जिले में नेत्र रोग पीड़ित बच्चे तीन गुना तक बढ़े
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में तीन गुना आंख से पीड़ित बच्चों में इजाफा हो गया है। बच्चों की दृष्टि इस कटर कमजोर हो रही है कि पास ही बोर्ड पर अंकित शब्द नहीं पढ़ पाते। लिहाजा बच्चों की आंख में चश्मा लग जा रहा है। आंख से पीड़ित 20 से 25 बच्चे प्रत्येक दिन इलाज को आ रहे हैं।
जिला अस्पताल के वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मोबाइल, कंम्यूटर व लैपटॉप के ज्यादा प्रयोग से आंख का पानी कम हो रहा है। ओपीडी में आंख से पीड़ित ज्यादा बच्चे आ रहे हैं। आंखों की दृष्टि कम होने से बच्चों को अत्यधिक दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। नौनिहालों की आंख में दिक्कत बढ़ रही है।
मोबाइल उपयोग में यह बरतें सावधानी
वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मोबाइल चलाने में विशेष सावधानी बरतें। बच्चे मोबाइल से पढ़ते हैं तो बीस मिनट के बाद ब्रेक जरुर लें। मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर की स्क्रीन से निकली नीली रोशनी आंखों को नुकसान पहुंचता है। इसलिए लगातार समय तक इसपर काम व पढ़ाई न करें।
बच्चों की माता - पिता की बढ़ी जिम्मेदार
बच्चों की सर्वांगीण विकास की जिम्मेदारी माता-पिता की होती है। बच्चों में मोबाइल की तल के बाद अभिभावकों की परेशानी और बढ़ गई है। बिन मोबाइल बच्चे खाना तक नहीं खाते हैं। मोबाइल की तल से छुड़ाकर उन्हें कैसे बेहतर शिक्षा दी जाए यह जिम्मेदारी और बढ़ गई है।
उन्हें मोबाइल के दुष्प्रभाव के बारे में समझाकर धीरे - धीरे उनकी आदत में सुधार लाने का प्रयास की जाए।
Mar 20 2024, 16:24