नशीली गोलियां बेचते लखनऊ की महिला गिरफ्तार, भेजा जेल

मुरादाबाद। जिले के थाना मझोला पुलिस ने बुधवार को नशीली गोलियां बेचते लखनऊ की एक महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया।

थाना मझोला एसएचओ संजय पंचाल ने बताया कि जीरो प्वाइंट पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध महिला को रोका। इस पर वह भागने लगी। महिला पुलिस द्वारा उसकी तलाशी ली गई तो नशीली गोलियां बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम नीतू निवासी लखनऊ बताया। उसके पास से 24 पत्तों में 240 गोलियां बरामद हुई।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत क्यूआर कोड का मुख्य विकास अधिकारी ने किया विमोचन

मुरादाबाद। लोकसभा चुनाव की तिथियां की घोषणा होने के साथ ही जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में जिला प्रशासन के द्वारा निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों पर काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत बुधवार को विकास भवन में मुरादाबाद जनपद के लोगो के लिए QR code का विमोचन मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव के द्वारा किया गया। क्यूआर कोड के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए सीडीओ सुमित यादव ने बताया कि इस।

क्यूआर कोड को स्कैन करने पर लोगो(logo) प्रदर्शित होगा जिसको सभी अपनी DP पर लगा ले तथा ट्वीटर पर भी ताकि अधिक से अधिक लोग डीपी लगाकर मतदाता जागरूकता अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके। उन्होंने आगे कहा कि मुरादाबाद में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल को होना है, जिसको लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, आज क्यूआर कोड का विमोचन किया गया है,इस कोड के माध्यम से सभी लोग लोगों कॉपी कर सकते हैं और उसे अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की डीपी पर लगा सकते हैं, ऐसा करके हम सभी लोगों को लोकसभा चुनाव के प्रति जागरूक कर सकते हैं।

आने वाले समय में स्कूल कॉलेज में भी प्रतियोगिताएं होंगी और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस लोगो के प्रति संदेश देने के लिए भी काम किया जाएगा।अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अरुण कुमार दुबे, बी एस ए अजीत कुमार, स्वीप कोर्डिनेटर प्रीतम सिंह, स्वीप कोर समिति के डॉ. नवनीत गोस्वामी, मेजर राजीव ढल आदि अधिकारी मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव को लेकर मुरादाबाद में शुरू हुई नामांकन की प्रक्रिया,कलेक्ट्रेट परिसर में की गई है कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

मुरादाबाद। लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा होते ही मुरादाबाद जिला प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां चुस्त दुरुस्त करनी शुरू कर दी है, वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तैयारी में जुटे हुए हैं। मुरादाबाद में प्रथम चरण में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है, जिसके लिए 20 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया मुरादाबाद में शुरू हो चुकी है, नामांकन की प्रक्रिया 27 मार्च तक चलेगी।

नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा नामांकन प्रक्रिया को लेकर भारी पुलिस बल कलेक्ट्रेट परिसर में तैनात किया गया है, वही नामांकन की प्रक्रिया शुरू होते ही एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मियों को दिए गए। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ है और यह 20 तारीख से 27 तारीख तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी, इसके बाद और कार्रवाइयां जो नामांकन की प्रक्रिया के बाद होती हैं उसके बाद होंगी वह, और नामांकन के लिए जो माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देश हैं उसके क्रम में हम लोगों ने पर्याप्त व्यवस्थाएं की हैं।

यहां पर हमारी थ्री लेयर्ड व्यवस्था है, एक हमने आउटर कॉरिडोर रखा है जहां पर कमिश्नरी और राजमहल से आगे चार पहिया वाहन अंदर नहीं आएंगे, उसके बाद जो कमिश्नरी हमारा तिराहा है वहां से किसी भी प्रकार का वाहन अंदर आना अलाउड नहीं है उसके आगे वही लोग आएंगे जो आने के लिए अनुमन्य है।

अधिवक्ता गण के लिए भी अलग से रास्ता दिया गया है उनको पूर्व की भांति। हमारी थ्री लेयर व्यवस्था में एक हमारा आइसोलेशन है जहां पर नामांकन प्रक्रिया संपन्न होगी, बाकी कचहरी परिसर में पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, पीएसी भी तैनात की गई है।

बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने महानगर में श्री हनुमंत कथा का किया शुभारंभ

