एस. एस. कॉलेज इकाई के द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर निकाला गया जुलूस

जहानाबाद में आज राष्ट्रीय सेवा योजना, एस. एस. कॉलेज इकाई के द्वारा जिला पदाधिकारी कार्यालय, जहानाबाद के सहयोग से चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत दूसरे सप्ताह के दूसरे दिन महाविद्यालय के समीपस्थ गाँव कालूपुर में जुलूस निकाला गया और सभा आयोजित की गयी। लोकतांत्रिक महत्व के इस अभियान में बड़ी संख्या में उत्साहित ग्रामीणों ने भी भाग लिया। सभा में सभी वक्ताओं का जोर आगामी लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर मतदान में भाग लेने पर रहा।

बताते चलें कि इसी उद्देश्य से बीते कल महाविद्यालय के नजदीकी मोहल्ले जाफरगंज में स्थानीय लोगों के सहयोग से एन.एस. एस. के स्वयंसेवकों ने सभा की थी। इस मौके पर एस. एस. कॉलेज, जहानाबाद के एन.एस.एस इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो० प्रवीण दीपक ने कहा कि ये स्वीप कार्यक्रम के तहत शिक्षण संस्थानों को मतदाताओं को जागरूक करने की मुहिम है, ताकि लोग बढ़-चढ़ कर मतदान में भाग लें तथा जहानाबाद जिला में मतदान का प्रतिशत पढ़े। उन्होंने आगे कहा कि हमारा ये महत्वपूर्ण कार्यक्रम आगे भी इसी रफ्तार से चलता रहेगा।

उन्होंने महाविद्यालय में मेरा पहला वोट देश के नाम का एक सेल्फी पॉइंट जल्द ही बनवाने की बात कही। जुलूस के दरम्यान छात्र-छात्राएं मतदान जागरूकता संबंधित नारा भी लगा रहे थे। इस जुलूस में उत्साहित छात्र- छात्राओं के अतिरिक्त काफी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तरकर्मियों की भी भागीदारी रही। इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वालों में वित्तेक्षक डॉ० श्रीनाथ शर्मा,डॉ० बालभगवान शर्मा, डॉ० विनोद कुमार रॉय, सुनील कुमार,अनिल कुमार द्विवेदी , प्रेम कुमार आदि शामिल रहे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जदयू अल्ल्पसंक प्रकोष्ठ के नव मनोनीत जिलाध्यक्ष के सम्मान में स्वागत समारोह का हुआ आयोजन

जहानाबाद - जदयू जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा के नेतृत्व में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नव मनोनित ज़िलाअध्यक्ष मेराज अहमद सुड्डू का स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

उक्त अवसर पर जदयू जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा हर्ष व्यक्त करते हुए आशा जताई कि मेराज अहमद सुड्डू के नेतृत्व में जद यू ज़िला में सशक्त होगा। 

इस अवसर पर नव मनोनीत जिलाध्यक्ष सह मुखिया अमथुआ पंचायत के मुखिया मेराज अहमद सुड्डू ने अपने मनोनयन हेतु मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,अल्पसंख्यक के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अशरफ हुसैन एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह जद यू की नीतियों एंव मुख्यमंत्री के संदेश को गाँव गॉंव तक पहुँचाएँगे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज के सभी वर्ग को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते है। नीतीश कुमार को अल्पसंख्यकों का हितैषी बताते हुए उन्होंने कहा कि वक़्फ़ संपत्ति की रक्षा, क़ब्रिस्तान की घेराबंदी एंव उर्दू भाषा के उत्थान के लिए वह हमेशा प्रयासरत है।अल्पसंख्यक समुदाय के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए उद्योग विभाग से लोन देने का कार्य किया है।

अपने संबोधन में श्री सुड्डू ने कहा कि अपनी समस्याओं व आवश्यकताओं से बिना झिझक अवगत कराएं निश्चित रूप से समाधान किया जाएगा।

