ज्वेलर्स लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा, घटना में शामिल दो अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

बेगूसराय : जिला अंतर्गत बलिया थाना क्षेत्र में 3 मार्च को पीएनपी ज्वेलर्स के स्टाफ से बाईक सवार अपराधियों द्वारा हवाई फायरिंग करते हुए सोना एवं चांदी के आभूषण तथा कैश लूट के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

आज अपने कार्यालय में इस बात की जानकारी देते हुए बलिया डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया कि एसपी के निर्देशन पर बनी एसआईटी टीम एवं तकनिकी शाखा द्वारा लगातार छापेमारी एवं सूचना संकलन किया जा रहा था। लगातार इनपुट जुटाते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही थी।

इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर सदानंदपुर गांव में गुप्ता बांध दुर्गा मंदिर के समीप कुछ संदिग्ध अपराधियों के हथियार के साथ घूमने की सूचना मिली। इसके बाद छापेमारी कर मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा निवासी शुभम कुमार उर्फ खखरा एवं अनुराग कुमार को पकड़ा गया।तलाशी के दौरान शुभम उर्फ खखरा के कमर से एक लोडेड देशी कट्टा एवं अनुराग कुमार के जेब से दो जिंदा गोली बरामद किया गया। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। 3 मार्च को लूट से पहले 20, 22 एवं 29 फरवरी को रेकी किया था।

डीएसपी ने बताया कि शुभम कुमार उर्फ खखरा के खिलाफ पहले से मटिहानी, बलिया एवं सिंघौल थाना में संगीन अपराध के मामले दर्ज हैं। छापामारी टीम में शामिल बलिया थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी, टाइगर मोबाइल के जवान एवं पुलिस कर्मी शामिल थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में HDFC बैंक में दिनदहाड़े 20 लाख की लूट, ग्राहक बनकर घुसे 5 हथियारबंद बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

बेगूसराय : में गुरुवार सुबह बदमाशों ने एचडीएफसी बैंक में 20 लाख की लूट को अंजाम दिया है। सुबह करीब 11 बजे 5 की संख्या में बदमाश ग्राहक बनकर बैंक के अंदर घुसे। थोड़ी देर बाद हथियार के दम पर उन्होंने स्टाफ को बंधक बना लिया। 20 लाख की लूटपाट की और भाग निकले।

बैंक के अंदर मौजूद ग्राहकों के शोर मचाने पर बाहर लोगों को बैंक लूट की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मामला महादेव चौक स्थित एचडीएफसी बैंक का है।

लूटपाट के दौरान अपराधियों ने बैंक स्टाफ के साथ मारपीट भी की। 5 अपराधियों में एक ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि चार नकाब पहने हुए थे। इन लोगों ने अंदर आते ही हथियार निकाल लिया और वारदात को अंजाम दिया। बदमाश दो बैग में रूपया लूट कर ले गए हैं। बताया जा रहा है कि सभी अपराधी बाइक से आए थे।

एक महिला ग्राहक ने बताया कि वो धमकी दे रहे थे कि अगर कुछ किया तो लाशों का ढेर लगा देंगे। बैंक से बाहर निकली ग्राहक अनिता देवी ने कहा, अचानक से 4-5 आदमी बैंक में घुसे और सभी को हथियार के बल पर एक लाइन में बैठा दिया। इसके बाद बैंक स्टाफ से ये लाओ, चाबी लाओ...बोलने लगे। वे लोग झोला में फिर रुपए भरने लगे। सभी बदमाशों ने मास्क लगा रखा था, लेकिन ज्यादा उम्र के नहीं लग रहे थे। बदमाशों ने कहा-अगर कोई कुछ करेगा तो लाशों का ढेर बिछा देंगे। उन्होंने ग्राहकों के साथ कोई लूट नहीं की।

घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी राशिद जमा बैंक पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं। बैंक से बाहर निकले ग्राहक गोविंद ने बताया कि 5-6 बदमाश थे और सभी 20 से 22 साल के लग रहे थे। इन लोगों ने ग्राहकों को लाइन से नीचे बैठा दिया था। उसके बाद काउंटर पर लूटपाट की। विरोध करने पर कुछ स्टाफ के साथ मारपीट भी की।

