50 हजार से ज्यादा नगदी लेकर चलने पर दिखाने होंगे साक्ष्य - उप जिला निर्वाचन अधिकारी

गोण्डा । उप जिला निर्वाचन अधिकारी गोण्डा चंद्रशेखर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के तहत जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू करने के निर्देश दिए गए हैं निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनावी अवधि तक कोई भी नागरिक 50 हजार रूपये से ज्यादा नगद लेकर यात्रा नहीं कर सकेगें। नकद धनराशि वरामद होने पर व्यक्ति को उसके सम्बन्ध में साक्ष्य प्रस्तुत करने होगें। कोई भी सरकारी कर्मचारी राजनैतिक गतिविधि में शामिल नही हो सकता है।

अगर ऐसा होता है तो इस आदर्श आचार सहिता का उल्लंघन माना जायेगा और कड़ी कार्यवाही की जायेगी। मन्त्रियों द्वारा आफिशियल वाहनों का राजनैतिक कार्यों के लिये नहीं किया जायेगा। वाहनों व बेठको में लाउडस्पीकर का प्रयोग करने की अनुमति सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक ही दी जायेगी इसके बाद आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा।

किसी भी वाहन पर किसी भी पार्टी का झण्डा नहीं लगाया जा सकेगा। केवल राजनैतिक दलों के पदाधिकारी आरओ से अनुमति लेकर वाहनों पर झण्डे का प्रयोग कर सकगे। किसी भी धार्मिक स्थल का प्रयोग चुनाव प्रचार जैसे भाषणों, पोस्टरों, बैनरों के लिये नहीं किया जायेगा। सरकारी कार्यालय के परिसर में किसी भी प्रकार का राजनैतिक गतिविधि की अनुमति नहीं दी जायेगी। सरकारी गेस्ट हाउस में किसी भी प्रकार की राजनैतिक गतिविधि नही की जायेगी। किसी दशा में बिना अनुमति के लाउडस्पीकर का प्रयोग निषेध किया गया है।

वहीं किसी भी जुलुस व रेली के लिये जगह, समय व रूट चार्ट का निर्धारण पहले से करके आरओ से अनुमति लेना अनिवार्य है, बिना किसी पूर्व सूचना के किसी जुलुस रेलों की अनुमति नहीं दी जायेगी। मतदान स्थलों के 100 मीटर के दायरों के अन्दर किसी भी प्रकार की चुनावी मीटिंग , प्रचार करने की अनुमति नहीं होगी। नामांकन के दोरान केवल 03 वाहनों को ही नामांकन स्थल से 100 मीटर के दायरे में आने की अनुमति होगी। मतदाता का किसी विशेष पक्ष को मतदान करने हेतु किसी भी प्रकार का प्रलोभन चाहे आर्थिक अथवा किसी और तरह का हो, अपराध है।

किसी भी प्रकार की जाति या साम्प्रदायिक अपील वर्जित है। उनके द्वारा समस्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारी को भी आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रतिभाशाली छात्र जगदम्बा प्रसाद सिंह को रांची विश्वविद्यालय से संस्कृत में पीएच-डी की उपाधि

गोंडा। गोंडा जनपद के प्रतिभाशाली छात्र जगदम्बा प्रसाद सिंह को रांची विश्वविद्यालय से संस्कृत में पीएच-डी० की उपाधि प्राप्त हुई है।

कुलपति, राॅंची विश्वविद्यालय, राॅंची के आदेशानुसार जगदम्बा प्रसाद, पिता - श्याम नारायण सिंह ग्राम - धानीगांव, पोस्ट - ठकुरापुर,बालपुर, थाना -कोतवाली देहात, जिला - गोण्डा (उत्तर-प्रदेश) को राॅंची विश्वविद्यालय, राॅंची के मानविकी संकाय, संस्कृत विभाग के द्वारा जनवरी-2024 में आयोजित पीएच्.डी. की मौखिकी परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किया गया।