इस सम्मान समारोह में उपस्थित कमलेश कुमार वर्मा,जिला प्रवक्ता अमित कुमार पम्मू,रामभवन सिंह कुशवाहा,सुनील पांडेय,हैदर इमाम, यासीन खान,शकील अहमद,मोहमद रजी, मो. सिमरान,अकबर अली,विक्रम कुमार,लकी कुमार,राजकिशोर ठाकुर, इश्तियाक अहमद,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जहानाबाद से वरुण

चापाकल मरम्मती दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना ।

जहानाबाद जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडे द्वारा आज समाहरणालय परिसर में जहानाबाद जिले के सातों प्रखंडों के लिए 13 चापाकल मरम्मती दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

          

जिला पदाधिकारी ने बताया कि आने वाले ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर जिले में खराब पड़े चापाकलो को मरम्मती हेतु आज दिनांक 11 मार्च, 2024 से जिले के सातों प्रखंडों में 13 अदद चापाक मरम्मती दल विभिन्न वाहनों के द्वारा रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला अंतर्गत कुल चापाकलों की संख्या 11663 है, जिसमें IM-II 5682, IM-III- 3980 एवं 3 x 1 1/2

-2001 अदद चापाकल है। जहानाबाद जिले का औसत जल स्तर 31’-08’’ है। साधारण मरम्मति के अभाव में बंद पड़े चापाकलों का विभागीय स्तर से एवं माननीय विधायक, अन्य जन प्रतिनिधियों तथा अन्य श्रोतों से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निष्पादन करते हुए विगत वित्तीय वर्ष में 1750 अदद लक्ष्य के विरूद्ध 2359 अदद चापाकलों को साधारण मरम्मति के उपरांत चालू किया गया था।

चापाकल मरम्मति की शिकायतों के त्वरित निष्पादन हेतु जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष दिनांक 21 फरवरी, 2023 से संचालित है, जिसका दूरभाष संख्या 06114 - 225925 एवं 9430099051 है। नियंत्रण कक्ष पूर्वाह्न 10ः00 बजे से अपराह्न 05ः00 बजे तक खुला रहता है एवं नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त कर्मी द्वारा सभी ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानीय मुखिया से दूरभाष पर सम्पर्क स्थापित कर प्राप्त हो रहे शिकायतों का निष्पादन किया जा रहा है।

लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, जहानाबाद द्वारा मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 222 अदद वार्डों मंे हर घर नल का जल योजना के तहत ग्रामीणों को शुद्ध पेयजलापूर्ति करायी जा रही है एवं 39 अदद वार्डो (काको प्रखंड में 22 वार्डों एवं घोषी प्रखं डमें 17 वार्डो) में नगर परिषद को हस्तांतरित की गयी है।

साथ हीं जिला पंचायत राज शाखा द्वारा भी हस्तांतरित योजना में कुल 985 वार्डो का अनुरक्षण एवं मरम्मति का कार्य भी लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, जहानाबाद द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, जहानाबाद के अंतर्गत 14 अदद Water Tanker अवस्थित है, जिससे पेयजल समस्याग्रस्त क्षेत्रों में शुद्ध पेयजलापूत्र्ति की जाती है।

विकास भवन अवस्थित सभाकक्ष में विदाई सह स्वागत समारोह आयोजित


जहानाबाद: विकास भवन अवस्थित सभाकक्ष में विदाई सह स्वागत समारोह आयोजित कर निवर्तमान उप विकास आयुक्त परितोष कुमार को उप विकास आयुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

विदाई सह स्वागत समारोह में ग्रामीण विकास के पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा निवर्तमान उप विकास आयुक्त के कार्यकाल में ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं यथा महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, सहायता योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान एवं जल जीवन हरियाली में उनके मार्गदर्शन में किये गये कार्यो की सराहना की गई। 

सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा अपने -अपने संबोधन में उनके कुशल नेतृत्व, उचित मार्गदर्शन एवं कार्यानुभवो के आधार पर योजना क्रियान्वयन में प्रगति एवं पार्दर्शिता की रखा। 

