लिमरा कान्वेंट स्कूल ने मनाया सातवां वार्षिकोत्सव, छात्राओं का एक से बढ़कर एक प्रस्तुति
पटना सिटी के प्रख्यात लिमरा कॉन्वेंट के 7 वा वर्षगांठ पर एक भव्य वार्षिक समारोह स्थानीय कृष फार्म हाउस में आयोजन किया गया।। स्कूल के चेयरमैन एस. के. अली ने अपने संबोधन में बताए इस स्कूल को आने वाले दिनों में एक विश्व स्तरीय स्कूल के श्रेणी में लेन के लिए प्रयास रत हुं।।
साथ ही अपने अनुभवों को साझा करते हुए पटना सिटी में लगातार शिक्षा का प्रकाश फैलाते हुए और समाज के हर तबके को शिक्षा से जोड़ने का कार्य लिमरा कान्वेंट स्कूल को करते हुए आज सात सालो का सफर पूरा कर लिया है, जिस अवसर पर सातवा वार्षिक उत्सव मनाया जा रहा है।।
लिमरा कॉन्वेंट के निर्देशक अज़रा अब्बास ने स्कूल में बच्चे को शिक्षा के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम,, खेल कूद के बारे में अपना योगदान देंकर एक बच्चे को समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।।
इस शुभ अवसर पर प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ बिमल कारक,,डॉ सारिका रॉय,,, शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन इरशाद अली आजाद,, बीरेंद्र कुमार,, पार्षद गायत्री गुप्ता,, पार्षद शोभा देवी,, पार्षद फिरोज खान,, राजू गुप्ता,,मोहम्मद शाहिद अंसारी,, बाबु भाई,, धीरज कुमार,, गणेश कुमार,, मुख्य अतिथि के रूप में मौजुद थे।
कार्यक्रम के विधिवत शुरूआत दीप प्रज्ज्वलित के बाद गणेश बंदना के साथ शुरू हुआ ।।
उसके बाद नन्हे मुन्ने बच्चे फैशन शो में अपना सुन्दर प्रस्तुति दिए ।।
उसके बाद उनके पटना सिटी से आए हुए नन्हे कलाकार ने अपना खूबसूरत प्रस्तुति के साथ एक मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए।।
Mar 13 2024, 10:26