15 दिन में 25 करोड़ की परियोजनाओं की लगी शिलापट

नितेश श्रीवास्तव7भदोही। आचार संहिता लागू होने से पहले कालीन नगरी में धड़ाधड़ शिलान्यास हो रहे हैं। कहीं शिलान्यास पट्टिकाओं का अनावरण किया जा रहा है, तो कहीं भूमि पूजन हो रहा है। लखनऊ से सीएम उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं तो यहां स्थानीय जनप्रतिनिधि शिलान्यास के रास्ते विकास की हवा बनाने की कोशिश में जुटे हैं। सरकारी मशीनरी भी इसको पूरा करने में जुट गई है।

शिलान्यास की बहार के बीच आने वाले समय में जनता ही पालनहार बनेगी।लोकसभा चुनाव को लेकर कभी भी बिगुल बज सकता है। जिसके कारण आचार संहिता लागू होने पर कोई भी नया काम न तो शुरू हो पाएगा और न ही पूर्ण कार्यों का लोकार्पण हो सकेगा। इसलिए आचार संहिता लगने से पूर्व जिले में लोकार्पण-शिलान्यास की बहार आ गई है। वैसे तो फरवरी से ही जगह-जगह छोटी-बड़ी परियोजनाएं शुरू करने के लिए भूमिपूजन और शिलान्यास हो रहे हैं, लेकिन गत 15 दिनों में इसकी रफ्तार तेज हो गई है। सांसद से लेकर विधायक और निकाय के अध्यक्षों की ओर से सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल से जुड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।आंकड़ों पर गौर करें तो करीब 25 करोड़ से अधिक परियोजनाओं का मात्र 15 दिनों में ही भूमिपूजन किया गया। एकाध कार्य की शुरूआत हो सकी है, जबकि ज्यादातर स्थानों पर सिर्फ शिलापट्ट लगाकर छोड़ दिया गया है। ऐसे में कब से काम शुरू होगा और कब पूरा होगा यह भविष्य के गर्भ में है। ताजा मामला सुरियावां से अभियां जाने वाले मार्ग का है। करीब 20 दिन पूर्व उक्त मार्ग का शिलान्यास किया गया, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हो सका। यही हाल औराई के द्वारिकापुर में 10 दिन पूर्व शिलान्यास हुए कार्य का है। अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण एसके पांडेय ने कहा कि जिन कार्य का शिलान्यास हुआ है उन पर आचार संहिता का असर नहीं रहेगा।

किस विभाग में कितने करोड़ का शिलान्यास

माध्यमिक विभाग - तीन करोड़ 36 लाख

लोक निर्माण विभाग - 15 करोड़

ग्रामीण अभियंत्रण विभाग - दो करोड़

स्वास्थ्य विभाग - ढाई करोड़

सात निकाय - तीन से चार करोड़

जिले में 15 से 20 दिनों के भीतर इन योजनाओं का हुआ लोकार्पण शिलान्यास

-एक करोड़ 30 लाख की लागत से सुरियावां से अभिया मार्ग आठ किमी मार्ग

-20 लाख छनौरा-अभोली मार्ग में तीन किमी मार्ग

-गौरा गांव में इंटरलांकिंग

-गंगारामपुर में हाईमास्ट लाइट

-अभोली ब्लॉक के गौरा, भानीपुर, नवलपुर, प्रयागपुर में स्कूल भवन शिलान्यास

-अन्नपूर्णा राशन गोदाम शेरपुर गोपहला, गौरा में लोकार्पण।

-ज्ञानपुर में 4.5 करोड़ से की लागत से नाली निर्माण

खोदे गए गड्ढे से पाइप लाइन टूटी पानी को तरसी 25 हजार आबादी

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। नगर में बिजली के पोल के लिए खोदे जा रहे गड्ढों ने न‌ई मुसीबत कर दी है। मशीनों की मदद से खोदे जा रहे गड्ढों के कारण कभी केबल तो कभी पेजयल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जा रही है। पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने बिजली के पोल लगाने लिए खोदे जा रहे गढ्ढे के कारण पेजयल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे पूरे नगर में पेजयल सप्लाई बाधित हो गई।

