*रंग बिरंगी पिचकारी और अबीर-गुलाल से सजे बाजार*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- सोमवार को होली है। रविवार को होलिका दहन होगा। इसको लेकर होली का बाजार अब अपने शबाब पर पहुंच गया है। बाजार पिचकारी, रंग-अबीर, गुलाल से सज गए हैं। बाजार में 7 रुपए से लेकर 250 रुपए तक के पिचकारियां बिक रही हैं। होली का मुखौटा लोगों को खूब पसंद आ रहा है। बाजार में होली की टी शर्ट भी आ गई है। जो 150 से 250 रुपए के बीच बिक रही हैं।

पिछले साल की अपेक्षा इस साल पिचकारियों के दाम में बढ़ोतरी हुई है। लेकिन खरीदारी के लिए पहुंच रहें हैं। दुर्गागंज, गोपीगंज, चौरी, ज्ञानपुर, सुरियावां, भदोही, मोढ़,औराई,ऊंज आदि बाजार रंग-बिरंगी पिचकारी, अबीर-गुलाल बिक रहा है। सुबह नौ बजे के बाद बच्चे बाजारों में पिचकारी खरीदने अभिभावक के साथ पहुंचे रहें हैं। होली के बाजार पूरी तरह से सज चुके हैं। खरीदारों की भीड़ दुकानों पर देखी जा रही है, इससे होली के सामान बेचने वाले दुकानदारों में भी खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।‌

पिछले साल की अपेक्षा इस साल पिचकारी के दामों में 10 रुपए से 20 रुपए तक का उछाल है। जिले के विभिन्न दुकानों पर 7 रुपए से लेकर 250 रुपए तक पिचकारी बिक रही हैं। बच्चों में घोड़ा, गिलास, बंदूक और जग जैसे पिचकारियों की डिमांड अधिक है।

अस्पताल में हर तीसरा मरीज वायरल फीवर व खांसी से पीड़ित

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती परिसंचरण के कारण मौसम परिवर्तित हुआ है। मौसम बदलने से सर्दी, खासी और वायरल फीवर का असर भी बढ़ा है। ओपीडी में पहुंचने वाला हर तीसरा मरीज वायरल फीवर और खांसी से पीड़ित है।

जिला अस्पताल की ओपीडी में 745 मरीज आए।जनपद में पिछले तीन से चार दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। शुक्रवार को बादलों के असर के कारण ठंडक का अहसास हुआ। वहीं बृहस्पतिवार की सुबह की शुरुआत घने बादलों के साथ हुई। अचानक से बदले मौसम का असर लोगों की सेहत पर भी देखने को मिला।

जिला चिकित्सालय की ओपीडी में वायरल बुखार और खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ी है। चिकित्सकों का कहना है कि इस समय अगर कोई बीमार पड़ता है तो उसे तीन दिनों तक परेशानी झेलनी पड़ सकती है। ऐसे में अगर थोड़ी भी तबीयत सही न लगे तो तत्काल चिकित्सकों से संपर्क करें। इस मौसम में बच्चों की निगरानी बेहद जरूरी है। जिला चिकित्सालय में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को अधिकांश मरीज सर्दी, जुकाम, खांसी, बदन दर्द के पहुंचे।

जिनकी जांच कर चिकित्सको ने दवा उपलब्ध कराई। जिला चिकित्सालय के डाॅ. आशुतोष सिंह ने बताया कि मौसम में बदलाव हुआ है। बीमारी से बचाव के लिए सुबह ठंडे पानी से स्नान न करें। इसके साथ ही ठंडे खाद्य पदार्थों का सेवन भूलकर भी न करें। गर्म भोजन करें और सुबह शाम घर से बाहर टहलते हुए गर्म कपड़ा पहनें।

बंद हुआ बाबा का कपाट, होली के बाद होगा दर्शन,प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा

भदोही। रंगभरी एकादशी की आधी रात यानी बुधवार से जिले के विभिन्न शिवालय के कपाट दर्शन - पूजन के लिए बंद कर दिए गए हैं। अब महादेव का कपाट होली के उपरांत 26 मार्च को खुलेगा। कपाट बंद किए जाने के पहले महादेव की भव्य आरती उतारी गई।

