ईडी ने पूर्व सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से शुरू की पूछताछ, लिस्ट में दो और लोग भी शामिल, जाने मामला
![]()
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार रहे अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू सोमवार यानी आज प्रवर्तन निदेशालय ऑफिस पहुंचे। इसके बाद ईडी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि जमीन घोटाला और अवैध खनन मामले में ईडी ने बीते तीन जनवरी 2024 की सुबह पिंटू समेत कई अन्य लोगों के ठिकाने पर छापेमारी की थी। इसी मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने साहिबगंज डीसी को 11 जनवरी, विनोद सिंह को 15 जनवरी और पूर्व सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को 16 जनवरी को ईडी ने तलब किया था।
हालांकि पिंटू ने ईडी को पत्र लिखकर कहा है कि उनकी पत्नी बीमार है, इसलिए पूछताछ के लिए उन्हें 22 जनवरी के बाद का समय दिया जाये। जिसके बाद ईडी ने पिंटू को समन भेजकर 18 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया था।
बता दे कि अभिषेक के अलावा इस मामले में हटिया के डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा व आइएएस अधिकारी अविनाश कुमार की पत्नी प्रीति कुमार से भी पूछताछ होगी। इनसे क्रमश: 19 और 20 मार्च को ईडी पूछताछ करेगी।
वहीं, प्रीति कुमार का मामला रांची के बरियातू रोड स्थित बर्लिन अस्पताल की जमीन से संबंधित है, जिसकी ईडी ने पूर्व में मापी भी कराई थी। साहिबगंज में 1250 करोड़ रुपये के अवैध पत्थर खनन मामले में हटिया के डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने बड़हरवा टाेल प्लाजा टेंडर विवाद में बड़हरवा में दर्ज कांड में महज 24 घंटे के भीतर सुपरविजन कर दिया था










Mar 18 2024, 17:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.8k