सीएए को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा- ममता, केजरीवाल और ओवैसी के पेट में दर्द हो रहा, अलग-अलग हैं सबके रोग, अलग-अलग दवा
बेगूसराय : सीएए कानून को लेकर ममता बनर्जी, असदुद्दीन ओवैसी और अरविंद केजरीवाल के सवाल उठाए जाने पर बीजेपी के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज विपक्ष खिलाफ प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ममता, केजरीवाल और ओवैसी के पेट में दर्द हो रहा है।
गिरिराज सिंह ने कहा कि सबका रोग अलग-अलग है, सबकी दवा भी अलग-अलग है। केजरीवाल कह रहे हैं कि पाकिस्तान के लोगों को नागरिकता दी जा रही है। जिन्हें नागरिकता दी जाएगी, वे पाकिस्तान के नहीं हैं, वह भारतवंशी हैं। केजरीवाल वोट के लालच में इन भारत वंशियों की दुर्दशा को नहीं समझ रहे हैं।
चार-पांच साल पहले पाकिस्तान से कुछ लोग तीर्थ के नाम पर वीजा लेकर आएं थें। उनके वीजा का समय खत्म हो गया था, पत्रकारों ने जब पूछा कि आपके वीजा का समय खत्म हो गया है, जेल चले जाएंगे। इस पर उन्होंने नहीं जाने की बात को लेकर कहा था कि पाकिस्तान में अपनी बेटी को स्कूल नहीं भेजता हूं। मैं अगर स्कूल भेज दूं तो घर वापस नहीं आएगी।
गिरिराज सिंह ने कहा कि उन हिंदुओं को पाकिस्तानी कहना गलत है। वह बेचारे शरणार्थी के रूप में हैं, इन शरणार्थियों को भारत में स्थान नहीं मिलेगा तो कहां मिलेगा। अफगानिस्तान से जो सिख समाज के लोग आए हैं, उनको भारत में स्थान नहीं मिलेगा तो कहां मिलेगा। ओवैसी का दर्द अलग है और ममता बनर्जी और केजरीवाल का दर्द एक है।
वोट की लालच में यह लोग देश की एकता और भारत वंशियों को भूल गए हैं। जिस देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो, वहां कोई भारतवंशी अपने को असुरक्षित महसूस नहीं करेगा। पश्चिम बंगाल में मथुआ समाज वर्षों से निर्वासित जीवन जी रहे हैं। सरकारी लाभ नहीं मिल रहा है, ममता बनर्जी को उनके लिए जुबान उठाने की फुर्सत नहीं मिली।
गिरिराज सिंह ने कहा कि मथुआ समाज की 5-6 करोड़ आबादी है, वह निर्वासित जीवन जीते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वादा किया था, वह पूरा किया। बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि इसके लिए किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है, जब कर लेंगे तो पता चल जाएगा।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Mar 15 2024, 10:56