भाजपा सरकार ने किसानों और नौजवानों के सामने संकट पैदा किया है:जयसेन सिंह

नवाबगंज(गोण्डा)।आज विधानसभा मनकापुर क्षेत्र के विकासखंड वजीरगंज में ग्राम सभा- परसापुर महरौड़ में सेक्टर प्रभारी मोहम्मद रिजवान के आवास पर बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता समाजवादी पार्टी गोंडा के जिला सचिव जयसेन सिंह ने किया।

उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने किसानों और नौजवानों के सामने संकट पैदा किया है। भाजपा ने जनता से झूठा वादा किया। किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई। महंगाई बढ़ती गयी लेकिन किसानों को उनकी फसलों का सही मूल्य नहीं मिला।

नौजवानों को नौकरी, रोजगार नहीं मिल रहा है। भाजपा सरकार में हर प्रतियोगी परीक्षा का पेपर लीक हुआ है। प्रयागराज में परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-नौजवान जानते हैं कि नौकरी के लिए उन्हें कितना संघर्ष करना पड़ता है। हाल ही में पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ।

आरओ और एआरओ परीक्षा का पेपर लीक हुआ। इसके पहले कई प्रतियोगी परीक्षा का पेपर लीक हो चुका है। इस सरकार में हर पेपर लीक हो रहा है। भाजपा सरकार जानबूझ कर पेपर लीक कराती है, नौजवानों को नौकरी पाना है तो भाजपा सरकार को हटाना होगा। भाजपा सरकार के रहते युवाओं को नौकरी रोजगार नहीं मिलेगा।

जनता महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त हैं। भाजपा समाज में नफरत फैला रही है। भाजपा सरकार में देश की सीमाएं असुरक्षित हैं। गोंडा लोकसभा में इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी श्रेया वर्मा को वोट करके और समर्थन देकर भारी मतों से जीतने की अपील किया और इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का दावा किया जिस मौके पर शैलेंद्र सिंह, ननकू,लल्लन, जुगनू,फूलचंद, सलीम, राजू,रईस,जोगी, प्रदीप वर्मा,तिलकराम,मिथिलेश कोरी आदि लोग उपस्थित रहे।

परिवार परामर्श केन्द्र में एक जोड़ा एक साथ रहने को हुआ राजी

गोण्डा। रविवार जनपद गोण्डा के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल के निर्देशन में परामर्शदाताओं द्वारा बिछुडे जोड़ो की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 01 जोड़े को समझा बुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया ।

परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण-

गंगाधर शुक्ला,अनीता श्रीवास्तव, संतोष ओझा, वशी कुमार भारती, राजमंगल मौर्या, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक अनीता यादव, म0का0 शाहिना बानो आदि मौजूद रही।

जल संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए दौड़े युवा


गोण्डा। जनपद में जल संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य रविवार को पांच किलोमीटर जागरूकता मैराथन – वाटर फॉर पीस का आयोजन किया गया। शुरुआत सुबह 5.30 बजे रघुकुल विद्यापीठ के पास से की गई। यह पांच किलोमीटर की मैराथन जेल रोड से होती हुई झंझरी ब्लॉक में पूरी हुई।

जल जीवन मिशन के तहत जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जल पहुंचाने के कार्य में लगी संस्था एल.एंड.टी कन्स्ट्रक्शन्स की ओर से आयोजित इस मैराथन में संस्था के कर्मचारियों के साथ अन्य शामिल हुए। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को मैडल देकर सम्मानित भी किया गया।

संस्था के इंडस्ट्रीयल रिलेशंस मैनेजर नागेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि आज पानी विश्व स्तर पर एक बड़ा एजेंडा हैं।

इसके प्रति संवेदनशीलता बेहद आवश्यक है। इस मैराथन के माध्यम से वैश्विक जल संकट के प्रति समाज और युवाओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया है। साथ ही, सबके लिए स्वच्छ जल की उपलब्धता के प्रति प्रतिबद्धता प्रदर्शित की गई है।

संस्था के फाइनेंस मैनेजर रंजन कुमार नायक ने बताया कि वैश्विक जल संकट से ऊबारने के लिए सभी को एक साथ मिलकर कार्य करने का आवश्यकता है। पानी एक ऐसा प्राकृतिक संस्थान है जिसपर सभी का समान रूप से अधिकार है। इसके साथ ही, इसका संरक्षण करना भी हम सभी की जिम्मेदारी है। एल.एंड.टी कन्स्ट्रक्शन्स इस दिशा में लगातार कार्यरत है।