हर-हर महादेव के जयकारे के साथ शिवालय के कपाट बंद हुए। गोपीगंज नगर स्थित बाबा बड़े शिव मंदिर में विराजमान महादेव का रंगभरी एकादशी की रात दर्शन पूजन व अबीर गुलाल अर्पित करने के उपरांत मंदिर का कपाट बंद कर दिया गया है। बंद कपाट होली के उपरांत मंगलवार को खोला जाएगा। तब तक सुबह शाम मंदिर के बाहर से मंदिर द्वारा आरती की जाएगी।

रंगभरी एकादशी के मौके पर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में दर्जनों शिवालयों पर महोत्सव का आयोजन किया गया था। बाबा बड़े शिव धाम सेवा समिति के सचिव रामकृष्ण खट्टू ने बताया कि प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा का पालन करते हुए मंदिर का कपाट बंद कर दिया गया है। होली के उपरांत कपाट को खोला जाएगा। इसके बाद श्रद्धालु दर्शन पूजन कर सकेंगे।

आम आदमी पार्टी ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौपा

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शुक्रवार को जिला अध्यक्ष अशोक यादव के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया एवं राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को निर्दोष बताया।

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक यादव शुक्रवार को कार्यकर्ता पदाधिकारी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के गिरफ्तारी को लेकर आक्रोश व्यक्त किया एवं राज्यपाल को संबोधित विज्ञापन डीएम को सौपा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर ईडी ने 2 घंटे तक छापेमारी किया किंतु उनके हाथ कुछ नहीं लगा। इसके बावजूद भी केजरीवाल को गिरफ्तार करके ले गई और जेल भेज दिया, यह पूरी तरह तानाशाही है।

उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी से कई बार पूछताछ की गई लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम सामने नहीं आया । अचानक ईडी उन अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूछताछ किया और अरविंद केजरीवाल का नाम साजिश के तहत लाया गया। उन्होंने कहा कि सरकार के इशारे पर ईडी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को परेशान करने का काम किया जा रहा है ,जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है ।

कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंप कर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग किया । इस अवसर पर रामकुमार सिंह ,श्याम ,धर्मेंद्र ,शिव शंकर , मंगल सरोज ,अंकित साहू सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

मौसम में आए बदलाव से बढ़ा बीमारी का खतरा, अस्पताल में मरीजों की लंबी कतार देखकर चिकित्सक हलकान

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। हर पल बदल रहा मौसम का मिजाज लोगों को बीमार कर दे रहा है। मौसम की दोहरी मार लोगों को बीमार कर दे रहा है। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल हो या निजी नर्सिंग होम हर तरफ मरीजों का तांता लग हुआ है। सर्दी, बुखार, हड्डी व पेट दर्द मरीजों में वृद्धि होने लगा है। बृहस्पतिवार को दिनभर आसमान में मेघ का कब्जा बना रहा।

तेज हवा से गलन में अचानक इजाफा हो गया। हल्का कपड़ा पहनकर घर से निकले बाइक सवार सिहरन का एहसास करते रहे। मार्च माह में फरवरी जैसा ठंड एहसास की गई। हालांकि हवा की गति थमते ही मौसम सामान्य हो गई। मौसम का बदल रहा रुख लोगों को बीमार कर दे रहा है। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में दोपहर 12.30 बजे तक दो सौ से ज्यादा मरीजों का पंजीयन हो चुका था।सर्दी बुखार व पेट - दर्द के ज्यादा मरीज थे। पहले पर्चा कटवाने को लेकर मरीज आपसे में उलझते रहे।

मरीजों की भीड़ देख चिकित्सक हलकान नजर आए। डॉ प्रदीप सिंह की मानें तो इन दिनों स्वास्थ्य के प्रति खास एहतियात बरतना जरूरी है। सुबह-शाम ठंड का एहसास हो रहा है। ऐसे में फ्रीज के पानी का सेवन करना हानिकारक साबित हो रहा है। बच्चों को सुबह-शाम पर्याप्त में मात्रा में गर्म कपड़े पहनाएं।

मतदान कर्मचारियों के लिए लगेंगी 700 बसें

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। लोकसभा चुनाव में मतदान कर्मियों को केंद्रों पर पहुंचाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। सात सौ बसों के मतदान कर्मियों को उनके तैनाती स्थल तक ले जाया जाएगा।