इधर, एसपी मनीष कुमार ने पत्रकारों को बताया कि प्रथम दृष्टया 20 लाख के लूट की बात सामने आई है। पांच अपराधी घुसे थे, लूटपाट कर सभी भाग निकले। जांच चल रही है, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में उतरा हवाई जहाज : सक्सेस रहा रनवे का ट्रायल, चुनाव आयोग के निर्देश पर हुआ मॉक ड्रिल

बेगूसराय : लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग के अधिकारी छोटे हवाई जहाज से बेगूसराय आ सकेंगे। उनका जहाज उलाव हवाई अड्डे पर उतरेगा। इसके लिए आज चुनाव आयोग के निर्देश पर नागर विमान मंत्रालय द्वारा मॉक ड्रिल किया गया है।

मॉक ड्रिल के तहत आज नागर विमानन मंत्रालय का चार सीटर हवाई जहाज VT BFD आज दो अधिकारियों को लेकर उलाव हवाई अड्डा पर उतरा। यहां उतरने के बाद नागर विमानन मंत्रालय के अधिकारियों ने रनवे, लाउंज और संपर्क पथ का जायजा लिया। इसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस पदाधिकारी के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। DM रोशन कुशवाहा और SP मनीष खुद कमान संभाले हुए थे। हवाई अड्डे पर किसी के भी प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी। चारों ओर कदम-कदम पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। अग्निशमन और एंबुलेंस की व्यवस्था की गई थी, ट्रायल सफल हो जाने के संबंध में अधिकारियों ने कुछ नहीं बताया, लेकिन उम्मीद जताई है कि सब कुछ ठीक रहा है।

बताया जा रहा है वायुयान संगठन निदेशालय के प्रशासी पदाधिकारी द्वारा जिला प्रशासन को सूचना दी गई थी कि उलाव एयर स्ट्रीप पर रनवे इंस्पेक्शन के लिए ट्रायल होना है। सूचना मिलते ही अचानक बड़ी संख्या में वरीय अधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को देखकर लोग चौंक गए। हवाई अड्डा परिसर में किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा था। एयर स्ट्रिप की सुरक्षा के लिए श्रम अधीक्षक निखिल कुमार रंजन को वरीय प्रभारी बनाया गया था। ठीक 11:02 पर हवाई जहाज उतरा और 1 घंटा 5 मिनट तक यहां रहने के बाद प्रस्थान कर गया।

आजादी के बाद संभवतः पहली बार छोटा विमान ही सही, लेकिन कोई जहाज जब उतरा है तो लोगों में आशा जगी है कि लोकसभा चुनाव के बाद यहां से छोटे विमान की हवाई जहाज की सेवा उपलब्ध हो सकती है।

1939-40 में उलाव स्टेट के जमींंदार राजा जी ने जब हवाई जहाज खरीदा तो इस हवाई पट्टी का निर्माण कराया था। आजादी के बाद वह जहाज सरकार को सौंप दिया गया, फिर किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। यहां प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और नरेन्द्र मोदी (तीन बार) आ चुके हैं। चीन से युद्ध और बाढ़ के समय वायुसेना द्वारा इसका इस्तेमाल होता रहा है, लेकिन हवाई सेवा शुरू नहीं किये जाने के कारण रन-वे गांव का रास्ता, सभा स्थल, पशुओं का चारागाह और वाहन सीखने का मैदान बनकर रह गया।

उलाव हवाई अड्डा के पास पर्याप्त 60 एकड़ भूमि है जो 75 प्रतिशत सदर अंचल एवं 25 प्रतिशत बरौनी अंचल क्षेत्र में पड़ता है। सरकार द्वारा इसे सुरक्षित करने के लिये योजना बनायी गई तथा 2009-2010 में चाहरदिवारी के लिए आवंटन भी मिला, लेकिन बेगूसराय सदर तथा बरौनी अंचलाधिकारी द्वारा रूचि नहीं लेने के कारण भूमि का मापी नहीं होने से योजना अधर में लटक गया।

