100 एकड़ में लगाए गए हाइब्रिड मक्का में दाना नहीं: गया में किसान परेशान, पहले बीज खरीदने में हुई कालाबाजारी...अब ये समस्या आई
![]()
बेगूसराय जिला अंतर्गत तेघड़ा प्रखंड से एक मामला सामने आया है, जहां करीब 100 एकड़ में लगाए गए हाइब्रिड मक्का में दाना नहीं आया है। इससे किसान काफी परेशान हैं। वह पैसा, परिश्रम और समय खर्च करने के बावजूद अब फसल में दाना नहीं आने के कारण आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं।
तेघड़ा नगर परिषद वार्ड-1 और 12 अयोध्या गांव के दर्जनों पीड़ित किसानों का कहना है कि पहले तो बीज के नाम पर कालाबजारी और डुप्लिकेट खाद बीज के चक्कर से परेशान हुए। अब करीब 100 एकड़ मक्का का फसल खराब हो गया है। ऐसे में हम लोग अब क्या करें, कुछ समझ में नहीं आ रहा है।
स्थानीय किसान उदय सिंह, पर्दुमन सिंह, सुनील सिंह, मुन्ना सिंह, रूपेश सिंह, विनय सिंह, भोला प्रसाद सिंह, बुचो साह, बबलू सिंह, लखपति सिंह, अनिल सिंह और राजीव रंजन सिंह आदि ने उच्च पदाधिकारियों से इसकी जांच कराने, बीज कंपनी से मुआवजा दिलाने और कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने की गुहार लगा रहे हैं।
इन किसानों का कहना है कि हमने एक स्थानीय दुकान से 400 रुपए किलो की दर से मक्का के आधुनिक प्रभेद 9165 का बीज खरीदा था। पर्याप्त मात्रा में खाद डालकर खेतों में लगाया। अपने फसल को खून पसीने से सींचते रहे। पौधा में बाली भी आ गया, लेकिन अब जब दाना निकलने का समय आया तो बीज ने भारी धोखा दे दिया।
यहां करीब 100 एकड़ में मक्का लगाया गया, लेकिन किसी भी खेत के पौधा में दाना नहीं आया है। इससे हम लोगों को करोड़ों की क्षति हुई है। शासन-प्रशासन इस पर ध्यान दें। उच्च अधिकारी कार्रवाई करें। इस संबंध में जानकारी लेने के लिए डीईओ से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन वह उपलब्ध नहीं हो सके।
इस संबंध में स्थानीय जिला पार्षद प्रवीण शेखर ने बताया कि 9165 प्रभेद का बीज अमेरिकन कंपनी बायर का प्रोडेक्ट है। कंपनी के रीजनल मैनेजर सत्य प्रकाश ने पल्ला झाड़ लिया है कि लास्ट ईयर ही मैंने कंपनी छोड़ दी है। जिम्मेदारी तय होकर कार्रवाई होनी चाहिए। किसानों को मुआवजा मिलना चाहिए।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट





Mar 18 2024, 21:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k