मुरादाबाद। महानगर में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आगमन पर उनके दर्शन करने के लिए और श्री हनुमंत कथा को सुनने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब कथा स्थल पर उमड़ पड़ा, भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर श्री हनुमंत कथा को सुना। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा महानगर में आयोजित श्री हनुमंत कथा में प्रवचनों की अमृत वर्षा की जा रही है। बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कथावाचक के रूप में मुरादाबाद पहुंचने पर उनके दर्शन के लिए और कथा सुनने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु नया मुरादाबाद में पहुँचे, इस दौरान कथा स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात रही।

महानगर में श्री हनुमंत कथा का आयोजन 18 से 20 मार्च तक किया जा रहा है,श्री हनुमंत कथा से पूर्व रविवार को भव्य कलश यात्रा भी शहर के नया मुरादाबाद स्थित श्री महाकालेश्वर धाम मंदिर से निकाली गई थी, जो विभिन्न इलाकों में होते हुए कथा स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई थी, जिसमें भारी संख्या में महिला श्रद्धालुओं के साथ ही भक्तगण शामिल रहे थे।बता दें कि श्री राम बालाजी धाम बाबा नीव करोरी आश्रम ट्रस्ट, रजिस्टर्ड लोहिया मानव कल्याण ट्रस्ट के तत्वाधान में 18. 19. एवम 20 मार्च को हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार का आयोजन मुरादाबाद महानगर में किया जा रहा है, जिसमें कथा व्यास पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पीठाधीश्वर श्री बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा अमृत वर्षा की जा रही है।

श्री हनुमंत कथा के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए आयोजक विनीत कुमार गुप्ता लोहिया के द्वारा बताया गया कि श्री हनुमंत कथा के कार्यक्रम के आयोजन का शुभारंभ 17 मार्च से कलश यात्रा के साथ हो गया था,और आज विश्व विख्यात कथा व्यास पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम सरकार का हमारे शहर में आगमन हुआ है, उनके द्वारा दोपहर 2:00 बजे से हनुमंत कथा का शुभारंभ किया गया, 19 तारीख को दिव्य दरबार सुबह 9.00 बजे से दोपहर 2 बजे लगाया जाएगा एवं हनुमत कथा दोपहर 2.00 बजे से एवम इसी क्रम में 20 मार्च 2024 को हनुमत कथा की जाएगी। इस मौके पर पीयूष लोहिया, अनमोल लोहिया, पंकज सक्सेना, राकेश गुप्ता, देवेंद्र बिष्ट, विनीत गुप्ता, गौरव अग्रवाल, शैलेंद्र प्रकाश गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता, विनोद राय, जयदेव यादव, राजकुमार शर्मा, शुभम भारद्वाज, विकास गुप्ता, नितिन गुप्ता, अशोक सिंह,संजय तिवारी, राजेश सक्सेना,ज्ञानेंद्र देव शर्मा, धीरशांत दास, संजीव आकांक्षी, प्रदीप शर्मा, अजय गुप्ता, मोहित डूडेजा, रचित अग्रवाल, गिरीश चन्द्र,अमित गुप्ता, अवनीश गुप्ता, मनोज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

हिंदू कॉलेज में आयोजित हुई लोक नृत्य प्रतियोगिता

मुरादाबाद।शहर के बुध बाजार स्थित हिंदू कॉलेज में सांस्कृतिक समिति हिन्दू कालेज के तत्वावधान में अन्तरमहाविद्यालयी समूह लोकनृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई,प्रतियोगिता में मुरादाबाद के 9 महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यास एवं विशिष्ट अतिथि डॉ विशेष गुप्ता ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।बता दें कि सोमवार को हिंदू कॉलेज के प्रेक्षागृह में अंतर- महाविद्यालय समूह लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में कुल नौ कॉलेज के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि डॉ व्यस्त ने कहा कि जीवन एक संगीत है जिसमे सुर लय और ताल के मध्य तालमेल आवश्यक है। बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. विशेष गुप्ता एवं प्रो. रोहतास सिंह उपस्थित रहे रहे।

डॉ.विशेष गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रतिभागिता बहुत जरूरी होती है। डॉ. रोहताश सिंह ने सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो सत्यव्रत सिंह रावत ने किया।अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो0 रावत ने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी लोकसंस्कृति की पहचान होनी चाहिए। इस कार्यक्रम का यही परम् उद्देश्य है।

