पिचकारियों से सजा बाजार,हो रही खूब खरीदारी
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। रंगों का पर्व होली धीरे-धीरे नजदीक आने लगा है। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक के बाजार पिचकारी, रंग गुलाल से सज चुके हैं, लेकिन बाजारों में अभी खरीददार नहीं पहुंच रहे हैं। होली का पर्व 25 मार्च को है।
बाजार में 7 रुपए से लेकर 180 रुपए तक के पिचकारी बिक रहे हैं। पिछले साल की अपेक्षा इस साल पिचकारियों के दाम में पांच से 15 रुपए तक उछाल आए हैं। ज्ञानपुर, सुरियावां, भदोही, मोढ़, दुर्गागंज, गोपीगंज, चौरी, औराई,ऊंज आदि बाजार रंग - बिरंगी पिचकारियों और अबीर गुलाल से बाजार सज चुके हैं। हर बाजार में रंग बिरंगी पिचकारी नजर आ रही है। इससे होली के सामान बेचने वाले दुकानदारों में भी खुशी तो है, लेकिन ग्राहक न पहुंचने से चेहरे पर मायूसी भी है।
ज्ञानपुर के दुकानदार सूरज,राजू व राहुल ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल पिचकारी के दामों में 10 रुपए से 20 रुपए तक का उछाल है। अभी होली में एक सप्ताह शेष है, होली से तीन चार दिन पहले ग्राहकों की भीड़ होती है। जिले के विभिन्न दुकानों पर 7 रुपए से लेकर 180 रुपए तक पिचकारी बिक रही हैं। बच्चों में घोड़ा, गिलास, बंदूक और जग जैसी पिचकारियों की मांग है। वहीं बड़ों में डबलगन पिचकारी की मांग देखी जा रही है।
नगर में रंगों का बाजार भले ही अब तक नहीं सज सका है। लेकिन लोग आर्गेनिक रंगों के प्रयोग पर ही जोर दे रहे हैं क्योंकि बाजार में बिकने वाले सामान्य रंग और गुलाल कई बार लोगों को स्क्रीन संबंधित समस्याएं पैदा कर देते हैं। ऐसे में लोगों का रुझान आर्गेनिक रंगों की ओर है।
बिक रही इस तरह की पिचकारियां
छोटी पिचकारी -7 रूपये
डबलगन - 30 रुपये
घोड़ा - 35 रुपये
गिलास - 150 रुपये
थर्मस- 60 रुपये
जग - 45 रुपये
बंदूक - 80 रुपये
सियार - 26 रुपये
शेर - 25 रुपये
मछली - 20 रुपये
Mar 19 2024, 17:07