लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस और बसपा को लगा बड़ा झटका


अमेठी।लोकसभा चुनाव के पहले अमेठी में कांग्रेस और बसपा को बड़ा झटका लगा है।बसपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष और कांग्रेस के जिला सचिव ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए भाजपा का दामन थाम लिया है भाजपा कार्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजयंत जय पांडा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई है।

दरअसल लोकसभा चुनाव के पहले संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अद्यक्ष विजयंत पांडा आज अमेठी पहुँचे थे जहाँ उन्होंने भाजपा कार्यालय में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।बैठक के दौरान अलग अलग पार्टियों से आये 37 नेताओ ने आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

हलियापुर इलाके के कांग्रेस के जिला सचिव राम शंकर शुक्ला और बसपा के पूर्व जिला उपाद्यक्ष जय सिंह ने पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया।

जिला सचिव ने कहा

कांग्रेस के जिला सचिव रहे राम शंकर शुक्ल लोकसभा क्षेत्र के हलियापुर इलाके के रहने वाले है।राम शंकर अमेठी लोकसभा क्षेत्र के उत्तरी इलाके में अपनी मजबूत पकड़ रखते है।पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद कांग्रेज़ के पूर्व जिला सचिव रामशंकर शुक्ल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नीतियों और रीतियों में आस्था रखते हुए भाजपा में शामिल हुए हूँ।

देश का नाम और सम्मान सब प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के हाथ मे है।जो राम द्रोही है उनका इस बार पृथ्वी से सफाया हो जाएगा।इस बार प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा 400 सीट पार होगी।

प्रेम प्रसंग में युवक ने खाया जहर

अमेठी ।में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।आनन फानन में परिजन युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।फिलहाल परिजनों की तरफ से मामले की शिकायत थाने में नहीं की गई है।

दरअसल ये पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के राजापुर उमरडीह गांव का है। जहां का रहने वाला 21 वर्षीय विकास सिंह पुत्र हनुमान सिंह का गांव के ही किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आज दोपहर किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ जिसके बाद लड़की के पिता ने विकास को जमकर डांटा।लड़की के पिता की डांट से आहत विकास गांव के पास ही स्थित भटगंवा बाजार पहुंचा और वहां से जहरीला पदार्थ खरीद कर अपने घर की छत पर पहुँचा और खा लिया।

काफी देर बाद जब विकास नीचे नही आया तो परिजन उसे खोजते हुए छत पर पहुँचे जहाँ विकास बेसुध पड़ा था। आनन फानन में परिजन विकास को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख विकास को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। फिलहाल बताया जा रहा है कि युवक की हालत नाजुक है।परिजनों के मुताबिक विकास का गांव में ही एक लड़की से पिछले कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था आज दोपहर लड़की के पिता ने विकास को किसी बात को लेकर जमकर डाटा जिसके बाद विकास बाजार से जहर खरीद कर लाया और छत पर जाकर खा लिया।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजयंत जय पांडा ने महेश सोनी को पार्टी की सदस्यता दिलाई

अमेठी।2023 के नगर निकाय चुनाव में पार्टी से बगावत कर अपनी पत्नी को चुनाव लड़वाने वाले भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री महेश सोनी की आज से फिर घर वापसी हो गई।

भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजयंत जय पांडा ने महेश सोनी को पार्टी की सदस्यता दिलाई।महेश के साथ युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अद्यक्ष कमल अग्रहरी और व्यापारी नेता सोनू कसौधन को पार्टी में शामिल कराया गया।पार्टी ज्वाइन करने के बाद अपने कार्यालय पहुँचे भाजपा नेता महेश सोनी का व्यापारियों ने जोरदार स्वागत करते हुए माला पहनाते हुए मिठाई खिलाकर बधाई दी।

इस दौरान जमकर दीदी स्मृति ईरानी और भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाए गए।2023 के नगर निकाय चुनाव में टिकट के प्रबल दावेदार माने जाने वाले युवा नेता की पत्नी का टिकट काटकर भाजपा ने अमेठी नगर पंचायत अंजू कसौधन को प्रत्याशी बनाया था।टिकट न मिलने से नाराज होकर महेश ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी पत्नी को चुनाव लड़वाया था।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कार्यालय का किया स्थलीय निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