निर्णायक मंडल में डॉ. उत्तरांजलि विष्ट, सुप्रीत सिंह एव संगीता टंडन ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गोकुलदास डिग्री कॉलेज की टीम ने राजस्थानी नृत्य कर प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान हिंदू कॉलेज की टीम ने गढ़वाली एवं लावणी नृत्य कर प्राप्त किया। प्राचार्य प्रो.एस एस रावत ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कर उन्हें आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं सभी प्रतिभागियों को सांस्कृतिक समिति की संयोजका प्रियंका सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रो. आनंद कुमार सिंह, कैप्टन डॉ. राजीव चौहान, कैप्टन डॉ. मीनू मेहरोत्रा, डॉ अनुपमा मिश्रा, डॉ कुलदीप वर्मा, डॉ. चंद्रजीत यादव, डॉ. मदन मोहन शुक्ला, डॉ. कृति श्रीवास्तव, प्रो. यशवीर सिंह, प्रोफेसर आशुतोष कुमार सहित अन्य शिक्षक गण रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमित वैश्य ने किया।

आरएसडी अकादमी" में आयोजित एनएसएस कैंप का हुआ "समापन, छात्राओं ने दिए जागरूकता के संदेश

मुरादबाद।शहर के कांठ रोड स्थित आर एस डी अकादमी में आयोजित ( राष्ट्रीय सेवा योजना) शिविर की तीनों इकाइयों का " सात दिवसीय शिविर का सोमवार को समापन हो गया, प्रथम सत्र में शेरुआ, चक हमीरपुर में जाकर सभी स्वयंसेवक व सेविकाओं ने आज के विषय कुपोषण के प्रति जागरुक करते हुए जन-जन को बताया कि संतुलित आहार हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है और संतुलित आहार में कौन-कौन से खाद्य पदार्थ आते हैं। वही शिविर के द्वितीय सत्र में एनएसएस कैंप का समापन समारोह आयोजित किया गया।

एनएसएस के 7 दिवसीय कैंप के दौरान आयोजित हुई विभिन्न एक्टिविटी और प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवक और सेविकाओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, कैंप में आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्वयंसेवक व सेविकाओं को प्रमाण पत्र व मेडल पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया। आरएसडी निदेशक डॉ विनोद कुमार व डॉक्टर जी कुमार ने सभी स्वयंसेवक व सेविकाओं को अपने अनमोल वचनों के द्वारा शुभकामनाएं दी और कहा आप सब ने जो 7 दिन के शिविर में सीखा है वह अपने तक सीमित न रखकर सभी को इसके प्रति जागरुक करते रहे।

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मयंक शर्मा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर संजय मेहरोत्रा , डॉक्टर बी के पाल व कार्यक्रम अधिकारी मुकुल सक्सेना, श्रुति गोयल, मयंक शर्मा, अहमद जमाल, संयम वत्स , अभिषेक शर्मा, लेफ्टिनेंट सुखरानी, अंजू सुखीजा , ज्योति पाठक,निदा ,नबीला, लवप्रीत कौर , अभिलाषा शर्मा, संदीप शर्मा , रोहित विश्नोई,आदि उपस्थित रहे।

महानगर में श्री हनुमंत कथा के शुभारंभ से पूर्व निकाली गई भव्य कलश यात्रा, भारी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल

मुरादाबाद। महानगर में श्री हनुमंत कथा का आयोजन 18 से 20 मार्च तक किया जाएगा, श्री हनुमंत कथा से पूर्व एक भव्य कलश यात्रा शहर के नया मुरादाबाद स्थित श्री महाकालेश्वर धाम मंदिर से निकाली गई जो विभिन्न इलाकों में होते हुए कथा स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई, ढोल नगाड़ों के साथ बहुत भव्य तरीके से कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें भारी संख्या में महिला श्रद्धालुओं के साथ ही भक्तगण शामिल रहे।बता दें कि श्री राम बालाजी धाम बाबा नीव करोरी आश्रम ट्रस्ट, रजिस्टर्ड लोहिया मानव कल्याण ट्रस्ट के तत्वाधान में 18. 19. एवम 20 मार्च को हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार का आयोजन।

मुरादाबाद महानगर में किया जा रहा है, जिसमें कथा व्यास पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पीठाधीश्वर श्री बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा अमृत वर्षा की जाएगी। श्री हनुमंत कथा के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए आयोजक विनीत कुमार गुप्ता लोहिया के द्वारा बताया गया कि श्री हनुमंत कथा के कार्यक्रम के आयोजन का शुभारंभ 17 मार्च आज से कलश यात्रा के साथ हो गया है।

