विक्रय अनियमितता पर स्टोर को किया ब्लैक लिस्ट

गोण्डा । उप कृषि निदेशक प्रेम कुमार ठाकुर ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत मेसर्स तिवारी मशीनरी एवं हार्डवेयर स्टोर बहराइच रोड, गोण्डा द्वारा पूर्व में कृषि विभाग द्वारा अनुदान प्राप्त यंत्र पर वित्तीय वर्ष 2022-23 में पुनः अनुदान प्राप्त कराने हेतु बिल निर्गत किये जाने की विक्रय अनियमितता का प्रकरण प्रकाश में आया है।

उपरोक्त प्रकरण को दृष्टिगत रखते हुए कृषि विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं में जनपद गोण्डा हेतु अनुदानित कृषि यंत्रों हेतु मेसर्स तिवारी मशीनरी एवं हार्डवेयर स्टोर को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। भविष्य में जनपद गोण्डा के कृषकों द्वारा उक्त प्रतिष्ठान से कय किये गये यंत्रों पर विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं में अनुदान देय नहीं होगा, जिसका पूर्ण दायित्व संबंधित प्रतिष्ठान और कृषक का होगा।

भागवत कथा देवों के लिए भी है दुर्लभ

नवाबगंज (गोंडा)। क्षेत्र के महंगूपुर गाँव में मंगलवार को कलश यात्रा के साथ श्री मद भागवत कथा का शुभारम्भ हुआ।

महंगूपुर गाँव में मंगलवार को आठ दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का शुभारम्भ हुआ। आयोजक मुख्य यजमान गिरीश चंद्र मिश्रा के यहां आयोजित भागवत कथा के पूर्व कुटिला सरयू संगम नदी के तट कलश में जल भर कर यात्रा निकाली गयी।

शाम को अयोध्या धाम से पधारे कथा व्यास आचार्य राज नारायण तिवारी ने भागवत की महिमा का रसपान कराया। उन्होंने कहा कि भागवत कथा देवताओं के लिए भी दुर्लभ है। बड़े भाग्य से मनुष्य का जीवन मिलता है। उस जीवन को 84 लाख योनियों से बचाने के लिए भागवत का श्रवण करना चाहिए।

कथा व्यास ने कहा कि भागवत कथा के प्रभाव से ही गोकर्ण ने अपने भाई धुंधकारी सहित माता पिता को नर्क से मुक्ति दिलाई। उन्होंने मनु कर्दम संवाद व नारद चरित्र का भी बखान किया। कथा में तेजबहादुर मिश्रा, श्रीषचंद्र मिश्र, क्षितिज चंद्र मिश्र, दिनेश पांडेय, जगदेव पांडेय, नंदू यादव, करुणाकर, टोनी मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

दुर्गावाहिनी की जिला संयोजिका बनी शिवानी

नवाबगंज (गोंडा)

बी.ए. पंचम सेमेस्टर के 1500 छात्रों को मोबाइल का वितरण किया गया

गोण्डा

गांव में सफाई कर्मचारी ना आने से परेशान गांव के किसान आनंद दुबे ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी

नवाबगंज (गोंडा) ।क्षेत्र के मैनपुर गांव में सफाई कर्मचारी ना आने से परेशान गांव के किसान आनंद दुबे ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी है।

इसके बाबत एडीओ पंचायत मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि सचिव को मामले को देखने का निर्देश दिया गया है, फिलहाल यह मामला काफी दिन से चल रहा है, गांव मे साफ-सफाई नही होने से सार्वजनिक जगहों पर कूडे का ढेर लगा है और लोगों को गर्मी को लेकर परेशान हैं, लोगों का सोचना है कि कही संक्रामक बीमारियों का खतरा ना बने।

सफाई कर्मचारी पूनम सिंह जब से गांव मे तैनात हुई है, तब से लेकर आज तक वही कभी गांव मे ना आयी और ही सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई की गई है बीते माह गांव के एक किसान ने अपने बेटे की शादी अवसर पर गांव मे साफ-सफाई के लिए शिकायत की पर कोई सुनवाई नही हुआ इस गांव के रहने वाले समाजसेवी आनंद दुबे ने साफ-सफाई को लेकर पुन शिकायत कर गांव के सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई की मांग की है आनंद ने कहा कि जबसे इस महिला सफाईकर्मचारी आयी है तब से साफ सफाई नही हो रही हैं गर्मी आ रही है ।

