मौसम में आए बदलाव से बढ़ा बीमारी का खतरा, अस्पताल में मरीजों की लंबी कतार देखकर चिकित्सक हलकान
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। हर पल बदल रहा मौसम का मिजाज लोगों को बीमार कर दे रहा है। मौसम की दोहरी मार लोगों को बीमार कर दे रहा है। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल हो या निजी नर्सिंग होम हर तरफ मरीजों का तांता लग हुआ है। सर्दी, बुखार, हड्डी व पेट दर्द मरीजों में वृद्धि होने लगा है। बृहस्पतिवार को दिनभर आसमान में मेघ का कब्जा बना रहा।
तेज हवा से गलन में अचानक इजाफा हो गया। हल्का कपड़ा पहनकर घर से निकले बाइक सवार सिहरन का एहसास करते रहे। मार्च माह में फरवरी जैसा ठंड एहसास की गई। हालांकि हवा की गति थमते ही मौसम सामान्य हो गई। मौसम का बदल रहा रुख लोगों को बीमार कर दे रहा है। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में दोपहर 12.30 बजे तक दो सौ से ज्यादा मरीजों का पंजीयन हो चुका था।सर्दी बुखार व पेट - दर्द के ज्यादा मरीज थे। पहले पर्चा कटवाने को लेकर मरीज आपसे में उलझते रहे।
मरीजों की भीड़ देख चिकित्सक हलकान नजर आए। डॉ प्रदीप सिंह की मानें तो इन दिनों स्वास्थ्य के प्रति खास एहतियात बरतना जरूरी है। सुबह-शाम ठंड का एहसास हो रहा है। ऐसे में फ्रीज के पानी का सेवन करना हानिकारक साबित हो रहा है। बच्चों को सुबह-शाम पर्याप्त में मात्रा में गर्म कपड़े पहनाएं।
Mar 22 2024, 18:39