अमेठी। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट निशा अनंत ने आज कलेक्ट्रेट स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने निर्वाचन कार्यालय में पटल सहायकों से उनके कार्यों एवं दायित्वों के बारे में जानकारी ली तथा पत्रावलियों को सुव्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश दिए, गोदाम का निरीक्षण कर निर्वाचन आयोग द्वारा भेजी गई सामग्री का अवलोकन किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मोहम्मद असलम, प्रतीक्षा पांडेय सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सफल विद्यार्थी हुए पुरस्कृत

अमेठी।युगतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों का सम्मान समारोह श्री शिव प्रताप इंटर कॉलेज अमेठी में आयोजित किया गया।कार्यक्रम के संयोजक राधेश्याम तिवारी ने बताया कि अक्टूबर २०२३ में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने का कार्यक्रम सभी तहसीलों में होना है ।

गुरुवार को अमेठी तहसील का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें अमेठी तहसील के अंर्तगत कक्षा ६ से कक्षा १२ तक के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया व प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सुरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि

विचार ठीक हो जाएं तो सब कुछ ठीक हो जाएगा, विचार ठीक होने चिंतन ठीक होता है और हम धीरे-धीरे सुसंस्कृत व्यक्तित्व बनते हैं । भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा नई पीढ़ी में विचार परिवर्तन की आधार है ।

राधेशयाम तिवारी ने कहा कि आत्म बोध व तत्त्व बोध की साधना व्यक्ति के विचारों में परिवर्तन करके तनाव मुक्त जीवन बनाती है । आप जीवन में कुछ भी करें, तनाव मुक्त होकर करें ।

डॉ० अर्जुन पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि संस्कृति और सभ्यता से पहले संस्कार आते हैं । केवल नाम रह जाता है इसलिए दुनियां में कुछ ऐसा करें कि आपका नाम हो । दूसरे को देखने वाला कहीं नहीं दिखता और खुद को देखने वाला हर जगह दिखता है ।

रामशंकर पाठक ने बताया कि इस परीक्षा के माध्यम से बच्चों को भारत की महान संस्कृति से परिचित कराने के साथ-साथ आचरण में उतारने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। भारतीय संस्कृति, सभ्यता और संस्कारों के माध्यम से ही भारत के विश्वगुरु बनने के सपने को साकार किया जा सकता है ।

लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाता है, मतदान अवश्य करने जाना है:- सीडीओ

अमेठी।आज 14 मार्च 2024 को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता साक्षरता हेतु आरआरपीजी कॉलेज अमेठी में इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब की वर्कशॉप का शुभारंभ सूरज पटेल (आईएएस) मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा किया गया मौके पर रीता सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक अमेठी आदि उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम जीजीआईसी जायस की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी अमेठी का स्वागत किया गया। तत्पश्चात जीजीआईसी जायस छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाने अथवा मतदान करने के संबंध में मौके पर उपस्थित जनमानस को जागरुक भी किया गया इसके अतिरिक्त पर छात्रों द्वारा भाषण, संगीत आदि के माध्यम से भी मतदान के प्रति अपने विचार प्रकट किए गए।

इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित किया गया जिसमें मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा मौके पर ही समस्त छात्र-छात्राओं को भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर वोटर आईडी में अपना वोटर आईडी कार्ड देखने अथवा वोटर लिस्ट में अपना नाम देखने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया एवं लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाने अथवा देश के महापर्व में बड़ चढ़ कर हिस्सा लेने मतदान करने की अपील भी की गई।

मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा छात्र छात्राओं से अपने आस पास रहने वाले जनमानस को भी मतदान के प्रति जागरूक करने की भी अपील की गई।

सपा के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति एवं उनके करीबियों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

अमेठी। समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति की मुश्किलें कम होने का नाम ही ले रही है। वर्तमान में गायत्री प्रसाद प्रजापति बलात्कार के आरोप में जेल में बंद है। गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे प्रवर्तन निदेशालय की दो टीमों ने एक साथ अमेठी कस्बे के आवास विकास स्थित गायत्री प्रसाद प्रजापति एवं उनकी बेहद गरीबी गुड्डा देवी के घर पर छापेमारी की है।

प्रवर्तन निदेशालय की टीम में एक दर्जन से अधिक अधिकारी मौजूद हैं और गायत्री प्रजापति के घर के अंदर खनन मामले और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। पिछले पांच घंटे से लगातार ईडी के अधिकारी घर के अंदर सभी लोगों को कैद कर जांच पड़ताल कर रहे हैं। घर के अंदर पूर्व मंत्री की पत्नी एवं अमेठी से समाजवादी पार्टी की विधायक महाराज जी प्रजापति और उनके बेटे अनुराग मौजूद हैं।