 नगर की 25 हजार आबादी को पेजयल की किल्लत झेलनी पड़ी। जिले में आएडीएस‌एस योजना के तहत विद्युत पोल लगाए जाने के साथ ही केबिलीकरण का काम हो रहा है। जब से नगर में काम शुरू हुआ है। तब से हर रोज कुछ न कुछ समस्याएं देखने को मिल रही है। रविवार को जहां केबल कट जाने से दिनभर नेटवर्क संबंधी समस्याएं देखने को मिली। वहीं पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने पेजयल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई।

 बिजली विभाग के कार्यदायी संस्था के अधिकारी ड्रील मशीन की मदद से गढ्ढे खोद रहे हैं। जिससे अंदर केबल और पेजयल पाइप लाइन का पता नहीं चल पा रहा है और जगह - जगह कभी केबल कटने तो कभी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के सामने आ रहे हैं। नगर में पाइप लाइन टूटने से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया। वहीं दिन भर लोगों को पेजयल की किल्लत झेलनी पड़ी। 

काफी मशक्कत के बाद नगर पंचायत के कर्मचारियों अंदर केबल और पेजयल पाइप लाइन का पता नहीं चल पा रहा है और जगह - जगह कभी केबल कटने तो कभी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के मामले सामने आ रहे हैं। नगर में पाइप लाइन टूटने से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया। वहीं दिन भर लोगों को पेजयल की किल्लत झेलनी पड़ी। काफी मशक्कत के बाद नगर पंचायत के कर्मचारियों को लीकेज का पता नहीं चल सका। 

कर्मचारी दिनभर पेजयल पाइप लाइन के मरम्मत में लगे रहे। पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से तमाम घरों में दोपहर के बाद पानी टंकी खाली हो गए। क‌ई लोग हैंडपंप के सहारें पानी भर जरूरी कामों को निपटने में लगे रहे। 

वर्जन

बिजली विभाग नगर में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने में लगा है, लेकिन इससे लोगों की दैनिक दिनचर्या प्रभावित हो रही है। कभी केबल कट रहा है तो कभी पाइप क्षतिग्रस्त हो रहा है। इसलिए काम के दौरान सावधानी बरते जाने की आवश्यकता है। 

रंजीत गुप्ता नगर निवासी

क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को दुरुस्त करने में कर्मचारी जुटे ग‌ए है। उसे जल्द ही दुरुस्त कर लिया जाएगा

वर्जन

ईओ राजेन्द्र कुमार दूबे ज्ञानपुर

नौ अस्पतालों में खुलेगी एंटी रेबीज क्लीनिक,जिले में हर माह सामने आते हैं कुत्ते और बंदरों के काटने के 50 मामले

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। जिले के राजकीय अस्पतालों में एंटी रेबीज क्लीनिक खुलेंगी। क्लीनिक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक फिजिशियन, एक फार्मासिस्ट और एक - एक वार्ड बाॅय और स्टाॅफ नर्स की तैनाती होगी। जिले में हर माह कुत्ते और बंदरों के काटने के 50 मामले सामने आते हैं। गोपीगंज में हर दिन चार से पांच लोगों को बंदर काटने से जख्मी हो जाते हैं। राष्ट्रीय रेबीज नियंत्रण योजना के तहत जिले के नौ राजकीय चिकित्सालय में एंटी रेबीज क्लीनिक खोले जाने की योजना है। जिले के स्वास्थ्य अधिकारी राजकीय अस्पतालों में तैयारी में जुट गए हैं।

गोपीगंज व भदोही में एंटी रेबीज क्लीनिक का निर्माण भी शुरू हो चुका है। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय, महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय,सौ शैय्या अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज, औराई,डीघ, भदोही, सुरियावां व दुर्गागंज में एंटी रेबीज क्लीनिक खोली जाएगी। नौ अस्पतालों में क्लीनिक तैयार होने के उपरांत जहां सबसे बेहतर सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। उसे माॅडल एंटी रेबीज क्लीनिक घोषित किया जाएगा। एपीडेमियोलाॅजिस्ट डॉ अजीत पाठक को मानीटरिंग के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया है। सीएचसी गोपीगंज व भदोही में क्लीनिक निर्माण अंतिम चरण में है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने भदोही में निर्माणाधीन क्लीनिक का निरीक्षण कर जायजा भी लिया। बताया कि एक सप्ताह के भीतर क्लीनिक शुरू हो जाएगा।

