आपके घर के आसपास या गाँव में कोई बच्चा बुखार या अन्य किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित दिखे, तो तुरन्त उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में ले जाने हेतु परिजनों को प्रेरित करें। 

       

 इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, सीएमओ डॉक्टर रश्मि वर्मा, एसीएमओ डा० आदित्य वर्मा, डाक्टर आरपी सिंह, यूनिसेफ से डॉक्टर शेषनाथ सिंह सहित विभाग से संबंधित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*कौन है प्रत्याशी और कहां करें मतदान, ऐप करेगा राह आसान*

गोण्डा । देश में लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ आचार संहिता लागू हो चुकी है। आयोग ने इस बार मतदाताओं और उम्मीदवारों से लेकर चुनाव आचार संहिता में जनभागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए कई ऐप बनाए हैं।

मतदाता घर बैठे वोटर लिस्ट में अपना नाम और मतदान केंद्र से लेकर प्रत्याशियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, उम्मीदवारों को चुनाव आयोग से मंजूरी पाने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे...

सी विजिल : इस पर सीधी शिकायत होगी

आचार संहिता उल्लंघन पर नजर रखना चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती होती है। इस ऐप के माध्यम से लोग चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन और गैरकानूनी गतिविधियों के बारे में आयोग को सीधे शिकायत भेज सकते हैं। इस पर उल्लंघन संबंधित वीडियो और फोटो भी अपलोड किए जा सकते हैं।

खास बात यह है कि इसमें आपको लोकेशन भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि आयोग का यह ऐप खुद ही उस जगह की पहचान कर लेगा। इससे कोई भी आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत बिना कहीं जाए की जा सकती है।

वोटर हेल्पलाइन

इस मोबाइल ऐप पर चुनाव आयोग की ओर से मतदाता के लिए उपलब्ध सभी सेवाएं मिलती हैं। आप मतदाता सूची में नाम देखने से लेकर पोलिग स्टेशन तक की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है या किसी कारण कट गया है तो इस ऐप से मतदाता सूची में फार्म-6 के जरिए नाम जोड़ने के लिए आवेदन भी कर

वोटर टर्न आउट

चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के साथ वोटों की गिनती व चुनाव नतीजों की जानकारी के लिए यह ऐप बनाया है। इसमें देश की हर लोकसभा सीट के नतीजों की जानकारी घर बैठे मिलेगी।

सुविधा-कैंडिडेट

राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को अब किसी चुनावी कार्यक्रम की मंजूरी के लिए चुनाव अधिकारियों के यहां जाने की जरूरत नहीं होगी। वह इस ऐप के जरिए ही आवेदन करेंगे।

केवाईसी (नो योर कैंडिडेट)

अभी आप जिस संसदीय क्षेत्र के मतदाता हैं वहां के उम्मीदवारों की जानकारी लेने के लिए आपके पास कोई आसान साधन नहीं था। अब चुनाव आयोग ने केवाईसी ऐप तैयार किया है। इसमें चुनाव लड़ रहे सभी वैध उम्मीदवारों के नाम, उनका संसदीय क्षेत्र, उनके ऊपर दर्ज आपराधिक मामले, उनकी आय व संपत्ति की जानकारी भी देख मी देख सकते हैं।

साइबर सेल की त्वरित कार्यवाही से फ्रॉड की गई धनराशि 1,49,900/- रूपये वापस मिलने से पीड़ित के चेहरे पर लौटी मुस्कान

गोण्डा। जनपद गोण्डा में साइबर फ्रॉड अपराध की रोकथाम के संबंध में त्वरित कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के मार्गदर्शन में जनपदीय साइबर सेल टीम द्वारा पीड़ित से फ्रॉड की गयी धनराशि को सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित करते हुए ठगी की गयी धनराशि 1,49,900/- (एक लाख उनंचास हजार नौ सौ रुपये) पीड़ित के खाते में वापस करवाया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

आवेदक संजय कुमार सिंह (मु०खाद्य सुरक्षा अधिकारी, गोण्डा) निवासी जयमहल कॉलोनी थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा द्वारा क्रेडिट कार्ड कैंसिल कराने के नाम पर रिमोट एक्सस एप डाउनलोड करा कर क्रेडिट कार्ड से फ्रॉड ट्रांजेक्शन की शिकायत पुलिस अधीक्षक गोण्डा के समक्ष की गयी थी। जिस पर एसपी द्वारा तत्काल कार्यवाही करने हेतु साइबर सेल को निर्देशित किया गया था।

जनपदीय साइबर सेल द्वारा सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित कर तत्काल कार्यवाही करते हुए पीड़ित के फ्रॉड गई धनराशि 1,49,900/- (एक लाख उनंचास हजार नौ सौ हजार रुपये) वापसी करायी गयी। पीड़ित द्वारा अपने रूपये वापस पाकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी गोण्डा को बुके भेटकर धन्यवाद किया।

एसपी द्वारा जनता को जागरूक करते हुए बताया गया कि साइबर ठगों से सावधान रहने की जरुरत है। किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओ0टी0पी0, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें। फ्रॉड ट्रांजेक्सन होने पर तत्काल अपने बैंक एवं थाना पर गठित साइबर सेल को सूचना दें एवं साइबर हेल्पलाइन 1930 या डायल-112 पर भी शिकायत दर्ज कराएँ।

विपक्षियों पर लाठी-डंडे से मारने और घर के सामने रखा छप्पर फूंक देने का आरोप

नवाबगंज (गोण्डा)। थाना क्षेत्र के कोल्हमपुर चौकी अंतर्गत मैनपुर गांव के रहने वाले व्यक्ति ने गांव के ही विपक्षियों पर लाठी-डंडे से मारने और घर के सामने रखा छप्पर फूंक देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है ।

