छह हजार मतदान कार्मिक लगाए जाएंगे
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही ।लोक चुनाव की आचार संहिता प्रभावी होने के बाद प्रशासन इलेक्शन मोड में आ गया है। सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती के साथ ही पीठासीन, मतदान कार्मिकों की संख्या भी तय हो गई है। करीब छह हजार पीठासीन, मतदान अधिकारी एवं कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। सॉफ्टवेयर से विभागवार कर्मियों की फीडिंग करीब-करीब पूर्ण हो चुकी है। अब उसी में से कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।भदोही संसदीय क्षेत्र में जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र ज्ञानपुर, भदोही और औराई सहित प्रयागराज की हंडिया और प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।
जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के 720 मतदान केंद्रों पर 1253 बूथ बनाए गए हैं। 2019 के सापेक्ष इस बार मतदान केंद्रो की संख्या तो बढ़ा दी गई, लेकिन करीब 40 बूथ काम हो गए हैं। अबकी बार 10 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 89 सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। भदोही विधानसभा को चार जोन में विभाजित करते हुए 34 सेक्टर मजिस्ट्रेट, ज्ञानपुर को तीन जोन में 28 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं औराई को तीन जोन में विभाजित करते हुए 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही तीन जोनल और 24 सेक्टर मजिस्ट्रेट को रिजर्व में रखा गया है, जबकि 2019 में तीनों विधानसभा क्षेत्रों को 10 जोन और 70 सेक्टरों में बांटा गया था। 2019 की तरह इस बार भी एनआईसी की बजाए ईपीडीएस (इलेक्शन पर्सनल इंप्लायमेंट सिस्टम) सॉफ्टवेयर से सभी विभाग अपने कार्मिकों की ड्यूटी लगा रहे हैं।
बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीआईओएस कार्यालय, विकास भवन के विभिन्न विभाग, कलेक्ट्रेट, राजस्व विभाग समेत अन्य सरकारी कार्यालय केेेे विभागाध्यक्ष दफ्तर में मतदान ड्यूटी में लगने वाले कर्मचारियों की फीडिंग करा रहे हैं, जो अंतिम दौर में पहुंच चुका है। सहायक निर्वाचन अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि 1253 बूथों में एक-एक बूथ पर एक पीठासीन समेत चार-चार मतदान कार्मिक लगाए जाएंगे। इससे यह संख्या पांच हजार 12 होगी। चुनाव के दिन कोई दिक्कत न हो, इसके लिए करीब 20 फीसदी यानि एक हजार मतदान कार्मिक रिजर्व रहेंगे।
Mar 20 2024, 16:25