फायर हाइड्रेट संयंत्र की कमी से जूझता अग्निशमन विभाग

नितेश श्रीवास्तव,भदोही । जिले में अग्निशमन विभाग के पास संसाधन और कर्मचारी तो पर्याप्त हैं, लेकिन फायर हाइड्रेट की कमी बरकरार है। जिले में महज 12 फायर हाइड्रेट संयंत्र उपलब्ध है। जिले में अप्रैल से जून के बीच अगलगी के मामले ज्यादा आते हैं।

घटना की सूचना मिलने पर फायरकर्मी मौके पर पहुंच जाते हैं। अधिकतर मामलों में देखा जाता है कि वे फायर हाइड्रेट की कमी के चलते आग पर काबू पाने में असफल हो जाते हैं।जिले की 546 ग्राम पंचायतों और सात नगर निकायों में करीब 20 लाख की आबादी रहती है। गर्मी शुरू होते ही शॉर्टसर्किट से आगलगी घटनाएं सामने आती हैं।

इनमें खेतों में हाईटेंशन के तार की वजह से आगलगी के मामले ज्यादा होते हैं। आग बुझाने के लिए ज्ञानपुर, भदोही और औराई तहसील में अग्निशमन केंद्र बनाए गए हैं। केंद्र में वाहन और फायर कर्मी प्रर्याप्त है। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि जिले मेें आबादी के हिसाब से फायर हाइड्रेट संयंत्र की संख्या काफी कम है। सरकारी-अर्ध सरकारी क्षेत्रों को मिलाकर कुल 12 स्थानों पर फायर हाईड्रेट संयंत्र हैं।

इसके बाद भी विभागीय वाहनों को पानी की उपलब्धता निकायों से सुनिश्चित की जाती है। बढ़ती आबादी और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के हिसाब से फायर हाइड्रेंट की संख्या में पांच गुना अधिक होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि संसाधन और कर्मचारी विभाग के पास पर्याप्त हैं, लेकिन फायर हाईड्रेंट न होने से पानी भरने के समय दिक्कत होती है। उन्होंने बताया कि हाइड्रेंट बढ़ाने के लिए कई बार शासन को पत्र लिखा गया, लेकिन अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया।

अग्निशमन विभाग के पास संसाधन एवं कर्मचारी

अग्निशमन विभाग में फायरमैन 27, चालक तीन, एक अग्निशमन अधिकारी है। तीन फायर टैंकर, हाईप्रेशर पंप एक, दो जीप, दो पंप मौजूद हैं।

डीघ ब्लॉक में अग्निशमन केंद्र निर्माण में देरी तय
ज्ञानपुर। जिले के सूदूरवर्ती सीतामढ़ी, कोनिया क्षेत्र में आग बुझाना चुनौती है। करीब दशक भर पूर्व से चल रही मांग के बाद डीघ ब्लॉक में अग्निशमन केंद्र के लिए जमीन की तलाश की गई, लेकिन मामला न्यायालय में चला गया है। जिससे फिलहाल जल्द निर्माण की उम्मीदें धूमिल हो गई हैं। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग से बचाव के लिए सीतामढ़ी के समीप एक वाहन भेजा जाता है। नए केंद्र की जमीन का मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
भाजपा का मिलन समारोह आयोजित, बसपा,सपा और कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा में हुए शामिल

संभल।जनपद संभल की चंदौसी में भाजपा का मिलन समारोह आयोजित, बसपा,सपा और कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा में हुए शामिल।

 जैसे-जैसे लोकसभा का चुनाव करीब आ रहा है अन्य पार्टियों के कार्यकर्ताओं का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है जनपद संभल की चंदौसी में आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का एक मिलन समारोह आयोजित किया गया।


जिसमें बसपा,सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी पार्टियों को छोड़कर आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।

भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में काफी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग भी दिखाई दिए यह कार्यक्रम संभल लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार परमेश्वर लाल सैनी के कार्यालय पर आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ दिखाई थी अन्य दलों के कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी में आता देखकर उनमें काफी खुशी दिखाई दी।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष दिनेश भारद्वाज ने कहा कि समाजवादी पार्टी में सम्मान न मिलने के कारण और भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर आज उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है वही बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले बॉबी जाटव ने कहा कि उनके साथ काफी संख्या में बसपा कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी में आए हैं क्योंकि वह भाजपा और मोदी जी की नीतियों से प्रभावित है इस अवसर पर संभल लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी ने कहा कि लोगों ने तय कर लिया है कि मोदी जी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाना है।
सब्जियों के दाम बढ़ने से गृहिणियां चिंतित