इन्होंने डॉ. ब्रजेश कुमार मिश्र, (सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापक, संस्कृत विभाग, राॅंची विश्वविद्यालय, राॅंची) के निर्देशन में "स्वातन्त्र्योत्तर संस्कृत गीतिकाव्यों में आधुनिकता" विषय पर अपना शोध-प्रबन्ध प्रस्तुत किया। इन्होंने स्नातक की परीक्षा श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज गोण्डा से उत्तीर्ण की।

ज्ञातव्य है कि जगदम्बा प्रसाद सिंह ने लगभग एक वर्ष तक इसी श्री लालबहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोण्डा में अध्यापन कार्य भी किया था। जगदम्बा प्रसाद सिंह की इस उपलब्धि पर लालबहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर शैलेन्द्र नाथ मिश्र, प्रोफेसर राम समुझ सिंह, प्रोफेसर जयशंकर तिवारी, संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मंशाराम वर्मा, प्रोफेसर शिवशरण शुक्ल, प्रोफेसर रंजन शर्मा सहित अन्य प्राध्यापकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को डीएम ने दी जानकारियां

गोण्डा। सोमवार को प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में आयोजित किया गया विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम।

शिक्षाक्षेत्र इटियाथोक अंतर्गत राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त परिषदीय प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा ने अब तक असाधारण कार्य करते हुए छात्र- छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए अनेकों कीर्तिमान स्थापित किये है। इसमें न सिर्फ विद्यालय परिवार अपितु बेसिक शिक्षा विभाग विभिन्न अवसरों पर गौरवान्वित भी हुआ है। इस विद्याालय से अभी तक चार छात्राओं ने "इण्डिया बुक आफ रिकार्डस" में अपना नाम दर्ज कराकर जनपद का मान बढ़ाया है।

यहाँ तैनात प्रधानाध्यापक मनोज मिश्रा ने बताया की वर्तमान में विद्यालय ने एक बेहतर शैक्षणिक माहौल के साथ- साथ सृजनात्मक भौतिक परिवेश भी विकसति करने में सफलता हासिल की है। इसमें किचन शेड व किचन गार्डेन प्रमुख है। इस विद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, प्रतिभा सम्मान, किचन शेड व किचन गार्डेन है।

वहीं कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाटक व गीत प्रस्तुत किये, कार्यक्रम में प्रतिभा करने वाले छात्र- छात्राओं को जिलाधिकारी ने सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, खंडविकास अधिकारी इटियाथोक, खंडशिक्षा अधिकारी इटियाथोक, सीएचसी अधीक्षक इटियाथोक, यूनीसेफ डॉक्टर शेष नाथ सिंह, प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक मैनेजर, संचालक सुभाष शुक्ला, प्रधानाध्यापक मनोज मिश्रा, ग्राम प्रधान सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आम जनमानस के समस्याओं के लिए हम जनसेवक के रुप मे काम कर रहे हैं :सांसद कीर्तीवर्धन

नवाबगंज ,(गोंडा)। जनसंवाद केमाध्यम से जनता केबीच सीधा संवाद होता है ।आम जनमानस के समस्याओं के लिए हम जनसेवक के रुप मे काम कर रहे हैं आप सब अपनी समस्याओं कोखुलकर बताये और सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ मिले इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं कोलगाया गया है।

ऐतिहासिक गांव लोलपुर मे अमर शहीद महाराजा देवीबक्श सिंह का अमरशहीद पार्क मै अपने निधि से बनाऊंगा उक्त बात गोंडा भाजपा सांसद कीर्तीवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने लोलपुर गांव सहित एक दर्जन स्थानो पर जनता से रुबरू होकर सोमवार को कहा।

मोदी सरकार 400 पार का मूल मंत्र लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की टीम और गोंडा भाजपा सांसद कीर्तीवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने लोलपुर इस्माइलपुर महेशपुर किशुनदासपुर कनकपुर जफरापुर सहित एक दर्जन से अधिक स्थानों पर जनसंवाद कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया ऐतिहासिक गांव लोलपुर मे उपस्थित जनसमुदाय को इस ऐतिहासिक गांव की यादो को करीने सजाने तथा अमरशहीद महाराजा देवीबक्श सिंह केनाम एक पार्क बनवानै के लिए अपने निधि से धन देनै का एलान किया।