वर्जन

जिले के सभी सीएचसी के साथ ही एमबीएस, जिला अस्पताल और सौ शैय्या में एंटी रेबीज क्लीनिक खोलने की योजना है। एक सप्ताह के भीतर जिले के सभी स्वास्थ्य सेंटरों में एंटी रेबीज क्लीनिक खोल दी जाएगी।

डॉ एसके चक सीएमओ

कृषि विशेषज्ञ बोले गेहूं की सिंचाई को कुछ दिनों के लिए रोक दें, बारिश होगी तो होगा नुकसान

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। देश के उत्तर व पूर्वी हिस्से में अचानक हुए मौसम में बदलाव का असर जनपद में भी देखा जाएगा। आगामी 16 और 17 मार्च को बादलों की आवाजाही के साथ ही बूंदाबादी के आसार भी बन रहे हैं। मौसम विभाग ने जिले में दो दिनों तक बारिश का अंदेशा व्यक्त किया है। ऐसे में किसानों को सतर्क रहने के साथ-साथ कटी हुई फसलों को सुरक्षित स्थानों पर रखने की नसीहत दी है। कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक गेहूं की सिंचाई को कुछ दिनों के लिए रोक दें। बेमौसम बारिश होगी तो इससे नुकसान हो सकता है।

कृषि विज्ञान केंद्र बेजवां के मौसम विशेषज्ञ सर्वेश बरनवाल ने बताया कि आगामी दिनों में 16 मार्च से उत्तर व पूर्वी भारत के मौसम में कुछ बदलाव देखा जाएगा। जिससे उत्तर भारत के वातावरण में उत्तर पूर्वी राज्यों पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना बनी हुई है। इसका प्रभाव कुछ हद तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपदों में भी पड़ सकता है। ऐसे में 16 व 17 मार्च को जनपद में हल्की बारिश हो सकती है। ऐसे मौसम में किसानों काे सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। मौसम को ध्यान रखते हुए किसान खेती के काम निपटा लें। कटी हुई सरसों की फसल का मड़ाई कर उसे अनाज अंदर रख ले। जरा सी लापरवाही बरतने पर उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है। बताया कि पिछले साल मार्च में ही बिन बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल चौपट हो गई थी। जिससे किसानों को बहुत नुकसान हुआ था। कहा कि अगर तेज हवा संग बारिश हुई तो किसानों को काफी नुकसान हो सकता है।

गोलीमार हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। औराई थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में 11 मार्च को सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस संबंध में परिजनों के तहरीर पर स्थानीय थाना में मुकदमा दर्ज कर मामले का खुलासा करने के लिए एसपी ने छ टीमें गठित की थी।

गठित टीम ने हत्या से संबंधित साक्ष एकत्रित करते हुए मामले का खुलासा करते हुए दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यान जानकारी देते हुए बताया कि अमित के हत्या का कारण सोना तस्करी के दौरान पैसा गबन को लेकर हुई थी।

जिले के औराई थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर मोड़ के पास 11 मार्च को सुबह 6:00 बजे अमित कुमार उमर वैश्य निवासी माधोसिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यान एवं डीआईजी आरपी सिंह ने पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया था।

घटना के खुलासा करने के लिए 6 टीम गठित की गई गठित टीम ने अथक प्रयास करते हुए दो दिनों में घटना का खुलासा करते हुए चेतगंज खमरिया बॉर्डर के पास से दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन 3 अदद मोबाइल बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त राजकुमार सेठ,अंश सेठ निवासी फल मंडी मकड़ी खुर्द मिर्जापुर के बताए गए ।

एसपी ने बताया कि मृतक युवक अपने मामा के साथ मिलकर सोना की तस्करी करता था। कुछ दिनों से अकेले सोनी की स्मगलिंग से जुड़ा था। तस्करी के दौरान हत्या आरोपी का करोड़ों का नुकसान होने व व्यापार प्रभावित होने के कारण घटना को अंजाम दिया।