संक्रमण व संक्रामक रोग फैल सकते हैं इससे आस-पास के गांव मे प्रभावित हो सकते हैं इसके बाबत एडीओ पंचायत मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि सचिव को निर्देश दिया गया है, जल्द साफ-सफाई करा दी जाएगी। इस गांव मे महिला सफाईकर्मचारी ना आने से लोग महिला सफाई कर्मचारी का अड़ियल रुख और राजनीतिक पकड को जोडकर देख रहे सफाई कर्मचारी के पिता रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी और एक गांव के प्रधान प्रतिनिधि के रुप मे इसी ब्लाक मे काम कर रहे जिसके चलते वह महिला जहा भी रही कभी सफाई करने नही गयी है।

अब इस गांव के लोग सफाई कर्मचारी पर न्यायोचित कारवाई मांग कर गांव के सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई की मांग कर रहे हैं।

भाजपा सरकार ने किसानों और नौजवानों के सामने संकट पैदा किया है:जयसेन सिंह

नवाबगंज(गोण्डा)।आज विधानसभा मनकापुर क्षेत्र के विकासखंड वजीरगंज में ग्राम सभा- परसापुर महरौड़ में सेक्टर प्रभारी मोहम्मद रिजवान के आवास पर बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता समाजवादी पार्टी गोंडा के जिला सचिव जयसेन सिंह ने किया।

उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने किसानों और नौजवानों के सामने संकट पैदा किया है। भाजपा ने जनता से झूठा वादा किया। किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई। महंगाई बढ़ती गयी लेकिन किसानों को उनकी फसलों का सही मूल्य नहीं मिला।

नौजवानों को नौकरी, रोजगार नहीं मिल रहा है। भाजपा सरकार में हर प्रतियोगी परीक्षा का पेपर लीक हुआ है। प्रयागराज में परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-नौजवान जानते हैं कि नौकरी के लिए उन्हें कितना संघर्ष करना पड़ता है। हाल ही में पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ।

आरओ और एआरओ परीक्षा का पेपर लीक हुआ। इसके पहले कई प्रतियोगी परीक्षा का पेपर लीक हो चुका है। इस सरकार में हर पेपर लीक हो रहा है। भाजपा सरकार जानबूझ कर पेपर लीक कराती है, नौजवानों को नौकरी पाना है तो भाजपा सरकार को हटाना होगा। भाजपा सरकार के रहते युवाओं को नौकरी रोजगार नहीं मिलेगा।

जनता महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त हैं। भाजपा समाज में नफरत फैला रही है। भाजपा सरकार में देश की सीमाएं असुरक्षित हैं। गोंडा लोकसभा में इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी श्रेया वर्मा को वोट करके और समर्थन देकर भारी मतों से जीतने की अपील किया और इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का दावा किया जिस मौके पर शैलेंद्र सिंह, ननकू,लल्लन, जुगनू,फूलचंद, सलीम, राजू,रईस,जोगी, प्रदीप वर्मा,तिलकराम,मिथिलेश कोरी आदि लोग उपस्थित रहे।

परिवार परामर्श केन्द्र में एक जोड़ा एक साथ रहने को हुआ राजी

गोण्डा। रविवार जनपद गोण्डा के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल के निर्देशन में परामर्शदाताओं द्वारा बिछुडे जोड़ो की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 01 जोड़े को समझा बुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया ।

परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण-

गंगाधर शुक्ला,अनीता श्रीवास्तव, संतोष ओझा, वशी कुमार भारती, राजमंगल मौर्या, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक अनीता यादव, म0का0 शाहिना बानो आदि मौजूद रही।

जल संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए दौड़े युवा


गोण्डा। जनपद में जल संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य रविवार को पांच किलोमीटर जागरूकता मैराथन – वाटर फॉर पीस का आयोजन किया गया। शुरुआत सुबह 5.30 बजे रघुकुल विद्यापीठ के पास से की गई। यह पांच किलोमीटर की मैराथन जेल रोड से होती हुई झंझरी ब्लॉक में पूरी हुई।

जल जीवन मिशन के तहत जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जल पहुंचाने के कार्य में लगी संस्था एल.एंड.टी कन्स्ट्रक्शन्स की ओर से आयोजित इस मैराथन में संस्था के कर्मचारियों के साथ अन्य शामिल हुए। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को मैडल देकर सम्मानित भी किया गया।

संस्था के इंडस्ट्रीयल रिलेशंस मैनेजर नागेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि आज पानी विश्व स्तर पर एक बड़ा एजेंडा हैं।

इसके प्रति संवेदनशीलता बेहद आवश्यक है। इस मैराथन के माध्यम से वैश्विक जल संकट के प्रति समाज और युवाओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया है। साथ ही, सबके लिए स्वच्छ जल की उपलब्धता के प्रति प्रतिबद्धता प्रदर्शित की गई है।