2015 में बिहार सरकार के आम बजट को पेश करते हुए वित्त मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने हवाई अड्डे के जीर्णोद्धार की बात कही थी। इसके बाद यहां आठ करोड़ की लागत से रनवे का निर्माण कर लाउंज भी बना दिया। लेकिन सब बर्बाद हो गया। विगत दिनों पीएम नरेंद्र मोदी यहां आए तो रनवे को फिर ठीक किया गया और अब पहली बार चुनाव आयोग के निर्देश पर ट्रायल हुआ है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बाइक की टक्कर से एक बुजुर्ग की मौत 1 घायल, परिवार मे मचा कोहराम

बेगूसराय : जिले में बीती रात तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना में बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना नयागांव थाना क्षेत्र के गुप्ता-लखमिनियां बांध स्थित हरिदत्त बाबा स्थान के समीप की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

मृतक की पहचान स्थानीय निवासी पुकारी तांती (80) के रूप में की गई है। जबकि घायल युवक के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है, उसका इलाज किसी निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। घटना के बाद मृतक में कोहराम मचा हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है।

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि पुकारी तांती खेती और पशुपालन कर जीवन यापन करते हैं। रात में बांध के दूसरी ओर बने मवेशी के बथान पर सोते थे। अन्य दिनों की तरह ही बीते रात खाना खाकर मवेशी के बथान पर सोने जा रहे थे। इसी दौरान हरिदत्त बाबा स्थान के समीप पश्चिम दिशा की ओर आ रहे बाइक ने टक्कर मार दिया।

टक्कर के दौरान बाइक चालक भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और दोनों को उठाकर एक निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने पुकारी तांती को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल के परिजन उसे लेकर किसी अन्य अस्पताल चले गए हैं। नयागांव थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलते ही मामले की छानबीन की जा रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

डंडारी पंचायत अंतर्गत बाल विकास परियोजना कार्यलय के समीप सेविकाओं द्वारा आज पोषण मेला का किया गया आयोजन

बेगूसराय: जिला अंतर्गत डंडारी प्रखंड क्षेत्र में राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के डंडारी पंचायत अंतर्गत बाल विकास परियोजना कार्यलय के समीप सेविकाओं द्वारा सोमवार को पोषण मेला का आयोजन किया गया। 

मेले में विभिन्न तरह के पोषण से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई। साथ ही स्वास्थ्य व पोषण की जानकारी पोषक क्षेत्र के महिलाओं को दी गई। मौके पर उपस्थित सीडीपीओ कुमारी अर्पणा ने बताया कि जागरूकता के माध्यम से लोगों के बीच पोषण की जानकारी देकर कुपोषण को दूर किया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित कार्यक्रमों में ऊपरी आहार, अन्नप्राशन, छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाएं ,मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व धात्री माताओं को पोषण की जानकारी देने का निर्देश प्राप्त है।

 सीडीपीओ ने कहा कि प्रखंड व पंचायत स्तर पर विशेषकर आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर समुदाय आधारित गतिविधियों का आयोजन किया जा सके साथ ही पोषण मेला के माध्यम से पोषण के बारे में जानकारी एक दूसरे से साझा की जा सके। वही सीडीपीओ के द्वारा सविका को प्रोत्साहित किया गया तथा बच्चों के बिच टेडी बीयर देकर बच्चों को भी उत्साहित किया गया।

पोषण माह के दौरान आईसीडीएस व विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने स्तर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पोषण के पांच सूत्र शिशु के पहले एक हजार दिन, एनीमिया मुक्त भारत, स्वच्छता व सफाई, पौष्टिक आहार व डायरिया निवारण को लेकर विस्तृत चर्चा भी पोषण मेला में की गई। सीडीपीओ ने बताया कि पोषण माह के तहत स्थानीय आईसीडीएस द्वारा स्वास्थ्य विभाग आदि के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पोषण माह का मुख्य उद्देश्य कुपोषण मुक्त समाज का निर्माण है। मौके पर आंगनबाड़ी सेविका: कुमारी नीलकमल , कुमारी मधु , सरिता शर्मा, मिथलेश कुमारी , कुमारी मधुमाला , कुमारी अनुराधा, विभा रानी, सहायका: पवन देवी , सुमन कुमारी आदि उपस्थित रहे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

