आम आदमी पार्टी ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौपा
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शुक्रवार को जिला अध्यक्ष अशोक यादव के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया एवं राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को निर्दोष बताया।
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक यादव शुक्रवार को कार्यकर्ता पदाधिकारी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के गिरफ्तारी को लेकर आक्रोश व्यक्त किया एवं राज्यपाल को संबोधित विज्ञापन डीएम को सौपा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर ईडी ने 2 घंटे तक छापेमारी किया किंतु उनके हाथ कुछ नहीं लगा। इसके बावजूद भी केजरीवाल को गिरफ्तार करके ले गई और जेल भेज दिया, यह पूरी तरह तानाशाही है।
उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी से कई बार पूछताछ की गई लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम सामने नहीं आया । अचानक ईडी उन अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूछताछ किया और अरविंद केजरीवाल का नाम साजिश के तहत लाया गया। उन्होंने कहा कि सरकार के इशारे पर ईडी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को परेशान करने का काम किया जा रहा है ,जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है ।
कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंप कर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग किया । इस अवसर पर रामकुमार सिंह ,श्याम ,धर्मेंद्र ,शिव शंकर , मंगल सरोज ,अंकित साहू सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
Mar 22 2024, 18:41