वर्तमान उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार द्वारा श्री परितोष कुमार को अभिभावक स्वरूप मार्गदर्शक बताते हुए उनके कार्यों की सराहना की गई तथा भविष्य में भी उनके निरंतर मार्गदर्शन की कामना की गई। सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा निवर्तमान उप विकास आयुक्त को पुनः जहानाबाद जिले में जिला पदाधिकारी के रूप में आने कामना की गई। 

साथ ही उनके सफल, स्वास्थ्य एवं खुशहाल पारिवारिक जीवन की कामना किया गया। निवर्तमान उप विकास आयुक्त ने ग्रामीण विकास विभाग में कार्यरत पदाधिकारी एवं कर्मियों के बेहतर कार्यशैली, सामुहिक प्रयास के लिए धन्यवाद दिया। 

उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में जहानाबाद जिले का स्थान राज्य में उच्चतर स्तर पर रहा है, जो सभी कर्मियों एवं पदाधिकारी के मेहनत और लगन परिणाम है। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि जहानाबाद जिले के कर्मी काफी कर्ममठ है।

 उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग के कर्मी पंकज कुमार, सोयेव अख्तर, माधवेन्द्र कुमार, पिंकू कुमार, धीरज कुमार, श्वेता सिन्हा सहित निर्वाचन आईकॉन अमीत कुमार, अजीत कुमार, हिन्दुस्तान के संवाददाता अनील कुमार को सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया गया।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जहानाबाद: 500 मीटर का नारी शक्ति दौड़ का आयोजन किया गया

जहानाबाद: आज दिनांक 9 मार्च2024 को युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में नेहरू युवा केंद्र जहानाबाद द्वारा जहानाबाद के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विक्रम कुमार के द्वारा गांधी मैदान में जागृति युवा क्लब के अध्यक्ष प्रीति कुमारी के अध्यक्षता में 500 मीटर का नारी शक्ति दौड़ का आयोजन किया गया ।

जिसका उद्घाटन जहानाबाद वरिष्ठ पत्रकार आभाष रंजन एवं वार्ड 30 वार्ड पार्षद प्रतिनिधि एवं अधिवक्ता नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से किया ।नारी शक्ति दौड़ में कुल 50 महिलाओं ने भाग लिया ।जिसमें प्रथम स्थान सुमन कुमारी , द्वितीय स्थान अमृता कुमारी एवं तृतीय स्थान सोनाली कुमारी ने प्राप्त किया तीनों विजेताओं को my भारत का टीशर्ट, टोपी , कॉफ़ी कप एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही साथ सभी प्रतिभागीओ को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

वही मौके पर उपस्थित आभाष रंजन ने लोगो को संवोधित करते हुए कहा की नेहरू युवा केंद्र जहानाबाद के द्वारा निर्तर युवाओं को आगे बढ़ाने में प्रयास कर रहा हैं ।आज नारी शक्ति दौड़ के माध्यम से सशक्त नारी के तरफ ये कदम है ।

नीरज कुमार ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा की खेलने से लोगो का मस्तिक का विकाश होता है एवं इनके अंदर इ्युनिटी पावर स्ट्रांग होता हैं । वही मौके पर विकाश कुमार, अमन शर्मा , अमित कुमार ,राजेश कुमार लोग उपस्थित रहे ।

जहानाबाद से बरुण कुमार

स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता में युवाओं की भूमिका पर सेमिनार का आयोजन किया गया

जहानाबाद: राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आज एस. एस. महाविद्यालय, जहानाबाद तथा जिला प्रशासन, जहानाबाद के संयुक्त तत्वावधान में स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता में युवाओं की भूमिका पर सेमिनार का आयोजन किया गया ‌है।