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। मौसम की मार में सब्जी धाम में वृद्धि होती जा रही है। रसोई का खर्च कैसे चले यह चिंता गृहणियों को सताए जा रही है। दुकान पर सब्जी का मूल्य सुनते ही लोक चुप्पी साध ले रहे हैं। अदरक का दाम आसमान छू रह रहा है। जिससे चटनी का स्वाद फीका हो गया है। भोजन की थाली से सलाद व चटनी का जायका गायब हो गया है।

 हालांकि कुछ सब्जियों का दाम थम गया है जो रसाई की शान बन ग‌ए है। पूरा जाड़ा का सीजन बीत गया लेकिन अदरक का दाम डेढ़ सौ से कम नहीं हुआ। फुल गोभी भी बीस से 50 रुपये तक डटा रहा।

 सब्जी विक्रेता धनंजय मौर्य ने कहा कि इस वर्ष सब्जी का धंधा मंदा पड़ रहा है। हालांकि इन दिनों दुकानों पर लहसुन 200, अदरक 160 रुपए, भिंडी 80 से 100 रुपए, टमाटर 40 से 45 ,आलू 16 प्याज 30 से 35 ,फूल गोभी 20 से 25, करेला 90 से 100, पलवल 200,लौकी 40 रुपया प्रति किलो है।

*खेतों में नाले के पानी से बढ़ी परेशानी*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। नगर पंचायत ज्ञानपुर के वार्ड नंबर नौ बालीपुर मुहल्ले में जमा दूषित पानी से नागरिकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उपजाऊ खेत में करीब नौ साल से गंदा पानी जमा हो गया है। पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होना गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है। सीएम पोर्टल पर बार-बार शिकायत के बावजूद समस्या का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। उपेक्षा का दंश झेल रहे नागरिक नगर पंचायत प्रशासन को भी मामले से अवगत करा रहे हैं। बारिश ही गर्मी में भी क‌ई बीघा खेत कीचड़ में तब्दील रहता है।

गंदा पानी जमा होने से शाम ढलते ही मच्छरों का प्रकोप इतना बढ़ जाता है कि घर के बाहर बैठना तक दुभर हो जाता है। गंदा पानी से उठने वाला दुर्गध और परेशानी बढ़ा दे रहा है। इतना ही नहीं गंदा पानी व झाड़ियों में रहने वाले विषाक्त जंतु भी घर में घुस जाते हैं। मार्च - अप्रैल में भी इन स्थानों से पानी का जमाव होना खत्म नहीं होता।

नगर पंचायत ज्ञानपुर के वार्ड नंबर बालीपुर मुहल्ले में गंदा पानी जमा होने से नागरिकों की दिक्कतें बढ़ गई है। पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने परेशानी का सबब बना हुआ है। नासा क‌ई स्थानों पर कूड़ा-कचरा से पटकर बजबजा रहा है। हर तरह से गंदा जमा पानी परेशानी का कारण बना हुआ है।

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वृद्ध महिला की हुई मौत

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। गोपीगंज कोतवाली के जंगीगंज स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर वृद्ध महिला की मौत हुई। घटना के बारे में बताया जाता है कि भगवानपुर चौथर गांव निवासी सुंदरी देवी 68 वर्ष पति स्वर्गीय अछेवर पर अपने गांव की एक वृद्ध केवली 70 वर्ष के साथ ऑटो से बैंक से पैसा निकालने के लिए जंगीगंज गई थी और ऑटो से उतरकर सड़क पार कर रही थी जिस दौरान प्रयागराज से वाराणसी की तरफ जा रही अज्ञात वाहन की चपेट में आकर सुनरी देवी की मौके पर मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस स्वास्थ्य केंद्र ले आई जहां चिकित्सक मृत घोषित कर दिए।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजी। बताया जाता है कि मृतक को चार पुत्र है तीन पुत्र की शादी हो चुकी है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।

*भदोही पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सात करोड़ की अफीम समेत अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। राष्ट्रीय राजमार्ग बड़े शिव मार्ग मोड़ पर जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर सक्रिय पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से सात करोड़ रुपये कीमत का अफीम भी बरामद किया गया है। पूछताछ के बाद तस्कर को जेल भेजा गया। जिले की कोतवाली पुलिस को शनिवार की सुबह बड़ी सफलता हाथ लगी।