गोंडा भाजपा सांसद के इस एलान दौरान प्रधान प्रतिनिधि गौरव सिंह ने गांव के बाहर एक गेट और महाराजा कीमूर्ती लगाये जाने की जानकारी दी मूर्ति राजस्थान मे निर्माणाधीन भी है सांसद ने प्रधान के जानकारी बाद गांव मे अमरशहीद के पार्क बनवाने का ऐलान अपने नीधि से किया। इस मौके पर मनकापुर भाजपा विधायक रमापति शास्त्री उनके प्रतिनिधि वेदप्रकाश दुबे लोकतंत्र सेनानी जनार्दन प्रसाद तिवारी गन्ना विकास परिषद अध्यक्ष भगौती सिंह एस एन दुबे अवधेश सिंह रवि तिवारी अंकित तिवारी मनीष जायसवाल राकेश यादव दिवाकर शर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

बच्चों का शैक्षिक टूर विद्यालय से अयोध्या के लिए गांव प्रधान प्रतिनिधि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

नवाबगंज (गोंडा) ।क्षेत्र के चकिया प्राथमिक विद्यालय के बच्चों का शैक्षिक टूर विद्यालय से अयोध्या के लिए गांव प्रधान प्रतिनिधि ने राजिक उस्मानी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सरकारी विद्यालयों के बच्चों को प्रधानाध्यापक की पहल पर शैक्षिक टुर मे भाग लेने की पहल पर स्थानीय लोग काफी सराहना कर रहे हैं पहले प्राइवेट विद्यालय के बच्चों को ही शैक्षिक टूर मे भाग लेने का मौका मिलता था पर शिक्षा क्षेत्र के शाहपुर गांव के चकिया प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डा पूजा मिश्रा ने अपने विद्यार्थियों के साथशैक्षिक टूर पर ले गयी इस टूर को गांव के प्रधान प्रतिनिधि राजिक उस्मानी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

राजिक ने प्रधानाध्यापिका सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के पहल का स्वागत किया तथा बताया कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का मानसिक विकास मे सहायता मिलती है प्रधान प्रतिनिधि ने बच्चों को मिठाई खाने के लिए पारितोषिक भी दिया प्रधानाध्यापिका डा पूजा मिश्रा ने कहा कि सरकार की मंशाहै कि सरकारी विद्यालयों केबचच्चो को भी बेहतर जानकरी मिले इसके लिए पढाई साथ साथ मानसिक विकास और सामाजिक विकास भी हो इस मौके पर सहायक अध्यापिका कुसुम तिवारी मनोज कुमार शिक्षामित्र शशिबाला सहित करीब 30 बच्चों का दल रवाना हुआ। प्रधानाध्यापिका डा पूजा मिश्रा के अनूठी पहल की जमकर लोग तारीफ कर रहे हैं।

नव नियुक्त उपनिरीक्षको के साथ संवाद कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा आज पुलिस कार्यालय में स्थित सभागार कक्ष में आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर जनपद को आवंटित नव नियुक्त उपनिरीक्षको के साथ संवाद कर उन्हें उज्जवल भविष्य की अग्रिम शुभकामनाए दी गयी तथा ईमानदारी व सत्यनिष्ठता से अपने कर्तव्यों एवम दायित्वों का भली भांति निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया।

उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस सीधी भर्ती 2020-2021 के अन्तर्गत चयनित 58 उपनिरीक्षक जिसमें 48 पुरूष उपनिरीक्षक तथा 10 महिला उपनिरीक्षक सम्मलित है। 58 उपनिरीक्षक जिनमें 25 पीटीसी मुरादाबाद से, 07 पीटीसी उन्नाव से, 16 एपीटीसी सीतापुर से व सभी 10 महिला उपनिरीक्षक पीटीसी मुरादाबाद से 12 माह का कठिन आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु जनपद गोण्डा को आवण्टित किया गया है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशिक्षणाधीन 58 नवनियुक्त उपनिरीक्षको को जनपद के विभिन्न थानों को 12 माह का व्यवहारिक प्रशिक्षण करने हेतु आवण्टन किया गया है।