नीजि सभी वाहन मालिकों को नोटिस भेजकर समय से बसों व छोटे वाहनों को पालिंग पार्टियों के रवानगी स्थल तक भेजने के निर्देश दिए गए हैं। चालकों की पूरी रिपोर्ट भी मांगी गई है। लोकसभा चुनाव की तैयारी युद्ध स्तर से चल रही है। आचार संहिता लगने के बाद विभागीय काम तेज हो गया है। निर्वाचन को संपन्न कराने में कुल सात सौ बस समेत 344 छोटे वाहन लगाएं जाएंगे‌। पोंटिंग पार्टी रवानगी के पूर्व ही छोटे-बड़े वाहनों को बुलाया जाएगा।

छह दिन बैंक में बंदी, निपटाएं काम,होली पर्व के साथ ही सप्ताह में लंबी बंदी से बढ़ेगी मुसीबतें

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। मार्च माह के आखिरी दिन 10 दिनों में छह दिन बैंकों में बंदी रहेंगी। क्लोजिंग मंथ में लंबी बंदी कालीन निर्यातकों, खाताधारकों, मजदूरों व बुनकरों की मुसीबतें बढ़ा सकती है। इस दौरान उन्हें कैश के लिए एटीएम का चक्कर लगाना पड़ेगा। उधर, शहर से लेकर जिले तक के अधिकांश एटीएम शोपीस बने हुए हैं। कालीन नगरी के लोगों के लिए बैंकों की लंबी बंदी काफी कष्टकारी साबित होती है और जब बंदी वह भी छह दिन की क्लोनिंग मंथ में हो, तो मुसीबतों का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।

23 मार्च को माह का दूसरा शनिवार,24 को रविवार,25 मार्च को होली का अवकाश रहेगा। उसके बाद एक फिर 29 मार्च को गुड फ्राइडे,30 मार्च को माह का अंतिम दिन क्लोजिंग वर्क तथा 31 मार्च को रविवार के कारण बंदी रहेंगी। कुल मिलाकर आने वाले 10 दिनों में से छह दिन बैंकों के शटर नहीं खुलेंगे। ऐसे में जरुरतमंदों का रुपया के लिए एक दूसरे का सहारा लेना पड़ सकता है। नोटबंदी के बाद से अभी तक शहर से लेकर जिले के अधिकांश खराब एटीएम को अभी तक दुरस्त नहीं किया जा सका है। इस बाबत भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा के प्रबंधक का कहना है कि छह दिनों की बंदी को देखते हुए ग्राहकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके इंतजार किए जा रहे हैं।

सज गया होली का बाजार, बिक्री ने पकड़ी रफ्तार

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। एक बार फिर रंगों के त्योहार होली के बाजार पर महंगी का असर नजर आ रहा है। उसमें तड़का लगाने का काम बेकारी कर रही है। इसके बावजूद भी बाजारों में दुकानें सज गई हैं। जहां पर ग्राहकों की आमद देखी जा रही है। जिले के थोक व्यापारियों के सामान को मंगा लिया है,अब अच्छे कारोबार की उम्मीदें हैं।‌ आम आदमी के जरुरत की चीजों व सामनों के दामों में इन दिनों आग लगी हुई है। उधर कुछ महीनों में जरुरी सामनों के दामों में 25 फीसदी तक वृद्धि हुई है। मानव जीवन में रोटी, कपड़ा और मकान का विशेष महत्व है।

इसे पूरा करने के लिए आम आदमी कठिन परिश्रम करता है। इसमें शासन व प्रशासन भी मदद करता है, लेकिन इन दिनों महंगी के कारण थाली से पौष्टिक भोजन तक गायब है। सावधिक दिक्कतें बुनकरों, कामगारों,अल्प वेतन भोगियों को हो रही है। वे अपना दर्द किसी से बयां भी नहीं कर पा रहे हैं। दुकानदार शिवराम यादव, अजय चौरसिया ने बताया कि जनवरी से लेकर अब तक जरुरी सामनों के दामों में 25 फीसदी तक वृद्धि हुई। इसका बड़ा कारण चुनाव को देखते हुए बड़े कारोबारियों के दाम बढ़ा दिया है। उधर, गोपीगंज नगर के बड़े व्यापारियों मनीराम पांडेय, दीपक मोदनवाल, रामेश्वर जायसवाल ने बताया कि होली के मद्देनजर घी, तेल, रिफाइंड, चावल,आदि जरूरी सामान मंगा लिए गए हैं। अभी बिक्री पूरी रफ्तार नहीं पकड़ रही है। एक दो दिनों में बाजार पूरी तरह से गुलजार हो जाएगा।