मैनपुर गांव के डढवा मजरा निवासी सूरज राम पांडे पुत्र मनिक राम पांडे ने कोल्हमपुर चौकी पर दी गई तहरीर में कहा कि गांव के विपक्षी दो भाइयों पवन कुमार, राजकुमार पुत्र सांवला प्रसाद पांडे मंगलवार की रात को अचानक आये और मेरे माता-पिता को लाठी-डंडे से मारे - पीटे ।विपक्षियों ने घर के सामने रखा छप्पर भी फूंक दिया है। इस संबंध में कोल्हमपुर चौकी प्रभारी शेषनाथ पांडे ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है।

50 हजार से ज्यादा नगदी लेकर चलने पर दिखाने होंगे साक्ष्य - उप जिला निर्वाचन अधिकारी

गोण्डा । उप जिला निर्वाचन अधिकारी गोण्डा चंद्रशेखर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के तहत जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू करने के निर्देश दिए गए हैं निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनावी अवधि तक कोई भी नागरिक 50 हजार रूपये से ज्यादा नगद लेकर यात्रा नहीं कर सकेगें। नकद धनराशि वरामद होने पर व्यक्ति को उसके सम्बन्ध में साक्ष्य प्रस्तुत करने होगें। कोई भी सरकारी कर्मचारी राजनैतिक गतिविधि में शामिल नही हो सकता है।

अगर ऐसा होता है तो इस आदर्श आचार सहिता का उल्लंघन माना जायेगा और कड़ी कार्यवाही की जायेगी। मन्त्रियों द्वारा आफिशियल वाहनों का राजनैतिक कार्यों के लिये नहीं किया जायेगा। वाहनों व बेठको में लाउडस्पीकर का प्रयोग करने की अनुमति सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक ही दी जायेगी इसके बाद आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा।

किसी भी वाहन पर किसी भी पार्टी का झण्डा नहीं लगाया जा सकेगा। केवल राजनैतिक दलों के पदाधिकारी आरओ से अनुमति लेकर वाहनों पर झण्डे का प्रयोग कर सकगे। किसी भी धार्मिक स्थल का प्रयोग चुनाव प्रचार जैसे भाषणों, पोस्टरों, बैनरों के लिये नहीं किया जायेगा। सरकारी कार्यालय के परिसर में किसी भी प्रकार का राजनैतिक गतिविधि की अनुमति नहीं दी जायेगी। सरकारी गेस्ट हाउस में किसी भी प्रकार की राजनैतिक गतिविधि नही की जायेगी। किसी दशा में बिना अनुमति के लाउडस्पीकर का प्रयोग निषेध किया गया है।

वहीं किसी भी जुलुस व रेली के लिये जगह, समय व रूट चार्ट का निर्धारण पहले से करके आरओ से अनुमति लेना अनिवार्य है, बिना किसी पूर्व सूचना के किसी जुलुस रेलों की अनुमति नहीं दी जायेगी। मतदान स्थलों के 100 मीटर के दायरों के अन्दर किसी भी प्रकार की चुनावी मीटिंग , प्रचार करने की अनुमति नहीं होगी। नामांकन के दोरान केवल 03 वाहनों को ही नामांकन स्थल से 100 मीटर के दायरे में आने की अनुमति होगी। मतदाता का किसी विशेष पक्ष को मतदान करने हेतु किसी भी प्रकार का प्रलोभन चाहे आर्थिक अथवा किसी और तरह का हो, अपराध है।

किसी भी प्रकार की जाति या साम्प्रदायिक अपील वर्जित है। उनके द्वारा समस्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारी को भी आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रतिभाशाली छात्र जगदम्बा प्रसाद सिंह को रांची विश्वविद्यालय से संस्कृत में पीएच-डी की उपाधि

गोंडा। गोंडा जनपद के प्रतिभाशाली छात्र जगदम्बा प्रसाद सिंह को रांची विश्वविद्यालय से संस्कृत में पीएच-डी० की उपाधि प्राप्त हुई है।

कुलपति, राॅंची विश्वविद्यालय, राॅंची के आदेशानुसार जगदम्बा प्रसाद, पिता - श्याम नारायण सिंह ग्राम - धानीगांव, पोस्ट - ठकुरापुर,बालपुर, थाना -कोतवाली देहात, जिला - गोण्डा (उत्तर-प्रदेश) को राॅंची विश्वविद्यालय, राॅंची के मानविकी संकाय, संस्कृत विभाग के द्वारा जनवरी-2024 में आयोजित पीएच्.डी. की मौखिकी परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किया गया।

इन्होंने डॉ. ब्रजेश कुमार मिश्र, (सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापक, संस्कृत विभाग, राॅंची विश्वविद्यालय, राॅंची) के निर्देशन में "स्वातन्त्र्योत्तर संस्कृत गीतिकाव्यों में आधुनिकता" विषय पर अपना शोध-प्रबन्ध प्रस्तुत किया। इन्होंने स्नातक की परीक्षा श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज गोण्डा से उत्तीर्ण की।

ज्ञातव्य है कि जगदम्बा प्रसाद सिंह ने लगभग एक वर्ष तक इसी श्री लालबहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोण्डा में अध्यापन कार्य भी किया था। जगदम्बा प्रसाद सिंह की इस उपलब्धि पर लालबहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर शैलेन्द्र नाथ मिश्र, प्रोफेसर राम समुझ सिंह, प्रोफेसर जयशंकर तिवारी, संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मंशाराम वर्मा, प्रोफेसर शिवशरण शुक्ल, प्रोफेसर रंजन शर्मा सहित अन्य प्राध्यापकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।