प्रशिक्षणाधीन उपनिरीक्षकों द्वारा उच्च शैक्षिक योग्यता ( बी-टेक, एम-टेक, एमफिल, एमएससी आदि विभिन्न संकायों में स्नातक व परास्नातक) आदि प्राप्त कर उपनिरीक्षक पद पर चयनित हुए है ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी प्रशिक्षणाधीन उपनिरीक्षकों को जनता से मधुर व्यवहार, फरियादियों से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निष्पक्ष निस्तारण करने, मेहनत व लगनशील रहकर अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया ।

*चुनाव की घोषणा होते ही शहर में चलकर डीएम व एसपी ने हटवाई होल्डिंग व बैनर*

गोण्डा- सामान्य निर्वाचन लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा होते ही गोण्डा डीएम नेहा शर्मा और एसपी विनीत जायसवाल ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गोण्डा जिला अंतर्गत दो लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज और गोण्डा आते हैं। दोनों लोकसभा क्षेत्र में पांचवे चरण में 20 मई को चुनाव होना है। जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि इस समय जनपद में 25 लाख 32 हजार 566 मतदाता है जिसमें से 13 लाख 50 हजार 89 पुरुष एवं 11लाख 82 हजार 382 महिला व 95 ट्रांसजेंडर मतदाता है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पारदर्शी व भय मुक्त और शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी। सोशल मीडिया पर अनैतिक गतिविधियों पर नजर रखते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की धार्मिक सांप्रदायिकता फैलाने मतदाताओं को प्रलोभन देने आदि पर मीडिया सेल द्वारा नजर रखी जा रही है यदि किसी के द्वारा इस तरह से आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करते हुए शहर में जगह-जगह पर लगे होल्डिंग तथा बैनर को जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक मुख्य विकास अधिकारी ने भ्रमणकर हटवाया।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, पुलिस क्षेत्राधिकार, सहित सभी संबंधित अधिकारी गण तथा राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

ट्रैक्टर से गिरे युवक की रोटावेटर से कटकर घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत

गोण्डा- जिले के वजीरगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत पेडराही गांव में ट्रैक्टर चलाते समय गिरे युवक की रोटावेटर से कटकर घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम हेतु मुख्यालय भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि,ट्रैक्टर चला रहा युवक वीडियो कालिंग पर था इस दौरान गिर गया था मोबाइल।जिसे वह झुककर उठा रहा था, तभी वह रोटावेटर के नीचे आ गया,जिससे यह दुर्घटना घटी।

मिली जानकारी के मुताबिक थानाक्षेत्र के नगरी चंदापुर गांव निवासी 25 वर्षीय हरीश कुमार चौहान पुत्र रमेश कुमार चौहान पेडराही गांव में अपना खेत में गन्ना बोने हेतु उसे जोतने के लिये अपना ट्रैक्टर लेकर खेत गया था। जहां खेत जोतने के दौरान वह ट्रैक्टर पर बैठकर मोबाइल वीडियो कालिंग कर रहा था। इसी दौरान उसका मोबाइल पैर के पास ट्रैक्टर पर ही गिर गया।जब वह झुककर उसे उठा रहा था तभी ट्रैक्टर के झटके से वह गिरकर अचानक रोटावेटर के नीचे आ गया।जिससे कटकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

हरीश की मौत की खबर जैसे ही उसके घर पहुंची वैसे ही परिजनों व गांव में कोहराम मच गया।

बहरहाल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा अन्य जरुरी विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इससे पूर्व चंदापुर के दो अन्य युवकों की इसी तरह मौतें हो चुकी हैं।

बीडीओ व लेखाकार के भ्रष्टाचार के विरुद्ध प्रदर्शन

गोण्डा- शनिवार को ब्लाक मुख्यालय पर क्षेत्र के दर्जनो ग्राम प्रधानो ने बीडीओ व लेखाकार के भ्रष्टाचार के विरुद्ध प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया।प्रधानो ने दोनो पर बगैर कमीशन के ग्रामसभा में हुये मनरेगा व अन्य विकास कार्यों का पेमेंट न कराने का गंभीर आरोप लगाया।

