छह दिन बैंक में बंदी, निपटाएं काम,होली पर्व के साथ ही सप्ताह में लंबी बंदी से बढ़ेगी मुसीबतें
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। मार्च माह के आखिरी दिन 10 दिनों में छह दिन बैंकों में बंदी रहेंगी। क्लोजिंग मंथ में लंबी बंदी कालीन निर्यातकों, खाताधारकों, मजदूरों व बुनकरों की मुसीबतें बढ़ा सकती है। इस दौरान उन्हें कैश के लिए एटीएम का चक्कर लगाना पड़ेगा। उधर, शहर से लेकर जिले तक के अधिकांश एटीएम शोपीस बने हुए हैं। कालीन नगरी के लोगों के लिए बैंकों की लंबी बंदी काफी कष्टकारी साबित होती है और जब बंदी वह भी छह दिन की क्लोनिंग मंथ में हो, तो मुसीबतों का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।
23 मार्च को माह का दूसरा शनिवार,24 को रविवार,25 मार्च को होली का अवकाश रहेगा। उसके बाद एक फिर 29 मार्च को गुड फ्राइडे,30 मार्च को माह का अंतिम दिन क्लोजिंग वर्क तथा 31 मार्च को रविवार के कारण बंदी रहेंगी। कुल मिलाकर आने वाले 10 दिनों में से छह दिन बैंकों के शटर नहीं खुलेंगे। ऐसे में जरुरतमंदों का रुपया के लिए एक दूसरे का सहारा लेना पड़ सकता है। नोटबंदी के बाद से अभी तक शहर से लेकर जिले के अधिकांश खराब एटीएम को अभी तक दुरस्त नहीं किया जा सका है। इस बाबत भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा के प्रबंधक का कहना है कि छह दिनों की बंदी को देखते हुए ग्राहकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके इंतजार किए जा रहे हैं।
Mar 21 2024, 16:46