मोबाइल का दुरुपयोग परिवार में ला रहा अशांति

गोंडा - महंगूपुर गाँव में चल रही भागवत कथा के पंचम दिवसी शनिवार को कथा प्रवाचक ने कृष्ण की बाल लीलाओं वर्णन किया।

कथा प्रवाचक आचार्य राजनारायण ने कहा कि गोकुल में कृष्ण जन्म का उत्सव धूम धाम से मनाया गया। जैसे जैसे कृष्ण बड़े हो रहे हैं नित गोकुल वासियों को अपनी बाल क्रीड़ा से मोहित कर रहे हैं। कृष्ण के माखन चोरी करने, गोपियों की मटकी फोड़ने आदि क्रिया कलापों से परेशान होकर भी सब कृष्णप्रेम के वशीभूत हैं।

कथा व्यास ने कहा कि कंस ने कृष्ण को मारने के लिए तमाम उपाय किये मगर सब फेल हो गए। अपने अहंकार में आकर इंद्र ने गोकुल में तीव्र वर्षा की किन्तु कृष्ण ने गोवर्धन धारण कर सबकी रक्षा की। और इंद्र का अभिमान मिटाया। कथा व्यास ने कहा कि आज परिवार में अशांति व्याप्त है जिसका मूल कारण मोबाइल युग है। इसके दुरपयोग के चलते बच्चे बिगड़ रहे हैं। कुसंस्कारो का बोल बाला है। इससे बचें और परिवार सुरक्षित करें। कथा के अंत में सभी को सुंदरकांड की पुस्तक वितरण की गयी। कथा में क्षितिज चंद्र मिश्र, राम बहादुर पांडेय, अमृतनाथ पांडेय, सर्वोदय कृष्ण पांडेय, डा अजय मिश्र, शरद पांडेय, टोनी मिश्रा, डिप्टी मिश्रा, रिंकू पांडेय, सुभम, नंदू यादव आदि लोग रहे।

भारतीय किसान यूनियन भानू गुट की बैठक, अन्नदाताओं की समस्याओ पर हुई चर्चा

गोंडा- भारतीय किसान यूनियन भानू गुट की एक विशाल कार्यकर्ता बैठक तहसील परिसर में आयोजित हुई। जिसमें किसानों से संबंधित तमाम समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। किसानों ने नारेबाजी करते हुए ज्ञापन भी दिया। बैठक की अध्यक्षता यूनियन के प्रदेश मंत्री गजराज सिंह ने किया और किसानों की समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन उप जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा। ज्ञापन में छुट्टा जानवरों की समस्या का समाधान कराए जाने, करनैलगंज तहसील परिसर व उसके बाहरी हिस्से में स्वच्छता की व्यवस्था, तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने, करनैलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की तैनाती करने, विकासखंड के कर्मचारी द्वारा किसानों की समस्याओं को नज़रंदाज करने पर कार्रवाई करने, ग्राम पंचायत अधिकारियों की मनमानी से परिवार रजिस्टर में हो रही गड़बड़ियों नाम शामिल करने और नाम काट देने की जांच कराए जाने, करनैलगंज तहसील में खतौनी में गलत प्रविष्टियों को सही करने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित के किसानों को सम्मान निधि से जोड़ने, तहसील में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था तथा भूमि सीमांकन में लेखपाल व राज्य निरीक्षक के के साथ अवैध रूप से सरकारी जमीनों पर प्लाटिंग करने वालों की जांच कर कर कार्रवाई करने की मांग की गई है।

बैठक में प्रदेश मुख्य संगठन मंत्री गजराज सिंह, जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष रामफेर यादव, माधव राज सिंह, सुनील सिंह गौतम, नीलम यादव महिला अध्यक्ष, रमेश कुमार पासवान, रामबाबू पांडे, खुशीराम सिंह, केदार यादव, शत्रुघ्न पांडे, शिव कैलाश तिवारी, दिलीप गोस्वामी, धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, गणेश कुमार पांडे, रामजीत सिंह, केके त्रिपाठी, इब्राहिम सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता व किसान मौजूद रहे।