एल.एंड.टी कन्स्ट्रक्शन्स के प्रोजेक्ट निदेशक (पीडी) सुनील कुमार टीसी के संरक्षण में इंडस्ट्रीयल रिलेशंस मैनेजर नागेन्द्र यादव, फाइनेंस मैनेजर रंजन नायक, अंकित सिंह और सैंथिल पांडी द्वारा आयोजन किया गया।

मैराथन में सीनियर इंजीनियर अंशुल युवराज, किरन कुमार, दुर्गेश यादव, जसवंत, विशाल शर्मा समेत अन्य शामिल हुए।

पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मियों द्वारा किया गया दंगा नियंत्रण अभ्यास

गोण्डा। आगामी लोकसभा चुनाव एवं त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के दृष्टिगत आज पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन एवं नेतृत्व में पुलिस लाइन ग्राउंड पर "दंगा नियंत्रण ड्रिल" के प्रशिक्षण एवं अभ्यास का आयोजन किया गया।

ड्रिल के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न शस्त्रों एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन का परीक्षण किया गया तदोपरान्त फोर्स को ब्रीफ करते हुए बताया कि सदैव मानसिक एवं शारीरिक रूप से तत्पर रहें एवं दंगा निंयत्रण के समस्त उपकरण सक्रिय दशा में सदैव अपने साथ रखे जिससे कि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटा जा सके।

भीड़ के आकस्मिक एकत्रित होने अथवा किसी घटना विशेष के होने से उत्पन्न हुए रोष से लोगों के अवैधानिक रूप से एकत्रित होने तथा बलवा करने से उत्पन्न हुई स्थिति को नियन्त्रित करने तथा बलवाईयों को तितर-बितर करने के लिए एन्टी रायट ड्रिल का फोर्स द्वारा प्रयोग किया जाता है, जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इस दौरान ड्यूटी में दंगा निरोधी उपकरणों से लैस होकर रहेगें ताकि यदि कोई असामाजिक तत्व सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करता है तो पुलिस की तैयारी के मद्देनजर उसका प्रयास विफल हो और स्थिति सामान्य रहे।

अभ्यास के दौरान पुलिसकर्मियों में से ही बलवाई बने लोगों (भीड़) को तितर बितर करने हेतु बलवा ड्रिल के अंतर्गत कार्यवाही करायी गयी तथा पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरण रबर बुलेट गन, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, टीयर स्मोक सेल, टियर ग्रेनेड आदि शस्त्रों के सम्बन्ध मे जानकारी दी गयी एवं बलवा ड्रिल का डिमॉस्ट्रेशन कराया गया तथा प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी अवगत कराया गया। रिहर्सल के पश्चात पुनः पुलिस लाइन ग्राउंड में बलवा ड्रिल का रिहर्सल कराया गया। दंगा नियत्रंण हेतु अमल में लाये जाने वाले सभी विधिक प्रावधानों एवं टैक्टिक्स का क्रमवार अभ्यास किया गया।अभ्यास के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय, प्रतिसार निरीक्षक, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष आदि मय पुलिस फोर्स मौजूद रहे ।

*घटिया ईट से किया जा रहा इंटरलॉकिंग का काम*

फर्रुखाबाद- विकासखंड राजेपुर की ग्राम पंचायत बिलालपुर तुर्खटा के ग्राम प्रधान पति द्वारा प्रेमपाल के दरवाजे से सोनू के मकान तक नाली व इंटरलॉकिंग का कार्य करवाया जा रहा है जिसमें पुरानी व घटिया किस्म की ईंट का प्रयोग किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में अक्रोश है। ग्रामीणों द्वारा सूचना मीडिया को दी गई। पत्रकारों ने गांव में पहुंच कर देखा की प्रधान पति साइट बॉल में पुरानी ईटों का प्रयोग कर रहे हैं।

जब इस संबंध में पंचायत सचिव राजीव कुमार सुमन से जानकारी की गई। तो उन्होंने कहा कि हम अवकाश पर चल रहे हैं। इसकी जानकारी खंड विकास अधिकारी को दे दीजिए। जब खंड विकास अधिकारी से दूरभाष पर संपर्क किया गया। तो खंड पदाधिकारी का फोन बंद मिला। इसके बाद यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा को दी गई। तो उन्होंने जांच कर कार्रवाई करने का अश्वासन दिया।

*ईको गार्डन में 11 मार्च को मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के रैली,यूपी एवं उत्तराखंड के एमआर होंगे शामिल*