एस.एस. महाविद्यालय, जहानाबाद द्वारा स्वीप प्लान के तहत दो सप्ताह तक चलने वाले मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के पहले सप्ताह के अंतिम चरण में "मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता में युवाओं की भूमिका" विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसके विशिष्ट अतिथि हेरिटेज सोसाइटी के महानिदेशक डॉ. अनंताशुतोष द्विवेदी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ शुरू किया गया, तदुपरांत अतिथियों को शाल, मेमेंटो तथा गमला देकर महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा स्वागत किया गया।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य प्रो. कृष्णानंद ने मतदाता प्रक्रिया में युवाओं की महती भूमिका बताते हुये अच्छे लोकशाही के निर्माण में हर-एक की भागीदारी तय करने में युवाओं की भूमिका को रेखांकित किया। इस कड़ी में महाविद्यालय के वित्तेक्षक डॉ. श्रीनाथ शर्मा नें मतदाता जागरूकता के विभिन्न पहलुओं को रेखांकित करते हुए नये मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

एस. एन. सिन्हा, महाविद्यालय, जहानाबाद के वित्तेक्षक डॉ. सुबोध कुमार झा ने बताया कि अच्छी सरकार तभी बन सकती है, जबतक की लोकशाही के इस महापर्व में सभी की भागीदारी ना हो तथा इस भागीदारी को सुनुत्श्चित करने में हमारे युवा अपनी कारगर भूमिका निभा सकते हैं।

डॉ. अनंताशुतोष द्विवेदी अपने उदबोधन में वैशाली का जिक्र करते हुये कहा कि लोकतंत्र का प्रस्फुटन हमारे इसी बिहार की धरती से हुआ इसलिए भी हमसब की जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने परिवार में तथा समाज में आस-पास के लोगों को जागरूक करें और अच्छी सरकार के निर्माण में भागीदार बनें।

इस सेमिनार में महाविद्यालय के प्रॉक्टर डॉ. बाल भगवान शर्मा तथा उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. हाफिज मो. इमरान ने मतदान के महत्व को रेखांकित करते हुये सभी युवाओं को उत्साहपूर्वक आगे आने की अपील की।

छात्र-छात्राओं ने भी सेमिनार में अपनी बात रखी। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के आई. क़यू.ए.सी. को-ऑर्डिनेटर तथा संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार राय ने तथा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जहानाबाद: नवपदस्थापित जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडे द्वारा पदभार ग्रहण किया गया

जहानाबाद: नवपदस्थापित जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडे द्वारा आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में पदभार ग्रहण किया गया। साथ ही जिला स्तर पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया गया।

 जिला पदाधिकारी द्वारा समाहरणालय परिसर अवस्थित सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया गया।जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों से बारी-बारी से परिचय प्राप्त किया तथा उनके कार्यालय/विभागों से संबंधित कार्यों के प्रगति की जानकारी प्राप्त किया।

 साथ ही पदाधिकारियों को टीम भावना के साथ पूर्व की तरह कार्य करने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने बताया कि अभी आगामी लोकसभा निर्वाचन, 2024 हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसे हम सभी को आपस में समन्वय स्थापित कर शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न करना अनिवार्य है। 

 समाहरणालय स्थित कार्यालय के निरीक्षण में कर्मियों से परिचय प्राप्त कर निदेश दिया कि संचिकाओं के रख-रखाव तथा कार्यालय के साफ- सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाए। आगामी लोकसभा निर्वाचन, 2024 हेतु गठित कोषांगों को ऐक्टिव रखने का निदेश दिया गया।

जिला पदाधिकारी ने जिला अभिलेखागार कार्यालय, जिला पंचायत राज शाखा, जिला निर्वाचन कार्यालय, जिला राजस्व शाखा, जिला सामान्य शाखा, जिला विधि शाखा, जिला उर्दू भाषा कोषांग, जिला स्थापना शाखा, जिला नजारत शाखा, जिला कल्याण शाखा, जिला आपूर्ति शाखा, जिला भू-अर्जन शाखा इत्यादि का निरीक्षण किया।

जहानाबाद से बरुण कुमार

महाशिवरात्रि के अवसर पर योगेश्वर नाथ धाम मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब


हुलासगंज (जहानाबाद):- स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के जारू - बनवरिया पहाड़ पर अवस्थित योगेश्वर नाथ धाम मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। आस्था और भक्ति के माहौल में महिलाएं वैवाहिक गीत और भजन कीर्तन करते हुए माहौल को उत्सवी बनाने में जुटी थीं।