सीएचसी पर मनाया गया विश्व ग्लूकोमा दिवस

गोंडा- स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को विश्व ग्लूकोमा दिवस मनाया गया। ग्लूकोमा मुक्त संसार के लिए एकजुट हो नारे के साथ राष्ट्रीय दृष्टिहीनता एवं दृष्टि दोष नियंत्रण कार्यक्रम गोंडा के तहत मनाया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अधीक्षक डॉक्टर अनुज कुमार रहे। जानकारी देते हुए नेत्र परीक्षण अधिकारी एके गोस्वामी ने बताया कि ग्लूकोमा जिसे हम काला मोतिया के तौर पर जानते हैं, आम भाषा में समबलबाई भी इसे कहते है, जिसे हिंदी में काला मोतियाबिंद भी कहते हैं। इससे बचने का उपाय उन्होंने एक पहचान के तौर पर बताया कि प्रकाश की स्रोत के चारों ओर रंगीन घेरे यह काले धब्बे दिखाई देना, साइड विजन से ब्लैक स्पॉट धीरे-धीरे होने लगती है और दूर की रोशनी कम होने लगती है। या चश्मा का नंबर जल्दी-जल्दी बदलना आंखों और सिर में दर्द होना धीमे-धीमे नजर का खत्म होना और यह सामान्यता 40 वर्ष के उम्र से अधिक लोगों को बीमारी होती है। ऐसी गंभीर बीमारी से बचने के लिए अपने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नेत्र परीक्षण अधिकारी से जरूर संपर्क करें। इस बीमारी का बचाव ही प्रथम इलाज है।

साहित्यिक संस्था ने आयोजित की काव्य गोष्ठी

गोंडा- साहित्यिक संस्था बज्मे शामे ग़ज़ल की काव्य गोष्ठी नगर के मोहल्ला कसगरान में आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता अब्दुल गफ्फार ठेकेदार व संचालन याकूब सिद्दीक़ी अज्म ने किया। गोष्ठी का शुभारंभ निजामुद्दीन शम्स की हम्द से हुआ। संस्था के महामंत्री मुजीब सिद्दीक़ी ने यात्रा वृत्तांत प्रस्तुत करते हुए मशहद के हज़रत इमाम रज़ा के रौजे के रूहानी माहौल का खास जिक्र किया। संरक्षक गणेश तिवारी नेश ने हजरत मूसा (अ०) पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।

डॉ० असलम हाशमी ने कहा-

हर शख्स अपने-अपने गमों में है मुब्तिला - इस दौर में किसी को किसी की खबर भी है।

नियाज़ अहमद क़मर ने खुद पर कहा

-दुनिया से मैं ने चोट जो खाई है ऐ क़मर- इस तरह मुझ में जीने का आया हुनर भी है।

मुबीन मंसूरी ने यह त्रासदी बयान की -

भाई थे पहले, हाय ये क्या दौर आ गया- मेरे खिलाफ अब मेरा अपना पिसर भी है।

अजय श्रीवास्तव ने यह सवाल किया -

है तेरे पास ज्ञान भी और मालोजर भी है-

लेता किसी गरीब की क्या तू खबर भी है।

युवा अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा-

साये में जिसके हो गया बच्चे से मैं जवान -

आँगन में अब भी मेरे वह बूढ़ा शजर भी है।

इमरान मसऊदी ने महबूब से कहा-

जिस दिन से आपने मुझे अपना बना लिया-

उस दिन से मुझको राहते कल्बो जिगर भी है।

साथ ही ताज मोहम्मद कुरबान, असलम वारसी बकाई, कौसर सलमानी, रशीद माचिस, याकूब अज्म, उत्तम कुमार शोला, अलहाज गोंडवी, यासीन राजू व अरबाज ईमानी ने कलाम पेश किए।

विगत दिनों दिवंगत रेडियो के जादूगर अमीन सयानी, प्रसिद्ध ग़ज़ल गायक पंकज उधास, पूर्व राज्यपाल अज़ीज़ कुरैशी, सब से बुजुर्ग सांसद शफीकुर्रहमान बर्क, शायर महज़र दरियाबादी के साथ स्थानीय युसूफ अज़ीजी और वरिष्ठ पत्रकार राम आशीष गोस्वामी के पुत्र आलोक को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए संस्था की ओर से शोक व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर हरीश शुक्ला, कय्यूम सिद्दीक़ी, निज़ामुद्दीन, आशिक़ रसूल, सरवर अली, नसीम अब्बासी, मास्टर इकबाल, मेराजुद्दीन, सलमान व अशरफ सिद्दीकी मौजूद रहे। अब्दुल गफ्फार ठेकेदार के अध्यक्षीय संबोधन पर गोष्ठी संपन्न हुई।

पांचवी के बच्चों को दी गई विदाई

गोंडा- वेदों में शिक्षक का दर्जा माता-पिता से भी ऊपर है। शिक्षक बच्चों के भविष्य को संवारने में अहम भूमिका निभाते हैं। यही वजह है कि शिक्षक और विद्यार्थियों के बीच एक अनूठा रिश्ता बन जाता है। शनिवार को नगर के सनराइज किड्स कान्वेंट विद्यालय में कक्षा 5 के बच्चों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने विद्यालय प्रबंधक संग सामूहिक केक काटकर उत्सव मनाया।