राष्ट्रीय राजमार्ग बस स्टैंड के पास से साढ़े सात किलो अफीम के साथ एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया। जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब सात करोड़ है। तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।हाईवे पर मादक पदार्थ की तस्करी रुक नहीं रही है। गांजा संग अन्य मादक पदार्थ जगह-जगह बिक रहा है। प्रभारी निरीक्षक राम बहादुर चौधरी हमराहियों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग बड़े शिव मार्ग मोड़ पर शनिवार को वाहनों की जांच पड़ताल कर रहे थे।

इस दौरान मुखबिर की सूचना पर बस स्टैंड के पास पहुंचे। जहां संदिग्ध अवस्था में बैग लेकर खड़ा व्यक्ति पुलिस को देख भागने का प्रयास किया, जिसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उसके बैग से अलग- अलग पैकेट में रखा गया लगभग सात किलो 500 ग्राम अफीम बरामद हुआ। अंतर्राज्यीय तस्कर नजीबुल हक शेख मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल का निवासी है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बंगाल से अफीम को खरीदकर दिल्ली आदि शहरों में ले जा रहा था, लेकिन पकड़ा गया। एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा गया। बताया कि बरामद अफीम की अंतर्राज्यीय बाजार में कीमत सात करोड़ से अधिक है।

औराई, महाराजगंज, घोसिया में 10 मार्च को छह घंटे गुल रहेगी बिजली

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। 132 विद्युत उप केंद्र औराई में लगे 33 केवी के ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि कार्य के कारण आगामी 10 मार्च को औराई क्षेत्र के सैकड़ों गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दिन सुबह 10 से शाम चार बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

जिले में आरडीएसएस योजना के तहत जर्जर तारों को बदलने और ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि का कार्य किया जा रहा है। गर्मी आने से पहले बिजली विभाग व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने में लगा है। जिससे गर्मी के दिनों में लोगों की परेशानी अधिक न बढ़े। इसी कड़ी में 132 केवी उप केद्र औराई पर लगे 33 केवी के ट्रांसफार्मर को बदला जाएगा और उसकी जगह अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। इस कारण औराई तहसील के साथ महाराजगंज, खमरिया, घोसिया जैसे इलाकों की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बाधित रहेगी।

विद्युत पारेषण उपखंड द्वितीय अधिकारी एसपी सिंह ने बताया कि उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानी को लेकर उन्हें खेद है, लेकिन व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए यह कार्य किया जाएगा। संबंधित क्षेत्र के लोग 10 मार्च के पहले बिजली संबंधी जरूरी कार्य पहले ही निपटा लें।

हर दिल में शिव, जुबां पर हर-हर महादेव,मखमली काली नगरी के शिवालयों में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। भगवान शिव की पूजा-आराधना और विशेष कृपा पाने के लिए सावन महीना, प्रदोष व्रत, सोमवार, मासिक शिवरात्रि और महाशिवरात्रि के पर्व का विशेष महत्व होता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर वर्ष फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाई जाती है।

वैसे तो हिंदू पंचांग के अनुसार हर एक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत और पूजा-साधना की जाती है ,लेकिन फाल्गुन माह की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि के रूप में मनाई जाती है। महाशिवरात्रि पर देशभर के सभी ज्योतिर्लिंगों और शिवालयों में शिव भक्तों की भारी भीड़ होती है। जहां पर शिवलिंग का जलाभिषेक विधि-विधान के रूप में किया जाता है।

महाशिवरात्रि वह महारात्रि है जिसका शिव तत्व से घनिष्ठ सम्बन्ध है। यह पर्व शिव के दिव्य अवतरण का मंगल सूचक पर्व है। उनके निराकार से साकार रूप में अवतरण की रात्रि ही महाशिवरात्रि कहलाती है। शिव-पार्वती उपासना का महापर्व महाशिवरात्रि शुक्रवार को जिले में श्रद्धा और उल्लासपूर्वक मनाया गया। शिव मंदिरों में दर्शन-पूजन के निमित्त आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।

हरिहरनाथ, सेमराध और बड़े शिव धाम में सुबह से देकर देर शाम तक श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगीं रहीं। कालीन नगरी का कोना-कोना शुक्रवार को शिवभक्ति में लीन नजर आया। जिले के प्रमुख शिवमंदिरों पर सुबह चार बजे से ही दर्शन-पूजन का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर शाम तक चलता रहा। ज्ञानपुर नगर स्थित सिद्धपीठ हरिहरनाथ धाम में भोर से ही महिलाओं और पुरुष श्रद्धालुओं का आगमन दर्शन के लिए शुरू हो गया।