संस्था के फाइनेंस मैनेजर रंजन कुमार नायक ने बताया कि वैश्विक जल संकट से ऊबारने के लिए सभी को एक साथ मिलकर कार्य करने का आवश्यकता है। पानी एक ऐसा प्राकृतिक संस्थान है जिसपर सभी का समान रूप से अधिकार है। इसके साथ ही, इसका संरक्षण करना भी हम सभी की जिम्मेदारी है। एल.एंड.टी कन्स्ट्रक्शन्स इस दिशा में लगातार कार्यरत है।

एल.एंड.टी कन्स्ट्रक्शन्स के प्रोजेक्ट निदेशक (पीडी) सुनील कुमार टीसी के संरक्षण में इंडस्ट्रीयल रिलेशंस मैनेजर नागेन्द्र यादव, फाइनेंस मैनेजर रंजन नायक, अंकित सिंह और सैंथिल पांडी द्वारा आयोजन किया गया।

मैराथन में सीनियर इंजीनियर अंशुल युवराज, किरन कुमार, दुर्गेश यादव, जसवंत, विशाल शर्मा समेत अन्य शामिल हुए।

पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मियों द्वारा किया गया दंगा नियंत्रण अभ्यास

गोण्डा। आगामी लोकसभा चुनाव एवं त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के दृष्टिगत आज पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन एवं नेतृत्व में पुलिस लाइन ग्राउंड पर "दंगा नियंत्रण ड्रिल" के प्रशिक्षण एवं अभ्यास का आयोजन किया गया।

ड्रिल के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न शस्त्रों एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन का परीक्षण किया गया तदोपरान्त फोर्स को ब्रीफ करते हुए बताया कि सदैव मानसिक एवं शारीरिक रूप से तत्पर रहें एवं दंगा निंयत्रण के समस्त उपकरण सक्रिय दशा में सदैव अपने साथ रखे जिससे कि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटा जा सके।

भीड़ के आकस्मिक एकत्रित होने अथवा किसी घटना विशेष के होने से उत्पन्न हुए रोष से लोगों के अवैधानिक रूप से एकत्रित होने तथा बलवा करने से उत्पन्न हुई स्थिति को नियन्त्रित करने तथा बलवाईयों को तितर-बितर करने के लिए एन्टी रायट ड्रिल का फोर्स द्वारा प्रयोग किया जाता है, जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इस दौरान ड्यूटी में दंगा निरोधी उपकरणों से लैस होकर रहेगें ताकि यदि कोई असामाजिक तत्व सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करता है तो पुलिस की तैयारी के मद्देनजर उसका प्रयास विफल हो और स्थिति सामान्य रहे।

अभ्यास के दौरान पुलिसकर्मियों में से ही बलवाई बने लोगों (भीड़) को तितर बितर करने हेतु बलवा ड्रिल के अंतर्गत कार्यवाही करायी गयी तथा पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरण रबर बुलेट गन, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, टीयर स्मोक सेल, टियर ग्रेनेड आदि शस्त्रों के सम्बन्ध मे जानकारी दी गयी एवं बलवा ड्रिल का डिमॉस्ट्रेशन कराया गया तथा प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी अवगत कराया गया। रिहर्सल के पश्चात पुनः पुलिस लाइन ग्राउंड में बलवा ड्रिल का रिहर्सल कराया गया। दंगा नियत्रंण हेतु अमल में लाये जाने वाले सभी विधिक प्रावधानों एवं टैक्टिक्स का क्रमवार अभ्यास किया गया।अभ्यास के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय, प्रतिसार निरीक्षक, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष आदि मय पुलिस फोर्स मौजूद रहे ।

*घटिया ईट से किया जा रहा इंटरलॉकिंग का काम*

फर्रुखाबाद- विकासखंड राजेपुर की ग्राम पंचायत बिलालपुर तुर्खटा के ग्राम प्रधान पति द्वारा प्रेमपाल के दरवाजे से सोनू के मकान तक नाली व इंटरलॉकिंग का कार्य करवाया जा रहा है जिसमें पुरानी व घटिया किस्म की ईंट का प्रयोग किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में अक्रोश है। ग्रामीणों द्वारा सूचना मीडिया को दी गई। पत्रकारों ने गांव में पहुंच कर देखा की प्रधान पति साइट बॉल में पुरानी ईटों का प्रयोग कर रहे हैं।

जब इस संबंध में पंचायत सचिव राजीव कुमार सुमन से जानकारी की गई। तो उन्होंने कहा कि हम अवकाश पर चल रहे हैं। इसकी जानकारी खंड विकास अधिकारी को दे दीजिए। जब खंड विकास अधिकारी से दूरभाष पर संपर्क किया गया। तो खंड पदाधिकारी का फोन बंद मिला। इसके बाद यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा को दी गई। तो उन्होंने जांच कर कार्रवाई करने का अश्वासन दिया।