छह हजार मतदान कार्मिक लगाए जाएंगे

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही ।लोक चुनाव की आचार संहिता प्रभावी होने के बाद प्रशासन इलेक्शन मोड में आ गया है। सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती के साथ ही पीठासीन, मतदान कार्मिकों की संख्या भी तय हो गई है। करीब छह हजार पीठासीन, मतदान अधिकारी एवं कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। सॉफ्टवेयर से विभागवार कर्मियों की फीडिंग करीब-करीब पूर्ण हो चुकी है। अब उसी में से कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।भदोही संसदीय क्षेत्र में जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र ज्ञानपुर, भदोही और औराई सहित प्रयागराज की हंडिया और प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।

जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के 720 मतदान केंद्रों पर 1253 बूथ बनाए गए हैं। 2019 के सापेक्ष इस बार मतदान केंद्रो की संख्या तो बढ़ा दी गई, लेकिन करीब 40 बूथ काम हो गए हैं। अबकी बार 10 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 89 सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। भदोही विधानसभा को चार जोन में विभाजित करते हुए 34 सेक्टर मजिस्ट्रेट, ज्ञानपुर को तीन जोन में 28 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं औराई को तीन जोन में विभाजित करते हुए 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही तीन जोनल और 24 सेक्टर मजिस्ट्रेट को रिजर्व में रखा गया है, जबकि 2019 में तीनों विधानसभा क्षेत्रों को 10 जोन और 70 सेक्टरों में बांटा गया था। 2019 की तरह इस बार भी एनआईसी की बजाए ईपीडीएस (इलेक्शन पर्सनल इंप्लायमेंट सिस्टम) सॉफ्टवेयर से सभी विभाग अपने कार्मिकों की ड्यूटी लगा रहे हैं।

बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीआईओएस कार्यालय, विकास भवन के विभिन्न विभाग, कलेक्ट्रेट, राजस्व विभाग समेत अन्य सरकारी कार्यालय केेेे विभागाध्यक्ष दफ्तर में मतदान ड्यूटी में लगने वाले कर्मचारियों की फीडिंग करा रहे हैं, जो अंतिम दौर में पहुंच चुका है। सहायक निर्वाचन अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि 1253 बूथों में एक-एक बूथ पर एक पीठासीन समेत चार-चार मतदान कार्मिक लगाए जाएंगे। इससे यह संख्या पांच हजार 12 होगी। चुनाव के दिन कोई दिक्कत न हो, इसके लिए करीब 20 फीसदी यानि एक हजार मतदान कार्मिक रिजर्व रहेंगे।

जिले में नेत्र रोग पीड़ित बच्चे तीन गुना तक बढ़े

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में तीन गुना आंख से पीड़ित बच्चों में इजाफा हो गया है। बच्चों की दृष्टि इस कटर कमजोर हो रही है कि पास ही बोर्ड पर अंकित शब्द नहीं पढ़ पाते। लिहाजा बच्चों की आंख में चश्मा लग जा रहा है। आंख से पीड़ित 20 से 25 बच्चे प्रत्येक दिन इलाज को आ रहे हैं।

जिला अस्पताल के वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मोबाइल, कंम्यूटर व लैपटॉप के ज्यादा प्रयोग से आंख का पानी कम हो रहा है। ओपीडी में आंख से पीड़ित ज्यादा बच्चे आ रहे हैं। आंखों की दृष्टि कम होने से बच्चों को अत्यधिक दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। नौनिहालों की आंख में दिक्कत बढ़ रही है।

मोबाइल उपयोग में यह बरतें सावधानी

वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मोबाइल चलाने में विशेष सावधानी बरतें। बच्चे मोबाइल से पढ़ते हैं तो बीस मिनट के बाद ब्रेक जरुर लें। मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर की स्क्रीन से निकली नीली रोशनी आंखों को नुकसान पहुंचता है। इसलिए लगातार समय तक इसपर काम व पढ़ाई न करें।

बच्चों की माता - पिता की बढ़ी जिम्मेदार

बच्चों की सर्वांगीण विकास की जिम्मेदारी माता-पिता की होती है। बच्चों में मोबाइल की तल के बाद अभिभावकों की परेशानी और बढ़ गई है। बिन मोबाइल बच्चे खाना तक नहीं खाते हैं। मोबाइल की तल से छुड़ाकर उन्हें कैसे बेहतर शिक्षा दी जाए यह जिम्मेदारी और बढ़ गई है।

उन्हें मोबाइल के दुष्प्रभाव के बारे में समझाकर धीरे - धीरे उनकी आदत में सुधार लाने का प्रयास की जाए।