आठ बजते-बजते मंदिर के गर्भगृह से लेकर राजा पार्क तक श्रद्धालुओं की कतार लग गई। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। एक अनुमान के मुताबिक 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने यहां दर्शन-पूजन और जलाभिषेक किया। देवाधिदेव महादेव को प्रसन्न करने के लिए बेलपत्र, मंदार माला और भांग की पत्तियां अर्पित की गईं। गोपीगंज स्थित बड़ेशिव और तिलंगा के तिलेश्वरनाथ धाम में भी बड़ी तादाद में भक्तों ने दर्शन-पूजन किया। बड़े शिवधाम में शिवरात्रि के अवसर पर मेले जैसा नजारा हो गया। हजारों की संख्या में भक्तों ने भोलेनाथ के दरबार में उपस्थित होकर जयकारे लगाए।

काशी-प्रयाग के मध्य स्थित स्वयंभू सेमराधनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर प्रबंधन के अनुसार शिवरात्रि पर एक लाख से अधिक शिवभक्तों ने यहां दर्शन-पूजन किया। हर-हर महादेव के जयघोष से मंदिर परिसर का कोना-कोना गूंजता रहा। इसी तरह जिले के अन्य शिवमंदिरों और इलाकों में भी महाशिवरात्रि की धूम रही। कई जगह मेले लगे और रात्रि जागरण हुआ।

गंगा आरती के तर्ज पर होगी महाआरती, सरोवर बीच विराजेंगे महादेव

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। आगामी आठ मार्च को महाशिवरात्रि पर्व को लेकर जिले में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मंदिर समिति के साथ आयोजन समिति के कार्यकर्ता बाबा की बरात और भव्य आयोजन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।

सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर स्थित ज्ञानसरोवर में बनारस के विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती की तर्ज पर भव्य आरती उतारी जाएगी। वहीं सरोवर के बीचो बीच महादेव का भव्य कटआउट लगाया गया है।

जिले में ज्ञानपुर स्थित सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ धाम के साथ ही गोपीगंज के बाबा बड़े शिव, बाबा तिलेश्वरनाथ और अति प्राचीन काशी विंध्य प्रयाग के मध्य स्थित सेमराध में कुए के 15 फुट नीचे स्थित स्वयंभू शिवलिंग बाबा सेमराधनाथ धाम पर महाशिवरात्रि पर भव्य आयोजन किया जाएगा।

खास मौके पर बाबा की बरात निकालने के लिए मंदिर समिति के साथ-साथ आयोजन समिति के सदस्य तैयारियों को खास बनाने में जुटे हुए हैं। बाबा के भव्य शृंगार के साथ अन्य रस्मों को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

गोपीगंज नगर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। वहीं हल्दी की रश्म का आयोजन सात मार्च को होगा। बाबा बड़े शिव धाम सेवा समिति के सचिव रामकृष्ण खट्टू ने बताया बाबा के भव्य बरात की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसी तरह ज्ञानपुर में बाबा के भव्य शृंगार के बाद बाबा बर्फानी ग्रुप के सदस्य महादेव की भव्य बरात निकालेंगे।

अध्यक्ष ब्रह्मा मोदनवाल ने बताया कि सरोवर पर विशेष लाइटिंग शो के साथ बनारस के विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती की तर्ज पर विशेष महाआरती की जाएगी। वहीं सेमराधनाम में पूरे मंदिर को भव्य तरीके से संजाने के साथ ही बाबा की बरात निकाली जाएगी।

आठ मार्च को सर्वार्थ सिद्धि योग

आचार्य पंडित रशीले महाराज ने बताया कि फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास से मनाने की परंपरा है। शिव महापुराण के अनुसार प्रजापति दक्ष की कन्या सती का विवाह भगवान शिव से इसी दिन हुआ था।

पौराणिक मान्यता है कि चतुर्दशी तिथि के दिन निशा बेला में भगवान शिव ज्योतिर्लिंग के रूप में अवतरित हुए थे। जिसके फल स्वरूप महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। बताया कि फाल्गुन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि आठ मार्च शुक्रवार की रात्रि 9 बज के 59 मिनट पर लगेगी, जो अगले दिन नौ फरवरी शनिवार को सुबह 07 बज कर 55 मिनट तक रहेगी।

शुक्रवार की रात्रि 12 बज कर 46 मिनट तक शिवयोग रहेगा। शिव योग व सिद्ध योग पर भगवान शिव की पूजा विशेष फलदाई मानी गई है। आठ मार्च को दिन में 10 बज कर 41 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा। यह विशेष फलदायी है।