शिक्षकों और बच्चों ने एक दूसरे को उपहार देकर आभार प्रकट किया। विद्यालय के प्रबंधक केएल वर्मा ने पांचवी के यश गोस्वामी, मोहम्मद हमज़ा, सत्यम शुक्ला आदि बच्चों को शील्ड देकर प्रोत्साहित किया। बच्चों ने वचन दिया कि शिक्षा के प्रति अपनी निष्ठा के साथ राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे। वहीं प्रथम शिक्षा की नींव सनराइज परिवार के प्रति बच्चें भावुक होते दिखे। इस मौके पर समस्त समस्त शिक्षक शिक्षकाएं मौजूद रहीं।

सड़क किनारे मिला युवक का शव, गांव में मचा हड़कंप

गोंडा- शनिवार सुबह 35 वर्षीय युवक का शव सड़क के किनारे मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी जांच टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वही युवक का शव मिलने से परिजनों में मचा कोहराम डॉगस्क्वायड व फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर की घटनास्थल की जांच।

मिली जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना अंतर्गत साकीपुर डीह गांव का रहने वाला 35 वर्षीय भूपेंद्र सिंह पुत्र पवन सिंह उर्फ सुल्तान सिंह शुक्रवार की शाम 6 बजे अपने घर से निकला था, शनिवार की सुबह बगल के गोकुला गांव सडक पर उसका शव पाया गया। युवक के सिर व गर्दन पर धारदार हथियार से हमले के निशान दिखाई पड़ रहे थे। जिससे युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है।

बताया जाता है कि शनिवार की सुबह जब गांव के लोग टहलने घूमने के लिए निकले तब नवाबगंज थाना क्षेत्र के गोकुला से साकीपुर गांव के लिंक सड़क मार्ग पर युवक का लहूलुहान हालत में शव पड़ा मिला। जिससे गोकुला और साकीपुर गांव के लोगों में हड़कंप मच गया। सड़क पर युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रोते बिलखते हुए घटनास्थल पर पहुंच गए। वही मामले की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी शौरभ वर्मा भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए, जांच के लिए फोरेंसिक टीम बुलाई गई । जांच पड़ताल जारी है।

इस बाबत पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ वर्मा ने दूरभाष पर बताया कि युवक का शव मिला है, प्रथम दृष्टया धारदार हथियार से हत्या प्रतीत होता है, मृतक के गर्दन व सिर पर धारदार हथियार के वार के निशान है, फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड को मौके पर बुलाया गया है जांच पड़ताल की जा रही है।स्थानीय गांव के लोगों का मानना है कि युवक सीधा था उसकी किसी से कोई दुश्मनी नही थी इस वीभत्स हत्याकांड को लेकर पुलिस टीम के साथ डाग स्कावड और फोरेंसिक एक्सपर्ट तक घटनास्थल पर पहुंच एक एक बिंदु की बारीकी से जांच करते नजर आये।

थाना क्षेत्र के गोकुला गांव से होकर साकीपुर लिंक मार्ग पर युवक के शव मिलने के बाबत मृतक के छोटे भाई मयंक ने रोते हुए कहा कि मेरा भाई कल शाम छ बजे घर से बाइक लेकर निकला था और घर नही लौटा, सुबह गांव के लोगों ने सूचना दी कि उनका शव सडक पर पडा है। मृतक के दो नाबलिग बेटी 6 साल की शांति उर्फ शिया और 13 साल की रिया उर्फ तान्या है वही दस साल का बेटा कार्तिक उर्फ ग्यान है पत्नी गुडिया ने अपने पति के छत विक्षत शव देखकर दहाडे मारकर रोने लगी फिलहाल इस दर्दनाक घटना से गांव मे इस हत्या को लेकर लोगों मे तरह तरह की चर्चा हो रही है लोग हत्यारों को कडी सजा मिलने को लेकर चर्चा करते नजर आये।

छापेमारी में 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, मामला दर्ज

गोंडा- जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम दनौवा थाना मोतीगंज तथा मजरठिया थाना कोतवाली नगर में आकस्मिक दबिश दी गई। दबिश के दौरान कुल 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया और मौके पर एक 250 किलो लहन व शराब बनाने के उपकरण नष्ट किया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत 1 अभियोग पंजीकृत किया गया।

दबिश के दौरान 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। साथ ही 250 किलो लहन नष्ट किया गया। साथ ही शराब बनाने का उपकरण नष्ट किया गया, तथा आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कुल 01 अभियोग पंजीकृत किया गया। विशेष प्रवर्तन अभियान निरन्तर जारी है।

नन्द घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की

नवाबगंज (गोंडा)। महंगूपुर गाँव में आयोजित भागवत कथा में शुक्रवार को कथा प्रवाचक ने कृष्ण की कथा का सुंदर वर्णन किया।

