सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा ने परखी बेसिक स्कूलों में हो रही परीक्षाओं की हकीकत
रायबरेली।हरचंदपुर में लखनऊ मंडल के सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा श्याम किशोर तिवारी ने छात्रों को कुशल शिक्षक की भांति और शिक्षकों को नैतिकता का पाठ पढ़ाया। वह गुरुवार को परिषदीय स्कूलों में चल रही वार्षिक परीक्षा का जायजा लेने आए थें। सिलसिले वार चार स्कूलों की जमीनी हकीकत जांची परखी गईं। सब कुछ ठीक-ठाक मिलने पर विद्यालय स्टाफ ने राहत की सांस ली।
एडी बेसिक शिक्षा सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय पूरे गुलाब सिंह पहुंचे। प्रधान अध्यापक मोनिका जायसवाल अवकाश पर थीं। कक्षा 3, 4, 5 के छात्र नैतिक शिक्षा का पेपर देते मिले। सहायक अध्यापक दीप्ति मौर्य, शिक्षामित्र उमा देवी मौजूद थीं। एडी ने कक्षा 3 में चार्ट पर लिखी कविता छात्रा अंजलि से सुनीं। कक्षा 4 में छात्रों से यातायात के नियम पूंछे गयें। छात्रों का सही जवाब, अन्य व्यवस्थाएं बेहतर मिलने पर प्रसन्नता जताई।
प्राथमिक विद्यालय गुनावर में नैतिक शिक्षा कार्य अनुभव की परीक्षा चल रहीं थीं। एडी ने छात्रों सवाल किया कितने बच्चे अपने पिता के पैर छूकर आते हैं। जवाब में एक साथ तमाम छात्रों के हाथ उठ गयें। उन्होंने स्कूल की प्रधान अध्यापक आरती सिंह से कंपोजिट ग्रांड, पुराने छत्र-छात्राओं की जानकारी ली।
कमरे की टूटी छत देख तुंरत मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए। सहायक अध्यापक प्रीतू सिंह, सविता देवी, शिक्षा मित्र मनीष मिश्रा मौजूद रहे।
एडी श्याम किशोर तिवारी ने कंपोजिट विद्यालय सलीमपुर में परीक्षा, भवन का जायजा लेकर प्रधानाध्यापक छाया बाजपेई से एमडीएम आदि व्यवस्थाओं संबंधी सवाल किए।
सहायक अध्यापक अशोक शुक्ला डाइट में विज्ञान का प्रशिक्षण प्राप्त करने गए थे। स्टाप के अन्य लोग मौजूद रहें। प्राथमिक विद्यालय मझिगवां हरदोई में कार्य अनुभव की परीक्षा दे रहे छात्र मिट्टी के खिलौने बनाते मिले।
विद्यालय परिसर में बनी जर्जर भवन को देख एडी ने प्रधानाध्यापक नीलम रावत से सवाल जवाब किया।
Mar 23 2024, 16:20