सुबह तीन बजे से शुरू होगा जलाभिषेक हरिहरनाथ मंदिर परिसर में मंदिर व्यवस्था समिति की बैठक हुई। प्रधान पुजारी पंडित आशीष मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में आयोजन की रूपरेखा बनाई गई। महाशिवरात्रि पर होने वाली भीड़ को देखते हुए बैरिकेडिंग के साथ-साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर मंदिर समिति के लोग तैनात रहेंगे। शुक्रवार को तीन बजे से जलाभिषेक शुरू होगा। शाम को बाबा का शृंगार किया जाएगा।

बैठक में सोनू मिश्रा, ब्रह्मजीत शुक्ला, विरेन्द्र बागी, मुन्नु उपाध्याय, नान्हक जायसवाल, सुभाष गौड़, सर्वेश पांडेय, विजय देव बंशी, आकाश आदि रहे।

यूपी में मौजूद है अनोखा शिवलिंग, हर साल तिल के समान बढ़ता है, 3 बार रंग बदलता है

यह अद्भुत शिवलिंग भदोही के गोपीगंज स्थित

नितेश श्रीवास्तव,भदोही।शुक्रवार 8 मार्च को महाशिवरात्रि है. इस पावन पर्व पर भक्त शिव मंदिरों और शिवालयों में दर्शन करने जाते हैं और पूजा अर्चना करते हैं. भारत में 12 ज्योतिर्लिंग के अलावा भगवान शिव के ऐसे कई मंदिर हैं, जो उनकी लीलाओं का वर्णन करते है. मान्यता है कि भगवान शिव के कई रूप और नाम हैं. यह हमें अलग-अलग शिवालयों में देखने को भी मिलता है।

कई प्राचीन शिव मंदिर अनोखे और बेहद अदभुत हैं. इन शिव मंदिरों का अपना इतिहास है. उन्हीं में से एक यूपी के भदोही जिले का तिलेश्वरनाथ मंदिर है। इसका अलग आध्यात्मिक और ऐतिहासिक महत्व है. इस मंदिर का अनोखा शिवलिंग मौसम के साथ अपना रंग बदलता है. इतना ही नहीं बल्कि त्वचा का भी विसर्जन करता है. महाशिवरात्रि के पर्व यहां भक्तों की भीड़ उमड़ती है. ऐसे में आज आपको इससे जुड़ी पौराणिक कथाओं को बताने जा रहे है।

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, द्वापर युग के महाभारत काल में पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान इस शिवलिंग की स्थापना की थी. तभी से रंग बदलने वाले अनोखे रूप के कारण यह शिवलिंग आस्था का केंद्र बना है. मान्यताओं के अनुसार, इस शिवलिंग में प्राण-प्रतिष्ठा करते समय अर्जुन ने तीर चलाया था, जिसमें कुबेर ने सोने-चांदी की बारिश की थी. इसका उल्लेख धार्मिक ग्रंथों में भी मिलता है. जब इस मंदिर का विशाल निर्माण कराने के लिए खुदाई हुई, उस समय सोने-चांदी के सिक्के भी मिले थे. मान्यता है कि इस शिवलिंग पर जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक करने से सभी मुरादें पूरी होती हैं. दूर-दूर से भक्त यहां पूजा-अर्चना करने आते हैं।

मंदिर के पुजारी के मुताबिक, हर साल इस मंदिर का शिवलिंग तिल के समान बढ़ता है इसीलिए इसका नाम तिलेश्वरनाथ रखा गया है. पांडवों द्वारा निर्मित इस मंदिर के विषय में कहा जाता है कि सावन के दिनों में इस शिवलिंग पर जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक, दर्शन पूजन करने का अलग ही महत्व होता है. शिव भक्त सुख-समृद्धि के लिए इस प्राचीन मंदिर में पूजा करते हैं. मान्यता है कि जो भी सच्चे मन से यहां मांगा जाता है वह भोलेनाथ पूरा करते हैं. महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।

माना जाता है कि साल भर में यह शिवलिंग तीन बार अपना रंग बदलता है. यह गर्मियों में गेहुंआ, सर्दियों में भूरा और सावन में काले रंग का होता है. बता दें कि यह शिवलिंग साल में एक बार चप्पड़ (ऊपरी परत) छोड़ता है. हालांकि रंग बदलते तो सबको दिखता है, लेकिन त्वचा को बदलते किसी को नहीं दिखता।