गायत्री प्रसाद प्रजापति के दोनों बेटे अनुराग प्रजापति एवं अनिल प्रजापति के ऊपर मनी लांड्रिंग के मामले भी चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम इसके बाद गायत्री प्रसाद प्रजापति के ड्राइवर रामराज के घर टिकरी स्थित आवास पर भी जा सकती है। कार्रवाई करने आई पूरी टीम में एक दर्जन से अधिक प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान मौजूद है।

जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण

अमेठी। आज जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज के प्रांगण में प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम सूरज पोर्टल का शुभारंभ, एक लाख लाभार्थियों को रियायती दर पर ऋण वितरण कार्यक्रम, सफाई कर्मचारियों को आयुष्मान कार्ड व पीपीई किट वितरण एवं लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, जिलाध्यक्ष भाजपा राम प्रसाद मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास नलिन राज, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक गणेश यादव सहित अन्य अधिकारी एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखा एवं सुना।

कार्यक्रम के उपरांत मुख्य विकास अधिकारी व जिलाध्यक्ष ने पीएम नमस्ते योजना के अंतर्गत नगरीय निकायों के आठ सफाई कर्मचारियों क्रमशः राम प्रताप, अनिल कुमार, नन्हेंलाल, शकील, नीरज, विक्रम, संजय कुमार व संजय को पीपीई किट तथा 6 सफाई कर्मचारियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया।

इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा वंचितों को वरीयता सामाजिक उत्थान एवं आर्थिक सशक्तिकरण योजनाओं के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड द्वारा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं कौशल निगम तथा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से 8 लाभार्थियों क्रमशः नकछेद को रुपए 1 लाख, सर्वदेव को रुपए 50000, धर्मपाल को रुपए 60000, गयावती को रुपए 1.50 लाख, बिंदादिन को रुपए 120000, राम बहादुर को रुपए 50000, अभिषेक कुमार को रुपए 2.4 लाख तथा अमृतलाल को रुपए 1.50 लाख का ऋण वितरित किया गया।

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम एवं अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के जनपद अमेठी के 146, रायबरेली के 148, प्रतापगढ़ के 68 तथा कुल 362 लाभार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रमेश सिंह ने किया।

कार्यक्रम में उक्त के अतिरिक्त जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके शर्मा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेंद्र कुमार पांडे, अधिशासी अधिकारी गौरीगंज रविंद्र मोहन, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य सहित अन्य अधिकारी एवं लाभार्थीगण मौजूद रहे।

विभिन्न खेलों के जिला स्तरीय सीनियर पुरूष व महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन निर्धारित तिथियों में

अमेठी। खेल निदेशालय, उ0प्र0 के निर्देशानुसार जिला क्रीड़ाधिकारी आनन्द बिहारी श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2023-24 में सीनियर पुरूष/महिला वर्ग का हैण्डबाल, ताइक्वाण्डो, फुटबाल, कबड्डी खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम अमेठी में आयोजित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि सीनियर महिला वर्ग की हैण्डबाल व ताइक्वाण्डो खेल 18 मार्च 2024 को प्रातः 08ः30 बजे तथा सीनियर पुरूष वर्ग की कबड्डी व फुटबाल खेल 19 मार्च 2024 को प्रातः 08ः30 बजे जिला स्तरीय प्रतियोगिता डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम अमेठी में किया जायेगा।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपने-अपने विद्यालय/कालेज के प्रतिभागी पुरूष/महिला खिलाड़ियों को आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र व पासपोर्ट साइज फोटो सहित निर्धारित तिथि एवं समय को उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

जामों ब्लॉक में आयोजित रोजगार मेले में तीन सेवायोजित संस्थाओं द्वारा 33 प्रशिक्षुओं को दिया गया रोजगार

अमेठी। कौशल विकास मिशन के प्लेसमेंट अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में डी0डी0यू0जी0के0वाई0 योजना के तहत ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन कौशल विकास केन्द्र जामों में किया गया।

उन्होंने बताया कि उक्त आयोजित ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला समन्वयक आर0के0 अग्निहोत्री के द्वारा किया गया एवं रोजगार मेले में 03 प्लेसमेंट कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें 89 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया तथा 33 प्रशिक्षुओं को रोजगार प्रदान किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में जिला समन्वयक आर0के0 अग्निहोत्री, प्लेसमेंट अधिकारी अजय कुमार सिंह, जिला कौशल प्रबन्धक मृत्युन्जय तिवारी एवं संदीप सिंह, विवेक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।