इस दौरान विकास खण्ड के सेहरिया ग्रामसभा के प्रधान प्रतिनिधि सोनू सिंह ने ब्लाक में कार्यरत लेखाकार पर मनरेगा से आये पेमेंट पर दस प्रतिशत लेने के बाद पेमेंट करने की बात कहने का बेहद गंभीर आरोप लगाते हुये बताया कि,भ्रष्टाचार में सरोबार लेखाकार ने लगभग एक वर्ष पूर्व पूर्ण हो चुके पंचायत भवन,अन्नपूर्णा भवन, स्कूल की बाउंड्री वाल व गौ-शाला का पेमेंट नहीं कराया।जबकि,आधे-अधूरे खड़ंजे के कार्यों पर पेमेंट करवा दिया। सोनू सिंह ने बताया कि,जब बीडीओ व लेखाकार से इस संबंध में बातचीत की गई तो लेखाकार ने सीधे कहा कि,यदि पेमेंट चाहिये तो पहले दस प्रतिशत देना पड़ेगा नहीं तो पेमेंट नहीं हो पायेगा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि,उनका एफपीओ तोड़कर कर जिनसे कमीशन के रुपए मिले उनका पेमेंट कर दिया और जिन्होंने कमीशन नहीं दिया उनका पेमेंट आज भी नहीं किया।

वहीं जब इस संबंध में बीडीओ उमेश ओझा से बात की गई तो उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया। बहरहाल ब्लाक के अधिकारियों पर अभी हाल में वजीरगंज द्वितीय से जिलापंचायत सदस्य अमरीश दत्त सिंह ने भी कमीशन खोरी का आरोप लगाया था।हालंकि यह तो जग जाहिर है कि,बगैर कमीशन के इस भ्रष्टाचार में डूबे वजीरगंज ब्लाक में कुछ भी नहीं होता।जिसकी वजह से यह और यहां के अधिकारी अक्सर चर्चा में रहते हैं।

प्रदर्शन के दौरान करनीपुर ग्राम प्रधान विनोद मिश्रा समेत दर्जनो ग्राम प्रधान वहां मौजूद रहे।

मोबाइल का दुरुपयोग परिवार में ला रहा अशांति

गोंडा - महंगूपुर गाँव में चल रही भागवत कथा के पंचम दिवसी शनिवार को कथा प्रवाचक ने कृष्ण की बाल लीलाओं वर्णन किया।

कथा प्रवाचक आचार्य राजनारायण ने कहा कि गोकुल में कृष्ण जन्म का उत्सव धूम धाम से मनाया गया। जैसे जैसे कृष्ण बड़े हो रहे हैं नित गोकुल वासियों को अपनी बाल क्रीड़ा से मोहित कर रहे हैं। कृष्ण के माखन चोरी करने, गोपियों की मटकी फोड़ने आदि क्रिया कलापों से परेशान होकर भी सब कृष्णप्रेम के वशीभूत हैं।

कथा व्यास ने कहा कि कंस ने कृष्ण को मारने के लिए तमाम उपाय किये मगर सब फेल हो गए। अपने अहंकार में आकर इंद्र ने गोकुल में तीव्र वर्षा की किन्तु कृष्ण ने गोवर्धन धारण कर सबकी रक्षा की। और इंद्र का अभिमान मिटाया। कथा व्यास ने कहा कि आज परिवार में अशांति व्याप्त है जिसका मूल कारण मोबाइल युग है। इसके दुरपयोग के चलते बच्चे बिगड़ रहे हैं। कुसंस्कारो का बोल बाला है। इससे बचें और परिवार सुरक्षित करें। कथा के अंत में सभी को सुंदरकांड की पुस्तक वितरण की गयी। कथा में क्षितिज चंद्र मिश्र, राम बहादुर पांडेय, अमृतनाथ पांडेय, सर्वोदय कृष्ण पांडेय, डा अजय मिश्र, शरद पांडेय, टोनी मिश्रा, डिप्टी मिश्रा, रिंकू पांडेय, सुभम, नंदू यादव आदि लोग रहे।