गिरफ्तार अभियुक्त राजकुमार सेठ ने बताया कि हमारा मुख्य रूप से सोने का स्मगलिंग का काम है । इस काम में मेरा बेटा अंश भी शामिल रहता है । सोने के स्मगलिंग में मेरे पैतृक गांव खमरिया निवासी सुरेश तथा उनका लड़का व उनके भांजे अमित और उसके भाई भी हम लोगों के लिए काम करते थे ।

उक्त स्मगलिंग मेरे द्वारा प्रति चक्कर पैसा दिया जाता था। विगत वर्ष में सुरेश अमित ने मिलकर हम लोगों का करीब 3 से 4 करोड़ का सोना व पैसा गबन कर लिए थे तथा हम लोगों का काम छोड़कर खुद का सोने का स्मगलिंग का काम शुरू कर दिए। मैं अपने लड़के के साथ हावड़ा जाने के लिए मिर्जापुर स्टेशन पहुंचा तो देखा कि सुरेश हावड़ा से आने वाली ट्रेन से मिर्जापुर स्टेशन पर उतर रहा है मैं समझ गया कि यह सोना लेकर आया होगा तो मैं अपने बेटे के साथ बाहर आया तो देखा कि सुरेश अपने लड़के के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर निकल रहा था हम लोगों ने पीछा किया तो चकमा देकर निकल गया ।

जिससे आजिज आकर हम लोगों ने उक्त घटना को अंजाम देने का प्लान बनाया और योजना के मुताबिक हम लोगों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया।

1.5 लाख काॅपियां जांचेंगे 780 शिक्षक,जिले में चार केंद्रों पर 16 मार्च से शुरू होगा मूल्यांकन अंतिम दौर में तैयारी

नितेश श्रीवास्तव,भदोही । जिले में 16 मार्च से शुरू हो रहे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का मूल्यांकन की तैयारी अंतिम दौर में पहुंच गई है। मूल्यांकन 85 टेबलों पर की जाएगी। इसके लिए 780 परीक्षकों की सूची बोर्ड से आ गई है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कुल एक लाख 53 हजार कापियां जांची जाएगी। मूल्यांकन को पारदर्शी ढंग से कराने के लिए शिक्षा विभाग तैयारी को पूर्ण करने में जुट गया है।

जिले में 22 फरवरी से शुरू हुई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा नौ मार्च यानी शनिवार को समाप्त हो गई। इसमें करीब 56 हजार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। समय से छात्र-छात्राओं का परीक्षाफल आ जाए, इसके लिए 16 मार्च से ही कॉपियों का मूल्यांकन शुरू होगा। 2022-2023 की तरह इस बार भी विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज और इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज भदोही को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। जीआईसी में इंटरमीडिएट और नेशनल में हाईस्कूल की कॉपियां जांची जाएंगी। बोर्ड परीक्षा की तरह मूल्यांकन भी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी।

इसे ऑनलाइन कलेक्ट्रेट और प्रदेश मुख्यालय पर बने केंद्रों से लाइव देखा जाएगा। सोमवार को बोर्ड से परीक्षकों की सूची आ गई। जिला विद्यालय निरीक्षक विकालय भारती ने बताया कि इंटरमीडिएट की 51 हजार कांपिया आई हैं। 27 टेबलों पर 220 परीक्षक कापियां जांचेंगे। इसके लिए 27 डीएचई की ड्यूटी लगाई गई है। हाईस्कूल की एक लाख एक हजार कापियां जांची जाएंगी। इसके लिए 58 टेबल और 560 परीक्षकों की ड्यूटी लगी है। उन्होंने बताया कि 16 मार्च को मूल्यांकन की शुरूआत प्रशिक्षण के साथ होगी।

उसके बाद 17 मार्च से कापियों का मूल्यांकन परीक्षक शुरू कर देंगे।

4.63 करोड़ से सुधरेगी 250 बेसिक स्कूलों की सूरत

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। 4.63 करोड़ कंपोजिट ग्रांट से जिले के 250 से अधिक बेसिक स्कूलों (प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालयों) की सूरत सुधरेगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने छात्र संख्या के हिसाब से एसएमसी (विद्यालय प्रबंधन समिति) के खाते में धनराशि भेज दी है। विद्यालय प्रबंधन जरूरत के हिसाब से विद्यालय के विकास पर रकम खर्च कर सकेंगे।