कथा प्रवाचक आचार्य राजनारायण ने कृष्ण जन्म की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि संसार में धर्म की रक्षा को हरि का अवतरण होता है। कंस के पापाचार को मिटाने के लिए ही कृष्ण अवतार हुआ। कंस वध कर श्रीकृष्ण ने धर्म की रक्षा की। कथा व्यास ने कहा कि धर्म विमुख होकर कोई संसार में स्थापित नहीं हो सकता। हर मनुष्य को धर्म की रक्षा के लिए कार्य करना चाहिए।

जो धर्म की रक्षा करता है धर्म उसकी रक्षा करता है। कलियुग में धर्म को समाप्त करने के लिए तमाम आसुरी शक्तियां निरंतर कार्यरत हैं। कथा व्यास ने राम जन्म की कथा का भी वर्णन किया। आरती के पश्चात सभी को हनुमान चालीसा पुस्तक वितरित की गयी। कथा में गिरीश चंद्र मिश्र, भानुप्रताप पांडेय, डंडेकर मिश्र, अमरनाथ पांडेय, सतीश चंद्र पांडेय, जगदेव पांडेय, अवनीद्र मिश्र, विनोद मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे।

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का आभार पत्र कटरा कुटी पर पहुंचा

नवाबगंज (गोण्डा)।विहिप ने 22 जनवरी को अयोध्या धाम तक संतों के पधारने का जताया आभार।

नवाबगंज कटरा कुटी धाम पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में बिगत दोनों आयोजित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 22 जनवरी को अयोध्या धाम तक संतो के पधारने का जताया आभार ।

विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत के सामाजिक समरसता प्रमुख गोविंद शाह ने कारसेवकपुरम से आभार पत्र के साथ-साथ रामलला का भोग प्रसाद , रामलला का चित्र ,शालिग्राम का शिलाखंड , रामलला की 10 ग्राम की चांदी का सिक्का आदि लेकर कटरा कुटी धाम के महाराज चिन्मयानंद से मिलकर भेंट कर प्रदान किया।

कटरा कुटी धाम के महाराज स्वामी चिन्मयानंद ने विश्व हिंदू परिषद एवं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के इस आदर्श परिपाटी के लिए पूर्ण प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस दिव्य एवं आदर्श परंपरा के प्रति कृतज्ञता किया ।

समाज को भी इस अत्यंत दिव्य परंपरा का अनुसरण करके अपनी योजना को जीवंत बनाए रखने की प्रेरणा लेनी चाहिए ! महाराज जी ने तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के प्रति विशेष आभार व्यक्त करते किया! इस अवसर पर चंद किशोर पांडे ,विकास पांडे, डॉ अरुण सिंह, विनोद गुप्ता ,विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह, भगवती सिंह, सलहंत सिंह आदि उपस्थित रहे ।

प्रेम के वशीभूत होते हैं भगवान -आचार्य राजनारायण

नवाबगंज (गोंडा)। महंगूपुर गाँव में आयोजित आठ दिवसीय भागवत कथा के तीसरे दिवस पर कथा मर्मज्ञ आचार्य राजनारायण ने प्रहलाद चरित्र की कथा का बखान किया।

कथा व्यास ने भक्त प्रहलाद की कथा वर्णन करते हुए बताया कि असुर कुल में जन्म लेकर भी प्रहलाद सदआचरण करते हुए कृष्ण भक्ति करते हैं। किन्तु यह बात हिरनाकस्यपु को तनिक नहीं भाती। अंततः प्रहलाद को मारने के लिए कई प्रयत्न किये किन्तु जिसपर साक्षात् हरि की कृपा हो उसका बाल भी बांका नहीं हो सकता। ईश्वर से द्वेष रखने के चलते हिरनाकश्यपु ने पुत्र को स्वयं मारने का प्रयास किया और भक्त के सामने भगवान को ललकारा।

प्रहलाद की निष्काम भक्ति व प्रेम के वशीभूत नारायण खम्भे से प्रगट होकर भक्त की रक्षा किये तथा पापी को परलोक भेज दिया। कथा व्यास ने कहा कि संतानो में संस्कार का अभाव हो रहा है जो हर परिवार के लिए चिंताजनक है। ग्रंथ, रामायण हमें सदकर्म सिखाते हैं। बच्चों को धार्मिक मजबूती प्रदान करने की आवश्यकता है। भौतिक सुखों की चाह वाली शिक्षा हितकारी नहीं है। इसके साथ धर्म, संस्कार आधारित ज्ञान अति आवश्यक है। कथा विश्राम के समय सभी को विष्णु शस्त्रनाम की पुस्तिका यजमान की तरफ से वितरित की गयी। कथा में क्षितिज चंद्र मिश्र, सुशील पांडेय, बड़कू मिश्र,अभयनारायण मिश्र, पुरुषोत्तम पांडेय लल्लू, नरसिंह मिश्र, नंदू यादव, दिव्यांशु, मुट्टूर आदि लोग उपस्थित रहे।