विश्व विख्यात कथा व्यास पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम सरकार का 18 मार्च को हमारे शहर में आगमन होगा,जिसके उपरांत दोपहर 2:00 बजे से हनुमंत कथा का शुभारंभ किया जाएगा, 19 तारीख को दिव्य दरबार सुबह 9.00 बजे से लगाया जाएगा एवं हनुमत कथा दोपहर 2.00 बजे से एवम इसी क्रम में 20 मार्च 2024 को हनुमत कथा की जाएगी, जिसमें भक्तगणों से अधिक से अधिक संख्या मे पधारकर हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त कर पुण्य लाभ कमाने के लिए सभी धर्म प्रेमी जनता से आवाहन किया गया।

आयोजकों के अनुसार महानगर एवं आसपास की कई जिलों से हनुमान भक्त कथा स्थल पर लगभग 2 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है, उसी के अनुसार कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाएं की जा रही है, विशाल पंडाल के अंदर कथा का आयोजन किया जायेगा।

इस मौके पर पीयूष लोहिया, अनमोल लोहिया, पंकज सक्सेना, राकेश गुप्ता, देवेंद्र बिष्ट, विनीत गुप्ता, गौरव अग्रवाल, शैलेंद्र प्रकाश गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता, विनोद राय, जयदेव यादव, राजकुमार शर्मा, शुभम भारद्वाज, विकास गुप्ता, नितिन गुप्ता, अशोक सिंह,संजय तिवारी, राजेश सक्सेना,ज्ञानेंद्र देव शर्मा, धीरशांत दास, संजीव आकांक्षी, प्रदीप शर्मा, अजय गुप्ता, मोहित डूडेजा, रचित अग्रवाल, गिरीश चन्द्र,अमित गुप्ता, अवनीश गुप्ता, मनोज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

रविवार से प्रारंभ होंगे होलाष्टक, शुभ कार्यों पर लग जाएगा आठ दिनों का 'ब्रेक'

मुरादाबाद। श्री हरि ज्योतिष संस्थान लाइनपार मुरादाबाद के संचालक प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 17 मार्च, रविवार से होलाष्टक प्रारंभ हो जाएंगे। ऐसे में कोई भी शुभ कार्य आठ दिनों तक नहीं होगा। होलाष्टक 24 मार्च को होली के साथ समाप्त होंगे।

पंडित सुरेंद्र शर्मा ने आगे बताया कि फाल्गुन महीने का आरंभ 25 फरवरी से हुआ था और 24 मार्च को होली के साथ इसका समापन होगा। होली से 8 दिन पहले फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से होलाष्टक लग जाते हैं। इस बार होलाष्टक रविवार 17 मार्च से लग जाएंगे। होलाष्टक में कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित होता है। होलकाष्टक के इन 8 दिनों के में शादी, विवाह, मुंडन नया व्यापार और नया कार्य शुरू नहीं करते हैं।उन्होंने आगे बताया कि फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होली जलाई जाती है और उसके अगले दिन कृष्ण पक्ष चैत्र प्रतिपदा को रंगों की होली खेली जाती है। होली इस वर्ष 24 मार्च की रात्रि में जलाई जाएगी और 25 मार्च की सुबह रंग खेला जाएगा।

भगवान विष्णु और अपने कुल देवी-देवताओं की पूजा अर्चना करें

पंडित सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि होलाष्टक के दौरान पूजा पाठ करने और जप तप करने का विशेष महत्व होता है। इस दौरान भगवान विष्णु और अपने कुल देवी देवताओं की पूजा अर्चना करनी चाहिए। ऐसा करने से आपके घर में सुख शांति आती है। होलाष्टक के दौरान गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करने का खास महत्व होता है और बच्चों को प्यार देना चाहिए। उन्होंने कहा कि होलाष्टक ही वह अवधि थी जब भक्त प्रह्लाद को उसके पिता हिरण्यकश्यप ने यातनाएं दी थीं। इसलिए इस अवधि में हमें बड़ों का सम्मान करना चाहिए और बच्चों से प्रेम करना चाहिए। होलाष्टक में रोजाना पूजापाठ के वक्त भगवान विष्णु और राम कृष्ण अपने इष्ट देव और गुरुदेव को अबीर और गुलाल लगाना चाहिए और श्रीसूक्त व गजेंद्र मोक्ष का पाठ करना बहुत शुभ और फलदाई माना जाता है।