जिले में 892 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय में एक लाख 67 हजार बच्चे पंजीकृत हैं। पहले रंग-रोगन के नाम पर सभी विद्यालयों को सात से 10 हजार रुपये शासन से मिलते थे। इससे स्कूलों की न तो ठीक से रंगाई-पुताई हो पाती थी और न ही दूसरे सामान की खरीदारी। 2019-20 सत्र से सरकार ने स्कूलों में छात्र संख्या के आधार पर कंपोजिट ग्रांट आवंटित करना शुरू किया। जिससे प्रधानाध्यापक जरूरत के हिसाब से स्कूलों में काम कराते हैं।

विभाग के अनुसार एक से 30 तक बच्चों की संख्या पर 10 हजार, 30 से 100 बच्चों पर 25 हजार, 100 से 250 बच्चों पर 50 हजार, 250 से 1000 बच्चों पर 75 हजार और 1000 से अधिक बच्चों वाले स्कूलों को एक लाख ग्रांट राशि जारी की जाती है। आवंटित ग्रांट को विद्यायल प्रबंधन रंगरोगन, चहारदीवारी निर्माण, ढोलक, हारमोनियम सहित शैक्षिक और खेलकूद सामग्री पर खर्च करते हैं। ग्रांट शुरू होने के बाद जिले के बेसिक विद्यालयों की सूरत बदली है।

इस वर्ष शासन की ओर से जिले के कुरैया, नगुआं, फत्तूपुर, भिखारीपुर, पल्हैया, पचपटिया, हरिचंदनपुर, सोनहर, भुआजाग, सुल्तानापुर, कंतापुर, असनांव, प्रजापतिपुर, मिसिरपुर, रोटहां, सर्रोई, भोपतपट्टी, बेजवां, दरूनहा, खेमईपुर, पूरेशंभू, नारायनपुर, नंदापुर, भुलईपुर, परगासपुर छत्रशाहपुर में स्थिस बेसिक स्कूलों को ग्रांट जारी किया गया है।

वर्जन

कंपोजिट ग्रांट की धनराशि छात्र संख्या के आधार पर विद्यालयों को भेज दी गई है। विद्यालय प्रबंधन विद्यालय के विकास के लिए पैसे को खर्च कर सकते हैं। इससे बेसिक विद्यालयों में बच्चों का नामांकन कराने में शिक्षक रूचि लेंगे। परिषदीय स्कूलों की व्यवस्था बदलेगी।- भूपेंद्र नारायण सिंह, बीएसए भदोही।

*सरकार ने 111 करोड़ दिए, फिर भी लटक रहे मौत के तार*


नितेश श्रीवास्तव,भदोही। सूबे के गाजीपुर में जर्जर तारों ने बस सवार पांच लोगों की जान ले लिया। प्रदेश सरकार मामले को लेकर संजीदा है, लेकिन कालीन नगरी के विभागीय अफसर नहीं, एक अबर 11 करोड़ रुपए स्वीकृत करने के बाद भी जर्जर तारों को अभी तक पूरी तरह से बदला नहीं गया है। ऐसे में यहां भी किसी दिन बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।

 बता दें कि जनपद में भी बाबा आदम के जमाने के बिजली के खंभे स्थापित करके उस पर तारों दौड़ाया गया है। उसे बदलने को सरकारों ने समय-समय धन दिया, लेकिन सब कुछ कागजों पर ही होता रहा है। गांवों की बात छोड़िए भदोही, ज्ञानपुर, गोपीगंज के साथ प्रमुख बाजारों के मुख्य मार्गों पर मौत के जर्जर तार लटके हैं, जिससे किसी भी दिन बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा रहा सकता है। गाजीपुर की घटना के बाद भी विभागीय अफसरों की तंद्रा भंग नहीं हो रही है। 

बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से बिजली के तारों व खंभों को बदलने के लिए एक अरब 11 करोड़ रुपए दिए गए हैं। दावा किया है बाजारों के साथ ही गांवों में तारों को बदलने की कवायद जारी है कहा कि जनपद में दो हजार किलोमीटर जर्जर तारों को बदलना है। 