गोण्डा- उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन 11 मार्च को विशाल रैली करने जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को एसोसिएशन के महासचिव विमेश मिश्रा ने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार की मजदूर नीतियों के खिलाफ 11 मार्च को जेल रोड स्थित ईको गार्डन में रैली आयोजित की गई है जिसमें प्रदेश और उत्तराखंड के हजारों मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ( सेल्स प्रमोशन एम्लॉई)शामिल होंगे और अपना विरोध दर्ज कराएंगे।

उन्होंने कहा कि हमारी मांगें हैं - चारों श्रम संहिताओं को तत्काल प्रभाव से निरस्त करें, आठ घंटे का कार्य दिवस घोषित करें, दवाओं की कीमतें कम करें, जीवन रक्षक दवाओं और सुरक्षा उपकरणों पर शून्य जीएसटी घोषित करें , स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बजट आवंटन बढ़ाया जाए, सेल्स प्रमोशन एंप्लॉयीज अधिनियम, 1976 के तहत 

सेल्स प्रमोशन एंप्लॉयीज के लिए वैधानिक कार्य नियम बनाए जाएं, बोनस संदाय (संशोधन) अधिनियम, 2015 के अनुसार उत्तर प्रदेश में कार्यरत सेल्स प्रमोशन एंप्लॉयीज को बोनस का भुगतान सुनिश्चित किया जाए । इसके साथ ही प्रदेश में कार्यरत सेल्स प्रमोशन एंप्लॉयीज को प्रतिमाह 26,000 रुपए का वेतन घोषित किया जाए तथा न्यूनतम वेतन सलाहकार बोर्ड में सेल्स प्रमोशन एंप्लॉयीज के लिए अलग से उपसमिति बनाई जाए जिसमें सेल्स प्रमोशन एंप्लॉयीज को भी प्रतिनिधित्व दिया जाए । इसके अलावा चिकित्सा संस्थानों एवं अस्पतालों में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के काम करने के प्रतिबंध के फैसले को वापस लें।

महासचिव विमेश मिश्रा ने ये भी कहा कि रैली को एफएमआरएआई के पूर्व महासचिव ज्ञान शंकर मजूमदार और उत्तर प्रदेश सीटू के महामंत्री प्रेमनाथ राय मुख्य वक्ता होंगे।

*छापेमारी में 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 1 अभियोग पंजीकृत*

गोण्डा- जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम जैतपुर माझा थाना नवाबगंज जनपद में दबिश दी गई।

दबिश के दौरान कुल 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया और मौके पर एक 05 कुन्तल लहन व शराब बनाने के उपकरण नष्ट किया गया। और आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कुल 01 अभियोग पंजीकृत किया गया।

उन्होंने बताया है कि दविश के दौरान 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। साथ ही 05 कुन्तल लहन नष्ट किया गया। साथ ही शराब बनाने का उपकरण नष्ट किया गया, तथा आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कुल 01 अभियोग पंजीकृत किया गया। विशेष प्रवर्तन अभियान निरन्तर जारी है।

उन्होंने बताया है कि जनपद में अवैध कच्ची शराब की छापेमारी का कार्यक्रम चलता रहेगा।

*एसपी ने थानों में आयोजित समाधान दिवस में सुनी जनता की समस्याएं, अधिकारियों को त्वरित निस्तारण का दिया निर्देशित*

गोण्डा- शनिवार को थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में थानों में आयोजित समाधान दिवस में जनता की जनसमस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण शत्-प्रतिशत निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारी अपने अपने सर्किल व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा थाना समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण कराया गया। 

समस्त थानों से कुल 126 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए 10 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया शेष राजस्व संबंधित मामलों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर निस्तारण हेतु मौके पर भेजा गया। इस दौरान राजस्व एवं पुलिस के अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*अपर पुलिस अधीक्षक ने लोकसभा चुनाव को लेकर अर्धसैनिक और पुलिस बल के साथ विभिन्न इलाकों में किया रूट मार्च*

गोण्डा- आज शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु तथा जनता में शांति व सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने के दृष्टिगत व जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अर्धसैनिक बल (SSB) एवं पुलिस बल के साथ थाना वजीरगंज क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों/मौहल्लों/कस्बा में रूट मार्च किया गया। रूट मार्च थाना वजीरगंज क्षेत्र के विभिन्न ग्राम/मोहल्लों/कस्बा आदि में किया गया।

