अपराधियों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
बेगूसराय : जिले में एक युवक की हुई हत्या का पुलिस अभी खुलासा कर भी नहीं सकी थी कि आज फिर बदमाशों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति को गोली मार दी। जिससे गंभीर हालत में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वनद्वार चिमनी के समीप की है। गोली लगने से घायल की पहचान नगर थाना क्षेत्र के हर्रख वासी कन्हैया सिंह (42) के रूप में की गई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तथा सदर डीएसपी सुबोध कुमार एवं नगर थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मामले की छानबीन कर रहे हैं।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कन्हैया सिंह का बेटे चिक्कू वनद्वार हाई स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र है, जिसकी परीक्षा चल रही है। आज कन्हैया अपने बेटे को स्कूल पहुंचाने गया और वहां से वापस बेगूसराय लौट रहा था। इसी दौरान वनद्वार चिमनी के समीप बदमाशों पीछे से कमर और जांध में गोली मार दी।
घायल के भाई राम शंकर सिंह ने बताया कि कन्हैया सिंह अपने बेटे को स्कूल से पहुंचा कर बेगूसराय लौट रहा था। इसी दौरान वनद्वार से आगे बढ़ते ही चिमनी के समीप अपराधियों द्वारा गोली मारी गई। हम लोगों का रिश्तेदार वनद्वार में रहता है, सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचा तथा अस्पताल लाया है।
सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही छानबीन की जा रही है। डॉक्टर द्वारा दो गोली कमर और जांघ में लगने की बात कही गई है। ऑपरेशन चल रहा है, घायल का बयान आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट







Mar 16 2024, 17:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k