मुरादाबाद में पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सीएम योगी, दिल्ली रोड पर जनसभा को भी किया संबोधित

मुरादाबाद- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को मुरादाबाद पहुँचे और प्रशिक्षु दरोगाओं की पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और परेड की सलामी ली। पासिंग आउट परेड के बाद मुख्यमंत्री ने पास आउट होने वाले प्रशिक्षु दरोगाओं को संबोधित भी किया।

प्रशिक्षु दरोगाओं की पासिंग आउट परेड सलामी के बाद शहर के दिल्ली रोड सर्किट हाउस के पीछे आयोजित जनसभा स्थल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे।जनसभा को सम्बोधित करने के बाद सीएम ने राजकीय विश्वविद्यालय सहित 513 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।इस दौरान मंच पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी समेत तमाम वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे।

सीएम योगी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा की पूर्व की सरकारों में यूपी दंगो के नाम से जाना जाता था, यूपी में कर्फ्यू लगते थे, अब यूपी कांवड़ यात्रा के नाम से जाना जाता हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच पर पहुंचने के साथ ही हाथ हिलाकर सभी जनता का अभिवादन किया और सभी को यह कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास कार्य तेजी के साथ हो रहे हैं और तेजी के साथ विकास कार्य आगे बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।जनपद मुरादाबाद में विश्वविद्यालय की मांग काफी समय से चली जा रही थी आज वह मांग पूरी हुई है और इसका शिलान्यास किया जा रहा है, आने वाले समय में और भी बेहतर सुविधाएं होंगी। आसपास के जिलों में भी मेडिकल कॉलेज की सुविधा को शुरू किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हर क्षेत्र में आगे बढ़ता हुआ प्रदेश दिखाई दे रहा है, डबल इंजन की सरकार बेहतर काम कर रही है और इस कार्य में हम सब मिलजुल कर प्रयास कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और विशेष कर रितेश गुप्ता और पूर्व सांसद सर्वेश कुमार को बधाई दी कि उन्होंने हमेशा विश्वविद्यालय के लिए प्रयास किया और उनका आज यह प्रयास सफल हुआ है। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी उन्होंने जनता से अपील की एक बार फिर मोदी जी के हाथों को मजबूत करें। मुरादाबाद में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र से लेकर मझोला थाना क्षेत्र दिल्ली रोड पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात रही।

बता दें कि डॉ० भीमराव आम्बेडकर उत्तर प्रदेश पुलिस अकादमी मुरादाबाद में 749 उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस का दिनांक 13 मार्च 2023 से आधारभूत प्रशिक्षण प्रचलित था। 01 वर्ष का आधारभूत प्रशिक्षण पूर्ण होने पर शनिवार को दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। इस दीक्षांत परेड समारोह का मान-प्रणाम मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के द्वारा ग्रहण किया गया।वहीं इस दीक्षांत समारोह एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उद्बोधन का कार्यक्रम स्थल से "लाइव प्रसारण" उत्तर प्रदेश के सभी 11 पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों में किया गया।

सिंचाई विभाग के जिलेदार को एंटी करप्शन टीम ने 5000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा

मुरादाबाद। एंटी करप्शन टीम ने ठाकुरद्वारा तहसील के जिलेदार प्रथम को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

जिलेदार के खिलाफ एंटी करप्शन टीम के द्वारा मुकदमा दर्ज कराते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि तहसील ठाकुरद्वारा के डिलारी थाना क्षेत्र के गांव काजीपुरा के रहने वाले मासूम अली पुत्र अबरार हुसैन ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद इकाई को अपनी शिकायत दर्ज कराई थी की नहर पर अवैध पुलिया बनाने के संबंध में उन्हें 13 मार्च को ठाकुरद्वारा कार्यालय से नोटिस दिया गया था।

जिस पर उन्होंने 13 मार्च को ठाकुरद्वारा तहसील में जिलेदार प्रथम के पद पर तैनाद विजयवीर सिंह से मुलाकात की और उक्त नोटिस के संबंध में जानकारी की तो आरोप है कि उक्त जिलेदार विजयवीर सिंह ने मुकदमे की कार्यवाही से बचने तथा नोटिस को निरस्त करने के एवज में 5 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की, इस मामले में पीड़ित मासूम अली ने एंटी करप्शन विभाग को मामले की जानकारी दी, जिस पर एंटी करप्शन टीम ने पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए तहसील ठाकुरद्वारा में तैनात जिलेदार प्रथम विजय वीर सिंह को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए धर दबोचा।