रूट मार्च के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत आमजन को स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान करने तथा सुरक्षा का एहसास दिलाया गया तथा अवांछनीय व आपराधिक तत्व के व्यक्तियों में भय व्याप्त करने हेतु एरिया डॉमिनेशन किया गया। लोकसभा चुनाव में लोगों को कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने तथा आमजन को भयमुक्त व निडर होकर मतदान करने की अपील की गई तथा सभी को चुनावो में बढ-चढकर मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया साथ ही अवगत कराया गया कि लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी करने वालो पर पुलिस की पैनी नजर है तथा ऐसे लोगों पर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

चुनाव के दौरान किसी तरह की अफवाह न फैलाये न फैलने दे, अफवाह फैलाने वाले तत्वो पर भी पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। इसके साथ ही लोगो को बताया गया कि चुनावों के दौरान किसी प्रकार की अराजकता फैलाने वाले लोगो पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दौरान प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के लागू होने पर उसका पालन करने तथा चुनाव के दौरान पुलिस प्रशासन का सहयोग करने हेतु अपील की गयी।

ट्रक में कोयला लोड कर रही पोकलैंड मशीन में अचानक लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई जान

नवाबगंज (गोंडा)। थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थितकटरा रेलवे स्टेशन पर कोयले को ट्रक में लोड कर रही पोकलैंड मशीन में अचानक लगी आग मचा हड़कंप किसी तरह आग पर पाया काबू। आग की चपेट में आने सेमशीन जलकर खाक बाल-बाल बचा ड्राइवर । आग की सूचना के घंटों बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू ।

फिलहाल पोकलैंड में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।और चर्चा का विषय बना हुआ है। यह स्टेशन इस समय आस्था स्पेशल ट्रेनों के यात्रियों केलिए आती जाती रहती है शुक्र है कोई बडी दुर्घटना नही हुआ। रेलवे परिसर मे हुई इस घटना को लेकर लोग चर्चा करते नजर आये।जी आरपी इंस्पेक्टर उदयराज से बात करने का प्रयास किया गया पर उनका मोबाइल नही उठा और इसके बाबत बात नही हो पाया।

मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरा शिवदायलगंज रेलवे स्टेशन पर कोयले को ट्रक में पोकलैंड मशीन के माध्यम से लोड किया जा रहा था। लोड करते समय अचानक पोकलैंड मशीन में भीषण आग लग गई आग लगते ही ड्राइवर ने किसी तरीके से कूद कर अपनी जान बचाई और मशीन में लगी भीषण आग को देखते ही आसापास लोगों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम जब मौके पर काफी देर तक नहीं पहुंची तो कोयले को लोड कर रही जेसीबी और प्रेशर ट्रकों में लदे कोयले को ही पोकलैंड मशीन पर गिरा करके आग बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन फिर भी आग पर काबू नहीं पाया गया घंटों पोकलैंड मशीन लगी आग को कड़ी मशक्कत केबाद मौके पर पहुची फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आग पर काबू पाया गया।

दरअसल इस रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन 4-5 माल गाड़ी से कोयले आते है और उन कोयलों को पोकलैंड मशीनों के माध्यम से उतर करके कटरा शिवदायलगंज रेलवे स्टेशन पर स्टोर किया जाता है। और बड़े-बड़े ट्रैकों के माध्यम से इन कोयलों को पोकलैंड मशीन से लोड करके बजाज हिंदुस्तान पावर प्लांट कुंदुरखी भेजा जाता है। जहां पर इन कोयलों के माध्यम से बिजली का उत्पादन करके उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सप्लाई किया जा रहा है। घटना बाबत थाना अध्यक्ष मनोज कुमार राय ने बताया कि कटरा शिवदायलगंज रेलवे स्टेशन पर कोयला का स्टोर करके अलग-अलग जगह पर ट्रकों के माध्यम से भेजा जाता है। आज एक पोकलैंड मशीन के द्वारा कोयले को ट्रक में लोड किया जा रहा है इसी से इसी दौरान मशीन में आग लग गई थी। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है केवल पोकलौंड मशीन का ही नुकसान हुआ है। मौके पर काम कर लोगों को अग्निशमन यंत्र पोकलैंड मशीन में भी रखने के शक्ति सख्त निर्देश दिए गए हैं।फिलहाल इस घटना को लेकर लोग चर्चा कर रहे इस समय यह स्टेशन जिले का सबसे वीआईपी स्टेशन है, यही से अयोध्या धाम जाने के लिए आस्था ट्रेनो का ठहराव होता है, शुक्र है कोई बडा हादसा नही हुआ।