हर गांव-घर तक पहुंचेगा पीएम का देशवासियों के नाम पत्र:भाजपा और भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शुरू की तैयारी, गिरिराज ने भी किया ट्विट
बेगूसराय : पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से देशवासियों को संबोधित करते हुए पत्र लिखा गया है। पत्र एक ओर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दूसरी ओर भाजपा और भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता इस पत्र को हर गांव में हर घर तक पहुंचाएंगे, इसकी तैयारी शुरू कर दिए है। बीजेपी के तमाम नेता और कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर पत्र को शेयर कर रहे हैं।
बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्विटर पर पत्र शेयर करते हुए लिखा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 140 करोड़ परिवार के सदस्यों को संबोधित करते हुए एकता, लचीलेपन और आशा पर जोर दिया है। एकजुटता को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने सभी से चुनौतियों पर काबू पाने और उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया। उनके शब्द एक राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ने के लिए सामूहिक जिम्मेदारी और दृढ़ संकल्प की भावना को प्रेरित करते हैं।
पीएम ने अपने पत्र में कहा है कि आपका और हमारा साथ अब एक दशक पूरा करने जा रहा है। मेरे 140 करोड़ परिवार के साथ विश्वास, सहयोग और समर्थन से जुड़ा यह मजबूत रिश्ता मेरे लिए कितना विशेष है, इसे शब्दों में व्यक्त कर पाना कठिन है। मेरे परिवार के जीवन में सकारात्मक बदलाव ही बीते 10 वर्षों में हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि, सबसे बड़ी पूंजी है।
नीति और निर्णय से गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के जीवनस्तर को सुधारने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए कृत संकल्पित सरकार ने ईमानदार प्रयास किए। उनके सार्थक परिणाम सामने हैं। पीएम आवास योजना से पक्का मकान, बिजली, पानी, गैस, आयुष्मान भारत, किसानों को आर्थिक मदद, मातृ वंदना योजना जैसे अनेक प्रयास इसलिए फलीभूत हो पाए हैं, क्योंकि आपका भरोसा और विश्वास मेरे साथ था।
विकास और विरासत को साथ लेकर आगे बढ़ते भारत ने बीते एक दशक में बुनियादी ढांचों का अभूतपूर्व निर्माण देखा। हमें अपनी समृद्ध सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीय धरोहरों के पुनरुत्थान का साक्षी बनने का गौरव भी प्राप्त हुआ। अपनी समृद्ध संस्कृति और परंपरा को सहेजकर आगे बढ़ते देश पर आज हर देशवासी को गर्व है।
यह आपका विश्वास और समर्थन ही था कि जीएसटी लागू करना, धारा- 370 समाप्त करना, तीन तलाक पर नया कानून, संसद में महिलाओं के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम, नये संसद भवन का निर्माण, आतंकवाद और नक्सलवाद पर कठोर प्रहार जैसे अनेक ऐतिहासिक और बड़े फैसले लेने से हम चूके नहीं।
लोकतंत्र की खूबसूरती जनभागीदारी और जनसहयोग में है। देशहित के लिए बड़े फैसले लेने, बड़ी योजनाएं बनाने एवं उन्हें सुचारू रूप से लागू कर पाने की शक्ति और ऊर्जा आपके विश्वास एवं सहयोग से प्राप्त होती रही है। विकसित भारत के निर्माण के जिस संकल्प के साथ देश आगे बढ़ रहा है। राष्ट्र निर्माण के लिए हमारा प्रयास बिना थके, बिना रुके अनवरत जारी रहेगा। यह मोदी की गारंटी है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट







Mar 18 2024, 12:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.7k