100 एकड़ में लगाए गए हाइब्रिड मक्का में दाना नहीं: गया में किसान परेशान, पहले बीज खरीदने में हुई कालाबाजारी...अब ये समस्या आई

बेगूसराय जिला अंतर्गत तेघड़ा प्रखंड से एक मामला सामने आया है, जहां करीब 100 एकड़ में लगाए गए हाइब्रिड मक्का में दाना नहीं आया है। इससे किसान काफी परेशान हैं। वह पैसा, परिश्रम और समय खर्च करने के बावजूद अब फसल में दाना नहीं आने के कारण आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं।

तेघड़ा नगर परिषद वार्ड-1 और 12 अयोध्या गांव के दर्जनों पीड़ित किसानों का कहना है कि पहले तो बीज के नाम पर कालाबजारी और डुप्लिकेट खाद बीज के चक्कर से परेशान हुए। अब करीब 100 एकड़ मक्का का फसल खराब हो गया है। ऐसे में हम लोग अब क्या करें, कुछ समझ में नहीं आ रहा है।

स्थानीय किसान उदय सिंह, पर्दुमन सिंह, सुनील सिंह, मुन्ना सिंह, रूपेश सिंह, विनय सिंह, भोला प्रसाद सिंह, बुचो साह, बबलू सिंह, लखपति सिंह, अनिल सिंह और राजीव रंजन सिंह आदि ने उच्च पदाधिकारियों से इसकी जांच कराने, बीज कंपनी से मुआवजा दिलाने और कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने की गुहार लगा रहे हैं।

इन किसानों का कहना है कि हमने एक स्थानीय दुकान से 400 रुपए किलो की दर से मक्का के आधुनिक प्रभेद 9165 का बीज खरीदा था। पर्याप्त मात्रा में खाद डालकर खेतों में लगाया। अपने फसल को खून पसीने से सींचते रहे। पौधा में बाली भी आ गया, लेकिन अब जब दाना निकलने का समय आया तो बीज ने भारी धोखा दे दिया।

यहां करीब 100 एकड़ में मक्का लगाया गया, लेकिन किसी भी खेत के पौधा में दाना नहीं आया है। इससे हम लोगों को करोड़ों की क्षति हुई है। शासन-प्रशासन इस पर ध्यान दें। उच्च अधिकारी कार्रवाई करें। इस संबंध में जानकारी लेने के लिए डीईओ से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन वह उपलब्ध नहीं हो सके।

इस संबंध में स्थानीय जिला पार्षद प्रवीण शेखर ने बताया कि 9165 प्रभेद का बीज अमेरिकन कंपनी बायर का प्रोडेक्ट है। कंपनी के रीजनल मैनेजर सत्य प्रकाश ने पल्ला झाड़ लिया है कि लास्ट ईयर ही मैंने कंपनी छोड़ दी है। जिम्मेदारी तय होकर कार्रवाई होनी चाहिए। किसानों को मुआवजा मिलना चाहिए।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

गंगा नदी में डूबा AIIMS का फार्मासिस्ट:तलाश में जुटे गोताखोर, परिजनों के साथ आया था गंगा स्नान करने

बेगूसराय जिला अंतर्गत तेघरा थाना क्षेत्र में पटना AIIMS में कार्यरत एक फार्मासिस्ट स्नान के दौरान गंगा नदी में डूब गया है। घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के अयोध्या गंगा घाट की है। घटना के बाद पर जन्म में कोहराम मच गया है स्थानीय गोताखोरों की टीम नदी में युवक की तलाश कर रहे हैं।