योगेश्वर नाथ धाम ट्रस्ट की ओर से संध्या में रुद्राभिषेक पूजा का आयोजन किया गया इसके पश्चात रात्रि में भव्य श्रृंगार दर्शन भी भक्तों को कराया गया। इस कार्यक्रम में हेरीटेज सोसायटी के महानिदेशक अनंताशुतोष द्विवेदी मुख्य यजमान के रूप में भाग लिए। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां पर पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं,

बुनियादी सुविधाओं के विकास के साथ-साथ दूसरे पर्यटन स्थलों को जोड़ने की कवायत सरकार को यहां जल्द से जल्द करनी चाहिए। उन्होंने यह घोषणा किया कि जून महीने के अंतिम सप्ताह में हेरिटेज वॉक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अधिकारियों के साथ-साथ देश - विदेश के पर्यटक भी इसमें हिस्सा लेंगे। बताया गया कि यह भ्रमण कार्यक्रम योगेश्वर नाथ धाम मंदिर से होते हुए फल्गु नदी को पार कर नागार्जुनी पहाड़ी तक 5 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी ।

उन्होंने बताया कि यहां पर नियमित रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिससे कि वृहद स्तर पर लोग यहां के भौगोलिक और प्राकृतिक सौंदर्य को देख सकें। उन्होंने बताया कि यहां की प्राचीन शिवलिंग और मंदिर यह हम सबको आस्था के साथ जोड़ता है।

महाशिवरात्रि पर आए मुख्य अतिथि हेरीटेज सोसायटी के निदेशक अनंताशुतोष द्विवेदी के साथ आए श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए ट्रस्ट के प्रबंधक रविंद्र कुमार ने कहा कि स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर के लोगों का इसमें समर्थन भी जरूरी है। ट्रस्ट के सचिव शैलेंद्र कुमार ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले मंदिर प्रबंधन समिति से जुड़े लोगों और विशिष्ट कार्यकर्ताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि सभी के प्रयास से ही अभी तक विकास के कई महत्वपूर्ण कार्य यहां पर संभव हो सका है।

उन्होंने उम्मीद जाहिर किया कि आने वाले दिन में पर्यटन के विश्व मानचित्र में यह स्थल शुमार होगा। रात्रि में श्रृंगार दर्शन के अवसर पर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था। महाशिवरात्रि के अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं और श्रद्धालुओं ने यहां पर योगेश्वर नाथ के शिवलिंग का दर्शन कर जलाभिषेक किया।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जिला विधिज्ञ संघ में अधिवक्ताओ ने आयोजित किया विदाई समारोह

 