गाजीपुर जैसा हादसा होते-होते बचा

शहर से सटे पुरेकिशन सिंह गांव में दो दिन पहले गाजीपुर जैसा हादसा होते-होते बचा। राजकीय ट्येबल पर कनेक्शन की करीब एक दशक पहले मर्यादपट्टी - उमरी मार्ग किराने से हाईटेंशन तारों को ले जाया गया है। इन दिनों वे इतने जर्जर हो चुके हैं कि रविवार को दोपहर में मिट्टी लदे ट्रक में स्पर्श कर ग‌ए। संयोग से अच्छा था कि बिजली नहीं थी अन्यथा बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता था। इससे पहले भदोही जिले में भी क‌ई हादसे हो चुके हैं।

मौत का कुआं: एक महीने में दूसरी बार कुएं से बरामद हुई लाश, चार दिन से लापता युवक का शव होने की आशंका

नितेश श्रीवास्तव,भदोही जिले के कोतवाली क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। मंगलवार को जखांव क्षेत्र में कुएं में एक युवक की लाश बरामद की गई। एक महीने के भीतर दूसरी बार एक ही जगह पर कुएं से लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। कुएं में मिली लाश लालपुर निवासी राहुल बिंद की बताई जा रही है। वह बीते चार दिनों से गायब है। पुलिस गोताखोरों की मदद से लाश निकालने के प्रयास में जुटी है।

यह है मामला

कोतवाली के केडवारिया स्थित महात्मा गांधी लिंक मार्ग के पास स्थित एक कुएं में मंगलवार को एक युवक की लाश उताराई मिली। कुएं में शव मिलने की जानकारी होते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई। क्षेत्र में लगातार एक ही स्थान पर दूसरे शव मिलने की सूचना पर सनसनी फैल गई। कोतवाल रामबहादुर चौधरी, चौकी प्रभारी संतोष सिंह समेत भारी संख्या में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

पुलिस गोताखोरों की मदद से शव को निकालने में जुट गई। खबर लिखे जाने तक शव को कुएं से नहीं निकाला जा सका। स्थानीय लोगों के अनुसार कुएं में उतराया शव लालपुर जखाव निवासी राहुल बिंद का बताया जा रहा है। वह महाशिवरात्रि के दिन से ही गायब है। उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

उनका का आरोप था कि बार-बार शिकायत के बाद भी पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही। दूसरी तरफ कोतवाल रामबहादुर चौधरी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।

शव कुएं से निकाले जाने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। बता दें कि जिस कुएं में युवक का शव उतराया है। उसी से थोड़ी दूर स्थित दूसरे कुएं में बीते 16 फरवरी को हंडिया निवासी हिस्ट्रीशीटर की लाश बरामद हुई थी।

चौराहों पर सजी होलिका रंगोत्सव की तैयारी शुरू

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। होली पर्व को लेकर जिले में जगह-जगह होलिका सज गई हैं। लोग होलिका लगाकर पर्व मनाने की तैयारी में जुट गए हैं। वहीं होली को लेकर बाजार भी संजने लगे हैं। नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक चिन्हित स्थानों पर होलिका लगाई गई है।

इस बार होली का त्योहार 25 मार्च को है। उसके एक दिन पहले 24 मार्च को होलिका जलाई जाएगी। जिसको लेकर युवाओं की ओर से अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है। जिले में मोढ़, ज्ञानपुर, भदोही, चौरी, सुरियावां, जंगीगंज, ऊंज, गोपीगंज, आदि सहित विभिन्न स्थानों पर होलिका कर दी गई है। गोपीगंज नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह होलिका स्थापित की गई।

कालीदेवी मिर्जापुर रोड, सोनिया तालाब, राजमार्ग रोड,फूलमाग आदि स्थानों पर विधि विधान से होलिका की स्थापना की गई। लोग खरीदारी के लिए दुकान पर पहुंचने लगे हैं। इसके अलावा रंगों का बाजार भी धीरे-धीरे सजने लगा है। बाजारों में रंग- अबीर, गुलाल, पिचकारी आदि की दुकानें सज गई हैं।

आचार्य शरद पांडेय ने बताया कि रंगों का पर्व होली 25 मार्च को है। इस बार रंगों का पर्व लोगों के परिवार में खुशियां लेकर आएगी। होली के मद्देनजर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। टीम चक्रमण कर रही है।