गंगा नदी में डूबे युवक की पहचान समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र स्थित कश्बेआहर निवासी दिनेश यादव के बेटे ऋषि कुमार (24) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ऋषि कुमार पटना एम्स में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत है और छुट्टी में घर आया हुआ था। घर से आज वह अपने भाई शशि कुमार, मां और बहन के साथ तेघड़ा के अयोध्या गंगा घाट पर स्नान करने आया। स्नान के दौरान वह गहरे पानी में डूब गया। ऋषि के डूबते ही मौके पर हड़कंप मच गया तथा स्नान कर रहे लोगों ने तुरंत नदी में कूद कर उसे बचाने का प्रयास किया।

लेकिन तब तक ऋषि गहरे पानी में समा गया। इसके बाद परिजनों ने अपने गांव एवं स्थानीय थाना और अंचल प्रशासन को इसकी सूचना दी। मौके पर प्रशासन की टीम भी पहुंची। उसके बाद स्थानीय गोताखोरों द्वारा विगत पांच घंटे से लगातार तलाश की जा रही है। लेकिन कुछ पता नहीं पाया है।

SDRF की टीम को भी प्रशासन द्वारा सूचना दी गई है, लेकिन समाचार भेजे जाने तक टीम मौके पर नहीं पहुंची है। फिलहाल घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों के चित्कार से पूरे गंगा घाट का माहौल गमगीन हो गया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्

हर गांव-घर तक पहुंचेगा पीएम का देशवासियों के नाम पत्र:भाजपा और भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शुरू की तैयारी, गिरिराज ने भी किया ट्विट

बेगूसराय : पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से देशवासियों को संबोधित करते हुए पत्र लिखा गया है। पत्र एक ओर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दूसरी ओर भाजपा और भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता इस पत्र को हर गांव में हर घर तक पहुंचाएंगे, इसकी तैयारी शुरू कर दिए है। बीजेपी के तमाम नेता और कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर पत्र को शेयर कर रहे हैं। 

बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्विटर पर पत्र शेयर करते हुए लिखा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 140 करोड़ परिवार के सदस्यों को संबोधित करते हुए एकता, लचीलेपन और आशा पर जोर दिया है। एकजुटता को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने सभी से चुनौतियों पर काबू पाने और उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया। उनके शब्द एक राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ने के लिए सामूहिक जिम्मेदारी और दृढ़ संकल्प की भावना को प्रेरित करते हैं।

पीएम ने अपने पत्र में कहा है कि आपका और हमारा साथ अब एक दशक पूरा करने जा रहा है। मेरे 140 करोड़ परिवार के साथ विश्वास, सहयोग और समर्थन से जुड़ा यह मजबूत रिश्ता मेरे लिए कितना विशेष है, इसे शब्दों में व्यक्त कर पाना कठिन है। मेरे परिवार के जीवन में सकारात्मक बदलाव ही बीते 10 वर्षों में हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि, सबसे बड़ी पूंजी है।

नीति और निर्णय से गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के जीवनस्तर को सुधारने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए कृत संकल्पित सरकार ने ईमानदार प्रयास किए। उनके सार्थक परिणाम सामने हैं। पीएम आवास योजना से पक्का मकान, बिजली, पानी, गैस, आयुष्मान भारत, किसानों को आर्थिक मदद, मातृ वंदना योजना जैसे अनेक प्रयास इसलिए फलीभूत हो पाए हैं, क्योंकि आपका भरोसा और विश्वास मेरे साथ था।

विकास और विरासत को साथ लेकर आगे बढ़ते भारत ने बीते एक दशक में बुनियादी ढांचों का अभूतपूर्व निर्माण देखा। हमें अपनी समृद्ध सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीय धरोहरों के पुनरुत्थान का साक्षी बनने का गौरव भी प्राप्त हुआ। अपनी समृद्ध संस्कृति और परंपरा को सहेजकर आगे बढ़ते देश पर आज हर देशवासी को गर्व है।