जहानाबाद व्यवहार न्यायालय जिला विधिज्ञ संघ के पुस्तकालय सभागार में स्थानांतरित जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ राकेश कुमार सिंह को न्यायालय के वरीय एवं युवा अधिवक्ताओं के द्वारा अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर जिला जज ने कहा कि यहां काम किये लगभग 2 वर्ष 2 माह 22 दिन बीत गए। मैं भले ही आज इस जिले से जा रहा हूं लेकिन मेरा सिर्फ तन जा रहा है मन यही है , जब भी अवसर मिलेगा मै आपलोगो के बीच जरूर आऊंगा ! सर्विस में आना-जाना लगा रहता है, हम लोग कई दरवाजे के दस्तक होते हैं ! साथ ही उन्होंने बताया कि व्यवहार न्यायालय का परिसर एक मंदिर के समान होता है इसलिए हमें न्यायालय में आने और जाने के समय इनको प्रणाम करना चाहिए ! समारोह को संबोधित करते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरजानंद प्रसाद ने जिला जज के कार्यों कि सराहना करते हुए बताया कि उनका स्वभाव एवं कार्यशैली बहुत ही शानदार रहा है, वह जहां भी जाएंगे अधिवक्ताओं और न्यायिक पदाधिकारी के बीच समन्वय स्थापित करने में बड़ी भूमिका निभाएंगे । अधिवक्ताओं ने बताया कि जिला जज युवा अधिवक्ताओं में नया उमंग और जोश भरते थे मुस्कुराकर युवा अधिवक्ताओं को अपने कार्य करने के लिए प्रेरित किया करते थे ! वही विदाई समारोह में मौजूद परिवार न्यायाधीश मोतीस कुमार सिंह,अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जावेद अहमद खान, राजेश कुमार वर्मा, रश्मि, राजेश पांडेय, कौशल किशोर,सीजीएम, एसडीजीएम, सभी न्यायिक दंडाधिकारी उपस्थित थे। सचिव अवधेश कुमार, वरीय अधिवक्ता नरेश शर्मा, अनिल शर्मा,महेंद्र सिंह, रामदयाल शर्मा, गफ्फार खान, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, रामाश्रय शर्मा, बिंदुभूषण प्रसाद,रामबिंदु सिन्हा, विजय मिश्रा, सुधीर कुमार, रामलाडू प्रसाद, राकेश कुमार, समेत काफी संख्या में वरीय एवं कनीय अधिवक्ता इस विदाई समारोह में मौजूद रहे। सभी वक्ताओं ने जिला जज की उज्वल भविष्य की कामना की।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जहानाबाद के स्थानांतरित जिला जज को दी गई भावभीनी विदाई, लोक अभियोजक ने की कार्यों की सराहना


जहानाबाद : व्यवहार न्यायालय के कॉन्फ्रेंस सभागार में स्थानांतरित जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ राकेश कुमार सिंह को जिला लोक अभियोजक सुरेंद्र प्रसाद सिंह, न्यायालय के सभी अपर लोक अभियोजक, विषेश लोक अभियोजक, एव सरकारी अधिवक्ता, के द्वारा अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर भावभीनी विदाई दी गई।

इस अवसर पर जिला जज ने कहा कि यहां काम किये लगभग दो वर्ष दो माह हो गए। यहां अधिवक्ताओं के सहयोग से शांतिपूर्ण और तनाव रहित होकर कार्य करने का मौका मिला। जिला लोक अभियोजक एवं अपर लोक अभियोजक से मिला सहयोग हमेशा याद रहेगा।

लोक अभियोजक सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने जिला जज के कार्यों कि सराहना करते हुए बताया कि उनका स्वभाव एवं कार्यशैली एकदम भिन्न हैं। वे हमेशा दूसरों को सम्मान देने के साथ-साथ सभी की बातों को ध्यान से सुनकर कार्य करने में ज्यादा पसंद करते थे, साथ ही उन्होंने बताया कि हम लोगों को कभी यह महसूस नहीं हुआ कि कार्य निष्पादन में न्यायालय से कुछ परेशानी हुई हो।

विदाई समारोह में मौजूद परिवार न्यायाधीश मोतीश कुमार सिंह, उत्पाद न्यायाधीश राकेश कुमार प्रथम,अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंदिता सिंह, जावेद अहमद खान, राजेश कुमार वर्मा, रश्मि,राजेश पांडे, कौशल किशोर, सीजीएम विकास झा, एसडीजीएम अदिति कुमारी, मुंशीफ प्रेरणा कुमारी, न्यायिक दंडाधिकारी अनीश कुमार, वैभव कुमार, आलोक कुमार के साथ-साथ अपर लोक अभियोजक बिंदुभूषण प्रसाद,रामबिंदु सिंहा, शैलेंद्र कुमार, शारदानंद कुमार, जीपी सच्चिदानंद प्रसाद, वीरेंद्र सिंह बिंदु,अजय कुमार कमलेश कुमार, राकेश कुमार, बुन्देल यादव,अवधेश कुमार, अफाक आलम, साधना शर्मा, किरण कुमारी, अमरनाथ कुमार, शिव चौधरी, सुनील कुमार, अशोक कुमार, विनोद कुमार सिंह, राजीव रंजन, समेत सभी अभियोजक विदाई समारोह में मौजूद रहे।

जहानाबाद से वरुण कुमार