यह आपका विश्वास और समर्थन ही था कि जीएसटी लागू करना, धारा- 370 समाप्त करना, तीन तलाक पर नया कानून, संसद में महिलाओं के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम, नये संसद भवन का निर्माण, आतंकवाद और नक्सलवाद पर कठोर प्रहार जैसे अनेक ऐतिहासिक और बड़े फैसले लेने से हम चूके नहीं।

लोकतंत्र की खूबसूरती जनभागीदारी और जनसहयोग में है। देशहित के लिए बड़े फैसले लेने, बड़ी योजनाएं बनाने एवं उन्हें सुचारू रूप से लागू कर पाने की शक्ति और ऊर्जा आपके विश्वास एवं सहयोग से प्राप्त होती रही है। विकसित भारत के निर्माण के जिस संकल्प के साथ देश आगे बढ़ रहा है। राष्ट्र निर्माण के लिए हमारा प्रयास बिना थके, बिना रुके अनवरत जारी रहेगा। यह मोदी की गारंटी है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

दुकान में घुसकर 3 बदमाशों ने की लूटपाट, विरोध करने पर दुकानदार को पीटा

बेगूसराय : में बदमाशों ने दुकान में घुसकर लूटपाट लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। घटना गढ़पुरा थाना क्षेत्र के गढ़पुरा चौक के समीप की है। जहां कि न्यू मनभावन वस्त्रालय में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।

बदमाशों ने दुकान में घुसकर हथियार के बल पर पहले मारपीट की फिर दुकान के काउंटर में रखे करीब 8,000 रुपए और नया सीसीटीवी लेकर भाग निकले। सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

पीड़ित दुकानदार संजीवन पोद्दार ने बताया कि गढ़पुरा चौक के समीप उनका न्यू मनभावन वस्त्रालय और पान मसाला की दुकान है। कल रात करीब 8:30 बजे उनका पुत्र रवीश कुमार दुकान पर था। तभी एक युवक पान मसाला लेने के लिए दुकान में घुसा।

उसके बाद दो और युवक घुसे और पिस्तौल के बल पर कब्जे में लेकर दुकान का शटर गिरा दिया। इसके बाद काउंटर में रखे 8,000 रुपया ले लिए। पैसा मांगा तो रविश ने नहीं रहने की बात कही। इस पर रविश और एक अन्य बच्चे के साथ भी मारपीट की।

दुकान की सुरक्षा के लिए कल ही सीसीटीवी खरीद कर लाया गया था, उसे भी बदमाशों ने लिया और बाइक से तीनों पश्चिम दिशा की ओर भाग निकले। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही मामले की छानबीन की जा रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

अपराधियों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

बेगूसराय : जिले में एक युवक की हुई हत्या का पुलिस अभी खुलासा कर भी नहीं सकी थी कि आज फिर बदमाशों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति को गोली मार दी। जिससे गंभीर हालत में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वनद्वार चिमनी के समीप की है। गोली लगने से घायल की पहचान नगर थाना क्षेत्र के हर्रख वासी कन्हैया सिंह (42) के रूप में की गई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तथा सदर डीएसपी सुबोध कुमार एवं नगर थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मामले की छानबीन कर रहे हैं।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कन्हैया सिंह का बेटे चिक्कू वनद्वार हाई स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र है, जिसकी परीक्षा चल रही है। आज कन्हैया अपने बेटे को स्कूल पहुंचाने गया और वहां से वापस बेगूसराय लौट रहा था। इसी दौरान वनद्वार चिमनी के समीप बदमाशों पीछे से कमर और जांध में गोली मार दी।

घायल के भाई राम शंकर सिंह ने बताया कि कन्हैया सिंह अपने बेटे को स्कूल से पहुंचा कर बेगूसराय लौट रहा था। इसी दौरान वनद्वार से आगे बढ़ते ही चिमनी के समीप अपराधियों द्वारा गोली मारी गई। हम लोगों का रिश्तेदार वनद्वार में रहता है, सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचा तथा अस्पताल लाया है।

सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही छानबीन की जा रही है। डॉक्टर द्वारा दो गोली कमर और जांघ में लगने की बात कही गई है। ऑपरेशन चल रहा है, घायल का बयान आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट